Free Ration Card Apply Online (State Wise List): फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

Free Ration Card Apply:- देश के वह सभी नागरिक फ्री राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है जिनके पास राशन कार्ड मौजूद नहीं है। राशन कार्ड से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य स्तर एवं केंद्र स्तर पर फ्री राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध की गयी है। अब नागरिक बिना किसी परेशानी के राशन कार्ड हेतु मुफ्त (Free Ration Card) में आवेदन कर सकते है। राशन कार्ड नागरिकों लिए वह महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके तहत वह सरकार के द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओं का लाभ एवं प्रतिमाह अपने लिए खाद्य विभाग की ओर से दी जाने वाली खाद्य सामग्री को प्राप्त कर सकते है।

APL, BPL श्रेणी से संबंधित सभी लोग फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है एवं सरकार के द्वारा राशन कार्ड के तहत सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Free Ration Card Apply कैसे करें ? Online Free Ration Card Apply करने के लिए पात्रता क्या है और क्या दस्तावेज चाहिए ? इन सभी के विषय में इस लेख हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराएँगे।

Free Ration Card Apply Online - फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म
Free Ration Card Apply Online – फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से State Wise List ,Free Ration Card Apply Online से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः राशन कार्ड (Free Ration Card Apply) से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़े।

फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

भारत सरकार के माध्यम से कोरोना महामारी के समय में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन सामग्री वितरित की जा रही है। जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नहीं है वह अपनी श्रेणी के आधार पर एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है। एवं सरकार के द्वारा दी जाने वाली भिन्न-भिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ नागरिक राशन कार्ड के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है। केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी गरीब नागरिकों तक खाद्य वस्तुओं को पहुंचाने के लिए फ्री राशन कार्ड योजना (Free Ration Card Apply) को शुरू किया गया है।

जिसमें नागरिक बिना किसी आर्थिक परेशानी के राशन कार्ड के लिए पंजीकरण कर सभी लाभ को प्राप्त करने में सहायक हो सकते है। नागरिकों तक राशन कार्ड की सेवाओं को और आसानी से उपलब्ध करने के लिए भारत सरकार के द्वारा मेरा राशन कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन को भी लॉन्च किया गया है।

Free Ration Card Apply Online

आर्टिकल का नाम Free Ration Card Apply Online
फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म
विभाग खाद्य विभाग भारत सरकार
वर्ष 2023
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
उद्देश्य देश के सभी श्रेणी के लोगो को
मुफ्त राशन कार्ड उपलब्ध करवाना
लाभ सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त
पंजीकरण ऑनलाइन
लिस्ट राज्यवार
आधिकारिक वेबसाइट dfpd.gov.in

राशन कार्ड के कितने प्रकार हैं

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के माध्यम से प्रत्येक परिवार को उनकी आर्थिक श्रेणी के आधार पर राशन कार्ड वितरित किया जाता है। जिसमें राशन कार्ड धारक प्राप्त राशन कार्ड के रूप में अलग-अलग रूप में राशन कार्ड से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। नीचे राशन कार्ड टाइप से संबंधी सभी प्रकार के विवरण का वर्णन किया गया है।

  • APL Ration Card- के लिए वह सभी परिवार पात्र है जो जो अमीरी रेखा में अपना जीवन यापन कर रहे है। या फिर जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत है। ऐसे परिवार जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपए से अधिक है वह सभी एपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत सम्मिलित किये गए है।
  • AYY Ration Card– के तहत उन सभी परिवारों को लाभ वितरण किया जायेगा जो आर्थिक रूप से निम्न श्रेणी के नागरिक है जिनके पास आय के साधन उपलब्ध नहीं है ,विकलांग जन नागरिकों को या फिर किसी अन्य गंभीर बिमारी से पीड़ित ,विधवा निराश्रित महिलाएं और आर्थिक रूप से बेसहारा बुजुर्ग व्यक्तियों को आय राशन कार्ड के तहत शामिल किया गया है। प्रत्येक माह ऐसे राशन कार्ड धारकों को इस कार्ड के माध्यम से 35 किलो राशन 1 रूपए मूल्य दर से वितरण किया जायेगा।
  • BPL Ration Card-के अंतर्गत परिवारों को लाभ पहुंचाया जायेगा जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत करते है प्रतिमाह ऐसे राशन कार्ड धारकों को इस कार्ड के तहत 25 से 30 किलों राशन वितरित किया जायेगा। यह राशन नागरिकों को रियायती मूल्य दरों पर 2 रूपए किलों गेहूं एवं 3 रूपए किलों चावल की दर से वितरित किया जायेगा।

मेरा राशन कार्ड ऐप केंद्र सरकार के द्वारा राशन सेवाओं को आमजन नागरिकों तक आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल एप्लीकेशन को भी लॉन्च किया गया है अब नागरिक सरलता पूर्वक अपने फ़ोन में ऍप को डाउनलोड कर सभी सेवाओं को ऑनलाइन रूप में प्राप्त कर सकते है। मेरा राशन कार्ड ऐप की मदद से अब सभी नागरिक अब खाद्य विभाग के कार्यालय के दौरा किये बिना सभी राशन कार्ड से जुड़ी समस्त सेवाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन रूप में प्राप्त करने में सक्षम हो पाएंगे।

इस ऍप का उपयोग करने से नागरिकों के समय का सदुपयोग होगा। राशन कार्ड से संबंधी सभी सेवाओं को इस ऍप के तहत पारदर्शी रूप में नागरिकों तक पहुंचाया जायेगा। यह राशन कार्ड से संबंधी सभी सेवाओं को डिजिटलीकरण से जोड़ने का एक सफल प्रयास भारत सरकार के द्वारा किया गया है।

राशन कार्ड के लाभ

  • राशन कार्ड के माध्यम से नागरिक प्रतिमाह अपने सभी प्रकार के खाद्य वस्तुओं को प्राप्त कर सकते है जैसे -गेहूं चावल, चीनी, दाल एवं पेय पदार्थ आदि।
  • यह खाद्य विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला वह आवश्यक दस्तावेज है जिसके तहत नागरिक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए इसका प्रयोग कर सकते है।
  • नागरिक अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल किसी भी अन्य प्रकार के दस्तावेज के लिए उपयोग कर सकते है।
  • बिजली का कनेकशन, गैस कनेक्शन, स्कूल एडमीशन ,छात्रवृति का लाभ प्राप्त करने के लिए ,बैंक में खाता खुलवाने के लिए, पासपोर्ट इत्यादि दस्तावेजों के लिए राशन कार्ड का प्रयोग एक वैध दस्तावेज के रूप में कर सकते है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी जैसे श्रमिक वर्ग से संबंधित एवं आर्थिक पिछड़े वर्ग के लोगो को केंद्र सरकार के माध्यम से कोरोना महामारी के समय में फ्री राशन सुविधा का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
  • देश की लगभग 80 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना महामारी के समय में केंद्र सरकार के द्वारा फ्री राशन वितरित किया जा रहा है।

फ्री राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन में जरुरी पात्रताएँ

  • देश के सभी नागरिक फ्री राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है।
  • जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नहीं है या जिनके द्वारा अभी तक राशन कार्ड हेतु आवेदन नहीं किया गया है वह Free Ration Card हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के पात्र है।
  • नागरिकों को अपनी श्रेणी के आधार पर राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
  • आवेदन हेतु नागरिक के मूल निवास और आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है।
  • अगर किसी व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में पहले से ही दर्ज है तो वह मुफ्त राशन कार्ड आवेदन हेतु पात्र नहीं है।
  • परिवार के मुखिया सदस्य के नाम पर यह राशन कार्ड जारी किया जायेगा।

फ्री राशन कार्ड में जरुरी दस्तावेज

  • मतदाता पहचान पत्र
  • व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार के मुखिया सदस्य का पासपोर्ट साइज
  • एवं राशन कार्ड में सम्मिलित सदस्यों का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • गैस कनेक्शन के सभी दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
नए सदस्य का नाम रशन कार्ड में जाने हेतु दस्तावेज
क्र संख्या बच्चे का नाम जोड़ने के लिए नवविवाहिता का नाम जोड़ने के लिए
1 बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड माता-पिता के राशन कार्ड में नाम कटवाने के प्रमाण पत्र
2 नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र शादी होने का प्रमाण पत्र
3 राशन कार्ड नवविवाहिता का आधार कार्ड
4 पति का राशन कार्ड

फ्री राशन कार्ड आवेदन फॉर्म भरना

यदि आप फ्री राशन कार्ड हेतु आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सभी नागरिकों को आवेदन हेतु अपने राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • वेबसाइट में जाने के बाद होम पेज में e-coupon राशन कार्ड के लिंक में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आवेदक की स्क्रीन में नया पेज खुल जायेगा नए पेज में मोबाइल नंबर दर्ज कर submit ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब आवेदक व्यक्ति के मोबाइल नंबर में ओटीपी नंबर प्राप्त होगा।
  • ओटीपी नंबर को सत्यापित कर आगे बढे के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • next page में व्यक्ति को फ्री राशन कार्ड आवेदन के फॉर्म प्राप्त होगा।
  • फॉर्म प्राप्त होने के बाद दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • जैसे परिवार के मुखिया का नाम ,परिवार के अन्य सदस्यों का नाम ,आधार कार्ड नंबर ,पते से संबंधित जानकारी ,परिवार के मुखिया सदस्य की पासपोर्ट साइज फोटो ,मोबाइल नंबर इत्यादि।
  • फॉर्म में सभी व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद व्यक्ति को राशन कार्ड आवेदन हेतु मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करना है।
  • इसके बाद आवेदक व्यक्ति को एप्लीकेशन फॉर्म को submit करना है।
  • फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आवेदक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया सफल हो जाएगी
  • प्राप्त पंजीकरण संख्या के आधार पर नागरिक अपने अस्थायी राशन कार्ड को डाउनलोड कर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी राशन की दूकान से खाद्य पदार्थो को प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखें :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन

फ्री राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन राज्य्वार लिस्ट

यहाँ हमारे द्वारा सभी राज्यवार खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट का विवरण किया गया है। सभी नागरिक अपने राज्य के अनुसार लिंक में क्लिक करके राशन कार्ड से संबंधी सभी विवरणों की जांच कर सकते है।

s.no state namewebsite link
1अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
2बिहारयहाँ क्लिक करें
3आंध्र प्रदेशयहाँ क्लिक करें
4चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें
5असमयहाँ क्लिक करें
6हरियाणायहाँ क्लिक करें
7गुजरातयहाँ क्लिक करें
8केरलायहाँ क्लिक करें
9छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
10उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
11हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
12तमिलनाडुयहाँ क्लिक करें
13जम्मू कश्मीरयहाँ क्लिक करें
14झारखण्डयहाँ क्लिक करें
15मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करें
16कर्नाटकयहाँ क्लिक करें
17मणिपुरयहाँ क्लिक करें
18ओडिशायहाँ क्लिक करें
19मिज़ोरमयहाँ क्लिक करें
20महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
21उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
22राजस्थानयहाँ क्लिक करें
23पंजाबयहाँ क्लिक करें
24सिक्किमयहाँ क्लिक करें
Free Ration Card Apply

मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करना

मेरा राशन कार्ड मोबाइल ऍप डाउनलोड करने के लिए नागरिकों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • Mera Ration Mobile App Download के लिए अपने फ़ोन में उपलब्ध प्ले स्टोर ऍप को ओपन करें।
  • इसके पश्चात सर्च ऑप्शन में मेरा राशन लिखकर सर्च करें।
  • अब आवेदक के मोबाइल में ऍप लिस्ट खुल जाएगी।
  • इस लिस्ट में व्यक्ति को Mera Ration ऍप में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात ऍप डाउनलोड करने के लिए install के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से मेरा राशन मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
  • मोबाइल ऍप की मदद से नागरिक अपने राशन कार्ड से जुड़े सभी प्रकार के विवरण को प्राप्त करने में सहायक होंगे।

आधार कार्ड को राशन कार्ड से करना

  • Aadhar card link to ration card के लिए uidai.gov.in आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के बाद होम पेज में start now के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब नए पेज में व्यक्ति को डिस्ट्रिक्ट ,स्टेट से संबंधी सभी विवरण को भरना होगा
  • अब स्क्रीन में मौजूद विकल्पों में से राशन कार्ड को सेलेक्ट करें।
  • इसके पश्चात राशन कार्ड स्कीम में क्लिक करके आगे दी गयी सभी जानकारी को भरना है जैसे -आधार संख्या, अपने राशन कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि।
  • दर्ज मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी नंबर को सत्यापित करें।
  • ओटीपी संख्या वेरिफाई होने के पश्चात व्यक्ति को आवेदक व्यक्ति को नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।
  • इस प्रकार आवेदक व्यक्ति का राशन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा।

राज्यवार राशन कार्ड सम्पर्क विवरण

क्र संख्या सम्पर्क नंबर ईमेल आईडी लैंडलाइन नंबर
1Telangana1967, 1800-4250-033304023310462, [email protected]
2West Bengal1967, 1800-345-550503322535293, [email protected]
3Sikkim1967, 1800-345-323603592202708, [email protected]
4Himachal Pradesh1967, 1800-180-802601772623749, 01772623746, [email protected][email protected]
5Uttar Pradesh1967, 1800-180-015005512239296, [email protected]
6Mizoram1967, 1860-222-222-789, 1800-345-389103892322872, [email protected]
7Tripura1967, 1800-345-366503812326308, [email protected]
8Uttarakhand1800-180-2000, 1800-180-418801352780765, [email protected]
9Tamil Nadu1967, 1800-425-590104325665566, 04428592828, [email protected]
10Odisha1967, 1800-345-6724, 1800-345-676006742536892, [email protected]
11Rajasthan1800-180-612701412227352, [email protected]
12Punjab1967, 1800-3006-131301722742803, [email protected]
13Manipur1967, 1800-345-38210385-2450137, 0385-2451144, 0385-2450064, 8413975150, [email protected]
[email protected][email protected]
14Nagaland1800-345-3704, 1800-345-370503702233347, [email protected]
15Lakshadweep1800-425-318604896263703, +91-4896-262012, 
[email protected][email protected]
16Meghalaya1967, 1800-345-36700364-2224108, [email protected]
17Karnataka1967, 1800-425-9339080-22259024, 080 – 22034562, 
[email protected]
18Maharashtra1967, 1800-22-4950022-22025308, 022-22024592, 022-22042314, 22025277, [email protected]
19Madhya Pradesh1967, 18107552441675, [email protected]
20Haryana1967, 1800-180-208701722701366, [email protected]
21Kerala1967, 1800-425-155004712320578, [email protected]
22Goa1967, 1800-233-002208322226084, [email protected]
23Jharkhand1967, 1800-345-6598, 1800-212-551206512400960, 0651-712-2723, 0896-958-3111, [email protected]
[email protected][email protected]
24Jammu and Kashmir1967, 1800-180-7011 (Kashmir), 1800-180-7106 (Jammu)01942506084, 01912566188, 01912472375, [email protected]
25Delhi1967, 1800-110-841011-23378759, [email protected]
26Chhattisgarh1967, 1800-233-36630771-2511974, [email protected]
27Gujarat1967, 1800-233-550007923251163, 07923251165, 07923251170, [email protected][email protected]
28Chandigarh1967, 1800-180-206801722703956, [email protected]
29Assam1967, 1800-345-36119435064841, directorfcsca-as@[email protected]
30Daman and Diu196702602230607, [email protected]
Bihar1800-3456-19406122223051, [email protected]
31Dadar and Nagar haveli1967, 1800-233-40040260-2640663, [email protected]
32Andaman and Nicobar Island1967, 1800-343-319703192233345, [email protected]
33Arunachal Pradesh196703602244290, [email protected]
34Andhra Pradesh1967, 1800-425-2977040-23494808 / 822, [email protected]
35Puducherry1800-425-1082 (Puducherry),
1800-425-1083 (Karaikal),
1800-425-1084 (Mahe),
1800-425-1085 (Yanam)
04132253345, [email protected]

फ्री राशन ऑनलाइन से जुड़े प्रश्न

मुफ्त राशन कार्ड के लिए कौन से नागरिक आवेदन कर सकते है ?

जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नहीं है जो राशन कार्ड से मिलने वाले सभी सुविधाओं से वंचित है वह मुफ्त राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है।

नागरिक किस प्रकार फ्री राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है ?

सभी नागरिक फ्री राशन कार्ड के लिए अपने राज्य के खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रूप में कर सकते है।

Free Ration Card Apply हेतु नागरिकों को किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

आवेदक व्यक्ति को Free Ration Card Apply हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड ,फोटो एवं मूल निवास अन्य प्रकार के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।

राशन कार्ड से संबंधी सेवाओं के लिए कौन सी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की गयी है ?

मेरा राशन मोबाइल एप्लीकेशन को राशन कार्ड संबंधी सभी विवरणों के लिए लॉन्च किया गया है। इस ऍप की मदद से नागरिक सभी सेवाओं को प्राप्त कर सकते है

क्या राशन कार्ड में किसी प्रकार की कोई त्रुटि होने पर ऑनलाइन रूप में संसोधन किया जा सकता है ?

हाँ राशन कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर व्यक्ति ऑनलाइन रूप में राशन कार्ड में संसोधन किया जा सकता है।

केंद्र सरकार के द्वारा फ्री राशन कार्ड योजना क्यों शुरू की गयी है ?

देश के सभी नागरिकों तक राशन कार्ड से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए फ्री राशन कार्ड योजना किया गया है। कोरोना महामारी के समय में बहुत से लोगो के पास राशन कार्ड न होने से वह मुफ्त राशन लेने का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएं। अब नागरिक आसानी से इस योजना के तहत राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram