दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023: राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

केंद्र सरकार के द्वारा देश के गरीब एवं कमजोर व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है या अच्छी नहीं है उन लोगो के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरुआत की। देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा 20 जनवरी 2015 को डीएवाई-एनआरएलएम की शुरुवात करी गयी थी।

देश में बढ़ती बेरोज़गारी को देखकर सरकार ने दीनदयाल अंत्योदय योजना शुरु की है। इस योजना का लाभ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोग दोनों ले सकते है। दीनदयाल अंत्योदय योजना से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के जीवन में सुधार किया जायेगा।

इस लेख में केंद्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना के उद्देश्य, लाभ, जरुरी पात्रताएँ एवं प्रमाण-पत्र और इसकी आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
दीनदयाल अंत्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Table of Contents

दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023

दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत सरकार देश के जितने भी गरीब लोग है उनको कौशल विकास योजना से रोजगार प्राप्त करवाएगी। इससे देश के नागरिकों की आय में वृद्धि होगी। उनके लिए रोजगार के नए-नए अवसर भी प्रदान होंगे। इस योजना से लोगो को अधिक से अधिक सहायता मिलेगी।

सभी इच्छुक उम्मीदवार DAY-NRLM दीनदयाल योजना की आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। देश के गरीब वर्ग के परिवार अंत्योदय अन्न योजना में ऑनलाइन आवेदन करके कम मूल्य का राशन पा सकते है।

दीनदयाल अंत्योदय योजना के मुख्य बिंदु

योजना का नाम दीनदयाल अंत्योदय योजना
सम्बंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
उद्देश्य देश के युवाओ को रोजगार देना और ग़रीबी को खत्म करना
लाभार्थी भारत के नागरिक ग्रामीण तथा शहरी दोनों
घटक 1. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
2. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन )
आधिकारिक वेबसाइट (https://aajeevika.gov.in)

दीनदयाल अंत्योदय योजना के उद्देश्य

दीनदयाल अंत्योदय योजना का मुख्य उद्देश्य देश से बेरोज़गारी खत्म करना है। समय के साथ हमारे देश में बेरोजगारी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। देश के युवाओं के पास डिग्री होने के बाद भी उनको कोई रोजगार नहीं मिलता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरुआत की है जिससे देश का भविष्य उज्ज्वल हो।

NRLM से देश के गरीब लोगो को आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे वो अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकेंगे। दीनदयाल अंत्योदय योजना से सरकार शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार अवसर मिलेगा। शिक्षा से वंचित लोगो को भी अंत्योदय योजना का लाभ मिलेगा।

डीएवाई-एनआरएलएम के लाभ

  1. योजना का लाभ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों को प्राप्त होगा।
  2. नागरिको की आय में वृद्धि होगी तथा रोजगार मिलेगा।
  3. भारत सरकार ने योजना के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
  4. देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलेगा।
  5. सड़को पर रहने वाले तथा ठेला चालक भी योजना का लाभ होगा तथा उनको कुछ राशि दी जाएगी।
  6. लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  7. बीपीएल राशन कार्ड वालो को डीएवाई-एनआरएलएम का लाभ मिलेगा।
  8. युवाओ को प्रशिक्षण देकर प्रोत्साहन मिलेगा।
  9. देश के युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  10. योजना का लाभ गरीब वर्ग के परिवार को मिलेगा।

दीनदयाल अंत्योदय योजना में किये गए कार्य

  • योजना के तहत 60 हज़ार लोगो को घर दिए गए।
  • दीनदयाल अंत्योदय योजना से 4 लाख से अधिक आवेदकों को रोजगार दिया गया।
  • बेघर लोगों को योजना से आश्रय दिए गए।
  • लोगो को प्रशिक्षण दिया गया।
  • सड़क पर रहने वाले लोगो को भी डीएवाई-एनआरएलएम का लाभ दिया गया।
  • ठेली लगाने वाले व्यक्तियों का प्रोत्साहन बढ़ाया गया।

दीनदयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय आजीविका मिशन)

दीनदयाल अंत्योदय योजना को भारत के हर क्षेत्र में पहुँचाने के लिए डीएवाई-एनआरएलएम को 2 भागो में बाटा गया है। पहला ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए NRLM (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) हैऔर दूसरा शहरी लोगों के लिए NULM (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) है।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन की प्राथमिकताएँ

  • कृषि आजीविका को बढ़ावा देना।
  • गैर कृषि आजीविका को बढ़ावा देना।
  • ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार करवाना।
  • शहरी क्षेत्र में रोजगार देना।

दीनदयाल अंत्योदय योजना का पूर्व नाम

शुरुआत में यह योजना स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) नाम से साल 1999 में शुरू की गयी थी। उसके बाद आगे जाकर 2011 में स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का नाम बदलकर ‘राष्ट्रीय आजीविका मिशन’ रख दिया गया। अंत में इसका नाम 25 सितम्बर 2015 के दिन दीनदयाल अंत्योदय योजना रख दिया गया।

ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लिए स्वः सहायता समूह स्थापित किये है। दीनदयाल अंत्योदय योजना से गरीब वर्ग के परिवार को बहुत लाभ प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) क्या है?

केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका को जून 2011 में शुरू किया गया था। मिशन (NRLM) के तहत ग्रामीण क्षेत्र के समुदाय तथा गरीब परिवारों को आजीविका के स्त्रोत देकर अच्छा जीवन देना है। योजना में 10 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। लाभार्थियों को अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) क्या है?

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन DAY-NRLM की मुख्य धारणा बहुत गरीबी का सामना करने वाले लोगो को गरीबी से बाहर लाना है। परन्तु कोई साधन न होने से वो कोई रोजगार भी नहीं कर पाते है और शहरी जीवन बहुत मुश्किल होता है। इस वजह से उनको अपने जीवन में बहुत-सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

यह देखते हुए सरकार ने इस योजना को शहरी लोगो के लिए शुरू की है। योजना के तहत सरकार शहरी लोगों को एक अच्छा जीवन देने के लिए उनको प्रशिक्षण देकर रोजगार प्राप्त करवाएगी। गरीबों को टिकाऊ रोजगार देना, उनको औपचारिक क्रेडिट दिलवाना तथा सार्वजानिक सेवाओं तक पहुँचाने का प्रयास होगा।

दीनदयाल अंत्योदय योजना में जरुरी पात्रताएँ

  • 18 वर्ष से अधिक आयु हो।
  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • बेरोज़गार व्यक्ति ही योजना का लाभ उठा सकते है।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज हो।

दीनदयाल अंत्योदय योजना में जरुरी दस्तावेज़

  • स्थायी निवास प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

दीनदयाल अंत्योदय योजना में ऑनलाइन आवेदन करना

  1. सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://aajeevika.gov.in) पर जाए।
  2. होम पेज में लॉगिन आईडी बनाने के लिए “Login” विकल्प चुने। choosing login option
  3. लॉगिन आईडी बनाकर नए पेज में अपना यूजरनेम,पासवर्ड और कैप्चा दर्ज़ करके “Register” विकल्प क्लिक करें। choosing register option
  4. नए पेज में पूछी गयी जानकारियों जैसे नाम, ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर आदि को ध्यानपूर्वक भरें।
  5. इसके बाद “Create New Account” बटन पर क्लिक करें। filling details in registration form
  6. नए पेज में रोजगार से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

दीनदयाल अंत्योदय योजना में फीडबैक देना

  • सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://aajeevika.gov.in/ पर जाए।
  • होमपेज में “फीडबैक” ऑप्शन क्लिक करें।
  • नए पेज में अपना नाम, मोबाइल नंबर, फीडबैक और कैप्चा कोड आदि भरकर “Submit” बटन क्लिक करें।
  • फीडबैक फॉर्म जमा हो जायेगा।

दीनदयाल अंत्योदय योजना से जुड़े प्रश्न

दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

सरकार ने गरीबो की मदद के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना को 25 सितम्बर 2014 में शुरू किया था।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन क्या है ?

राष्ट्रीय आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोगों को आवास तथा नौकरी दिलवाना जिससे वो अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सकें।

NRLM और NULM का पुरा नाम क्या है ?

इन दोनों मिशन के नाम इस प्रकार से है – National Rural Livelihoods Mission ( राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ), National Urban Livelihoods mission ( राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन )।

दीनदयाल अंत्योदय योजना का सबसे प्रथम नाम क्या था ?

दीनदयाल अंत्योदय योजना का सर्वप्रथम नाम स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) था जोकि साल 1999 में शुरू की गयी थी।

अंत्योदय योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर (011) 2346-1708 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram