ESM Daughters Yojana: बेटियों की शादी के लिए ₹50000 देगी सरकार, पात्रता जाने

ESM Daughters Yojana के तहत भारत सरकार के द्वारा देश की बेटियों को विवाह हेतु 50000 हज़ार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

भारत सरकार के द्वारा बेटियों के जीवन को बेहतर बनाने और समाज में सम्मान दिलवाने तथा बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेको योजनाएं भारत सरकार के द्वारा शुरू की जाती है।

उन्ही सब योजनाओं में से एक योजना ESM Daughters Yojana है, योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को योजना का लाभ दिया जाएगा, तथा दोनों की शादी के लिए दोनों बेटियों को सरकार के द्वारा 50000 हज़ार रूपये की वित्तीय सहायता की जाएगी।

भारत सरकार के द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहें है, देश की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने और उनके जीवन में सुधार करने के लिए, तथा सरकार अपने कार्य में बहुत सी जगह सफल भी हो रही है।

ESM Daughters Yojana: बेटियों की शादी के लिए ₹50000 देगी सरकार, पात्रता जाने
ESM Daughters Yojana: ईएसएम बेटी योजना

योजना के अंतर्गत सभी विधवा बेटी दुबारा शादी करने के लिए ESM के माध्यम से 50000 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकती है , जिससे विधवा बेटी के विवाह में कोई परेशानी ना आये।

सरकार के द्वारा देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को भी शुरू किया गया है। इस योजना में कम निवेश करके लम्बे समय पर अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते है।

ESM Daughters Yojana

ESM योजना को केंद्रीय सैनिक बोर्ड की सहमति के साथ शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत नौसेना, वायुसेना, हवालदार, पेंशनभोगी, गैर पेंशनभोगी आदि सरकारी पद पर कार्यरत बेटियों को भी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

केंद्र सरकार तथा केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा 1981 में ESM Daughters Yojana को प्रारम्भ किया गया था, पहले इस योजना के अंतर्गत 3000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती थी।

तत्पश्चात केंद्र सरकार के द्वारा इस राशि को बढाकर 16000 रूपये कर दिया था, तथा एक व्यक्ति की दो बालिकाओं को 16 हज़ार रूपये दिए जाते थे। उसके बाद समय के साथ इस राशि को बढाकर 50000 हज़ार रूपये प्रति बेटी कर दिया गया है।

योजना की अनुदान राशि हवलदार, विधवा, अनाथ बेटी, नौसेना, वायुसेना आदि पोस्ट तक की बेटियों को दिया जाता है। सरकार के द्वारा यह पैसा डीबीटी के माध्यम से हितग्राही के बैंक खाते में भेजा जाता है।

योजना को शुरू करने का मुख्य कारण है, बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना जिससे उनको किसी के ऊपर निर्भर न रहना पड़े। और बालिकाओं के जीवन को सरल बनाना है।

ESM Daughters Yojana Key Points

योजना का नामESM Daughters Yojana
प्रारम्भकेंद्रीय बोर्ड के द्वारा
लाभार्थीदेश की सभी बेटियाँ
उद्देश्यविवाह हेतु आर्थिक सहायता
श्रेणीकेंद्रीय सरकार योजनाएं
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.ksb.gov.in

ESM Daughters Yojana उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य है, ESM के माध्यम से देश की विधवा, अनाथ, हवलदार आदि बेटियों के प्रोत्साहन को बढ़ावा देना और नारी सशक्तिकरण को समाज में पहचान दिलवाना है।

योजना के तहत बेटियां को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, तथा उनको जीवन यापन के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। तथा एक घर की दो बहनो की आर्थिक सहायता की जाएगी।

ESM Daughters Yojana के लाभ

  • योजना को केंद्रीय बोर्ड के माध्यम से शुरू किया गया है।
  • योजना का लाभ सम्पूर्ण देश की बेटियां ले सकती है।
  • विधवा बेटी को भी दुबारा विवाह के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • सरकारी पद पर कार्यरत बेटी भी योजना का लाभ उठा सकती है।
  • एक घर की दो बेटियों को लाभ मिलेगा।
  • प्रति बेटी पर सरकार के द्वारा 50 हज़ार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

ESM Daughters Yojana पात्रताएं

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने के लिए ESM या फिर विधवा बेटी या अनाथ बेटी होना आवश्यक है।
  • ESM में दो बेटियाँ आवेदन कर सकती है।
  • हवलदार महिला या फिर उसके नीचे पद पर कार्यरत बेटियाँ भी आवेदन कर सकती है, वो भी पात्र मानी जाएंगी।
  • योजना में सिर्फ भारत की बेटियां ही आवेदन कर सकती है।
  • योजना के तहत विवाह के 180 दिन के भीतर योजना में आवेदन करना आवश्यक है।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ZSB और RSB से अनुसंशित होना चाहिए।
  • अगर आवेदक पहले से किसी दूसरी सरकारी योजना का लाभ ले रहा है, तो वो इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता है।

ESM Daughters Yojana आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन हेतु कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, उन सभी दस्तावेजों की सूची यहाँ पर नीचे दी गयी है।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो
  • बैंक खाता संख्या
  • आयु प्रमाण पत्र
  • PPO
  • विवाह प्रमाण पत्र

ESM Daughters Yojana आवेदन प्रक्रिया

  • ईएसएम बेटी योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Welfare Grants के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Financial Assistance For Marriage Of ESM daughters के विकल्प पर क्लिक करें। ESM Daughters Yojana: बेटियों की शादी के लिए ₹50000 देगी सरकार, पात्रता जाने
  • आपके सामने योजना से सम्बंधित सभी जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • सभी जानकारी को पढ़ने के बाद पेज में सबसे नीचे apply online के विकल्प पर क्लिक करें।
  • योजना से सम्बंधित रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा।ESM Daughters Yojana: बेटियों की शादी के लिए ₹50000 देगी सरकार, पात्रता जाने
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें, और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • उसके बाद अंत में फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आपके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

ESM Daughters Yojana सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

ESM Daughters Yojana कब शुरू हुई ?

ESM Daughters Yojana 1981 में केंद्रीय बोर्ड के द्वारा शुरू की गयी थी।

डॉटर योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?

डॉटर योजना में देश की सभी बेटियां आवेदन कर सकती है।

ESM Daughters Yojana का उद्देश्य क्या है ?

योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना और नारी सशक्तिकरण को मजबूत करना है, तथा योजना के माध्यम से देश की बेटियों की आर्थिक सहायता की जाएगी।

ESM Daughters Yojana के तहत सरकार कितनी धनराशि देगी ?

ESM Daughters Yojana के तहत सरकार के द्वारा 50000 हज़ार रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Leave a Comment

Join Telegram