PGDCA Course details in Hindi | पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें ?

PGDCA Course फुल फॉर्म – पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स है, यह एक साल की अवधि का डिप्लोमा कोर्स होता है, इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है।

आज के नए युग में कंप्यूटर क्षेत्र में वेब डेवलपर, फ्रंट एन्ड और बैक एन्ड ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर इत्यादि की मांग बहुत अधिक बढ़ गयी है, और कंप्यूटर के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए युवाओं में क्रेज भी देखने को मिलता है।

मार्किट में कंप्यूटर के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध है, पर सभी कोर्स अलग अलग है, और कही पर ये समझने में दिक्कत होती है, कौनसा कोर्स किया जाये, तथा कितनी सैलरी मिलेगी।

क्या आप O लेवल के कोर्स के बारे में जानते है, O लेवल कोर्स NIELET द्वारा संचालित किया जाता है, तथा यह भी एक प्रोफेशनल कोर्स होता है।

PGDCA Course details in Hindi | पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें ?
PGDCA Course details in Hindi | पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें ?

आप कंप्यूटर के क्षेत्र में PGDCA कोर्स करके एक बेहतर भविष्य प्राप्त कर सकते है, तथा एक अच्छी सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते है, हम आपको PGDCA कोर्स से सम्बंधित सभी जानकारी देने जा रहें है।

PGDCA Course क्या है ?

PGDCA Course अंडर ग्रेजुएशन के बाद किया जाने वाला पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जो स्टूडेंट्स कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स, डेवलपर आदि में अपना करियर बनाना चाहते है, उनके लिए यह एक बेहतर विकल्प है।

यह कोर्स एक साल की अवधि का होता है, इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर ऍप्लिकेशन, उच्च स्तरीय तकनीक, आदि प्रोग्राम्स सिखाए जाते है, कोर्स में एड्मिशन के बाद कई तरह के विषयो का अध्ययन भी कराया जाता है, और छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है।

पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद अच्छी नौकरी लगने के चांस होते है, यह एक बेहतर कोर्स होता है, तथा कोर्स करने के बाद सैलरी पैकेज भी अच्छा मिलता है।

PGDCA Course मुख्य बिंदु

कोर्स PGDCA Course
अवधि 1 वर्ष
फुल फॉर्म Post Graduate Diploma in Computer Application.
कोर्स का प्रकार डिप्लोमा
फील्ड कंप्यूटर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
कोर्स फीस न्यूनतम 7,000 अधिकतम 10,0000
Job Oppurtunity Web Developer, UI Designer, UX Designer, Financial Management, Software Developer, Computer Programmer, System Analysis
सैलरी पैकेज 2 लाख से लेकर 10, 11 लाख

PGDCA Course क्यों सेलेक्ट करें

  • समय कम लगता है – पीजीडीसीए मात्र एक वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होता है, जोकि बी.टेक, एम.टेक आदि की अपेक्षा में कम समय का होता है, क्यूंकि बी.टेक कोर्स की अवधि 3 वर्ष, 4 वर्ष होती है।
    इसी वजह से यह कोर्स अच्छा माना जाता है, इस कोर्स में सिर्फ व्यापक विषय शामिल होते है, और कुछ फालतू विषय शामिल नहीं होते है।
  • कोर्स फीस कम – कोर्स कम अवधि के साथ इसकी फीस भी बहुत कम होती है, जो छात्र कंप्यूटर एप्लीकेशन में इच्छुक है, वो सभी इस कोर्स को कर सकते है।
  • प्रोफ्रेन्सियल बायंस – कोई भी कंपनी जब ग्रेजुएट्स को नियुक्त करती है, तो बी.टेक की तुलना में पीजीडीसीए कोर्स को अधिक प्राथमिकता दी जाती है, इसका मुख्य कारण है – बी.टेक वाला पीजीडीसीए ग्रेजुएट की तुलना में अधिक वेतन की मांग करेगा, जो कंपनी के लागत में कटौती करेगा।

पीजीडीसीए कोर्स इम्पोर्टेन्ट स्किल्स

आईटी फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की नॉलेज होनी चाहिए, तथा निम्न स्किल्स होनी चाहिए।

  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • C++, जावा, पाइथन, वेब डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए।
  • टीम वर्क
  • आर्गेनाईजेशन वर्क
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ग्राफ़िक्स डिज़ाइन
  • टेक्निकल नॉलेज
  • कंप्यूटर एल्गोरिथम, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ऑपरेटिंग सिस्टम

PGDCA Course योग्यता

  • पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए छात्र के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री न्यूनतम 50% अंक के साथ होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा पास करने के साथ साथ इंटरव्यू भी पास करना होगा।
  • पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए कॉलेज द्वारा एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है, जैसे – NEUT, DUET, JMI, EE आदि, इन्ही के आधार पर मेरिट लिस्ट के बेस पर छात्रों का चयन किया जाता है।
  • विदेश की यूनिवर्सिटी में पीजीडीसीए कोर्स के लिए SOP, LOR और रिज्यूमे भी माँगा जाता है।

एड्मिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र ( बैचलर डिग्री से जुड़े शैक्षिक प्रमाण पत्र )
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पीजीडीसीए का एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट

विदेश यूनिवर्सिटी में आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र ( बैचलर डिग्री से जुड़े शैक्षिक प्रमाण पत्र )
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पीजीडीसीए का एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस
  • भारत सरकार द्वारा जारी एजुकेशन वीजा
  • LOR लेटर
  • रिज्यूम

पीजीडीसीए भारत में एंट्रेंस एग्जाम

  1. NEST (National Entrance Screening Test)
  2. GITAM (The Gandhi Institute of Technology and Management) GAT (General Achievement Test)
  3. JMI EE – ( Jamia Millia Islamia Entrance Exam )
  4. IISER (Indian Institute of Science Education and Research Thiruvananthapuram)
  5. DUET (Delhi University Entrance Test)
  6. इग्नू पीजीडीसीए एंट्रेंस एग्जाम
  7. बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम
  8. मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम

PGDCA Course कॉलेज इन इंडिया

क्र.स.कॉलेज / यूनिवर्सिटी
1(DAV) कॉलेज चंडीगढ़
2बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)
3हैदराबाद यूनिवर्सिटी
4महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी
5डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी
6सीएसजेएमयू
7हिंदू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
8गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
9दिल्ली विश्वविद्यालय
10इलाहाबाद विश्वविद्यालय
11श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
12मुंबई विश्वविद्यालय
13मिरांडा हाउस (दिल्ली)
14मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
15पुणे विश्वविद्यालय
16लोयोला कॉलेज चेन्नई
17लखनऊ विश्वविद्यालय
18अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
19अन्ना विश्वविद्यालय
20आंध्रा यूनिवर्सिटी
पीजीडीसीए डिस्टेंस एजुकेशन
कॉलेज / यूनिवर्सिटी औसत शुल्क
मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी 10,000/-
संबलपुर विश्वविद्यालय6,000/-
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
12,000/-
मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी10,000/-
IGNOU21,000/-

PGDCA Course करियर स्कोप

PGDCA Course ख़त्म होने के बाद कंप्यूटर फील्ड में निम्नलिखित जॉब है, और अगर आप किसी बड़ी आईटी कंपनी में करना चाहते है, तो वहा पर आपको सैलरी पैकेज भी बहुत अच्छा मिलेगा।

क्र.स.करियर स्कोप
1.सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
2.सिस्टम एनालिसिस
3.वेब डेवलपर
4.ट्रेनी प्रोग्रामर
5.पीएचपी डेवलपर
6.सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
7.टेक्निकल आर्किटेक्ट
8.जावा डेवलपर
9.सॉफ्टवेयर इंजीनियर
10.सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर
11.कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
12.प्रोग्रामर
13.इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर
14.C / C ++ प्रोग्रामर
15.टेस्टर
16.एथिकल हैकर
JOB करियरINR में वार्षिक वेतन
सॉफ्टवेयर डेवलपर4-5 लाख
आईटी सलाहकार11-12 लाख
वेब डिजाइनर3-5 लाख
एप्पलीकेशन विशेषज्ञ5-6 लाख
नेटवर्क इंजीनियर7-8 लाख
टेक्निकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव2-3 लाख
आईटी सपोर्ट एनालिस्ट3-4 लाख
आईटी सपोर्ट एनालिस्ट3-4 लाख

PGDCA Course जॉब सेक्टर

  • बैंकिंग
  • एडवरटाइजिंग
  • मीडिया हाउस
  • वेब डेवलपर
  • रिसर्च
  • डाटा एंट्री
  • मैन्युफैक्चरिंग
  • रेलवे
  • ई – कॉमर्स वेबसाइट
  • आईटी
  • टेक्निकल सपोर्ट
  • कम्प्यूटर ऍप्लिकेशन्स
  • ग्राफ़िक्स डिज़ाइन
PGDCA जॉब ऑफर टॉप कंपनी
  • AMAZON
  • WIPRO
  • HCL LTD
  • KAJARIA CERAMICS
  • ULTRATECH CEMENT
  • OMAXE HOUSING
  • ITC LIMITED
  • MAHINDRA
  • HERO MOTORCORP
  • MARUTI SUZUKUI
  • INFOSYS
  • MICROSOFT
  • GOOGLE

PGDCA Course ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • कोर्स में एड्मिशन के लिए भारतीय कौशल शिक्षण संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज में कोर्स के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको कंप्यूटर से सम्बंधित सभी कोर्स की सूची आजायेगी।
  • आप PGDCA कोर्स के विकल्प का चयन करें। PGDCA Course details in Hindi | पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें ?
  • यहाँ पर आपको कोर्स से सम्बंधित सभी आवश्यक बातें मिल जाएंगी, तथा कोर्स का समय और फीस भी पता चल जायेगा।
  • अब एनरोल के विकल्प पर क्लिक करें, और रजिस्ट्रेशन फॉर्म OPEN हो जाएगा।
  • आपको इस पेज में सभी जानकारी को दर्ज करना है, और अंत में फीस जमा करनी है। PGDCA Course details in Hindi | पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें ?
  • फीस भुगतान होने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
  • इस प्रकार से PDGCA कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हो।

अगर किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एड्मिशन लेना चाहते हो, तो आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हो।

PGDCA Course SYLLABUS

  • FUNDAMENTAL OF COMPUTER PROGRAMING
  • OBJECT ORIETED PROGRAMING
  • ADVANCCE COMMUNICATION SKILLS
  • SOFTWARE DEVELOPER
  • WEB DEVELOPER
  • PHOTOSHOP, COREL DREW
  • INTERNET AND WEB DESIGNING
  • DATA STRUCTURE
  • OPERATING SYSTEM
SEMESTER – 1STSEMESTER – 2ND
सूचना प्रौद्योगिकी की मूल बातें विजुअल बेसिक
सॉफ्ट स्किल्स जावा
प्रोगरामिंग DBMS
सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेटा संरचना और एल्गोरिथम
बिज़नेस प्रोसेस PPM और OB
ओरेकल प्रोजेक्ट्स
वेब प्रोग्रामिंग व्यावहारिक कार्य
व्यावहारिक कार्य ________

PGDCA Course से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

PGDCA Course का पूरा नाम क्या है ?

PGDCA Course – Post Graduate Diploma in Computer Application.

कोर्स की अवधि कितने वर्ष की होती है ?

यह कोर्स 1 वर्ष का होता है।

PGDCA कोर्स को कौन कर सकता है ?

इस कोर्स को भारत के सभी युवा अपनी इच्छानुसार कर सकते है।

कोर्स की फीस कितनी होती है ?

PGDCA कोर्स की फीस 7 हज़ार से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकती है।

Leave a Comment

Join Telegram