हमारे देश में श्रमिक वर्ग के लोगों को प्रत्येक वर्ष 100 दिनों के लिए काम सुनिश्चित करने के लिए नरेगा योजना शुरू की गयी थी। अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए नरेगा हाजिरी को ऑनलाइन (NREGA Attendance Online) देखने की व्यवस्था है। कोई भी श्रमिक इस वर्ष अथवा पिछले वर्ष मनरेगा में कितने दिन कार्य कर चुका है और अपनी उपस्थिति को ऑनलाइन मनरेगा पोर्टल से चेक कर सकेंगे। साथ ही श्रमिक के किसी स्थान पर कार्य करने के दिनों का भी विवरण होगा। केंद्र सरकार की इस श्रमिक कार्य योजना में जितने दिन की हाजिरी होती है उसके अनुसार ही भुगतान भी होता है। इस कारण से मनरेगा में श्रमिक की उपस्थिति काफी महत्व रखती है।

NREGA Attendance Online
लेख का विषय | नरेगा योजना ऑनलाइन हाजिरी |
सम्बंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
उद्देश्य | नरेगा हाजिरी ऑनलाइन बताना |
लाभार्थी | नरेगा श्रमिक |
माध्यम | ऑनलाइन |
अधिकारी वेबसाइट | nrega.nic.in/netnrega |
NREGA Attendance 2023
ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से नरेगा योजना से सम्बंधित कामगारों को अपने काम के लिए समय एवं सही तरीके से भुगतान के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल के द्वारा लाभार्थी श्रमिक घर से ही अपनी हाजिरी को ऑनलाइन देख सकते है। इसके अतिरिक्त नरेगा जॉब कार्ड संख्या, नरेगा का पैसा, कार्ड के लिए पंजीकरण एवं आधार से नरेगा भुगतान इत्यादि की सुविधाएँ दी जाती है। बहुत समय यह देखा जाता है कि लाभार्थी श्रमिक को उनके काम के मुताबिक सही पैसो का भुगतान नहीं होता है।
नरेगा में हाजिरी से भुगतान
श्रमिक को उनके कार्य के हिसाब से पेमेंट मिलती है और यह राशि राज्यों एवं उनके कार्य के मुताबिक भिन्न होती है। इसके बाद उनके धन को सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है। योजना में श्रमिक के न्यूनतम 10 दिनों की उपस्थिति के बाद ही पैसोंका भुगतान होता है। यह पैसे DBT (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से उनके बैंक खाते में पहुँचता है। लाभार्थी श्रमिक की सहायता हेतु काम एवं उपस्थिति से जुडी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर देते है।
नरेगा अटेंडेंस ऑनलाइन देखना
- सबसे पहले आपने ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट https://nrega.nic.in/netnrega/HomeGP.aspx को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपने ‘ग्राम पंचायत’ सेक्शन के अंतर्गत “Generate Reports” विकल्प को चुनना है।
- आपको नया पेज मिलेगा जिसमे से राज्यों की लिस्ट में से आपने अपने राज्य को चुनना है।
- इसके बाद आपको एक नए पेज में मेनू मिलेगी जिसमे आपने वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत को चुनकर “Proceed” बटन को दबाना है।
- अगले पेज में आपने “जॉब कार्ड/ रजिस्ट्रेशन” सेक्शन में “Job Card/ Employment Registration” विकल्प को चुनना है।
- आपको एक नए पेज में नरेगा जॉब कार्ड धारको की लिस्ट प्रदर्शित होगी।
- आपने अपनी जॉब कार्ड संख्या को चुनना है।
- आपको अपने जॉब कार्ड से सम्बंधित डिटेल्स प्रदर्शित होंगे।
- आप Request Period of Employment सेक्शन में वर्तमान समय में अपनी उपस्थिति की जाँच कर सकते है।
- आप यह चेक कर सकेंगे कि किस तारीख से कब तक एवं कितने दिनों तक आपकी उपस्थिति आपके जॉब कार्ड में दर्ज़ है।
नरेगा हाजिरी कैसे भरें
कोई भी कामगार जब मेट के पास नरेगा जॉब कार्ड को देते है तो बाद में मिस्टोल आने पर नरेगा योजना में कार्य मिलना शुरू होता है। इसके बाद मेट स्वयं श्रमिक की हाजिरी को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मोड से जॉब कार्ड में भर देते है। कोई भी श्रमिक योजना में अपने आप हाजिरी ‘नहीं’ भर सकेंगे चूँकि यह काम सिर्फ ‘मेट’ के द्वारा ही हो सकेगा।
नरेगा जॉब कार्ड का महत्व
हमारे देश में बेकारी की समस्या को दूर करने के लिए एक विस्तृत योजना को तैयार किया गया है। इसी योजना के अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड को देश के सभी प्रदेशो के कामगारों के लिए बनाये जाते है। देश के ग्रामीण क्षेत्र में कोई कारखाने नहीं होते है और ना ही कोई दूसरी उद्योग की गतिविधि होती है। इस कारण से देश में बेकारी के साथ पलायन की भी समस्या आ जाती है। इसे दूर करने के लिए सरकार ने नरेगा योजना के ‘जॉब कार्ड’ को देने की व्यवस्था बनाई है। इस कार्ड धारक लाभार्थी को एक साल में 100 दिन का कार्य तो मिलेगा ही साथ ही ऑनलाइन हाजिरी देखने की सुविधा भी मिल जाएगी।
जॉब कार्ड खो जाने में समाधान
जॉब कार्ड के खोने अथवा ख़राब होने की दशा आप बहुत सरलता से अपना ‘जॉब कार्ड’ नंबर पा सकते है। ये कार्य आप बिना कही जाए अपने घर से ही कर सकते है। आपको पोर्टल को ओपन करके Reports सेक्शन के अंतर्गत ‘Job Card’ विकल्प चुनना है। अब अपने प्रदेश को चुनकर अन्य विवरण देकर “Proceed” बटन दबाना है। इसके बाद प्राप्त सूची में से अपना ‘नाम’ सर्च करके उसे चुनना है। आपको स्क्रीन पर जॉब कार्ड की जानकारी मिलेगी।
पेमेंट राशि प्राप्त करना
नरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को कैश धनराशि भुगतान का प्रावधान नहीं है। भुगतान पाने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता होना चाहिए अथवा पोस्ट ऑफिस में खाता हो। एक श्रमिक द्वारा जितने दिन का कार्य किया गया है उतने का ही भुगतान DBT मोड के अंतर्गत इन खातों में पहुँचता है।
नरेगा हाजिरी ऑनलाइन से जुड़े प्रश्न
नरेगा हाजिरी की जानकारी कैसे लें?
नरेगा श्रमिक को उनके कार्य की रेट लिस्ट एवं हाजिरी के अनुसार पैसे भुगतान के प्रावधान है। इस कारण से श्रमिक को अपनी हाजिरी की जानकारी जरूर लेनी चाहिए। सरकार ने लाभार्थियों की सहायता के लिए ऑनलाइन पोर्टल से हाजिरी देखने की सुविधा दी।
नरेगा योजना में कितने दिन के बाद भुगतान मिल जाता है?
किसी भी कामगार के कम से कम 10 दिनों तक काम कर लेने के बाद पैसो का भुगतान हो जाता है। ये पैसे श्रमिक के बैंक खाते में DBT मोड से पहुँचाए जाते है।
ऑनलाइन नरेगा हाजिरी कैसे देखनी है?
श्रमिक अपने जॉब कार्ड से नरेगा हाजिरी देख सकेंगे और इस काम के लिए योजना के पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप को ओपन कर सकते है।
नरेगा मास्टर रोल कैसे देखना है?
नरेगा के पोर्टल पर जाकर अपने राज्य, जिले, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत को चुनने के बाद ‘Muster Roll’ विकल्प को चुनना है। इसके बाद आपने काम और MSR नंबर को चुनकर मास्टर रोल देखना है।
नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है?
किसी प्रकार की समस्या होने पर कोई भी लाभार्थी 1800111555 या 9454464999 नंबर पर संपर्क कर सकते है।