खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मध्य प्रदेश ने नागरिकों को राशन कार्ड की सेवाओं को ऑनलाइन देने के लिए पोर्टल लॉन्च किया है। पोर्टल से सभी राज्यवासी राशन से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
राशन कार्ड नहीं होने पर नागरिकों पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एमपी राजस्थान से नागरिक बहुत सी सुविधाएँ मिलती है। साथ ही राशन कार्ड को अन्य योजनाओं में पहचान के लिए प्रस्तुत करते है।
मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023
राज्य के नागरिक राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल, मध्यप्रदेश की ऑनलाइन वेबसाइट से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। आम नागरिकों तक राशन कार्ड की सेवाओं को पारदर्शी रूप में उपलब्ध करवाने के लिए मध्य प्रदेश खाद्य विभाग के द्वारा पोर्टल लॉन्च किया है।
पोर्टल से राशन कार्ड की सेवाओं का लाभ नागरिक अपने मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप से प्राप्त कर सकते है। राशन कार्ड के आवेदन को नागरिक अपनी आय श्रेणी के आधार पर अलग-अलग रूप में करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नागरिकों को उनकी आय वर्ग के आधार पर राशन कार्ड को एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय आदि भागों में विभाजित किया गया है।
आमजन नागरिकों को कम मूल्य दर में खाद्य वस्तुएँ उपलब्ध होती है। खाद्य आपूर्ति विभाग नागरिकों को प्रतिमाह राशन सुविधाएँ देने के लिए यह जारी करता है। नागरिक अपने APL, BPL और AYY राशन कार्ड से बहुत सी सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करते है। इस दस्तावेज से परिवार के सभी सदस्यों की पहचान प्रमाणित होती है।
MP Ration Card Apply Online 2023
आर्टिकल | मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन |
विभाग | खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग मध्य प्रदेश |
लाभार्थी | एमपी राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों तक राशन कार्ड से संबंधी सेवाओं को पारदर्शी रूप में उपलब्ध करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
मध्यप्रदेश राशन कार्ड के उद्देश्य
राशन कार्ड का उद्देश्य राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को रियायती दरों पर खाद्य पदार्थों उपलब्ध करवाना है। प्रत्येक माह नागरिक इस राशन कार्ड से गेहूं, चावल, चीनी, दाल, केरोसिन और अन्य प्रकार की खाद्य वस्तुओं को सरकारी राशन की दूकान से प्राप्त कर सकते है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राज्य सरकार से अंत्योदय एवं बीपीएल राशन कार्ड मिलते है जिससे वे बिना किसी आर्थिक परेशानी के कम दामों में अधिक राशन प्रतिमाह प्राप्त करते है।
राशन कार्ड की सेवाओं को आसानी से नागरिकों को देने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने पोर्टल जारी किया है। पोर्टल की मदद से नागरिक सेवाओं को पारदर्शी तरीके से प्राप्त कर सकेंगे। राशन कार्ड से सभी वंचित परिवारों को अधिक फायदा होता है। अब सरकार ने मध्य प्रदेश के नागरिको को राशन कार्ड की खाद्य लिस्ट देखने के लिए पोर्टल लॉन्च किया है।
एमपी राशन कार्ड के प्रकार
मध्य प्रदेश सरकार ने नागरिकों को राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के लिए उनकी आय श्रेणी के आधार पर राशन कार्ड को विभिन्न भागों में जारी किया है। राज्य में मौजूद सभी राशन कार्ड का विवरण निम्न प्रकार से है –
अंत्योदय राशन कार्ड – राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर बेसहारा एवं असहाय लोग जिनके पास आय के कोई स्रोत नहीं है। ऐसे पात्र परिवारों को प्रत्येक माह राशन कार्ड से 35 किलों राशन 1 रूपए मूल्य की दर से मिलेगा। राज्य के बुजुर्ग नागरिक, बेसहारा एवं निराश्रित, विधवा महिलाओं को AYY राशन कार्ड का लाभ दिया जायेगा।
बीपीएल राशन कार्ड – गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले सभी परिवार इसमें शामिल होते है। कार्ड सेनागरिकों को 25 किलों तक राशन एवं दाल प्रत्येक माह मिलता है।। परिवार की सालाना आय 10 हजार रूपए से कम वाले सभी गरीब परिवार बीपीएल राशन कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते है।
एपीएल राशन कार्ड – राज्य के वे सभी परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन कर रहें है। जिनका परिवार का सदस्य किसी सरकारी सेवा में कार्यरत है, जिनकी सालाना आय 10 हजार रूपए से अधिक है। ऐसे परिवारों को राज्य सरकार प्रतिमाह 15 किलों राशन देगी।
मध्यप्रदेश राशन कार्ड के लाभ
- राशन कार्ड नागरिकों के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला आवश्यक दस्तावेज है।
- राशन कार्ड से नागरिक विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते है।
- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि दस्तावेज बनाने में राशन कार्ड एक वैध दस्तावेज है।
- एलपीजी गैस कनेक्शन, बिजली-पानी कनेक्शन को राशन कार्ड से ले सकते है।
- प्रत्येक माह राशन कार्ड से चावल, चीनी, गेहूं ,केरोसिन, दाल आदि खाद्य पदार्थ मिलते है।
- नागरिकों तक मध्य प्रदेश राशन कार्ड सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाने हेतु खाद्य विभाग द्वारा पोर्टल जारी किया गया है।
- राशन कार्ड से नागरिक अब सेवाओं को घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
- ऑनलाइन सेवा से नागरिकों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।
- राशन कार्ड की सेवाओं की जानकारी के लिए सरकारी दफ्तर नहीं जाना होगा।
राशन कार्ड हेतु पात्रता एवं मानदंड
- आवेदक राज्य का मूल निवासी नागरिक हो।
- आवेदन के लिए परिवार के मुखिया की आयु 18 वर्ष से ऊपर हो।
- APL, BPL और AYY श्रेणी में नागरिकों को आर्थिक स्थिति के अनुसार विभाजित किया जायेगा।
- आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज हो।
- पहले से राशन कार्ड सूची में जुड़ा है तो वह आवेदन में पात्र नहीं है।
राशन कार्ड हेतु दस्तावेज
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- आवेदन से संबंधित पते की जानकारी हेतु दस्तावेज
- आवेदक नागरिक की समग्र आईडी
- आवासीय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड में शामिल होने वाले सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक संबंधी विवरण
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://samagra.gov.in में जाएँ।
- पोर्टल के होम पेज में “New Samagr Id” हेतु आवेदन करना होगा।
- नई समग्र आईडी बनाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को समग्र आईडी में जोड़ना होगा।
- आवेदक नागरिक को BPL Samagr id बनाने हेतु State BPL Families Registration & Management System की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना है।
- वेबसाइट में “समग्र बीपीएल परिवार हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” के लिंक का चयन करें।
- अब अगले पेज में आवेदन करने हेतु “परिवार समग्र आईडी संख्या एवं कैप्चा कोड” दर्ज करके “Go” ऑप्शन चुने।
- नए पेज में आवेदक जिला, गांव, मोहल्ला, निकाय आदि जानकारी को भरें।
- अब स्क्रीन में आपको बीपीएल आवेदन करना चाहते है के बॉक्स में “टिक” करें।
- नए पेज में आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरकर “आवेदन करें” विकल्प क्लिक करें।
- ऐसे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
एमपी राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन करना
- अपने क्षेत्र के नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाएँ।
- वहां से राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म को प्राप्त करें।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, गांव मोहल्ला, डिस्ट्रिक्ट, पते से संबंधित जानकारी, परिवार के सदस्यों की संख्या आदि भरें।
- फिर आवेदन पत्र के साथ आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों सलग्न करें।
- इसके पश्चात संबंधित कार्यालय में आवेदन जमा कर दें।
- कार्यालय के अधिकारी आवेदन पत्र की जांच करेंगे।
- आवेदन पत्र की जांच सफल होने के 15 दिन बाद कार्यालय से राशन कार्ड प्राप्त कर सकते है।
- इस तरह से ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
Know the BPL status of the family?
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की वेबसाइट http://samagra.gov.in में जाएँ।
- होम पेज में BPL Portal सेक्शन में परिवार की बीपीएल स्थिति जाने विकल्प क्लिक करें।
- नए पेज में परिवार की स्थिति का विवरण जानने हेतु पूछी गयी सभी जानकारी को भरकर “Search” विकल्प क्लिक करें।
- नए पेज में आवेदक के family BPL status से संबंधी सभी विवरण दिखाई देगा।
- ऐसे परिवार की ‘बीपीएल स्थिति जानने की प्रक्रिया’ पूर्ण हो जाएगी।
राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल में लॉगिन करना
- सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
- होम पेज में “Login” विकल्प का चयन करें।
- नए पेज में लॉगिन करने हेतु यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” क्लिक करें।
- इस तरह से आवेदक नागरिक की लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
अपना वार्ड जानने की प्रक्रिया
- अपने वार्ड की जानकारी के लिए स्टेट फ़ूड सिक्योरिटी की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
- होम पेज में अपना वार्ड (कॉलोनी) जाने विकल्प चुने।
- नए पेज में जिला, लोकल बॉडी, कॉलोनी का नाम और कैप्चा कोड डालकर “search” ऑप्शन क्लिक करें।
- अब वार्ड की जानकारी आवेदक नागरिक को दिखाई देगी।
वार्ड की लिस्ट देखना
- वार्ड वाइज कालोनी लिस्ट के लिए Madhya Pradesh State Food Security Portal विजिट करें।
- होम पेज में आवेदक को वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी की सूची देखें विकल्प चुनना है।
- नए पेज में जिला, लोकल बॉडी, जोन, वार्ड और कैप्चा कोड भरकर “search” ऑप्शन क्लिक करें।
- अब वार्ड के अंतर्गत आने वाली सभी कालोनियों की सूची खुलकर आएगी।
- इस प्रकार ward undercolony list देखने की प्रक्रिया नागरिक की पूर्ण हुई।
फैमिली प्रोफ़ाइल कैसे देखें ?
- राशन कार्ड परिवार प्रोफ़ाइल देखने के लिए राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- वेबसाइट में प्रवेश करने के पश्चात लॉगिन करें।
- फिर होम पेज में परिवार की प्रोफाइल देखें विकल्प में क्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म आएगा।
- नए पेज में अपनी समग्र आईडी संख्या एवं कैप्चा कोड को भरकर “View” ऑप्शन क्लिक करें।
- नए पेज में परिवार प्रोफ़ाइल संबंधी सभी विवरण होंगे।
एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन से संबंधित प्रश्न
एमपी राशन कार्ड 2023 के क्या लाभ है ?
एमपी राशन कार्ड से नागरिक अपने आय श्रेणी द्वारा प्राप्त राशन कार्ड से प्रतिमाह रियायती मूल्य दर से खाद्य पदार्थों को पा सकते है। राशन कार्ड को अन्य कार्य में वैध दस्तावेज के रूप में दे सकते है।
मध्य प्रदेश सरकार नागरिकों को कितने प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है ?
विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है ये है एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड।
क्या APL, BPL, AYY राशन कार्डों से नागरिकों को राशन लेने की सुविधा प्राप्त होती है ?
हाँ APL, BPL, AYY राशन कार्ड के अंतर्गत ही नागरिकों को प्रतिमाह अलग-अलग रूप में राशन वितरित किया जाता है।
अंत्योदय श्रेणी में कौन से परिवारों शामिल है ?
राज्य में आय के कोई भी स्रोत न रखते वाले परिवार जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर वर्ग से संबंधित है।ऐसे परिवारों को सरकार ने अंत्योदय श्रेणी में सम्मिलित किया गया है।
मध्य प्रदेश राशन कार्ड बनाने में कितना शुल्क देना है?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नए राशन कार्ड के लिए 40 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। सभी नागरिकों को राशन कार्ड हेतु 40 की फीस देनी होगी।