दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र – Delhi Cast Certificate / Jati Praman Patra kese banwayen

दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र – दिल्ली के नागरिक अब घर बैठे ही जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल जारी किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से अब नागरिक जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकेंगे। दिल्ली जाति प्रमाण पत्र राज्य के सभी नागरिकों के लिए बेहद ही आवश्यक है, जिसका उपयोग से नागरिकों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं में लाभ लेने से लेकर सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त करने के लिए भी होता है। अगर आप दिल्ली के निवासी हैं और आपका अभी तक जाति प्रमाण नहीं बना है तो आप ऑनलाइन माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Delhi Jati Praman Patra - दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र
Delhi Jati Praman Patra

Jati Praman Patra Online – इस लेख के माध्यम से हम आपको दिल्ली जाति प्रमाण पत्र के लिए किस तरह आवेदन कर सकते हैं, जाति प्रमाण पत्र के लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी सांझा करेंगे, जिसे पढ़कर आप प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे इसके लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक बेहद ही महत्तपूर्ण दस्तावेज हैं, जिससे किसी विशेष जाति समूह के जाति या वर्ग का सही पता लगाया जाता है। जाति प्रमाण पत्र को राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के नागरिक सरकार द्वारा जारी बहुत सी योजनाओं में लाभ लेने, बच्चों के स्कूल एडमिशन में छूट प्राप्त करने, छात्रवृत्ति या सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने की समस्या से राहत मिल सकेगी साथ ही ऑनलाइन माध्यम से दस्तावेजों को बनवाने की सुविधा से नागरिकों के समय व पैसे की भी बचत हो सकेगी।

Jati Praman Patra Online Details

आर्टिकल दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र (Jati Praman Patra Online)
राज्य दिल्ली
साल 2023
आवेदन माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट http://edistrict.delhigovt.nic.in

यह भी देखें :- जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें

Jati Praman Patra – प्रमाण पत्र के उद्देश्य

Jati Praman Patra – राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को दिल्ली जाति बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे ही मोबाइल या प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करना है, जिससे नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने की आवश्यकता न पड़े और वह बिना किसी समस्या के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकें इससे उनके समय की बचत हो सकेगी साथ ही सरकारी दस्तावेजों का विवरण ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होने से कार्यों में पारदर्शिता बनी रहेगी और फर्जी दस्तावेजों को बनाने में होने वाली धोखा-धड़ी को रोका जा सकेगा।

Jati Praman Patra – प्रमाण पत्र के लाभ

  • दिल्ली जाति प्रमाण पत्र का उपयोग नागरिक अपनी जाति का प्रमाण देने और बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकेंगे।
  • प्रदेश के नागरिक दिल्ली जाति प्रमाण बनाने के लिए आवेदक ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
  • जाति प्रमाण पत्र का उपयोग नागरिक बच्चों के स्कूल या कॉलेज एडमिशन फीस में छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकेंगे।
  • नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र के लिए बार-बार कार्यालय जाने की आवश्यकता नही होगी।
  • जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से नागरिकों को सरकारी नौकरी में आरक्षण और आयु सीमा में छूट मिल सकेगी।
  • आवेदक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में छात्रवृत्ति, अनुदान जैसे लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Jati Praman Patra – प्रमाण पत्र की जरुरत

जाति प्रमाण पत्र अन्य कई सरकारी दस्तावेजों की तरह एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके माध्यम से राज्य के विशेष जाति वर्ग के नागरिकों के जीवन में सुधार और उनके कल्याण हेतु उन्हें बहुत सी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता व नौकरियों में आसानी से रोजगार प्राप्त करने के लिए आरक्षण जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है, जिससे कोई भी आर्थिक रूप में कमजोर या पिछड़ा वर्ग के नागरिक किसी तरह की सामाजिक व आर्थिक सुविधाओं से वंचित ना रहे और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके इसके लिए नागरिकों को योजनाओं व सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाना आवश्यक होता है।

Jati Praman Patra – प्रमाण पत्र के लिए जरुरी पात्रताएँ

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आवेदक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

  • दिल्ली जाति प्रमाण पत्र आवेदन के लिए आवेदक दिल्ली के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • राज्य के सभी नागरिक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं।

Jati Praman Patra – प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्कूल सर्टिफिकेट
  • पिता, भाई, बहन के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • एफिटेविट

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली

जो नागरिक Jati Praman Patra Online की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करना चाहते हैं, वह इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे –

  • जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक ई- डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://edistrict.delhigovt.nic.in पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपनी यूज़र आईडी बनानी होगी।
  • यूज़र आईडी बनाने के लिए आपको Registration in e-District Delhi के सेक्शन में New User के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Delhi-caste-certificate-apply
  • जिसके बाद आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन का टैब खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको डॉक्युमेंट में आधार या वोटर आईडी में से किसी एक का चयन करना होगा। Delhi-citizen-registration-form
  • अब नीचे इस आईडी नंबर को दर्ज करके आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको मैसेज के माध्यम से यूज़र आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • यदि आपकी आईडी बन चुकी है तो आपको Registered User Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहाँ आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन के सेक्शन में Apply for Services के विकल्पप पर क्लिक करना होगा।
  • इसके आबाद आप जिस भी वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं आप उसमें अप्लाई पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज में आपको आवेदन पत्र दिखाई देगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब सारी जानकारी भरकर आप Final Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक स्लिप प्राप्त होगी, जिसमे आपको एप्लीकेशन आईडी और रजिस्ट्रेशन आईडी दी गई होगी आपको इसे अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा।
  • इस तरह आपकी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र बनवाने की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

नागरिक दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, जसिकी प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले तहसील या ई सेवा सेतु केंद्र में अपने सभी दस्तावेजों को साथ लेकर जाएँ।
  • यहाँ से आपको जाति प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, आधार कार्ड भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को अटैच करना होगा।
  • अब आपको फॉर्म के साथ सेल्फ डिक्लरेशन या एफिटेविट की फोटो कॉपी भी जमा करनी होगी।
  • अब आपको आवेदन फीस जमा करनी होगी, जिसके बाद आपको एकनोलेजमेंट स्लिप मिल जाएगी।
  • इसके बाद आप निश्चित समय पर अपना जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लें।
  • इस तरह आपकी जाति प्रमाण पत्र की ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

Delhi जाति प्रमाण पत्र से जुड़े प्रश्न/उत्तर

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली के लिए आवेदक ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Delhi Caste Certificate के माध्यम से नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

Delhi Caste Certificate के माध्यम से नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा शुरू बहुत सी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने, बच्चों के स्कूल या कॉलेज एडमिशन फीस में छूट, नौकरी में आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली में किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ?

दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट, पिता, भाई, बहन के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, एफिटेविट आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

ऑनलाइन दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

ऑफलाइन माध्यम से दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

ऑफलाइन माध्यम से दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नागरिक अपने तहसील या ई सेवा सेतु केंद्र में जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे। इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram