[लिस्ट] महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण | Rojgar Hami Yojana List

महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी को कम करने के लिए रोजगार हमी योजना शुरु की है। योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को 100 दिनों का गारंटीड रोजगार उपलब्ध कराएगी। स्कीम में शारीरिक रूप से अक्षम और अकुशल लोगों को भी लाभ मिलेगा।

राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे अकुशल और बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से इसे शुरु किया है। योजना में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को भी लाभ मिलेगा साथ ही महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।

आज इस लेख में महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना के बारे आवेदन हेतु दस्तावेज, पात्रता शर्तें एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है।

Rojgar Hami Yojana List - महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना
Rojgar Hami Yojana List

रोजगार हमी योजना महाराष्ट्र

राज्य सरकार ने प्रदेश में उन अकुशल लोगों हेतु इस योजना की शुरुआत की है जो बेरोजगार हैं और जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है। इस योजना से उन्हें 100 दिन का सुनिश्चित रोजगार दिया जाएगा जिससे वो अपना और अपने परिवार का खर्चा चला सके।

1977 में महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना की शुरुआत ‘महाराष्ट्र रोजगार अधिनियम 1977’ के तहत हुई थी। ये शुरू की गयी 2 योजनाओं में से एक थी। इस योजना को राज्य में पूरी तरह से 2006 में लागू किया गया जिसे ग्रामीण क्षेत्रों के अकुशल बेरोजगार लोगों के लिए शुरू किया गया था।

महाराष्ट्र सरकार से बेरोज़गार भत्ता पाने के लिए राज्य के नागरिक महाराष्ट्र बेरोज़गार भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन करके लाभार्थी बन सकते है।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना हाईलाइट

योजना का नाम महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना
सम्बंधित विभाग योजना विभाग, महाराष्ट्र
उद्देश्य प्रदेश में बेरोजगारी कम करना
लाभार्थी अकुशल बेरोजगार
आधिकारिक वेबसाइट mahaonline.gov.in

रोजगार हमी योजना में मिलने वाले रोजगार

  • वृक्षारोपण करना
  • बच्चों की देखभाल करना
  • खेत की खुदाई
  • पत्थर ढोने का कार्य
  • नव निर्मित भवनों की दीवारों पर पानी का छिड़काव करना।
  • श्रमिकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना।
  • भवन की निर्माण की सामग्री बनवाना।
  • सिंचाई हेतु लहरों की खुदाई करना।
  • सीमेंट या ईंट ढोना।
  • पृथ्वी बैक फिल्लिंग
  • तालाबों से कीचड निकालना
  • गलियों में कीचड की निकासी का कार्य
  • पत्रों की व्यवस्था करना।
  • कुँवा बनाने के लिए मिट्टी भरना इत्यादि कार्य।

रोजगार हमी योजना से सम्बन्धित मंत्रालय और अधिकारी

ग्रामीण विकास मंत्रालयकेंद्र रोजगार गारंटी परिषदराज्य रोजगार गारंटी परिषदकार्यक्रम अधिकारी
पंचायत विकास अधिकारीग्राम पंचायत ग्राम रोजगार सहायकजूनियर इंजीनियर
तकनीकी सहायकक्रिस्टल सुविधा टीमेंमेट्सक्लर्क

रोजगार हमी योजना में जरुरी पात्रताएँ

  • आवेदक महाराष्ट्र का मूल/ स्थायी निवासी हो।
  • शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा-12वीं हो।
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।
  • आवेदनकर्ता बेरोजगार हो।
  • अकुशल आवेदनकर्ता, शारीरिक रूप से कमजोर या अक्षम लोग भी पात्र होंगे।
  • ग्रामीण क्षेत्र में आय के साधन न रखने वाले नागरिक आवेदन कर सकते है।
  • योजना में महिलाएँ भी आवेदन कर सकती हैं।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के नागरिक भी आवेदन कर सकेंगे।

रोज़गार हामी योजना में जरुरी दस्तावेज

  • स्थायी निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

रोजगार हमी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://egs.mahaonline.gov.in/EgsWell/Registration/Registration पर जाए।
  • मिले आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – अपना नाम, राज्य एवं जिले के नाम, तहसील एवं गांव के नाम, पिन कोड, लिंग और मोबाइल नंबर आदि भरें।
महाराष्ट्र रोजगार  हमी योजना
  • इसके बाद “Send OTP” बटन दबा दें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मिले OTP को सत्यापित करें।
  • फिर अपना यूजर नेम और पासवर्ड भरें।
  • कन्फर्मेशन के लिए अपना पासवर्ड फिर से भरें।
  • अब कैप्चा कोड डालकर “Register” बटन दबा दें।

रोजगार हमी योजना लिस्ट देखना

  • सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट http://nrega.nic.in पर जाए।
  • होम पेज में “States” ऑप्शन क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर देश के सभी राज्यों के नाम के विकल्प खुलेंगे।
  • आप को इनमे से “महाराष्ट्र” के नाम पर क्लिक करें ।
  • नए पेज में कुछ डिटेल्स जैसे – फाइनेंसियल ईयर, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और पंचायत चुनकर “Proceed” बटन क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर “महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना लिस्ट” आ जाएगी।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना से जुड़े प्रश्न

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना में कौन आवेदन कर सकते है?

योजना के तहत महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्र के अकुशल बेरोजगार लोग आवेदन कर सकते हैं।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना में क्या लाभ होंगे?

रोजगार हमी योजना में आवेदन करने वाले बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे चूँकि उन्हें 1 वर्ष में 100 दिन के लिए गारंटीड रोजगार मिलेगा।

रोजगार हमी योजना में क्या काम मिलेंगे ?

इसमें पत्थर ढोने का कार्य, नव निर्मित भवनों में पानी का छिड़काव, श्रमिकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, भवन निर्माण की सामग्री बनाना, सिंचाई के लिए नहरों का निर्माण करना इत्यादि अन्य कार्य होंगे।

रोजगार हमी योजना का हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

इस योजना के सम्बन्ध में समस्या होने पर आप हेल्पलाइन नंबर 1800-120-8040 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram