Hamraaz App – हमराज इंडियन आर्मी ऐप v7.2 डाउनलोड [2023]

हमराज इंडियन आर्मी ऐप – भारतीय सेना ने अपने जवानो की सहायता के लिए एक हमराज़ ऐप तैयार किया हैं। यह निःशुल्क उपलब्ध होने वाला एंड्राइड बेस ऐप हैं जिसका प्रयोग केवल भारतीय सेना के जवान ही कर सकेंगे। वर्तमान में सरकार अपने प्रत्येक विभाग की सेवा को ऑनलाइन पोर्टल पर लाने के प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में हमराज इंडियन आर्मी ऐप (Hamraaz App) को लाकर सेना के जवानो के कार्यालयी कामो को मोबाइल ऐप के माध्यम से देने की शुरुआत की हैं।

हमराज़ ऐप डाउनलोड करके आपको जिन कार्यों को करने में घंटो का समय लगता था उन्हें कुछ सेकंडों में पूर्ण किया जा सकेगा। इसके अंतर्गत एक जवान को अपनी सेवा की भर्ती, पदोन्नति और भुगतान सम्बन्धी जानकारी फ़ोन से माध्यम से मिलती हैं।

Hamraaz App Download - हमराज इंडियन आर्मी ऐप डाउनलोड
Hamraaz App Download

Hamraaz App – हमराज इंडियन आर्मी ऐप

Hamraaz App -ऐप के माध्यम से सेना के जवान मोबाइल पर ही अपने पैसो के डाटा को संचालित कर सकेंगे और अपने कार्य से सम्बंधित अन्य जरुरी जानकारी पा सकेंगे। इसके अतिरिक्त जवान ऐप में अपनी वेतन-पर्ची और फॉर्म 16 भी डाउनलोड करके देख सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय सेना की एडजुटेंट जनरल की शाखा (एमपी-8) ने आपसी सहयोग से ऐप को निर्मित करने का कार्य किया हैं। यदि कोई जवान हमराज इंडियन आर्मी ऐप से मिलने वाली सुविधाओं से प्रभावित हैं और Hamraaz App Download सम्बन्धी जानकारी लेना चाहता हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यह भी देखें :- Indian Army Salary: Check rank-wise salary structure

Hamraaz App Download (hamraaz mp8.gov.in)

लेख का विषयहमराज ऐप डाउनलोड (Hamraaz App Download)
लाभार्थीसेना के जवान
उद्देश्यजवानो को विभिन्न सुविधाएँ देना
ऐप का आकार13 एमबी
माध्यमऑनलाइन
आवश्यक तकनीकीएंड्राइड 5.0 – लॉलीपॉप या अधिक
आधिकारिक वेबसाइटhttp://hamraazmp8.gov.in

हमराज इंडियन आर्मी ऐप – ऐप के मुख्य लाभ

  • ऐप में 1055 लाइव ऐप मिलेंगे, जिनके माध्यम से एक जवान अपने बहुत से सरकारी कार्य कर सकता हैं।
  • ऐप के अंदर मिलने वाली मुख्य सुविधाएँ इस प्रकार से हैं – महीने की वेतन पर्ची, फॉर्म 16, ऑनलाइन शासन का प्रबंधन, एएफपीपी अंशदान बदलाव, व्यक्तिगत विशेष पॉपअप सन्देश, ऑनलाइन शिकायत इत्यादि।
  • इसका उपयोग जानने के बाद जवान बड़ी सरलता से बिना कार्यालय गए अपनी आय को जाँच सकता हैं।

Hamraaz App Download – “404 पेज नॉट फाउंड” की समस्या

यदि कोई भी जवान ऐपडाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाता हैं तो आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज तो ओपन होकर ऐप का विकल्प दिखा रहा हैं। लेकिन Hamraaz App Download विकल्प को क्लिक करने पर “404 पेज नॉट फाउंड” मैसेज प्रदर्शित को रहा हैं तो इस प्रकार की समस्या में क्या विकल्प रहता हैं जिससे ऐप डाउनलोड हो जाये। इसका सरल समाधान यह हैं कि जवान Hamraaz App Download करने के लिए सरकार की एक वेबसाइट http://apps.mgov.gov.in को ओपन करें और इससे ऐप डाउनलोड करने का प्रयास करें।

Indian Army Salary: Check rank-wise salary structure

Hamraaz App Download – ऐप डाउनलोड करना

अपने एंड्राइड फ़ोन पर हमराज़ ऐप डाउनलोड (Hamraaz App Download) करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र पर भारतीय सेना की हमराज़ ऐप की वेबसाइट http://hamraazmp8.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Download App” विकल्प को चुन लें।Hamraaz App download - choosing downnload app option
  • आपको स्क्रीन पर पेज नॉट फाउंड सन्देश मिलेगा किन्तु आप ने “Home Page” बटन को दबा देना हैं। Hamraaz App download - choosing home page option
  • इस प्रकार से आपको एक नए पेज में सरकार की ऐप वाली वेबसाइट mSeva AppStore पर रिडायरेक्शन मिलेगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर दायी ओर एक सर्च बॉक्स होगा, इसमें “hamraaz” शब्द को टाइप कर दें और सर्च के निशान वाले बटन को दबा दें।Hamraaz App download - searching hamraaz app in serach box
  • आपको नयी विंडो में सर्च परिणाम में हमराज़ ऐप की फीचर इमेज प्रदर्शित होगी। Hamraaz App download - choosing hamraaz app for downloading
  • ऐप की फीचर इमेज को क्लिक कर दें।
  • नयी विंडो में आपको हमराज़ ऐप के डिटेल्स के साथ लॉगिन बटन और कॅप्टचा बॉक्स मिलेगा इसमें कोड टाइप करके “डाउनलोड” बटन दबा दें।
  • इस प्रकार से आपके एंड्राइड मोबाइल में हमराज़ ऐप इंस्टॉल हो जायेगा।
  • ऐप को खोले और इसमें अपना आधार नंबर टाइप करके सत्यापित कर दें।
  • एक बार सफलतापूर्वक आधार नंबर सत्यापित हो जाने पर आप बिना किसी समस्या के ऐप का प्रयोग कर सकते हैं।

हमराज़ ऐप में रजिस्ट्रेशन/ साइन अप करना

  • सर्वप्रथम अपने ब्राउज़र पर हमराज़ की आधिकारिक वेबसाइट http://hamraazmp8.gov.in को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज की मुख्य मेनू में “Sign Up” विकल्प को चुन लें। Hamraaz App download - chsoosing sign up option on home menu
  • विकल्प को चुनते ही आपको नयी विंडो में पैन कार्ड संख्या को बड़े अक्षरों में टाइप करके कॅप्टचा कोड सत्यापित करके “Submit” बटन दबाना होगा।Hamraaz App download - sign up menu
  • आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी के अंतर्गत “User Name” एवं “Password” तैयार करके “Submit” बटन दबा दें।
  • अपने username एवं Password को बनाए गए रूप में ही लिखकर अपने पास रख लें, चूँकि आप इसके द्वारा ही साइन अप कर सकेंगे।
  • ये सभी चरण पूर्ण कर लेने के बाद आपका पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा और ऐप में खाता बन जायेगा।

हमराज़ ऐप – hamraaz login Process

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर हमराज़ ऐप की आधिकारिक वेबसाइट http://hamraazmp8.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट की होम मेनू में आपको “Personal Login” विकल्प को चुनना हैं।Hamraaz App download - chsoosing pesonal login option on home menu
  • नए विंडो की साइन अप मेनू में बनाये गए user name और password को टाइप कर दें।Hamraaz App download - filling pesonal login menu
  • इसके बाद कॅप्टचा बॉक्स में दिखाई दे रहे कोड को सही रूप में टाइप करके “Log in” बटन दबा दें।
  • सभी डिटेल्स सही होने पर आप hamraaz login प्रोसेस कर लेंगे।

हमराज़ ऐप का पासवर्ड भूलने पर समाधान

बहुत समय ऐसा होता हैं कि हम अपने एप्स के पासवर्ड को भूल जाते हैं। यदि आप हमराज़ ऐप का पासवर्ड भूल गए हो तो इसमें अधिक परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। कुछ बिन्दुओं को पूर्ण करने के बाद आप आसानी से पासवर्ड दुबारा बना सकते हो। ये बिंदु निम्न प्रकार से हैं

  • सबसे पहले हमराज़ की आधिकारिक वेबसाइट http://hamraazmp8.gov.in को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम मेनू में आपको “Forgot Password” विकल्प को चुनना हैं। Hamraaz App download - forget password option
  • आपको एक नए बॉक्स में अपना आधार नंबर और सेना में अपनी नियुक्ति की तिथि टाइप कर दें।
  • इसके पश्चात आपसे सुरक्षा के प्रश्न पूछे जायेगे जिनका एकदम सही उत्तर देना हैं।
  • सुरक्षा उत्तर दर्ज़ करने के बाद “Proceed” बटन को दबा दें।
  • आपसे डाली गयी सभी जाकारियों को सत्यापित करने के बाद आपको नया पासवर्ड तैयार करने का अवसर मिलेगा।

Hamraaz App से संबधित प्रश्न

हमराज इंडियन आर्मी ऐप क्या हैं?

यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन हैं जिसको भारत सरकार ने सेना के जवानो के लिए बनाया हैं। इसकी इंस्टालेशन के बाद जवान नौकरी के भुगतान एवं अन्य आवश्यक जानकारी लें सकेंगे।

क्या हमराज़ ऐप से वेतनपर्ची डाउनलोड हो सकेगी?

जी हाँ, हमराज़ ऐप के माध्यम से महीने के वेतन के साथ अपनी वेतन पर्ची भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

हमराज़ ऐप को कौन प्रयोग कर सकते हैं?

इस ऐप या वेबसाइट hamraaz mp8.gov.in का प्रयोग सिर्फ सेना के जवानो के द्वारा किया जा सकेगा। सामान्य नागरिक अथवा विदेशी लोग इस ऐप प्रयोग किसी भी प्रकार से नहीं कर पाएंगे।

हमराज़ ऐप डाउनलोड करने के शुल्क क्या हैं?

ऐप और हमराज इंडियन आर्मी ऐप क्या हैं?
यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन हैं जिसको भारत सरकार ने सेना के जवानो के लिए बनाया हैं। इसकी इंस्टालेशन के बाद जवान नौकरी के भुगतान एवं अन्य आवश्यक जानकारी लें सकेंगे।
क्या हमराज़ ऐप से वेतनपर्ची डाउनलोड हो सकेगी?
जी हाँ, हमराज़ ऐप के माध्यम से महीने के वेतन के साथ अपनी वेतन पर्ची भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
हमराज़ ऐप को कौन प्रयोग कर सकते हैं?
इस ऐप का प्रयोग सिर्फ सेना के जवानो के द्वारा किया जा सकेगा। सामान्य नागरिक अथवा विदेशी लोग इस ऐप प्रयोग किसी भी प्रकार से नहीं कर पाएंगे।
हमराज़ ऐप डाउनलोड करने के शुल्क क्या हैं?
ऐप और के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता हैं।
ऐप से संबधित कोई शंका/समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
यदि की जवान को ऐप के विषय में कोई समस्या हैं तो वह हमराज़ सेना उपभोक्ता नंबर 9560641424 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ई-मेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता हैं, ई-मेल का पता हैं – humraazmp8@gmail.com।के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता हैं।

ऐप से संबधित कोई शंका/समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

यदि की जवान को ऐप के विषय में कोई समस्या हैं तो वह हमराज़ सेना उपभोक्ता नंबर 9560641424 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ई-मेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता हैं, ई-मेल का पता हैं – humraazmp8@gmail.com।

Leave a Comment

Join Telegram