IGRSUP | यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण (igrsup.gov.in), UP Property Registration

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएँ एवं पोर्टल शुरू किये हैं। योगी सरकार ने नागरिकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सुविधा देने के लिए अलग-अलग पोर्टल शुरु किये है। इनमे से एक यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण पोर्टल भी है।

इस पोर्टल से राज्य में रह रहे निवासी आसानी से अपनी संपत्ति और अपने विवाह का पंजीकरण करवा सकेंगे। पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी के लिए विवाह पंजीकृत करवाना जरुरी कर दिया है। हिन्दू विवाह अधिनियम 1995 और इसके लिए ये पोर्टल काफी सहायक होगा। अब इस पोर्टल पर घर बैठे ही आप अपनी संपत्ति और विवाह का पंजीकरण कर सकते हैं।

इस लेख से आपको उत्तर प्रदेश के IGRS UP Portal में मिल रही इन सुविधाओं के बारे में बताएंगे। साथ ही योजना से जुडी अन्य जानकारियाँ भी बताएँगे।

UP-Property-Registration - igrsup gov in उत्तर प्रदेश संपत्ति पंजीकरण
UP-Property-Registration

Table of Contents

यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण 2023 IGRSUP

IGRSUP उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी जी ने प्रदेश के नागरिकों के लिए एक पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल से सभी नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं मिलेगी। इनमें संपत्ति का पंजीकरण और विवाह का पंजीकरण भी शामिल हैं। आप अब इन दो सुविधाओं का लाभ आसान उठा सकते है।

यदि आप प्रदेश में कोई संपत्ति लेते हैं तो अब उसके पंजीकरण हेतु आप कार्यालयों में न जाकर सीधे स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल पर जायेंगे। इस पोर्टल से आप अपनी संपत्ति का पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा जो भी नवविवाहित जोड़ा विवाह का पंजीकरण करवाता हों वो भी इस पोर्टल से विवाह का पंजीकरण करवा सकते हैं।

IGRS यूपी पोर्टल हाईलाइट

आर्टिकल का नाम यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण IGRSUP
सम्बन्धित विभाग स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश
उद्देश्य पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा देना
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण पोर्टल का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश के IGRS P Portal से राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नागरिकों को संपत्ति और विवाह सम्बन्धी पंजीकरण की सुविधा देने के लिए पोर्टल शुरु किया है। हिन्दू विवाह अधिनियम 1995 में अब विवाह का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

ऐसे में विवाह सम्बन्धी पंजीकरण के लिए कार्यालयों में बार-बार जाने की अपेक्षा IGRSUP से पंजीकरण करवाना ज्यादा सुविधाजनक है। इससे पंजीकरण करवाने में कम समय लगता है और आसानी होती है। अब किसी तरह की घूसखोरी और भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी। प्रदेश सरकार ने एंटी भू माफिया पोर्टल से भू माफियाओं की शिकायत ऑनलाइन करने की व्यवस्था दी है।

यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण पोर्टल के लाभ

  • सबसे पहले तो इस पोर्टल से आप को ऑनलाइन माध्यम से ही अपनी संपत्ति और विवाह का पंजीकरण कर सकते हैं।
  • यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण अब पहले से भी कम समय में ऑनलाइन माध्यम से हो जाता है।
  • पंजीकरण के लिए आप को अब रजिस्ट्रार के कार्यालय या तहसील के चक्कर नहीं काटने होंगे।
  • किसी प्रकार की घूसखोरी और दलाली जैसे समस्या भी अब नहीं आएगी क्यूंकि अब आप पोर्टल पर स्वयं ही कुछ आसान से स्टेप्स में पंजीकरण के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • संपत्ति से सम्बंधित रजिस्ट्री और अपॉइंटमेंट के साथ ही संपत्ति का ब्यौरा भी आप घर बैठकर देख सकते हैं।

यूपी प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ – IGRSUP

  • आवेदक के ज़मीन के डाक्यूमेंट्स
  • आवेदनकर्ता की फोटो
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति
  • ज़मीन को बेचने वाले और खरीदने वाले व्यक्ति के पहचान पत्र
  • साथ आये गवाहों के पहचान पत्र
  • सम्पत्ति पंजीकरण अनुक्रमणिका पंजिका ( Property Registration Index Register )

संपत्ति पंजीकरण करना

  • सबसे पहले स्टाम्प और रजिस्ट्रशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक पर जाए।
  • होम पेज में बांयी ओर नागरिक ऑनलाइन सेवाएं अनुभाग में “संपत्ति पंजीकरण” विकल्प चुने।
  • इसके अंतर्गत “आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको दो विकल्प दिखेंगे।
  • पहले से पोर्टल में पंजीकृत होने पर “प्रयोक्ता लॉगिन” क्लिक करें। अगर नहीं तो “नवीन आवेदन” पर क्लिक करें।
  • नवीन आवेदन पर क्लिक करके आपको एक प्रपत्र मिलेगा। सम्पत्ति पंजीकरण यूपी
  • यहाँ पूछी गयी जानकारी जैसे – आपका जनपद, तहसील, मोबाइल संख्या, उप निबंधक इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी भरे। इसके अतिरिक्त आपको पासवर्ड बनाना होगा जो आप लॉगिन के समय उपयोग करेंगे।
  • फिर सभी जानकारी भरकर “प्रवेश करें” बटन क्लिक करें।
  • इस तरह पोर्टल पर आप का पंजीकरण हो जाएगा।

आवेदन शुल्क जमा करना

  • अब आप “प्रयोक्ता लॉगिन” पर क्लिक करें।
  • फिर अगले पेज में कुछ जानकारी जैसे – जनपद का नाम, आवेदन की संख्या और कैप्चा कोड आदि भरकर “प्रवेश करें” क्लिक कर दें।  sampatti panjikaran uttar pradesh
  • स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको अलग-अलग चरणों में आवेदन करना है।
  • अंत में आवेदन शुल्क भरने के बाद आप इस प्रक्रिया को पूरा कर दें।

यूपी संपत्ति खोजें की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर यहाँ क्लिक जाए।
  • होम पेज में बांयी ओर दिए विकल्पों में से आप को “संपत्ति खोजें” पर क्लिक करें।
  • यहाँ कुछ विकल्पों में से आपको अपनी आवश्यकतानुसार चुनाव करना है। उत्तर प्रदेश संपत्ति पंजीकरण
  • उदाहरण के लिए हम पहला विकल्प चुनते हैं। अगले पेज पर कुछ जानकारियाँ जैसे – संपत्ति का पता, तहसील, मोहल्ला, गाँव एवं कैप्चा कोड इत्यादि भरकर “विवरण देखें” पर क्लिक करें।
  • आपके सामने सम्बंधित जानकारी खुल जाएगी।

संपत्ति विवरण देखें : IGRSUP

  • सबसे पहले स्टाम्प और रजिस्ट्रशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर बांयी ओर दिए गए विकल्पों में से “संपत्ति विवरण” पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको दो विकल्प rural properties , urban properties मिलेंगे। आप अपनी सुविधा से चयन कर सकते हैं।
  • हम यहाँ पहला विकल्प चुनकर आगे बढ़ेंगे। विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा। उत्तर प्रदेश संपत्ति पंजीकरण
  • यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – जिला, तहसील, गाँव, मोहल्ला और घर का नंबर इत्यादि को भरकर “सबमिट” बटन क्लिक करें।
  • आपके स्क्रीन पर सम्बंधित जानकारी आ जाएगी।

स्टाम्प वापसी का आवेदन करना

  • सबसे पहले स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर जाएं।
  • होम पेज में बांयी ओर कुछ विकल्प में से “स्टाम्प वापसी हेतु आवेदन” पर क्लिक करें।
  • अगर पहले से पंजीकृत हैं तो “पूर्व में रजिस्टर” विकल्प पर क्लिक करें अन्यथा “नवीन आवेदन” पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में सभी जानकारी भरकर “सबमिट” कर दें।
  • इसके बाद “प्रयोक्ता लॉगिन” विकल्प क्लिक करें और फिर अगले पेज पर “पूर्व में रजिस्टरड” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आवेदन संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर “प्रवेश करें” विकल्प को क्लिक करें।
  • फिर स्टाम्प वापसी हेतु आवेदन कर सकते हैं।

यूपी विवाह पंजीकरण करना

  • सबसे पहले स्टाम्प और रजिस्ट्रशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर जाए।
  • होम पेज में बांयी ओर दिए विकल्पों में से विवाह पंजीकरण के अनुभाग में जाकर “आवेदन करें” विकल्प चुने।
  • अगले पेज में पहले से पंजीकृत होने पर “प्रयोक्ता लॉगिन” पर क्लिक करें।
  • अगर नहीं तो विवाह पंजीकरण के अंतर्गत “नवीन आवेदन प्रपत्र भरें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र में पूछी गयी जानकरियाँ जैसे अपना नाम, माता-पिता का नाम, उम्र, जनपद, तहसील, पता इत्यादि भरकर “सुरक्षित करें” विकल्प पर क्लिक करें।vivaah panjikaran prapatr

विवाह पंजीकरण के लिए दस्तावेज़

  • नव दंप्पत्ति का पहचान पत्र (आधार कार्ड )
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पति पत्नी की फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

विवाह पंजीकरण सत्यापन करना

  • विवाह पंजीकरण सत्यापन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर जाएं।
  • होम पेज में बांयी ओर कुछ विकल्पों में से “विवाह पंजीकरण के तहत विवाह पंजीकरण सत्यापन” विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहाँ कुछ जानकरियाँ जैसे – प्रमाण पत्र की क्रमांक संख्या या आवेदन संख्या, विवाह की तिथि और कैप्चा कोड भरकर “देखें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप के विवाह पंजीकरण का सत्यापन हो जाएगा।

विलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि के लिए आवेदन करना

  • सबसे पहले स्टाम्प एवं रजिस्ट्रशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर जाए।
  • होम पेज में बांयी ओर कुछ विकल्पों में से सबसे नीचे “विलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि” का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके अंतर्गत “आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें। उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण
  • अगले पेज में “नवीन आवेदन प्रपत्र भरें” विकल्प को क्लिक करें। uttar pradesh vilekh patilipi
  • ये प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी होगी।
  • आवेदन पत्र को पूरा भरकर “आगे बढ़ें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर ऐसे ही बाकी चरण को पूरा करें।
  • अब आप संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मूल्यांकन सूची देखना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर जाएँ।
  • होम पेज पर “मूल्यांकन सूची” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में जरुरी जानकारियाँ जैसे – आप के जनपद का नाम , उप निबंधककार्यालय और कैप्चा कोड डालना होगा। उसके बाद आप “मूल्यांकन सूची देखें” पर क्लिक करें।संपत्ति विवाह पंजीकरण
  • इस तरह से आप आसानी से संबंधित जानकारी अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं।
शिकायत दर्ज़ करना
  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर जाएँ।
  • होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से “सुझाव /समस्या” विकल्प पर क्लिक करें। uttar pradesh vivaah sampatti panjikaran
  • अगले पेज में आपके सामने “शिकायत / सुझाव” का आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • यहाँ आपको सभी जानकरियाँ जैसे जनपद, आपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और शिकायत का विषय और कैप्चा कोड डालकर “सुरक्षित करें” विकल्प को क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आप अपनी शिकायत दर्ज़ कर सकेंगे।

यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण से जुड़े प्रश्न

यूपी संपत्ति पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकता है ?

जी हाँ, अब आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से अपनी संपत्ति का पंजीकरण करा सकते हैं।

यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण ऑनलाइन कहाँ करें ?

उत्तर प्रदेश में संपत्ति और विवाह के लिए पंजीकरण के लिए आप को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। इसकी प्रक्रिया इतनी आसान है की आप अपने घर बैठे ही विवाह और अपनी संपत्ति का पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए आप को सिर्फ आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

उत्तर प्रदेश में विवाह और सम्पत्ति का पंजीकरण के लिए कौन से आधिकारिक पोर्टल पर जाए?

इसके लिए आप को स्टाम्प एवं रजिस्ट्रशन विभाग उत्तर प्रदेश के IGRSUP (igrsup.gov.in) पोर्टल पर जाना होगा।

यूपी संपत्ति पंजीकरण में कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

आवेदक के ज़मीन के डाक्यूमेंट्स आवेदनकर्ता की फोटो ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रतिज़मीन को बेचने वाले और खरीदने वाले व्यक्ति के पहचान पत्र साथ आये गवाहों के पहचान पत्र सम्पत्ति पंजीकरण अनुक्रमणिका पंजिका ( Property Registration Index Register )आदि की आवश्यकता होगी

Leave a Comment

Join Telegram