Punjab Anaaj Kharid Online | Aarthiya,Atta Chakki (Mill) Online Registration Form, Login on Anaaj kharid portal

Punjab Anaaj Kharid Online-पंजाब की सरकार ने जनता की सुविधा के लिए एक वेबसाइट लॉन्च किया जिसके माध्यम से पंजाब के किसानो को अनेक प्रकार की सुविधा मिलेगी वेबसाइट के माध्यम से किसान अनाज बेच सकेगी तो आइये जानते है Punjab Anaaj Kharid का लाभ किस किस को मिलेगा कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे क्या क्या पात्रता अनिवार्य है ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आटा मील में आवेदन कैसे करें अगर आप पंजाब अनाज खरीद भी जानने के इच्छुक है तो आप हमारे साथ आर्टिकल anaajkharid.in के अंत तक जरूर बने रहे जिससे आपको जानकारी मिल सके आप भी इस पोर्टल का लाभ आसानी से ले सके।

Punjab Anaaj Kharid Online | Aarthiya,Atta Chakki (Mill) Online Registration Form, Login on Anaaj kharid portal
Punjab Anaaj Kharid Registration Form, Login on Anaaj kharid portal

Panjaab Anaaj Kharid Portal 2023

अब हम आपको एक टेबल दे रहे है जिसके माध्यम से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताने जा रहे है यह टेबल हमने आपको आपकी सुविधा के लिए दी है जिससे आप इस टेबल को संक्षिप्त रूप में पढ़ सके।

वेबसाइट का नाम अनाज खरीद
लॉन्च की गयी पंजाब की सरकार के द्वारा
उदेश्य (फ़ूड स्टफ )खाद्य पदार्थो का सही तरीके से वितरण कराना
लाभ के इच्छुक पंजाब के किसान
आवेदन ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट anaajkharid.in

E Sewa Punjab

Punjab Anaaj Kharid पोर्टल का उद्देश्य

Punjab Anaaj Kharid-हमारे सामाज में आधे से अधिक लोग किसानी कर रहे है दिन रात कड़ी मेहनत करते है। किसानो को अनाज बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पंजाब की सरकार का वेबसाइट को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य खाद्य पदार्थो का सही से वितरण कराना हैं। साथ ही साथ जनता को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना है जिससे जनता को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो जनता को लाभ लेने के लिए इधर उधर भटकना ना पड़े। किसान अनाज खरीद पोर्टल फ़ूड सप्लाई एन्ड कंज्युमर अफेयर्स डिपार्टमेंट पंजाब के द्वारा ऑपरेट किया जाएगा।

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के लाभ

अगर आप भी इस पोर्टल के लाभ जानना चाहते हैं तो नीचे दी गयी सूची को अवश्य देखे जिससे आप भी इस पोर्टल का लाभ ले सके।

  • पंजाब के किसान Punjab Anaaj Kharid पोर्टल का लाभ ले सकते है।
  • वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन करा सकते है।
  • पंजीकृत किसानो से पंजाब की सरकार इस साल 170 लाख मेट्रिक टन तक का धान खरीदेगी।
  • आवेदन कराने के लिए आपको इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है।
  • पोर्टल के माध्यम से किसान अनाज आसानी से बेच सकेंगे।
  • वेबसाइट के माध्यम से सरकार डिसाइड करेगी देश में फ़ूड स्टफ (खाद्य पदार्थो )का वितरण सही तरीके से हो सके।
  • समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • किसानो को अब अनाज सेल करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
  • Punjab Anaaj Kharid वेबसाइट के माध्यम से फार्मर्स और मिलरों को अनाज प्राप्त करने में हेल्प मिलेगी।
  • वेबसाइट के माध्यम से आप मिलर आवेदन भी करवा सकते है।

आवेदन हेतु महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट

आइये जानते है आवेदन करने के लिए किन किन डॉक्युमेंट्स का होना अनिवार्य है।

  • आइडेंटिटी प्रूफ आधार कार्ड /वोटर आईडी। राशनकार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • पेन कार्ड की फोटोकॉपी
  • रिजेक्ट किया हुआ चैक
  • लाइसेंस कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो ‘
  • मोबाइल नम्बर

आवेदन करने के लिए इन सभी डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है।

आवेदन हेतु पात्रता

  • पंजाब का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • किसान वर्ग के लोग ही आवेदन के पात्र होंगे
  • जो किसान गाइडलाइंस को कम्प्लीट करेंगे वही किसान इसके पात्र होंगे।
  • जिन किसानो के पास इनकम और फसल उत्पादन का पूरा विवरण है वही आवेदन के पात्र होंगे।

अगर आपके पास ये सभी पात्रता है तो आप भी आवेदन कर सकते है।

How To apply Atta Chakki (Mill) Online Registration

आटा मील चक्की (मिलर )ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें जिससे आप भी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सके।

  • आवेदनकर्ता को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • अब आपके होम पेज पर आपको मिलर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा आपको फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको अप्लाई फॉर प्रोविजनल परमिशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक फार्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी जैसे डिस्ट्रिक ई मेल आईडी मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करनी होगी कृप्या सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। MILLR RAJISTRATION PROCESS ANAAJ KHRID PORTAL
  • मांगे गए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें।
  • आपकी स्क्रीन पर सब्मिट के ऑप्शन आयेगा अब आपको सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपकी आटा चक्की मील में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।

इस प्रकार आप वेबसाइट के माध्यम से आटा चक्की मील ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

फार्मर रजिस्ट्रेशन farmer Registration कैसे करें

अनाज खरीद वेबसाइट के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्रेशन कैसे करे।

  • अनाज खरीद पोर्टल पर फार्मर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • अब आपके होम पेज पर फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन होगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। PNJAAB FARMER RAJISTRATION KEISE KREN ANAAJ KHARID
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा आपकी स्क्रीन पर सेलेक्ट अकाउंट टाइप का ऑप्शन आयेगा अब आपको बहुत सारे ऑप्शन आयेंगे आपको इंडियन रेजिडेंस इंडियन के ऑप्शंन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर लॉगिन का ऑप्शन आयेगा आप आधार कार्ड से लॉगिन करना चाहते है या Grain Procurement आईडी से लॉगिन करना चाहते है आप दोनों में से जिसमे से भी लॉगिन करना चाहते है आईडी नम्बर दर्ज करें।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी अब मागे गए डॉक्युमेंट्स को अटैच कर दे।
  • अंत में आप सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप अनाज खरीद वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फार्मर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Punjab Anaaj Kharid पोर्टल पर आईडी लॉगिन कैसे करें

पोर्टल पर आईडी लॉगिन कैसे करे आइये जानते है।

  • आईडी लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • अब आपके होम पेज पर लॉगिन का ऑप्शन होगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको यूजर आईडी पासवर्ड कैप्चा कोड़ आदि दर्ज करना होगा।
    ID LOGIN KEISE KREN ANAAJ KHRID
  • अंत में आप साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • आपकी आईडी लॉगिन हो जायेगी।

इस प्रकार आप अनाज खरीद पोर्टल में अपना आईडी लॉगिन कर सकते है।

RO आईडी लॉगिन कैसे करें

  • आरओ आईडी लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • अब आपके होम पेज पर ऑनलाइन RO लॉगिन का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। ONLINE RO LOGIN KEISE KREN PNJAAB
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज करना हैं।
  • अंत में आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार आप RO आईडी लॉगिन कर सकते है।

Punjab Anaaj Kharid से संबंधित प्रश्न उत्तर

अनाज खरीद पोर्टल क्या है ?

अनाज खरीद एक पोर्टल है जिसके माध्यम से किसानो को ऑनलाइन सुविधा मिलती है।

किसके द्वारा वेबसाइट लॉन्च की गयी ?

पंजाब सरकार के द्वारा वेबसाइट लॉन्च की गयी।

पंजाब अनाज खरीद आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

पंजाब अनाज खरीद आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

किस किस को अनाज खरीद पोर्टल का लाभ मिलेगा ?

पंजाब के किसानो को अनाज खरीद पोर्टल का लाभ मिलेगा।

Anaaj kharid portal का हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

Anaaj kharid portal का हेल्पलाइन नम्बर 77430-11156 ,77430-11157 ,77430-11158 ,77430-11159 है
आप इन में से किसी भी नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

हेल्पलाइन नम्बर

अगर आप इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है या आपके कोई डाउट है आप हेल्पलाइन नम्बर या ई मेल भी कर हेल्पलाइन नंबर 77430-11156 ,77430-11157 ,77430-11158 ,77430-11159 पर सम्पर्क कर सकते है जिससे आपके डाउट क्लियर कर सके।ANAAJ KHRID PORTAL HELPLINE NUMBER

आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काफी पसंद आयी होगी अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कोई भी जानकारी लेना चाहते है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके आप भी इस पोर्टल का लाभ आसानी से ले सके।

Leave a Comment

Join Telegram