मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना | Jangalveer Scheme : रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य के युवाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना की शुरुआत कर दी है। इस स्कीम में नवयुवको को जंगल वीर की तरह से बनकर जंगल में बाघों का बचाव करना है। उनको इस कार्य के लिए प्रत्येक माह में वेतन भी मिलेगा। जिस तरह से कुछ नवयुवक अग्निवीर बनकर देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे है उसी प्रकार से इन जंगलवीरों को जंगल में बाघों की रक्षा करने का काम करना होगा।

जो भी नवयुवक मध्य प्रदेश के युवा नागरिक है वो इस रोज़गारपरक स्कीम से जुड़कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते है। इस लेख में आपको मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना के उद्देश्य, लाभ, निर्धारित योग्यताएं एवं प्रमाणपत्र और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी।

Jangalveer Scheme Registration Online - मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना
Jangalveer Scheme Registration Online

मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना

देश में बहु प्रतिष्ठित अग्निवीर योजना की ही तरह मध्य प्रदेश सरकार ने भी जंगलवीर योजना को शुरू किया है जिससे प्रदेश के नवयुवको को रोज़गार मुहैया हो सकेगा। इन जंगल वीरो को बाघों की रक्षा के लिए नियुक्ति मिलेगी। इस स्कीम में प्रदेश के उन युवको को भी चुने जाने का अवसर मिलेगा जो अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे है। साथ ही चुने जाने के बड़ा एक जंगलवीर को प्रत्येक माह में 20 से 25 हजार रुपए का वेतन भी मिल सकेगा।

जंगलवीर के पद पर भर्ती होने युवको के लिए वन विभाग में फारेस्ट गार्ड के रूप में अलग से नया कैडर भी मिलेगा। इस प्रकार से ये बहुउद्देशीय योजना प्रदेश के नवजवानों को नौकरी देने के साथ ही जंगल के बाघों को सुरक्षा देने के भी काम करेगी।

Jangalveer Scheme

योजना का नाममध्य प्रदेश जंगलवीर योजना
सम्बंधित विभागफारेस्ट विभाग, एमपी
उद्देश्ययुवको को नौकरी देना
लाभार्थीराज्य के युवक
वेतनमान20 से 25 हजार रुपए मासिक
माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द जारी होगी।

मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना के उद्देश्य

Jangalveer Scheme को जानकर पता चल ही रहा है कि प्रदेश सरकार राज्य के नवजवानों की बेरोज़गारी की समस्या को दूर करके एक नया रोज़गार का साधन पैदा करना चाहती है। प्रदेश में बहुत से नवयुवक सेना बल में जाने की तैयारियों में जुटे रहते है तो अब ये लोग जंगलवीर भर्ती योजना में प्रयास करके अपनी नौकरी कर सकेंगे। एक जंगलवीर को नियुक्ति के बाद 20 से 25 हजार रुपए प्रति महीना तक वेतन मिल जायेगा जिससे से अपना एवं अपने परिवार का अच्छे से भरण-पोषण कर सकेंगे और आत्मनिर्भर एवं सशक्त नागरिक के रूप में तैयार हो सकेंगे। इस प्रकार से सरकार ने प्रदेश में बेरोज़गारी की दर को कम करने की तैयार कर ली है।

जंगलवीरों को इन क्षेत्रों में नियुक्ति मिलेगी

मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना में राज्य के बाघों को सुरक्षा देने के लिए जंगल वीरों के रूप में नवयुवको की नियुक्ति होगी जिनको प्रदेश के निम्न इलाको में नियुक्ति मिलेगी –

  • नेशनल पार्क
  • टाइगर रिज़र्व वाइल्ड
  • लाइफ सेंचुरी इत्यादि।

एमपी जंगलवीर योजना के लाभ

  • Jangalveer Scheme के माध्यम से प्रदेश के बहुत से युवको को नौकरी के अवसर मिल सकेंगे।
  • प्रदेश सरकार इस भर्ती स्कीम को अग्निवीर योजना की तरह ही राज्य स्तर पर शुरू करने जा रही है।
  • मध्य प्रदेश में बाघों की रक्षा के लिए जंगलवीर के पद पर युवको को नियुक्ति मिल जाएगी।
  • प्रदेश का वन विभाग पात्र पाए जाने युवको को जंगलवीर की तरह से नियुक्ति देगा।
  • चयन के बाद अभ्यर्थियों को बाघों की रक्षा करने की तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
  • जिन भी युवको को इस पद पर चुना जायेगा उन्हें प्रत्येक माह में 20 से 25 हजार रुपए सैलरी भी मिलेगी।
  • इन जंगलवीरो को वन विभाग में एक नया कैडर मिलेगा जोकि विभाग के फारेस्ट गार्ड से अलग होगा।
  • प्रत्येक वर्ष इस स्कीम में 700 से 1000 की संख्या में जंगलवीरों की नियुक्ति होगी।
  • एमपी जंगलवीर योजना में जंगलवीरों को नेशनल पार्क, टाइगर रिज़र्व वाइल्ड एवं लाइफ संतुरी इत्यादि के क्षेत्रों में पोस्टिंग मिलेगी।
  • प्रदेश सरकार ने जंगलवीर भर्ती योजना में सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली है।
  • मध्य प्रदेश के बाघों को सुरक्षा देने वाली इस स्कीम से प्रदेश में रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और इस प्रजाति को विलुप्ति से भी बचाया जा सकेगा।
  • एक जंगलवीर बनकर युवक आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से संपन्न बन सकेंगे।
  • प्रदेश की बेरोज़गारी दर को भी इस भर्ती योजना से नियंत्रित किया जा सकेगा।

मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना में पात्रताएँ

  • इस भर्ती योजना में आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरुरी है।
  • प्रदेश के सभी वर्ग, समुदाय के युवक इस भर्ती योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • उम्मीदवार को कम से कम कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • युवक की उम्र 18 से 21 वर्ष के मध्य हो।
  • अभ्यर्थी पूरी तरह से शारीरिक फिटनेस रखता हो।

एमपी जंगलवीर योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • आय का प्रमाणपत्र
  • शिक्षा से जुड़े प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटो

जंगलवीर योजना की आवेदन प्रक्रिया

जो भी युवक जंगलवीर भर्ती योजना के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छा रखते है तो उनको अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। अभी सरकार की ओर से योजना की रुपरेखा को ही घोषित किया गया है। सरकार की ओर से इस भर्ती योजना को लागु नहीं किया गया है किन्तु जैसे ही जंगलवीर योजना को लागू किया जायेगा तो इसमें आवेदक के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी जारी कर दिया जायेगा। सभी इच्छुक युवक योजना में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकेंगे। तो अभी उम्मीदवार थोड़ी प्रतीक्षा करें और जंगलवीर योजना की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करते रहे।

यह भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऐसे करें ऑनलाइन

जंगलवीर योजना की चयन प्रक्रिया

प्रदेश के जो भी युवा जंगलवीर के पद के लिए आवेदन करेंगे उनको शैक्षिक योग्यता एवं भौतिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चुना जायेगा।

जंगलवीर योजना में प्रशिक्षण

जो भी युवक जंगलवीर योजना में सफलतापूर्वक चयनित होंगे उनको एक जंगलवीर की तरह से बाघों की सुरक्षा का प्रशिक्षण भी मिलेगा। इस प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी का शारीरिक रूप इस फिट होना अनिवार्य होगा और प्रशिक्षण के बाद उनको बन्दुक के साथ अन्य जरुरी किट भी मिलेगी। ये सभी वस्तुएं आवश्यकता होने पर वे लोग प्रयोग में ला सकेंगे। इन जंगलवीरों को नियुक्ति के बाद टाइगर रिज़र्व, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और नेशनल पार्क में काम करने का अवसर मिलेगा।

जंगलवीर का वेतनमान

एक जंगलवीर के रूप में चुने जाने के बाद युवक को हर महीने 20 से 25 हजार रुपए का वेतनमान मिल जायेगा। और इनको कार्य के दौरान विभाग के फारेस्ट गार्ड के भिन्न एक नया कैडर भी मिलेगा।

मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना से जुड़े प्रश्न

मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के 18 से 21 वर्ष के नवयुवको को बाघों के रक्षा की नौकरी के लिए नियुक्त करेगी जिसमे उनको हर माह 20 से 25 रुपए वेतन मिल सकेगा।

जंगलवीर योजना में योग्यताएँ क्या है?

आवेदक राज्य का मूल निवासी हो और कक्षा 10 उत्तीर्ण होने के साथ शारीरिक रूप इस फिट हो।

एमपी जंगलवीर योजना में कितने पद है?

प्रदेश सरकार हर साल 700 से 1000 जंगलवीर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया करेगी।

जंगलवीर को क्या कार्य करने होंगे?

एक जंगलवीर को प्रदेश के फारेस्ट विभाग में फारेस्ट गार्ड से अलग कैडर मिलेगा और उनको जंगल में अपनी रायफल युक्त किट के साथ बाघों की सुरक्षा करनी है।

जंगलवीर योजना में आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए?

अभी एक जंगलवीर के लिए सरकार ने 18 से 21 वर्ष की आयु को निर्धारित किया है।

Leave a Comment

Join Telegram