[रजिस्ट्रेशन] दिल्ली लाड़ली योजना 2023 आवेदन फॉर्म, Delhi Ladli Yojana Status, लाभ

समाज में बेटी को कमजोर मानकर भेदभाव की सोच रखने वाले लोगो को बदलने के उद्देश्य से सरकार ने Delhi Ladli Yojana को शुरू किया है। यह स्कीम लाभार्थी बेटी को सशक्त करके लोगो की लड़का एवं लड़की में भेदभाव करने वाली विचारधारा को भी बदलेगी। सरकार योजना के माध्यम से बेटी के पैदा होने पर परिवार को आर्थिक मदद देगी जिससे बेटी के जन्म को बढ़ावा मिलेगा। दिल्ली सरकार ने साल 2008 में प्रदेश की बेटियों के लिए इस योजना को शुरू किया था। इस लेख में आपको दिल्ली सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के उद्देश्य, लाभ, योग्यताएँ, आवेदन प्रक्रिया एवं नियम इत्यादि की जानकारी मिल रही है।

Delhi Ladli Yojana Status
Delhi Ladli Yojana

Table of Contents

दिल्ली लाड़ली योजना क्या है?

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग ने साल 2008 में तत्कालीन सीएम की मदद से Delhi Ladli Yojana को शुरू किया था। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार की ओर से 30,000 रुपए की धनराशि को कुछ हिस्सों में लाभार्थी को दिया जाता है। यह योजना दिल्ली में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्याओं को मदद करने के लिए बनाई गयी है। सरकार उन परिवार की बेटियों को आर्थिक मदद देगी जिनकी वार्षिक आय 1,00,000 रुपए से कम है। इस प्रकार से इन परिवारों की बेटियाँ भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकेगी।

Delhi Ladli Yojana 2023

योजना का नामदिल्ली लाड़ली योजना
सम्बंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग (दिल्ली सरकार)
उद्देश्यबेटियों को आर्थिक मदद देना
लाभार्थीदिल्ली की बेटियाँ
माध्यमऑनलाइन और ऑफलाइन
लाभ राशि5000 रुपए से 11000 रुपए तक
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.wcddel.in/index.html

दिल्ली लाड़ली योजना के उद्देश्य

Delhi Ladli Yojana में सरकार बेटी के जन्म और उसके शिक्षा पर आर्थिक मदद देकर परिवार का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। इस प्रकार की मदद से बेटियों का सशक्तिकरण होगा और उच्च शिक्षा पाने का भी अवसर मिलेगा। इस प्रकार से समाज में बेटियों के जन्म पर लड़को से भेदभाव की सोच भी बदलेगी। साथ ही प्रदेश में छात्राओं की पढ़ाई में आने वाले ड्राप की दर में भी कमी होगी। आर्थिक मदद मिल जाने से छात्राओं में शिक्षा को लेकर रूचि एवं उत्साह पैदा होगा। इन्ही सभी जरुरी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इस स्कीम को तैयार करके शुरू किया है।

दिल्ली लाड़ली योजना में सहायता राशि

सहायता के चरणलाभराशि
संस्थागत जन्म के लिए11,000 रुपये
घर में जन्म के लिए10,000 रुपये
कक्षा – 1 में प्रवेश के लिए5,000 रुपये
कक्षा – 6 में एडमिशन के लिए5,000 रुपये
कक्षा – 9 में एडमिशन के लिए5,000 रुपये
कक्षा – 10 में उत्तीर्ण होने पर5,000 रुपये
कक्षा – 12 में प्रवेश के लिए5,000 रुपये

दिल्ली लाड़ली योजना में जरुरी बिंदु

सभी उम्मीदवार परिवार को दिल्ली सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के अहम तथ्यों को जरूर ग़ौर करना चाहिए जोकि निम्न प्रकार से है –

  • Delhi Ladli Yojana का लाभ एक परिवार की सर 2 कन्याओं को ही मिल सकेगा।
  • दिल्ली के स्थाई नागरिक परिवार ही योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • स्कीम के लाभार्थी परिवार को योजना से जुड़े स्कूल में अपनी बेटी का प्रवेश करवाना है जिससे वह तय कक्षा को उत्तीर्ण करके आर्थिक लाभ ले सके।
  • बेटी का स्कूल दिल्ली की आधिकारिक सीमा के भीतर आपने जरुरी है।
  • Delhi Ladli Yojana में मिलने वाली धनराशि को परिवार और लाभार्थी कन्या शिक्षा एवं व्यापार में ही खर्च करेंगे अन्यत्र चीजों में नहीं।
  • छात्रवृति पाने के लिए दिल्ली के बैंक में ही कन्या का खाता खोलना है।
  • लाभार्थी कन्या के बैंक खाते में उसकी लाभ राशि जमा होगी जिसको वह 18 साल की उम्र के बाद उपयोग कर सकेगी।

दिल्ली लाड़ली योजना का कार्यान्वयन

Delhi Ladli Yojana का कार्यान्वयन करने के लिए वित्त की व्यवस्था का काम SBI (स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया) और एसबीआई जीवन बीमा निगम लिमिटेड के द्वारा किया जायेगा। योजना की लाभ राशि को कन्या के नाम से स्वीकृति मिलेगी और यह एसबीआई जीवन बीमा कम्पनी लिमिटेड में जमा रहेगी। ये संस्था इस राशि का प्रबंधन कन्या के 18 वर्ष की आयु का होने और कक्षा 10 उत्तीर्ण करके कक्षा 12 में प्रवेश लेने तक करेगी। इस समयसीमा के बाद लाभार्थी कन्या इस मेच्योर राशि का दावा कर सकती है। सरकार समय-समय पर पैसो को देने की परिकल्पना करती है। लाभार्थी कन्या के नाम से लाभ राशि को अर्जित ब्याज के साथ जमा किया जाता है।

दिल्ली लाड़ली योजना में निर्धारित पात्रताएँ

  • Delhi Ladli Yojana का लाभ सिर्फ कन्याओं को मिलेगा।
  • उम्मीदवार दिल्ली की स्थाई नागरिक हो।
  • दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की छात्रा के रूप में पंजीकृत हो।
  • कन्या के परिवार की सलाना आय 1 लाख रुपए से अधिक न हो।
  • एक परिवार की 2 बेटियाँ योजना की लाभार्थी होंगी।

दिल्ली लाड़ली योजना में जरुरी प्रमाणपत्र

  • बच्ची एवं अभिभावक के आधार कार्ड
  • बेटी का जन्म प्रमाणपत्र
  • नौजवान महिला के आय प्रमाणपत्र
  • बच्ची के स्कूल के विवरण जिससे सिद्ध हो कि बेटी इस स्कूल में पढ़ रही है।
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाणपत्र
  • पिछले 3 वर्षो का निवास प्रमाणपत्र (राशन कार्ड, बिजली/ पानी का बिल)
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • जाति का प्रमाणपत्र (अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के लिए)
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदन प्रक्रिया

जो भी परिवार Delhi Ladli Yojana में तय की गयी योग्यता एवं प्रमाणपत्र रखते है और इसके लाभार्थी बनने के इच्छुक है तो वे निम्न प्रकार से आवेदन करेंगे –

  • सबसे पहले आपने महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.wcddel.in/index.html को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपने “Delhi Ladli Scheme” विकल्प को चुनना है। choosing dilhi ladies scheme option
  • इसके बाद आपको नया वेब पेज मिलेगा जिसमे आपने नीचे के भाग में जाकर “Application Form” विकल्प को चुनना है। choosing application form option
  • इस विकल्प को चुनने पर आपके सामने योजना का आवेदन पत्र होगा। ladli scheme application form
  • आवेदन फॉर्म के ऊपर दायी तरफ आपने “डाउनलोड” बटन को दबाना है। choosing download option
  • यह आवेदन फॉर्म आपके डिवाइस में पीएडीफ प्रारूप की फाइल में आ जाएगा।
  • इसके बाद आपने इस फॉर्म का एक प्रिंट आउट करवा लेना है।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को सही प्रकार से दर्ज़ कर दें।
  • यह कर लेने के बाद आपने योजना में मांगे गए सभी जरुरी प्रमाणपत्रों की कॉपी को संलग्न करना है।
  • इस प्रकार से तैयार किये गए आवेदन पत्र को आपने अपने क्षेत्र के जिला ऑफिस में जमा करवा आना है।
  • यहाँ पर आपके आवेदन पत्र की जाँच होगी।
  • फॉर्म की जाँच होने के बाद इसको SBIL में भेजेंगे।
  • यहाँ पर आवेदन फॉर्म में कोई कमी रह जाने पर इसको पूरी तरह से सही किया जाएगा।
  • इस प्रकार से आवेदन प्रकिया को पूरी करके आपको लाभार्थी बनाया जायेगा और आपको इसकी जानकारी SMS के द्वारा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें :- दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र

आंगनबाड़ी केंद्र से आवेदन प्रक्रिया

यदि किसी परिवार को ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या आ रही हो तो वह ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन करके योजना के लाभार्थी बन सकते है। इसकी आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी –

  • परिवार को बेटी के घर अथवा हॉस्पिटल में जन्म होने के 1 महीने के भीतर ही आंगनबाड़ी ऑफिस में जाकर दिल्ली लाड़ली योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना है।
  • Delhi Ladli Yojana के आवेदन फॉर्म में आपने सभी जरुरी विवरण को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
  • अब फॉर्म के साथ सभी जरुरी प्रमाणपत्रों की कॉपी संलग्न कर दें।
  • इस प्रकार से तैयार आवेदन पत्र को जिला कार्यालय में जमा करवा दें।
  • आपके आवेदन पत्र की जाँच होने के कुछ दिन बाद आपसे संपर्क किया जायेगा।
  • ध्यान दे इस स्कीम में आवेदन करते समय आपको कन्या का बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा और आप इस सम्बन्ध में जिला कार्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र से जानकारी ले सकते है।

स्कूल में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने विद्यालय में लाड़ली स्कीम के प्रभारी को सभी प्रकार की डिटेल्स देने है।
  • सभी विवरण देने के बाद योजना के उम्मीदवार को आवेदन पत्र देना है।
  • यह आवेदन पत्र सही प्रकार से भर जाने के बाद जमा करने है।
  • जमा किये सभी आवेदन पत्रों को प्रधानाचार्य के पास देने है।
  • आवेदन पत्रों की सभी प्रकार की जाँच होने के बाद इनको जिला कार्यालय में भेजा जायेगा।
  • इन आवेदन पत्रों की जाँच जिला कार्यालय में होगी।
  • फॉर्म में पाई गयी कमी को सुधारा जायेगा।
  • सभी प्रकार से ठीक हुए फॉर्म को SBIL में भेजा जाएगा।
  • इस प्रकार से स्कूल से योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

स्कूल से दिल्ली लड़ाई स्कीम का नवीनीकरण की प्रक्रिया

  • सबसे पहले स्कूल में लाड़ली स्कीम के प्रभारी को सभी जरुरी डिटेल्स देने है।
  • जरुरी डिटेल्स देने के बाद स्कीम के नवीनीकरण (renewal) फॉर्म को एकत्रित करेंगे।
  • इन सभी फॉर्म को प्रधानाचार्य के पास जमा किया जाएगा।
  • प्रधानाध्यापक इन सभी की जाँच करके इन्हे जिला कार्यालय में भेज देंगे।
  • जिला कार्यालय में इन फॉर्म की अच्छे के जाँच करने के बाद SBIL में पहुँचाया जायेगा।
  • इस प्रक्रिया से विद्यालय में नवीनीकरण की प्रकिया हो जाएगी।

दिल्ली लाड़ली योजना के आवेदन का स्टेटस देखना

  • सबसे पहले आपने दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग के आधिकारिक पोर्टल http://www.wcddel.in/index.html को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपने “Dilhi Ladli Scheme” विकल्प को चुनना है।
  • आपको एक नया वेब पेज प्राप्त होगा जिसमे आपने “To Know Status Of Application Under Ladli Scheme” विकल्प को चुनना है।
  • एक नए पेज में आपको एक बॉक्स प्राप्त होगा जिसमे आपने मांगे जा रहे विवरण जैसे – पॉलिसी संख्या, ग्रुप मेंबर आईडी, मेंबर जन्मतिथि एवं सुरक्षा कोड को टाइप करना है।
  • ये सभी विवरण सही प्रकार से देने के बाद आपने “Submit” बटन को दबाना है।
  • आपको अपने आवेदन का स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा।
दिल्ली लाड़ली योजना में मेच्योरिटी की दावा प्रक्रिया
  • Delhi Ladli Yojana की लाभार्थी कन्या के द्वारा कक्षा 10 को उत्तीर्ण करने के बाद धनराशि के मेच्योर होने का क्लेम किया जा सकेगा।
  • लाभार्थी कन्या को LIC से मिले पावती पत्र (रसीद) को क्लेम के आवदेन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • योजना की लाभार्थी को LIC की रसीद के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 0 बैलेंस का अकाउंट ओपन करना है।
  • एसबीआई बैंक आवण्टित लाभार्थी कन्या की विशिष्ट आईडी नंबर को ट्रांसफर करेगी।
दिल्ली लाड़ली योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
  • यह स्कीम बेटियो को लेकर समाज में व्याप्त नकारात्मक एवं भेदभावपूर्ण सोच को बदलेगी।
  • परिवार में बेटी के जन्म को आर्थिक लाभ का विषय माना जायेगा।
  • सरकार बेटी के जन्म में और कक्षा 12 तक की पढ़ाई में आर्थिक मदद देगी।
  • पढ़ाई के लिए मदद राशि 5,000 रुपए से शुरू होकर 11,000 रुपए तक रहेगी।
  • यह स्कीम सरकार द्वारा 1 जनवरी 2008 में घोषित होने के बाद से अभी तक लाभ दे रही है।
  • स्कीम की लाभार्थी भविष्य में आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगी।
  • लाभार्थी को उच्च शिक्षा लेने में भी यह स्कीम मदद देगी।
  • छात्राओं को शिक्षा में प्रोत्साहन मिलेगा और शिक्षा के मामले में लड़कियों के ड्राप आउट ग्राफ में कमी होगी
  • महिलाओं के प्रति होने वाले संगीन अपराध ‘भ्रूण हत्या’ की रोकथाम होगी।
  • 2 मार्च 2021 में सरकार ने इस स्कीम के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया था।
  • प्रदेश में महिला एवं पुरुष के लिंगानुपात का भी संतुलन हो सकेगा।
  • इस स्कीम के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के पास होगी।

दिल्ली लाड़ली योजना से जुड़े प्रश्न

दिल्ली लाड़ली योजना क्या है?

दिल्ली के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन राशि देने एवं उनकी पढ़ाई के लिए बाहरवीं तक पैसे देने वाली योजना है। साथ ही लाभार्थी छात्रा को 18 वर्ष की आयु में बीमे की राशि भी मिलेगी।

दिल्ली लाड़ली योजना के लिए आवेदन फॉर्म कहाँ से मिलेगा?

उम्मीदवार लाड़ली योजना के फॉर्म को स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इसका लिंक आपको इस लेख की लिस्ट से मिलेगा।

दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदन करने की समयसीमा क्या है?

परिवार में कन्या के जन्म होने के 1 वर्ष के भीतर आवेदन किया जा सकेगा। अगर बेटी का प्रवेश स्कूल में हो गया तो प्रवेश होने के 90 दिनों के भीतर योजना में आवेदन करना अनिवार्य है। ऐसा ना करने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

दिल्ली लाड़ली योजना में धनराशि कब निकाल सकेंगे?

स्कीम की लाभार्थी कन्या के बालिग (18 वर्ष) होने और कक्षा 10 उत्तीर्ण करने अथवा कक्षा 12 में प्रवेश लिये जाने पर लाभ राशि की निकासी कर सकते है।

दिल्ली लाड़ली योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या है?

योजना के सम्बन्ध में कोई परेशानी होने पर दिल्ली सरकार ने योजना का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है – 1800-22-9090 (एसबीआई लाइफ) और अन्य जानकारी के लिए 011-23381892।

1 thought on “[रजिस्ट्रेशन] दिल्ली लाड़ली योजना 2023 आवेदन फॉर्म, Delhi Ladli Yojana Status, लाभ”

  1. हेल्पलाइन काम नहीं करता ना ही किसी प्रकार की मदद मिलती है

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram