मैटरनिटी लीव के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Maternity Leave Application in Hindi

आज के समय में महिलाएँ पुरुषों के समान कदम से कदम मिलाकर चलती है। वे अपने परिवार की कुशलता और अपने भविष्य को देखते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं है जिससे उनका आने वाला कल बहुत ज्यादा बेहतर हो।

महिलाएँ भविष्य में किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना चाहती इसी वजह से महिलाएं सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज या कोई भी प्राइवेट कार्यालय में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करती है। आज के युग की महिलाएं इंडिपेंडेंट यानी आत्मनिर्भर है और भविष्य में महिलाओं की भूमिका और अधिक बढ़ जाएगी।

इस लेख से मैटरनिटी लीव, मैटरनिटी लीव के लिए एप्लीकेशन लिखना इत्यादि से जुडी जानकारी देने वाले है। ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मचारी बीमारी की छुट्टी का आवेदन-पत्र भी लिखना जान सकते है।

मैटरनिटी लीव के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Maternity Leave Application in Hindi
Maternity Leave Application in Hindi

मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन क्या होती है ?

मैटरनिटी लीव उन गर्भवती महिलाओं के लिए होती है जो किसी सरकारी संस्थान या प्राइवेट कार्यालय में कार्यरत है। इस लीव का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान महिलाओं और उनके शिशुओं को अच्छा स्वास्थ्य देना। उनको भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों का मिलना और गर्भवस्था के दौरान महिलाओं के शरीर को आराम की भी आवश्यकता होती है।

यह अवकाश विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग प्रकार से दिया जाता है। मैटरनिटी अवकाश की अवधि का समय 90 दिन से लेकर 182 दिन का हो सकता है। परन्तु यह अवकाश केवल उन महिलाओं को प्राप्त होता है जो किसी भी कार्यालय में 100 दिन या 1 साल से अधिक समय से कार्यरत है।

यह अवकाश किसी भी गर्वभती महिला के द्वारा लिया जा सकता है। मैटरनिटी लीव के बारे में हर महिला को पता होना चाहिए क्योंकि यह महिलाओं का अधिकार है। गैर-सरकारी संस्थानो में भी यह अवकाश दिया जाता है परन्तु अवकाश के दौरान महिलाओं की सैलरी में कटौती की जाती है।

मैटरनिटी अवकाश कब और कैसे ले सकते है?

मैटरनिटी लीव एक गर्भवती और किसी कार्यालय में कार्यरत महिला के लिए होती है। यदि कोई भी महिला गर्भवती है तो वो अपने प्रसव के 90 दिन पहले या अपनी आवश्यकतानुसार अवकाश के लिए आवेदन कर सकती है। सरकारी संस्थानों में मैटरनिटी लीव 6 माह से लेकर 2 साल तक ली जा सकती है।

मैटरनिटी लीव पाने के लिए किसी भी महिला को एक अवकाश-पत्र लिखना होता है जिसे मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन कहते है। मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन लिखने के बाद महिलाएँ लेटर को अपने कार्यालय/ संस्था या फिर ऑफिस के उच्च आधिकारी के पास जमा करवा सकती है। इसके बाद अधिकारी के द्वारा सभी जाँचने के पश्चात महिला को अवकाश दे दिया जाता है।

मैटरनिटी लीव के दो प्रकार

  1. सरकारी कार्यालय में कार्यरत महिलाएं के द्वारा लिखा जाने वाला अवकाश-पत्र।
  2. प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा लिखी जाने वाली मैटरनिटी लीव।

मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन में नियम और शर्तें

  • मैटरनिटी लीव प्राप्त करने के लिए महिला के पास किसी सरकारी हॉस्पिटल का सरकारी डॉक्टरों के द्वारा दिया गया स्वास्थय प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है।
  • जिन महिलाओं के पहले से 2 बच्चे है उनको केवल 12 सप्ताह का ही मातृत्व अवकाश दिया जाता है।
  • आवेदन-पत्र में लिखा गया हर वाक्य और हर शब्द बहुत ही सरल होना चाहिए।
  • आज से कुछ वर्ष पहले यह अवकाश केवल 12 हफ्तों तक दिया जाता था परन्तु 2017 में मैटरनिटी बेनिफिट अधिनियम के द्वारा इस अवकाश अवधि को बढाकर 26 सप्ताह यानी 182 दिन तक कर दिया गया है।
  • यह लाभ केवल उन महिलाओं को दिया जायेगा जो किसी भी सरकारी संस्थान या प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी के रूप में 1 साल या पिछले 100 दिन तक कार्यरत रही हों।
  • मैटरनिटी लीव में प्रत्येक माह के रविवार, राजपत्रित छुट्टियाँ और अन्य सभी प्रकार के अवकाशों को भी शामिल करते है।

सरकारी कार्यालय में कार्यरत महिलाएं के लिए अवकाश पत्र

सेवा में,
श्रीमान ___ ( सम्बंधित अधिकारी या पद का नाम )
______ ( अपनी संस्था का नाम )
_________ ( शहर का नाम या घर का पता )

विषय – मातृत्व अवकाश के सम्बन्ध में आवेदन-पत्र

महोदय/ महोदया,

मैं आपको सूचित करना चाहती हूँ कि मैं (आपका नाम) 8 माह से गर्वभती हूँ। मुझे डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार बताया गया है कि मुझे आराम की आवश्यकता है। इसके लिए मझे मातृत्व अवकाश की जरूरत होगी जिससे गर्भावस्था और प्रसव से सम्बंधित कोई भी समस्या ना हो।

मैं कल दिनाँक (तारीक लिखें) से 1 साल के बाद इस दिनाँक को (तारीख लिखें) कार्यालय में फिर से कार्यरत हो जाउंगी, अर्थात अपने कार्यभार को संभाल पाऊँगी। मेरी अनुपस्थिति में मेरे सहयोगी मेरे कार्यभार को संभालेंगे।

डॉक्टर्स के द्वारा दिया गया स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र भी मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन में संलग्न कर रही हूँ। अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे 1 साल का अवकाश प्रदान करें।

धन्यवाद
भवदीय – आपका नाम
पद – आप जिस पद पर कार्यरत है, उस पद का नाम
पता – आपके घर का पता
दिनाँक – जिस दिन आपने एप्लीकेशन लिखी है।
हस्ताक्षर – आपके हस्ताक्षर

प्राइवेट कंपनी की महिला कर्मचारियों के लिए मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन

सेवा में
श्रीमान। ……. ( संस्था अधिकारी या पद का नाम )
________ ( आपकी संस्था का नाम )
_________( आपके शहर या घर का पता )

विषय – मातृत्व अवकाश के सम्बन्ध में आवेदन-पत्र

महोदय/ महोदया

मैं आपको सूचित करना चाहती हूँ कि मैं (आपका का नाम) 8 माह से गर्वभती हूँ। मुझे डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार बताया गया है की मुझे आराम की आवश्यकता है। इसके लिए मुझे मातृत्व अवकाश की जरूरत होगी जिससे गर्भावस्था और प्रसव से सम्बंधित कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो।

मैं कल दिनाँक (तारीख लिखें) से 6 माह के बाद इस दिनाँक को (तारीख लिखें) कार्यालय में फिर से कार्यरत हो जाऊँगी अर्थात अपने कार्यभार को संभाल पाऊँगी। मेरी अनुपस्थिति में मेरे सहयोगी मेरा कार्यभार संभाल लेंगे। मेरे द्वारा उनको सभी जरुरी काम बता दिए गए है।

डॉक्टर्स के द्वारा दिया गया स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र भी मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन में संलग्न कर रही हूँ। और यहाँ पर बताये गए सभी नियमों का मैंने पालन किया है। अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे 6 माह का अवकाश प्रदान करें।

धन्यवाद
भवदीय – आपका नाम
पद – आप जिस पद पर कार्यरत है, उस पद का नाम
पता – आपके घर का पता
दिनाँक – जिस दिन आपने एप्लीकेशन लिखी है।
हस्ताक्षर – आपके हस्ताक्षर

मैटरनिटी लीव के लिए एप्लीकेशन लिखने से जुड़े प्रश्न

मैटरनिटी एप्लीकेशन क्या होती है ?

मैटरनिटी एप्लीकेशन के दौरान गर्वभती महिलाओं को उनकी इच्छा के अनुसार अवकाश प्रदान किया जाता है। यह अवकाश केवल ग़र्वभती महिलाओं के लिए ही होता है। यह लीव सरकारी और गैर सरकारी सभी संस्थानों में उपलब्ध होती है।

मैटरनिटी एप्लीकेशन को कैसे लिया जाता है?

मैटरनिटी एप्लीकेशन को अप्लाई करके आसानी से लिया जा सकता है। इसके लिए आपको अपनी कंपनी में अपनी गर्भवस्था के 3 महीने पहले मैटरननिटी एप्लीकेशन को देना होता है।

मैटरनिटी एप्लीकेशन के दौरान कितने समय का अवकाश दिया जाता है ?

मैटरनिटी एप्लीकेशन में किसी महिला को 182 दिन यानी 26 सप्ताह तक अवकाश प्रदान किये जा सकते है।

मैटरनिटी एप्लीकेशन में किन दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है?

मैटरनिटी एप्लीकेशन में आवेदन करने के लिए आपको सरकारी डॉक्टरों के द्वारा बनाया गया स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

Leave a Comment

Join Telegram