(रजिस्ट्रेशन) एमपी किसान अनुदान योजना 2023: ऑनलाइन फॉर्म, कृषि उपकरण सब्सिडी

मध्य प्रदेश सरकार किसानों की सुविधा के लिए इस योजना से कृषि यंत्र एवं उपकरण क्रय पर अनुदान प्रदान करेगी। योजना का लाभ राज्य का प्रत्येक इच्छुक किसान को मिल सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

प्रदेश सरकार राज्य के किसानो को नए कृषि यंत्र की खरीदारी के लिए सब्सिडी आधारित योजना लाई है। इस स्कीम में तय योग्यता रखने वाले किसानों को लाभार्थी बनाया जाएगा। ये लाभार्थी किसान अपनी खेती के लिए जरुरी उपकरण खरीदकर अपना काम और आमदनी बढ़ा सकेंगे।

इस लेख में आपको एमपी किसान अनुदान योजना, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, उद्देश्य जरुरी पात्रताएँ इत्यादि की जानकारी मिलेगी।

MP Kisan Anudan Scheme Online Form - कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
MP Kisan Anudan Scheme Online Form

Table of Contents

एमपी किसान अनुदान योजना 2023

मध्य प्रदेश के किसानो की कृषि को बेहतर करने वाले कृषि उपकरण खरीदवाने के लिए सरकार कृषि अनुदान योजना संचालित कर रही है। इस योजना में किसानों को कृषि के उपकरण या यंत्र खरीदने पर कृषि उपकरण सब्सिडी दी जाती है। अनुदान योजना में कृषि उपकरण एवं यंत्र क्रय करने के लिए 40,000 रूपये से 60,000 रूपये तक अनुदान मिलता है। अपने कार्य के लिए लोने ले चुके किसानों को भी सरकार ऋण मुक्ति योजना से राहत दे रही है।

किसान अनुदान योजना हाईलाइट

लेख का विषयकिसान अनुदान योजना (कृषि उपकरण सब्सिडी)
विभाग किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
लाभार्थी राज्य का किसान वर्ग
उद्देश्य कृषि उपकरण की खरीद पर किसानो को सब्सिडी प्रदान करना
लाभार्थी सूची चेकयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट dbt.mpdage.org

एमपी कृषि उपकरण सब्सिडी के उद्देश्य

कृषि अनुदान योजना में मध्य प्रदेश सरकार से राज्य के किसान वर्ग को कृषि उपकरण खरीदने हेतु सब्सिडी मिलती है। जिससे कृषक आधुनिक कृषि यंत्र एवं उपकरण खरीद सकते है। इन आधुनिक उपकरणों से कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानो की आय बढ़ेगी और कृषि वर्ग आत्मनिर्भन बनेगा। कुछ किसान खेती के उपकरण एवं यंत्र खरीदने ने सक्षम नहीं होते है। इसी स्थिति को देखकर सरकार ने कृषि अनुदान योजना में किसानो को उपकरण खरीदने हेतु सहायता प्रदान करनी शुरू की है।

एमपी किसान अनुदान योजना में जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • बैंक पास बुक की कॉपी
  • बी-1 की प्रति
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • बिजली कनेक्शन प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

कृषि यंत्र एवं उपकरण अनुदान योजना में जरुरी पात्रताएँ

ट्रेक्टर के लिए
  • ट्रैक्टर खरीदने के लिए सभी श्रेणी के किसान आवेदन कर सकते है।
  • अनुदान की राशि ट्रैक्टर और पावरटिलर में से किसी एक उपकरण के लिए दी जाएगी।
  • जिन किसानो ने पिछले सात सालों में ट्रैक्टर और पावरटिलर खरीदने पर विभाग की किसी योजना का लाभ नहीं उठाया है।
ट्रैक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के यंत्र के लिए
  • सभी श्रेणी के किसान भाई यंत्रो के लिए आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • जिन किसानो के नाम पर ट्रैक्टर है वे सभी किसान यंत्रों का आवेदन करने पात्र होंगे।
  • किसान ने पिछले पाँच वर्षों से किसी भी यंत्र के लिए विभाग की योजना में लाभ न लिया हो वे पात्र होंगे।
स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल, विधुत पंप
  • राज्य के ऐसे किसान भाई जिनके पास भूमि है वे सभी आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • जिन किसानों का बिजली का कनेक्शन लगा वे विधुत पंप हेतु आवेदन करने के पात्र होने।
  • वे किसान नागरिक जिन्होंने पिछले 7 वर्षों में सिंचाई उपकरण का लाभ न लिया हो, वे आवेदन के पात्र होंगे।
स्वचलित कृषि उपकरण (रीपर कम बाईन्डर, स्वचलित रीपर, राईस ट्रांस प्लान्टर)
  • राज्य के किसी भी श्रेणी के किसान उपर्युक्त उपकरणों खरीद सकते है।
  • वे किसान जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में इन उपकरणों के लिए किसी भी अनुदान योजना का लाभ नहीं उठाया है।

मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना के आँकड़े

कुल पंजीकृत डीलर 19598
कुल पंजीकृत निर्माता /यंत्र तथा दर 464
रजिस्टर्ड एप्लीकेशन (कृषि यंत्र)9330
कुल अनुदान जारी (कृषि यंत्र)3233

एमपी किसान अनुदान योजना के अंतर्गत आने वाले उपकरण

  • ट्रैक्टर
  • पावर टिलर
  • राइस ट्रांसप्लांटर
  • कंबाइन हार्वेस्टर एवं शुगरकेन हार्वेस्टर
  • रोटावेटर, श्रेडर, मल्चर, श्लेसर
  • रीपर कम बाइंडर (स्वचालित), ट्रेक्टर चलित कम बाइंडर
  • स्प्रिंकलर सिस्टम एवं पाइप लाइन
  • डीजल एवं विधुत पम्प
  • ड्रिप सिस्टम एवं पाइप लाइन
  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर, ट्रेक्टर एवं पावर चलित पौधे संरक्षण यंत्र, सोलर पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र, विद्युत पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र
  • पोस्ट हार्वेस्टर टेक्नोलॉजी यूनिट, मिनी राइस मील, पावर ड्रोन सीड ग्रेडर, सीड ग्रेडर
  • सभी प्रकार के प्लाऊ, कल्टीवेटर, डिस्क हैरो, पावर हैरो, रिजर, सब-स्वाइलर, पावर रीडर, पोस्ट होल डिगर, ब्रश कटर, रीपर, स्वचालित रीपर, लेवलर ब्लेड एवं अन्य उद्यानिक यंत्र
  • बेलर, रेक, स्ट्रा रीपर, लेजर लैंड लेवलर, शुगरकेन इन्फील्डर, स्ट्रा लोडर, बैक हो डोजर, बैक हो लोडर
  • सीड ड्रिल, सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, न्युमेटिक प्लांटर, पोटैटो प्लांटर, जीरोटिल, मल्टीक्रॉप प्लांटर, रिज फरो प्लांटर एवं सीड ड्रिल, रेज्ड ब्लेड प्लांटर, हैप्पी सीड एवं बुवाई की अन्य मशीने, ट्रॉली, फ़र्टिलाइज़र ब्रॉडकास्टर, पोटेटो डिगर

एमपी किसान अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्य प्रदेश शासन की आधिकारिक वेबसाइट http://dbt.mpdage.org पर जाएँ।
    एमपी किसान अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको तीन योजनाओं के ऑप्शन में से कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के नीचे दिए गए “आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • नए पेज में आपको “अनुदान हेतु आवेदन करें (2023)” डैशबोर्ड दिखाई देगा। mp krishi anudan yojana online form
  • फॉर्म भरने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जैसे -बायोमेट्रिक के माध्यम से और बायोमेट्रिक के बिना।
  • फिर फॉर्म में दिए गए ड्राप बॉक्स में से जिला, ब्लॉक, ग्राम, कृषक वर्ग, कृषि यंत्र और योजना को सेलेक्ट करें।
  • अब अपना “आधार नंबर और मोबाइल नंबर” दर्ज करें।
  • फिर आपको बायोमेट्रिक डिवाइस चुनकर डिक्लेरेशन पर टिक करके “Capture Finger” क्लिक करना है।
  • आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आपको एक “आवेदक संख्या” मिलेगी और इस संख्या को सुरक्षित रखना है।

रजिस्टर्ड आवेदकों की सूची देखना

  • सबसे पहले आधिकारिक लिंक http://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx# क्लिक करें।
  • होम पेज पर “पंजीकृत आवेदकों की सूची” विकल्प क्लिक करें।
  • मिले फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे – वर्ष, विभाग, जिला, ब्लॉक, यंत्र/सामग्री, योजना, निर्माता, वर्तमान स्थिति और कृषक वर्ग दिए गए ड्राप बॉक्स में से सेलेक्ट करके “खोजें” बटन पर क्लिक करें।एमपी किसान अनुदान योजना
  • आपकी स्क्रीन पर “पंजीकृत आवेदकों की सूची” खुलकर आएगी।
  • ऐसे आप पंजीकृत आवेदकों की सूची देख सकेंगे।

आवेदन की वर्तमान स्थिति देखने की प्रक्रिया

पंजीकृत आवेदन की जानकारी
  • सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर “आवेदन की वर्तमान स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर मिले फॉर्म में “पंजीकृत आवेदन की स्थिति” बटन को चुने। एमपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
  • फिर “आधार क्रमांक या आवेदन क्रमांक” दर्ज करके “खोजें” बटन क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर आपके पंजीकृत आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
रजिस्ट्रेशन/ पंजीकरण की जानकारी
  • सबसे पहले ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज पर “आवेदन की वर्तमान स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें।
  • मिले फॉर्म में “रजिस्ट्रेशन की जानकारी” बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन एमपी किसान अनुदान योजना
  • अब आपको “आधार क्रमांक या रजिस्ट्रेशन क्रमांक” दर्ज करके “खोजें” बटन क्लिक करें।
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन/ पंजीकरण की जानकारी आ जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन/ विभाग लॉगिन करना

  • सबसे पहले e-कृषि यंत्र अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
  • वेबसाइट के होम पेज की मेन्यू में “लॉगिन/ विभाग लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर साइन इन फॉर्म में “यूजर आईडी और पासवर्ड” दर्ज करें।
  • फिर फॉर्म में कैप्चा कोड भरकर “साइन-इन” क्लिक करें।
  • ऐसे पोर्टल पर ‘लॉगिन/ विभाग लॉगिन’ प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

सब्सिडी कैलकुलेटर देखना

  1. सबसे पहले e-कृषि यंत्र अनुदान के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  2. होम पेज की मेन्यू में “सब्सिडी कैलकुलेटर” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. स्क्रीन पर फॉर्म में पूछी गई जानकारियाँ दर्ज करें।एमपी कृषि अनुदान योजना ऑनलाइन फॉर्म
  4. उसके बाद कृषक वर्ग, जोत श्रेणी और कृषि यंत्र सेलेक्ट करें।
  5. फिर राशि भरकर “Show” बटन क्लिक करें।
  6. आपकी स्क्रीन पर सभी डिटेल्स होंगे।

यंत्र तथा दरें देखना

  • सबसे पहले ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर जाएँ।
  • वेबसाइट का होम पेज में “यंत्र तथा दरें” विकल्प चुने।
  • स्क्रीन पर मिले फॉर्म में आपको यंत्र/ सामग्री, यंत्र श्रेणी, निर्माता और MPR रेंज (INR) को ड्राप बॉक्स में से सेलेक्ट करें।
    मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन
  • उसके बाद “Show” बटन क्लिक करें।
  • आपके सामने यंत्र तथा दरें की पूरी डिटेल्स आ जाएगा।

लॉटरी परिणाम देखना

  • सबसे पहले उम्मीदवार ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर जाएँ।
  • होम पेज की मेन्यू में “लॉटरी परिणाम” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने प्राथमिकता सूची फॉर्म होगा। mp krishi anudan yojana registration online form
  • इस फॉर्म में दिए गए ड्राप बॉक्स में से वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यंत्र, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, जेंडर और लॉटरी दिनांक सेलेक्ट करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर सम्पूर्ण लॉटरी परिणाम आ जाएगा।

यंत्र/ सामग्री के लक्ष्य देखना

  1. सबसे पहले ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर जाएँ।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर “यंत्र /सामग्री के लक्ष्य” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. स्क्रीन पर मिले फॉर्म में आपको वित्तीय वर्ष, योजना, जिला, यंत्र और विभाग सेलेक्ट करना है। एमपी किसान उपकरण अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  4. फिर दिए गए “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
  5. आपकी स्क्रीन पर यंत्र/ सामग्री के लक्ष्य प्रदर्शित हो जायेंगे।

एमपी किसान अनुदान योजना से संबंधित प्रश्न/ उत्तर

कृषि उपकरण अनुदान योजना में कितनी सहायता दी जाती है?

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 40,000 रूपये से 60,000 रूपये तक अनुदान मिलता है।

कृषि कल्याण तथा कृषि विकास ऐप कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर जाएँ और होम पेज पर ‘ऐप डाउनलोड करें’ विकल्प पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर ले।

उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है?

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए फिर होम पेज में “उपयोगकर्ता पुस्तिका” ऑप्शन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल के रूप में उपयोगकर्ता पुस्तिका आएगी “सेव” बटन पर क्लिक करके पुस्तिका सेव कर सकते है।

मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

आप कृषि उपकरण सब्सिडी योजना से संबंधित समस्या को दूर करने के लिए इस दूरभाष नंबर 8109929355 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram