छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट 2023 (NREGA Job Card List Chhattisgarh 2023): लिस्ट की जाँच यहाँ से करें

छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट 2023 – छत्तीसगढ़ राज्य में महात्मा गाँधी रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा छत्तीसगढ़ 2023) के अंतर्गत कुछ व्यक्तियों ने जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है। इस प्रकार के आवेदक मनरेगा छत्तीसगढ़ job card के नाम की सूची को ऑनलाइन माध्यम से घर पर ही देख सकते है। वेबपोर्टल पर छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट देखने साथ-साथ नरेगा श्रम की रेट लिस्ट भी देख सकते है। इसका मतलब है कि आपको वेबपोर्टल के द्वारा अपने जॉब कार्ड की सूची के साथ कार्य के मिलने वाले पैसे भी पता चल जायेगें।

हमारे देश के प्रत्येक राज्य में अकुशल श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार की बहुप्रतिष्ठित योजना बहुत कारगर सिद्ध हो रही है। इसी प्रकार से छत्तीसगढ़ राज्य के नरेगा आवेदक भी मनरेगा छत्तीसगढ़ 2023 लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रक्रिया जानना चाहते है।

NREGA Job Card List Chhattisgarh - छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट 2023
NREGA Job Card List Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट

NREGA Job Card List Chhattisgarh – मनरेगा छत्तीसगढ़ 2023 योजना के माध्यम से कामगारों को उनके पांच किमी क्षेत्र में 100 दिन के काम दिलवाने की गारंटी दी जाती है। नरेगा कामगार को रोज़गार मिलने के साथ नरेगा रेट लिस्ट के अनुसार पैसे दिए जाने का नियम है। एक नरेगा श्रमिक को हमारे समाज के बहुत से काम करने का अवसर होता है। नरेगा कार्यों में घर निर्माण, तालाब खोदना, नहर खोदना, कच्ची सड़क का निर्माण, जल संरक्षण के काम इत्यादि शामिल होते है।

श्रमिकों को मिलने वाले नरेगा रेट लिस्ट के पैसे सीधे उनके बैंक खातों में पहुँचते है। इस प्रकार से नरेगा योजना में एक श्रमिक को कार्य सम्बन्धी सुविधा पहुँचाने का प्रयास किया जाता है। यह लेख छत्तीसगढ़ राज्य के मनरेगा छत्तीसगढ़ 2023 के आवेदकों को छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट को वेबपोर्टल पर देखने की प्रक्रिया की जानकारी देगा।

यह भी देखें :- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

लेख का विषयछत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट जाँचना
योजना का नाममहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
सम्बंधित मंत्रालयग्राम विकास मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के नरेगा श्रमिक
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://nrega.nic.in

नरेगा योजना की जानकारी

केंद्र सरकार ने वर्ष 2005 में ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से गाँव में रहने वाले अकुशल एवं बेरोज़गार लोगों को काम देने एवं इनके माध्यम से सामाजिक विकास के ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अधिनियम पास किया था। इसका पूरा नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम है। इस अधिनियम के अनुसार देश के ग्रामीण स्थानों में निवास करने वाले परिवार के शारीरिक कार्य करने योग्य व्यस्क सदस्यों को वर्ष में 100 दिन कार्य की गारंटी देना है।

इन कार्यों में सड़क बनाना, खुदाई सम्बन्धी कार्य, वृक्षारोपण करना आदि शामिल है। देश में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए शहरी स्थानों के गरीबों को भी कार्य दिया जायेगा। नरेगा योजना को देश के 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यान्वित किया गया है।

मनरेगा छत्तीसगढ़ 2023 लिस्ट क्या है?

छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट – नरेगा योजना के लिए सरकार एवं ग्रामीण लोगों में उत्साह रहता है। मनरेगा छत्तीसगढ़ 2023 योजना में शामिल होने के लिए बहुत से लोग आवेदन करते है। जो व्यक्ति भी योजना के लिए चुना जाता है उनकों सरकार की ओर से जॉब कार्ड दिया जाता है। जॉब कार्ड के अंतर्गत परिवार के सभी लोगों की जानकारी दर्ज़ रहती है। मनरेगा छत्तीसगढ़ job card में व्यक्ति के कार्य दिवसों की संख्या और इसके लिए दिए गए पैसों की जानकारी संगृहीत होती है।

मनरेगा वेबपोर्टल पर छत्तीसगढ़ राज्य के डेटा में NREGA Job Card List Chhattisgarh 2023 धारकों के नामों की सूची अपलोड की जाती है। छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट को बड़ी आसानी से देखकर नरेगा योजना के आवेदक अपना नाम जाँच सकते है। इस सूची की सहायता से मनरेगा छत्तीसगढ़ job card का नंबर एवं जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते है। प्रत्येक वर्ष नरेगा योजना के मानदंडों के अंतर्गत बहुत से श्रमिकों के नाम जॉब कार्ड लिस्ट में जोड़ें एवं हटाए जाते है। नरेगा जॉब कार्ड धारक परिवार जिन भी कार्यों में शामिल रहेगा उसका प्रकार एवं भुगतान के पैसे जॉब कार्ड में दर्ज़ होंगें।

ऑनलाइन छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट देखें (Online Chhattisgarh Job Card List)

  • सबसे पहले आवेदक अपने वेब ब्राउज़र पर नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट http://nrega.nic.in को ओपन कर लें।
  • नरेगा वेबपोर्टल के होम पेज पर नीचे की ओर “Quicke Access” को चुने।NREGA Job Card List Chhattisgarh - choosing quick acces option
  • आपको वेब पेज पर क्विक एक्सेस मेनू प्राप्त हो जाएगी, इसमें पहला विकल्प “Panchayats GP/PS/ZP” को चुनें।NREGA Job Card List Chhattisgarh - panchayat gp option
  • एक नयी विंडो के वेबपेज में “Gram Panchayats” विकल्प को चुने।choosing gram panchayayat
  • अगले विंडो पेज की मेनू में “Generate Reports” विकल्प को चुने।NREGA Job Card List Chhattisgarh - choosing generate reports option
  • अब आपके सामने बहुत से राज्यों की सूची होगी, इसमें से “छत्तीसगढ़” राज्य का नाम चुने।NREGA Job Card List Chhattisgarh - choosing chhastisgarh option
  • एक नए विंडो में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए रिपोर्ट्स मेनू में वर्ष, ज़िला, ब्लॉक, एवं पंचायत चुनने होंगे। NREGA Job Card List Chhattisgarh - filling details in reports menu
  • सभी जानकारी सही प्रकार से चुनने के बाद “Proceed” बटन को दबा दें।
  • अगले विंडो पेज में “Job card/ Employment Register” विकल्प को चुनें।NREGA Job Card List Chhattisgarh - choosing job card register option
  • आपके स्क्रीन पर बहुत से नामों के साथ एक लिस्ट प्राप्त होगी, इसमें अपना नाम ढूंढें। NREGA Job Card List Chhattisgarh - job card numbers with name
  • अपना नाम मिलने पर जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
  • यदि आपको अपना नाम नहीं मिल रहा हो तो Ctrl+f बटन दबा कर सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करके enter बटन दबाएं।

छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड के लाभ

मनरेगा छत्तीसगढ़ job card के लिए आवेदन करने वाले एवं आवेदन ना करने वाले व्यक्ति इसके फायदों से भली प्रकार से परिचित नहीं होते है। नरेगा योजना एक केंद्रीय योजना है जिसकों पूरी तरह एक आम श्रमिक को लाभान्वित करने के उद्देश्य से तैयार एवं कार्यान्वित किया जाता है। नीचे कुछ बिन्दुओं में नरेगा जॉब कार्ड के लाभ जानते है –

  • कोई भी नरेगा आवेदक मनरेगा छत्तीसगढ़ 2023 लिस्ट को आसानी से घर बैठे देख सकता है।
  • नरेगा योजना में मिलने वाले कार्य में जो परिवार शामिल होता है, उसका विविरण जॉब कार्ड नंबर में दर्ज़ रहता है। इस विवरण को ऑनलाइन देखा जा सकता है।
  • छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट ऑनलाइन देखने के साथ-साथ डाउनलोड करके अपने पास रख सकता है।
  • देश के सभी राज्यों के नागरिक नरेगा योजना का लाभ ले सकते है।
  • मनरेगा छत्तीसगढ़ job card में श्रमिक का पूरा विवरण होता है जिसे प्रत्येक वर्ष अपडेट करके नया जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है।

मनरेगा छत्तीसगढ़ job card के जिलों की सूची

जिलाजिलाजिलाजिला
गरियाबंदबीजापुरकोण्डागांवमहासमुन्द
सुकमानारायणपुरधमतरीमुंगेली
सूरजपुरसुरगुजारायगढ़कांकेर
सुरगुजाबालोदराजनांदगांवकोरबा
दन्तेवाड़ारायपुरबेमेतराबिलासपुर
जशपुरबलरामपुरकबीरधामकोरिया
दुर्ग

छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट से सम्बंधित प्रश्न

मनरेगा छत्तीसगढ़ job card लिस्ट कैसे देखे?

इस कार्य के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें और लेख में बताए गए विकल्प को चुनते हुए डिटेल्स भरें। सभी बिंदुओं को पूर्ण करने के बाद आपको मनरेगा छत्तीसगढ़ 2023 लिस्ट प्राप्त हो जाएगी। इस सूची में आप अपने गाँव के अन्य लोगों का नाम भी देख सकते है।

मनरेगा छत्तीसगढ़ job card का पैसा कब तक आ जायेगा?

नरेगा श्रमिकों को कार्य के लिए 10 दिन के बाद अपने बैंक खातों में पैसा प्राप्त हो जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य का नरेगा भुगतान का जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। इसके अतिरिक्त पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भुगतान की सूचना मिलती है।

मास्टर रोल को कैसे देखें?

छत्तीसगढ़ राज्य के नरेगा श्रमिकों के कार्य का विवरण मास्टर रोल में दर्ज़ होता है। मास्टर विवरण को ऑनलाइन अपडेट किया जाता है। मास्टर रोल को ऑनलाइन वेबपोर्टल पर देखा जा सकता है।

मनरेगा छत्तीसगढ़ job card की समस्या होने पर क्या करें?

यदि किसी व्यक्ति को योजना अथवा मनरेगा छत्तीसगढ़ 2023 लिस्ट के सम्बन्ध में कोई शंका हो तो वह टोल फ्री नंबर 1800-111-555 पर संपर्क कर सकता है।

Leave a Comment

Join Telegram