नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट 2023 यहाँ से देखें, Nrega Panchayat List

महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम में सभी ग्राम पंचायतों की नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल में उपलब्ध कर दी गयी है। रोजगार गारंटी अधिनियम में शामिल सभी लाभार्थी नागरिक अपने ग्राम पंचायत की सूची ऑनलाइन चेक कर सकते है। नरेगा लिस्ट को लाभार्थी नागरिक nrega.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट में चेक कर सकते है।

मनरेगा योजना ग्राम पंचायत से देश के बेरोजगार नागरिको को 100 दिन का रोजगार देने का कार्य होता है। इस स्कीम में लाभार्थी को 190 रुपए से 210 रुपए तक मेहनताना मिल जाता है। जिन भी श्रमिक व्यक्तियों ने हाल के दिनों में अपना नाम नरेगा स्कीम में दर्ज़ करवाया है वो अवश्य ही अपना नाम नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट में देखें।

इस लेख में नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से दिया गया है। नरेगा के पोर्टल के द्वारा देशभर के सभी ग्रामीण लोग अपनी ग्राम पंचायत को ढूँढ़कर अपने नाम को नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट में चेक कर सकते है।

Nrega Gram Panchayat List Online - नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट 2023 यहाँ से देखें
Nrega Gram Panchayat List Online

नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट

महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत योजना में रजिस्टर्ड सभी नागरिकों के नाम देखने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। अब सभी लाभार्थी नागरिक ऑनलाइन अपना नाम मनरेगा जॉब कार्ड सूची में चेक कर सकते है। जिन नागरिकों का नाम नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट में शामिल होगा उन्हें जॉब कार्ड मिलेगा।

लाभार्थी मनरेगा योजना ग्राम पंचायत में 1 वर्ष की अवधि में 100 दिन का रोजगार ले सकते है। कोई परेशानी होने पर श्रमिक अपनी शिकायत को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज़ कर सकते है। पोर्टल पर ग्राम पंचायत से गाँव, तहसील, जिला एवं प्रदेश स्तर की लाभार्थी सूची देख सकते है। नरेगा पोर्टल श्रमिक को ऑनलाइन हाजिरी देखने की सुविधा देता है।

नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट

लेख का विषय नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट
पोर्टल शुरू किया भारत सरकार ने
लाभार्थीदेश के गरीब व मजदूर वर्ग के नागरिक
उद्देश्यदेश के वंचित गरीब नागरिकों को रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना जिससे की गरीब मजदूर सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत हो सके ।
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट के फायदे

  • सभी ग्रामीण नागरिक घर बैठे ऑनलाइन अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है।
  • नागरिकों के द्वारा मनरेगा में कौन सा कार्य कितने समय तक किया गया, ये डिटेल्स ऑनलाइन पोर्टल से मिल जायेंगे।
  • जॉब कार्ड के डिटेल्स पारदर्शी रूप में ले सकते है।
  • जॉब कार्ड से जुडी सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के लिए पोर्टल में सभी सुविधाएँ मौजूद है।

नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट चेक करना

  • पहले नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/netnrega/Homepanch.aspx में जाए।
  • होम पेज में “Gram Panchayat” विकल्प चुने।choosing gram panchayat option
  • होम पेज में Generate Reports सेक्शन में “Job Card” ऑप्शन क्लिक करें। choosing generate report option
  • नए पेज में अपने “राज्य के नाम” को क्लिक करें। choosing state name in list
  • अगले पेज में Financial Year में 2023, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक एवं पंचायत आदि के नाम चुनकर “प्रोसीड” बटन दबाए। giving gram panchayat details
  • नए पेज में “Job Card /Employment Register” ऑप्शन को चुने। choosing jobcard option
  • नए पेज में जॉब कार्ड सूची में सम्मिलित नागरिकों के नाम दिखेंगे।
  • जॉब कार्ड नंबर में क्लिक करके अपने किये कार्य से जुड़े विभिन्न डिटेल्स चेक कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड के लाभ

  1. नरेगा जॉब कार्ड के आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।
  2. इस योजना का लाभ देश के किसी भी राज्य में ले सकते है।
  3. नरेगा जॉब कार्ड रोजगार गारंटी नियम के तहत गरीब मजदूरों को 90 दिनों तक रोजगार मिलता है।
  4. जॉब कार्ड से सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे।

नरेगा पेमेन्ट स्टेटस चेक करना

  1. सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट http://nrega.nic.in पर जाए।
  2. होम पेज के थोड़ा नीचे की ओर “पेमेंट डैशबोर्ड” विकल्प पर क्लिक करें। choosing payment dashboard option
  3. लॉगिन फॉर्म में अपना मोबाईल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर “Login” बटन दबाए। giving login details in box
  4. लॉगिन करने के बाद अपना पेमेंट स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है।

कार्यालय का पता

THE MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT 2005 (MGNREGA)
Ministry of Rural Development – Govt. of India
Krishi Bhavan,
Dr. Rajendra Prasad Road,
New Delhi – 110001 INDIA

नरेगा ग्राम पंचायत से जुड़े

क्या नरेगा जॉब कार्ड में घर के सभी सदस्य रजिस्टर्ड हो सकते हैं?

हाँ, घर के 18 वर्ष से और 60 वर्ष आयु के सदस्य नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं । विकलांग व शारीरिक रूप से कमजोर वाले व्यक्तियों के लिए यह जॉब कार्ड नहीं है ।

नरेगा जॉब कार्ड की वैधता कितने वर्षों तक होती है ?

एक नरेगा जॉब कार्ड जारी होने के पाँच वर्षों तक वैध है उसके बाद कार्ड का नवीनीकरण होता है ।

नरेगा जॉब कार्ड शिकायतों के निपटारे की समयसीमा कितनी है ?

केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार शिकायतों के निपटारे के लिए समयसीमा 15 दिन है ।

एक आवेदक नरेगा जॉब कार्ड होने पर कब बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र माना जाता है?

आवेदक जब जॉब कार्ड जारी होने से 15 दिनों तक मजदूर के रूप कार्य नहीं करता है तो वह बेरोजगारी भत्ते के लिए अप्लाइ कर सकता है ।

Leave a Comment

Join Telegram