e-District Delhi: दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन, लॉगिन @ edistrict.delhigovt.nic.in

दिल्ली के नागरिको के लिए सरकार ने बहुत सी लाभकारी सेवाओं में आवेदन के लिए दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल लॉन्च किया है। दिल्ली के सभी नागरिक अपने जरुरी प्रमाण पत्र जैसे – जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र और विवाह प्रमाणपत्र इत्यादि के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

ये सभी काम ऑनलाइन घर से ही किये जा सकेंगे। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से सरकार नागरिको को समय की बचत के साथ समस्यामुक्त ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा देने जा रही है। दिल्ली के सभी नागरिको को ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

e-District Delhi portal details  - दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
e-District Delhi portal details

Table of Contents

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल

दिल्ली सरकार राज्य के नागरिको को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न योजनाएँ बनाती रहती है। किन्तु ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ नागरिक जरुरी योग्यताएँ एवं जरुरतमंद होते हुए भी जानकारी के अभाव में ऑनलाइन योजनाओ का लाभ नहीं ले पा रहे है।

इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल शुरु किया है। ये पोर्टल सभी नागरिको को ऑनलाइन सेवाओं का फायदा लेने में मदद करेगा। इसके बाद दिल्ली के किसी नागरिक को सरकारी सेवाओं के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वे घर से ही ऑनलाइन सरकारी स्कीमों के रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल हाईलाइट

लेख का विषयदिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
सम्बंधित विभागदिल्ली सरकार
उद्देश्यलोगो को ऑनलाइन सेवाओं देना
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://edistrict.delhigovt.nic.in

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के उद्देश्य

आम जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने होते थे। इस परेशानी के कारण से लोगो के कामो में देरी भी होती है और कई बार तो वे योजनों का सही लाभ लेने में भी असफल रहते है।

किन्तु अब ऐसा नहीं होगा चूँकि सरकार ने दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल शुरू करके लोगो को अधिक से अधिक संख्या में सरकारी योजनाओं के लाभार्थी बनाने की योजना बना ली है। सभी नागरिको को घर बैठे ही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा और सरकारी कामो में अधिक पारदर्शिता आएगी।

पोर्टल पर नागरिको को तहसील में बनने वाले विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे – जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, शादी का प्रमाणपत्र इत्यादि के लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपने आप बनाने की सुविधा मिलेगी। दिल्ली सरकार श्रमिक मित्र स्कीम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से राज्य के मेहनतकश कामगारों को बहुत से लाभ दे रही है।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के लाभ

  • दिल्ली के सभी नागरिक ऑनलाइन पोर्टल से लाभ ले सकेंगे।
  • यह पोर्टल दिल्ली सरकार की नागरिको के लिए बनी लाभकारी योजनाओं एवं सेवाओं का फायदा देगा।
  • सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थी बनने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मिलेगी।
  • सरकारी कार्यालयों की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की रोकथाम होगी।
  • सरकारी कामो में अधिक पारदर्शिता देखने को मिलेगी।
  • प्रमाण-पत्रों का सत्यापन ऑनलाइन करवाने में मदद मिलेगी।
  • तहसील से बनने वाले प्रमाणपत्रों को नागरिक अपने आप ऑनलाइन पोर्टल से ही बना सकेंगे जिससे उनका पुराने समय की तरह ऑफिस के चक्कर लगाना बंद हो जायेगा।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में जरुरी पात्रताएँ

  • पोर्टल पर आवेदन करके विभिन्न सेवाओं के लिए सिर्फ दिल्ली के नागरिक ही पात्र होंगे।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में जरुरी दस्तावेज़

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • आईडी
  • मतदाता पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो

दिल्ली में ओबीसी प्रमाण-पत्र के लिए जरुरी योग्यताएँ

  • उम्मीदवार भारत की नागरिक हो।
  • अपने पिता अथवा सम्बन्धी जैसे चाचा का अपना ओबीसी प्रमाणपत्र हो।
  • आवेदक दिल्ली में 8 सितम्बर 1993 से पहले स्थाई निवासी के रूप में रह रहा हो।
  • उम्मीदवार ने दिल्ली के NCT के सरकार में अधिसूचित जाति हेतु आवेदन कर दिया है।
  • जिन नागरिको को केंद्र सरकार ने क्रीमी लेयर कैटेगरी में कवर नहीं दिया है।
  • शादी के बाद ओबीसी श्रेणी में न होने पर ओबीसी वर्ग के लिए दावेदारी नहीं कर सकेगा।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में आवेदन करना

  • सबसे पहले आपने दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • पोर्टल के होम पेज मे “New User” विकल्प चुने। choosing new user option - दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
  • नए पेज मे “Citizen Registration Form” में सबसे पहले अपने प्रमाण पत्र के प्रकार को चुनें।
  • यहाँ आपको 2 विकल्प मिलेंगे – आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र।
  • इन दोनों दस्तावेज़ों में से एक को चुनकर ‘डॉक्यूमेंट के नंबर’ दर्ज़ करके “Countinue” बटन दबा दे। filling details in citizen registration form - दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
  • फिर आवेदन फॉर्म मे मांगे जा रहे डिटेल्स जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, इत्यादि दर्ज़ करें। filling citizen registration form - दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
  • मोबाइल पर एक “कोड एवं पासवर्ड” मिलेगा जिसे पोर्टल के पेज पर दर्ज़ करना है।
  • आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर “Countinue to Register” विकल्प चुनकर फॉर्म जमा कर दे।
  • अपना एक्सेस कोड दर्ज़ करने पर “रजिस्ट्रेशन एकनॉलेजमेन्ट” मिलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन पावती में आवेदक का यूजरनेम, जन्मतिथि, लिंग, रजिस्ट्रेशन डेट, ईमेल आईडी इत्यादि डिटेल्स मिलेंगे। acknowledgement slip of applicant - दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
  • इस रजिस्ट्रेशन स्लिप को अपने पास भविष्य के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित रखना है।
  • मोबाइल नम्बर पर “यूजरनेम एवं पासवर्ड” एसएमएस से भी मिलेगा।
  • इस यूजरनेम और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना है।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में लॉगिन करना

  • सबसे पहले दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज की मेनू में “Registered Users Login” विकल्प चुने। choosing registered user loging option - दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
  • नए पेज मे “Citizen Login Form” में यूजर नेम एवं पासवर्ड दर्ज़ करें। filling details to login - दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
  • ये दोनों ही अपने फ़ोन नंबर और ईमेल में मिलेंगे।
  • ऐसे दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की लॉगिन प्रक्रिया पूरी होगी।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में आवेदन स्टेटस चेक करना

  • सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in पर जाए।
  • होम पेज मे “Track Your Application” विकल्प चुने। choosing track your application option - दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
  • नए पेज मे कुछ डिटेल्स जैसे सेलेक्ट डिपार्टमेंट, एप्लाइड फॉर, आवेदन संख्या, आवेदक का नाम इत्यादि को दर्ज़ करके “सर्च” बटन दबाए।
  • स्क्रीन पर आवेदन स्टेटस मिलेगा।

पोर्टल में प्रमाण-पत्र का ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले दिल्ली ई-डिस्ट्रिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज मे “अप्लाई फॉर सेर्टिफिकेट ऑनलाइन” विकल्प चुने। choosing apply for certificate online option - दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
  • लॉगिन फॉर्म मे मांगी जाने वाली डिटेल्स जैसे – यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Login” बटन दबा दे।
  • इसके बाद उस प्रमाण-पत्र को चुने जिसके लिए आवेदन करना चाहते है।
  • नए पेज में चुने गए प्रमाण-पत्र का “आवेदन पत्र” मिलेगा।
  • इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी जाने वाली जानकारियों को दर्ज़ करके “सब्मिट” बटन दबा दे।
  • ऐसे प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

पोर्टल से सर्टिफिकेट डाउनलोड करना

  • सबसे पहले दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज मे “प्रिंट/ डाउनलोड सेर्टिफिकेट” विकल्प चुने।
  • ऑनलाइन फॉर्म में अपना डिपार्टमेंट, आवेदन संख्या, जन्मतिथि इत्यादि को देकर “Continue” बटन दबा दे।
  • सभी विवरण सही होने पर स्क्रीन में प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा।
  • डाउनलोड विकल्प से प्रमाण-पत्र डाउनलोड करके प्रिंट कर ले।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में सेर्टिफिकेट वेरीफाई करना

  • सबसे पहले दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज की मेनू में से “Verify Your Certificate” विकल्प चुने।
  • मिले फॉर्म में कुछ विवरण जैसे अपना डिपार्टमेंट, आवेदन संख्या, जन्मतिथि इत्यादि को देकर “सर्च” बटन दबा दे।

ई-राशन कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज में “डाउनलोड एन्ड प्रिंट ई-राशन कार्ड” विकल्प चुने।
  • नए पेज में कार्ड संख्या, परिवार के मुखिया का नाम, मुखिया की आधार संख्या, जन्मतिथि एवं मोबाइल नम्बर दर्ज़ करके “Countine” बटन दबा दे।
  • इसके बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड आयेगा।
  • डाउनलोड विकल्प से ई-राशन कार्ड डाउनलोड कर ले।
  • चाहे तो इस राशन कार्ड का प्रिंट भी ले सकते है।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल UIDAI केंद्र लोकेट करना

  • सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक पोर्टल दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in ओपन करें।
  • होम पेज मे “लोकेट यूआईडीएआई सेंटर” विकल्प चुने।
  • नए पेज में सर्च कैटेगरी चुने जोकि स्टेट, पोस्टल कोड अथवा सर्च बॉक्स है।
  • इसके बाद अपनी सर्च की कैटेगरी के हिसाब से डिटेल्स दे।
  • फिर “लोकेट ए सेंटर” विकल्प चुने।
  • स्क्रीन पर सम्बंधित जानकारी होगी।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना

  • सबसे पहले दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज में “डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म” विकल्प चुने।
  • नए पेज में आपको बहुत से आवेदन फॉर्म की सूची प्राप्त होगी।
  • आपने अपनी जरुरत के अनुसार आवेदन फॉर्म के विकल्प को चुनना है।
  • आपके विकल्प को चुनते ही स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म प्रदर्शित होगा।
  • आपने इस फॉर्म को डाउनलोड विकल्प से पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर लेना है।

पोर्टल में विवाह रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज मे “रजिस्ट्रेशन ऑफ मैरिज” विकल्प चुने।
  • नए पेज में सिटिज़न लॉगिन फॉर्म में अपना यूजर नेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Login” बटन दबाएं।
  • इसके बाद “मैरिज रजिस्ट्रेशन” विकल्प चुने।
  • नए पेज में मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी जाने वाली डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर इत्यादि को टाइप करें।
  • सभी जरुरी प्रमाण-पत्र अपलोड करके “सब्मिट” बटन दबाकर फॉर्म जमा करें।

पोर्टल पर शिकायत दर्ज़ करना

  • सबसे पहले दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in ओपन करें।
  • होम पेज मे “Register Grievances” विकल्प चुने।
  • नए पेज के ऑनलाइन फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आवेदन संख्या एवं अपनी शिकायत दर्ज़ करें।
  • ये सभी डिटेल्स देकर “सब्मिट” बटन दबा दें।

पोर्टल पर शिकायत की स्थिति देखना

  • सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in ओपन करें।
  • होम पेज मे “Track Grievance” विकल्प चुने।
  • नए पेज मे कुछ डिटेल्स जैसे – शिकायत आईडी, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड को दर्ज करके “सर्च” बटन दबा दे।
  • नए पेज में शिकायत की वर्तमान स्थिति देखने को मिलेगी।

पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की लिस्ट देखना

  • सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज पर “सर्विसेज” विकल्प चुने।
  • स्क्रीन पर पोर्टल पर मिल रही सभी सेवाओं की लिस्ट प्रदर्शित होगी।

रिकवरी ट्रैकिंग की स्थिति देखना

  • सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज में “स्टेटस ट्रैकिंग ऑफ रिकवरी” विकल्प को चुने।
  • मांगी गई सभी जानकारियाँ जैसे – केस संख्या, रिकवरी संख्या, डायरी संख्या, आवेदन संख्या, रिकवरी का प्रकार, राशि एवं कैप्चा कोड इत्यादि दर्ज़ करके “सर्च” विकल्प चुने।

ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की विभिन्न सेवाएँ

  • BSES Rajdhaani Power Ltd. (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड)
  • BSES Yamuna Power Ltd. (बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड)
  • Delhi Jal Board (दिल्ली जल बोर्ड)
  • Department Of Food & Supply (खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग)
  • The Department Of Revenue (राजस्व विभाग)
  • Department Of Social Welfare (समाजिक कल्याण विभाग)
  • Department Of Welfare Of Sc/St(एससी / एसटी कल्याण विभाग )
  • Higher Education (उच्च शिक्षा)
  • Labour Department (श्रम विभाग)
  • Tata Power – DDL (टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड)
  • Women & Child Development Department (महिला और बाल विकास विभाग)

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जुड़े प्रश्न

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल क्या है?

दिल्ली के नागरिको के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है जिसके माध्यम से दिल्ली के सभी नागरिक अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी प्रमाणपत्र ऑनलाइन बना सकते है।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में रजिस्ट्रेशन में क्या दस्तावेज़ चाहिए?

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर किसी भी व्यक्ति को अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना पहचान पत्र एवं आधार कार्ड के साथ अन्य जरुरी दस्तावेज़ों की जरुरत होगी।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में किन जातियों के प्रमाणपत्र बनेंगे?

इस पोर्टल से एससी, एसटी, ओबीसी, ईएसडब्लू इत्यादि जातियों के प्रमाण-पत्र बन सकेंगे।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पोर्टल में किसी प्रकार की समस्या अथवा शंका हो तो वह पोर्टल के हेल्पलाइन नम्बरो 011-23935730, 31, 32, 33, 34 पर संपर्क कर सकता है। इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल भेज सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram