केंद्र सरकार ने भारत के सभी पुराने हो चुके विद्यालयों को नए रूप में लाने और विद्यार्थियों को स्मार्ट शिक्षण से जोड़ने के उद्देश्य से PM SHRI Scheme को शुरू किया है। पीएम श्री योजना नाम की स्कीम को देश के माननीय पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2022 के शिक्षक दिवस यानी 5 सितम्बर से दिन ट्वीटर के द्वारा घोषित किया था। पीएम ने ट्वीटर किया था – ‘आज शिक्षक दिवस पर मुझे एक नयी पहल की घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है।
देशभर में प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इण्डिया (PM-SHRI) स्कीम के अंतर्गत 14,500 विद्यालयों को विकसित किया जाएगा। ऐसी खबरे भी है कि देशभर में प्रत्येक ब्लॉग में कम से कम एक “पीएम श्री स्कूल” को जरूर स्थापित किया जायेगा।

पीएम श्री योजना
PM SHRI Scheme के तहत खुलने वाले विद्यालय मॉडल स्कूल होंगे और इनमे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की थीम का अच्छे से ध्यान रखा जायेगा। यह स्कीम स्कूलों के अपग्रडेशन के तहत मॉडर्न, बदले हुए, पूर्णता को लाने का भरपूर प्रयास करेगी। विद्यालयों में नयी तकनीक, स्मार्ट कक्षाएँ, खेलकूद एवं मॉडर्न स्ट्रक्चर के ऊपर खास जोर दिया जाएगा। पीएम ने खुद ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से पिछले कुछ समय में देश की शिक्षा को परिवर्तित करने का काम किया है। मुझे भरोसा है कि पीएम श्री स्कूल NEP की थीम के द्वारा देशभर के सभी विद्यार्थी लाभ ले सकेंगे।
PM SHRI Scheme
योजना का नाम | पीएम श्री योजना |
सम्बंधित विभाग | स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग |
उद्देश्य | देशभर के पुराने स्कूलों अपग्रेड करना |
लाभार्थी | देशभर के स्कूली छात्र |
आवण्टित बजट | 27360 करोड़ रुपए |
लक्षित विद्यालय | 14,500 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक पोर्टल | http://pmshrischools.education.gov.in. |
स्कूलो के अपग्रडेशन के लिए 27,360 करोड़ आवण्टिक
पीएम श्री स्कीम केंद्र सरकार द्वारा संचालित होने वाले स्कीम है जिसका कार्यान्वयन एवं वहन पूरी तरह से केंद्र सरकार ही करने वाली है। स्कूलों के लिए चलाई जाने वाली इस योजना का संचालन और देखरेख का काम प्रदेश सरकार के द्वारा होगा। यह स्कीम देश के विद्यालयों को विकसित एवं अपग्रेड करने में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। देश के लाखो विद्यालयी छात्रों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा। यह जानकारी है कि देश का केंद्रीय मंत्रीमण्डल भविष्य के 5 सालों में 14,500 विद्यालयों को विकसित करने वाली है। अभी तक PM SHRI Scheme में कुल 27,360 करोड़ रुपयों के बजट का आवंटन भी हो चुका है।
पीएम श्री स्कूल योजना का पोर्टल
केंद्र सरकार में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इण्डिया (PM-SHRI) के आधिकारिक पोर्टल को घोषित किया है। इस पोर्टल के माध्यम से PM SHRI Scheme के लाभार्थी स्कूलों का चुनाव किया जायेगा। देशभर के उम्मीदवार स्कूल इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। इस पोर्टल के ही द्वारा देश की प्रदेश सरकारे लाभान्वित किये जाने वाले विद्यालयों का चुनाव कर सकेगी। इसके बाद चुने गए स्कूलो को ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत योजना का लाभ मिलेगा और भविष्य में अपग्रेड की प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा।
पीएम श्री योजना में निर्धारिक पात्रताएँ
- PM SHRI Scheme सिर्फ भारतीय नागरिको को लाभान्वित करेगी।
- देश के पुराने विद्यालय योजना में सम्मिलित होंगे।
PM SHRI Scheme में स्कूलों की चयन प्रक्रिया
- देश के सभी उम्मीदवार विद्यालयों को योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ही अपने आप आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
- स्कीम के पहले 2 सालों की प्रत्येक तिमाही में ऑनलाइन पोर्टल को एक बार खोला जायेगा।
- योजना में सरकार के अधिकारी एक टीम बनाकर स्कूल का फिजिकल इंस्पेक्शन करके उनकी रिपोर्ट की जाँच करेगी।
- देश के प्रत्येक ब्लॉक के अधिक से अधिक 2 स्कूलों को चुना जायेगा।
- स्कूल का पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद ही एक स्पेशलिस्ट कमिटी ही आखिरी फैसला करेगी।
- स्कीम में चुने गए विद्यालय अपने नजदीक के विद्यालयों को भी मार्गदर्शन देंगे।
स्कूलों चुनाव के चरण
स्कूल का चुनाव 3 चरणों में किया जाएगा।
- पहले चरण में प्रदेश या केंद्र शासित प्रदेश को राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मान्य करने वाले समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना है।
- इसके बाद न्यूनतम मानक के अंतर्गत स्कूलों को चुना जाएगा।
- अंतिम चरण में कुछ चुनौती वाले मापदंड के अनुसार स्कूल को चुना जाएगा।
Today, on #TeachersDay I am glad to announce a new initiative – the development and upgradation of 14,500 schools across India under the Pradhan Mantri Schools For Rising India (PM-SHRI) Yojana. These will become model schools which will encapsulate the full spirit of NEP.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2022
यह भी पढ़ें :- “महिला सम्मान बचत पत्र” योजना
पीएम श्री योजना में लाभ
- देशभर के करीबन 14,500 विद्यालयों को पुराने से नया रूप एवं शिक्षण पद्धति मिलेगी।
- विद्यालय नए तरीके से अपग्रेड होंगे और आधुनिक नयी शिक्षा नीति (NES) के जुड़ेंगे।
- देशभर के हर एक ब्लॉग में अधिक से अधिक 2 (एक प्राइमरी एवं एक सेकण्डरी/ हायर सकेंडरी) को चुना जायेगा।
- स्कीम में माध्यम से नयी टेक्नोलॉजी, स्मार्ट कक्षाएँ, कला कक्ष, डिजिटल बोर्ड, खेल की सामग्री, इन्टरनेट कनेक्टिविटी इत्यादि की जरुरी सुविधा मिलेगी।
- यह स्कूल पानी के बचाव,वेस्ट रीसाइकिल, एनर्जी एफिसिएंट बेसिक स्ट्रक्चर इत्यादि सहित ग्रीन स्कूल की तरह डेवलप होंगे।
- यह स्कीम देश के विद्यालयों में प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक की कक्षा में अच्छा शिक्षण हो सकेगा।
- स्कूल को मॉडर्न लैबोरटरी भी मिलेगी जिससे छात्रों को विज्ञान एवं तकनीक की प्रोगात्मक शिक्षा मिल सकेगी।
- इस नयी शिक्षा पॉलिसी के आने के बाद से आम नागरिको के बच्चे भी अच्छी शिक्षा पा सकेंगे।
- PM SHRI Scheme देश के लाखों वंचित समुदाय के बच्चों को फायदा देने के उद्देश्य से तैयार की गयी है।
- छात्राओं CWSN के लिए सही शुरूआती बाल्यावस्था विकास संरचना मिलेगी।
- शिक्षा में भाषा बाधा हो हल करने के लिए प्रौद्योगीकी का इस्तेमाल होगा।
- लाभार्थी स्कूलो को वैज्ञानिक एवं गणित की किट भी दी जाएगी।
- हर स्कूल को परामर्श मिलेगा और उच्च विद्यालय एवं शिक्षण संस्थान परामर्श देंगे।
- छात्रों को मनोविज्ञानी एवं पेशेवर परामर्शदाता भी मिलेंगे।
- छात्रों को देश दुनिया को लेकर जागरूक करके एक अच्छा सामाजिक एवं नागरिक बनाने का कार्य होगा।
- 21 सदी में हर उच्च विद्यालय के पास कुछ कौशल होते है और सभी में कम से कम एक प्रतिभा अवश्य होती है।
पीएम श्री योजना से जुड़े प्रश्न
पीएम श्री योजना क्या है?
यह एक केंद्र सरकार की योजना है जिसको देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में शिक्षक दिवस के अवसर पर घोषित किया था। यह योजना आने वाले 5 सालों में देशभर के 14,500 विद्यालयों के अपग्रडेशन के लिए नयी शिक्षा नीति (NEP) से जोड़ेंगे।
स्कूल पीएम श्री योजना का फायदा कैसे लें?
इस सचम में सरकार पुराने स्कूलों को अपग्रेड करेगी और सभी स्कूलो को योजना के पोर्टल पर जाकर सही समय पर ऑनलाइन आवेदन करना है। सरकारी अधिकारी की टीम निरिक्षण करने के बाद स्कूलो को चयनित करेगी।
पीएम श्री योजना के केंद्र प्रायोजित होने का क्या अर्थ है?
यह योजना केंद्र प्रायोजित है तो इसमें केंद्र सरकार बजट का 60 प्रतिशत भाग एवं 40 प्रतिशत भाग प्रदेश सरकार वहन करेगी। किन्तु कुछ प्रदेशों जैसे – हिमाचल, उत्तराखण्ड, जम्बू एवं कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों में केंद्र सरकार कुल बजट का 90 प्रतिशत वहन करेगी।
पीएम श्री योजना क्यों बनाई गयी है?
देश की केंद्र सरकार ने पुराने तंत्र से चलने वाले स्कूलों को विकसित करने के उद्देश्य से उनके अपग्रडेशन की योजना तैयार की है। आने वाले 5 वर्षों में देश के आम नागरिक के बच्चे भी हाई टेक शिक्षा का लाभ ले सकेंगे।