अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, स्टेटस व लाभार्थी सूची

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2023 एक केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है। इसे देश के अत्यंत गरीब लोगों को ध्यान में रखकर लाया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के उन गरीब तबके को आजीविका के लिए राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सभी पात्र परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जाएगा। जिसपर उन्हें प्रत्येक महीने की राशन आसानी से सरकारी दुकानों से न्यूनतम दामों में प्राप्त हो जाएगी।

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के चलते वो सभी लोग अपना भरण पोषण कर सकेंगे जिनकी आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं होता। ऐसे सभी गरीब लोगों के लिए ये योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस योजना में अब देश के सभी दिव्यांगों के लिए भी अंत्योदय कार्ड जारी किया जाएगा। इस लेख के माध्यम से हम इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारियां देंगे। जानने के लिए कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, स्टेटस व लाभार्थी सूची
अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, स्टेटस व लाभार्थी सूची

Table of Contents

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2023

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी Antyodaya Anna Yojana 2023 में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन दिया जाएगा। ये अंत्योदय कार्ड इस योजना के अंतर्गत वो लोग होंगे जो बहुत ही ज्यादा आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं। जिनके पास आय का कोई स्थायी साधन /स्रोत नहीं है। इस योजना के तहत इन सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को 35 किलो राशन में 15 किलो चावल और 20 किलो गेंहू मिलेगा।

इस योजना के तहत गेंहू की कीमत 2 रूपये और चावल की कीमत 3 रूपए निश्चित की गयी है। ये लाभ अब देश के सभी दिव्यांगजनों को भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत शामिल होने वाले या पात्रता रखने वाले लाभार्थियों का चयन राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निकायों की जानकरी के आधार पर किया जाएगा।

Antyodaya Anna 2023 highlights

योजना का नाम अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना
योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा
सम्बंधित विभाग खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्रालय
लाभ सस्ते दरों पर खाद्यान्न
लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार और सभी दिव्यांगजन
योजना का उद्देश्य गरीबों को न्यूनतम दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध करना
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
वर्तमान वर्ष 2023
योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित

Antyodaya Anna Yojana Benefits – अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना का उद्देश्य

Antyodaya Anna Yojana का उद्देश्य देश के सभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को कम से कम दामों में राशन उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी इस योजना के चलते अब कोई भी गरीब व्यक्ति अपना भरण पोषण के लिए खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत मिलने वाली जरुरी राशन उन्हें न्यूनतम दामों में मिल जाएगी। इस योजना के माध्यम से सिर्फ गरीब व्यक्ति ही नहीं अपितु वो लोग और परिवार भी लाभान्वित होंगे जिनके यहाँ दिव्यांग व्यक्ति हैं। इस योजना में अब दिव्यांग व्यक्तियों को भी जोड़ा गया है।

इसलिए अब सभी गरीब और दिव्यांग व्यक्तियों के अंत्योदय कार्ड बनाये जाएंगे। जो भी व्यक्तियों का नाम सरकार द्वारा अंत्योदय अन्न योजना की सूची में जुड़ेगा वो सभी इस योजना के पात्र होंगे। इन कार्डों के माध्यम से सभी पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

अंत्योदय अन्न योजना / अंत्योदय कार्ड के लाभ

हम यहाँ आप को अंत्योदय अन्न योजना के माध्यम से होने वाले लाभों के बारे में बताएंगे। कृपया जानने के लिए पढ़ते रहे।

  • अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाय)  के माध्यम से वो व्यक्ति लाभान्वित होंगे जिन लोगों के पास आय का कोई साधन नहीं होता या फिर कोई स्थायी स्रोत नहीं होता।
  • न्यूनतम दर पर राशन मिलने से सभी गरीब लोग अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने में सक्षम हो पाएंगे।
  • देश के सभी दिव्यांगजन भी अब अंत्योदय अन्न योजना के तहत लाभार्थी बनने की योग्यता रखते हैं। दिव्यांगजनों के लिए रोजगार पाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में जो ज्यादा विकलांगता से प्रभावित हैं वो लोग अधिकतर असहाय हो जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर सरकार ने इस योजना का लाभ सभी तक पहुंचाया है।
  • Antyodaya Anna Yojana 2023 के होने से अब गरीबों और जरूरतमंदों को अपने भरण पोषण के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
  • अंत्योदय अन्न योजना में देश के शहरी व ग्रामीण इलाकों के गरीबों को सुविधा दी जाएगी। इसमें सभी के लिए सुविधा प्रदान की गयी है।

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2023 से सम्बंधित तथ्य

  • इस योजना के तहत लगभग 2 .5 करोड़ गरीब परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।
  • इन गरीब परिवारों की सूची राज्य सरकार की जानकारी के आधार पर बनायीं जाएगी। और उन सभी परिवारों का अंत्योदय अन्न योजना के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा।
  • जिन व्यक्तियों का नाम अंत्योदय अन्न योजना की सूची में होगा उन सभी व्यक्तियों और परिवारों का अंत्योदय राशन कार्ड बनाया जाएगा।
  • जिस लाभार्थी परिवार को अंत्योदय सूची में स्थान मिलेगा, अंत्योदय राशन कार्ड की पहचान के लिए उन्हें एक यूनीक कोटा कार्ड प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अन्तर्गत सभी दिव्यांगजनों को भी लाभ मिलेगा।
सरकार द्वारा चयन प्रक्रिया में पात्रता मानदंड

जैसे की सभी जानते ही हैं की इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों / परिवारों का चयन सरकार द्वारा किया जाता है। आइये जानते हैं कि चयन प्रक्रिया किस आधार पर होती है और कौन कौन व्यक्ति इस योजना के तहत पात्र माने जाते हैं ? यहाँ हम अंत्योदय कार्ड की पात्रता के बारे में बता रहे हैं।

  • ग्रामीण शिल्पकार/कारीगर जैसे कुम्‍हार, चमड़ा कारीगर, बुनकर, लोहार, बढ़ई, झुग्‍गी में रहने वाले ,भूमि हीन कृषि मजदूर, सीमांत किसान, तथा अनौपचारीक क्षेत्र में दैनिक आधार पर कार्य करने वाले व्‍यक्ति जैसे दरबान, कुली, रिक्‍शा चालक, रेहड़ी वाले, फल-फूल बेचने वाले, सपेरे, कूड़ा उठाने वाले, मोची और बेसहारा व्यक्ति।
  • दिव्यांग व्यक्ति , 60 से अधिक आयु का व्यक्ति , विधवा , बेसहारा या बीमार व्यक्ति जिनके पास आजीविका चलाने के लिए और सामाजिक सुरक्षा हेतु कोई निश्चित स्रोत नहीं है।

इस योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए थोड़ा बहुत अलग मानदंड अपनाये जाते हैं। आगे इसी बारे में जानते हैं।

शहरी क्षेत्रों हेतु पात्रता
  • झुग्गी झोपड़ियों में गुज़र बसर करने वाले लोग
  • दैनिक वेतन भोगी (जैसे की रिक्शा चालक)
  • वो परिवार जिनकी कुल वार्षिक आय 15000 रूपए से अधिक न हो।
  • निर्माण श्रमिक
  • सड़क किनारे फल और फूल बेचने वाले
  • घरेलू नौकर
  • स्नेक चार्मर
  • विधवा या विकलांग
  • मोची
  • कूड़ा उठाने वाले लोग
ग्रामीण क्षेत्रों हेतु पात्रता
  • दिव्यांग जन
  • वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लोग
  • वो परिवार जिनकी कुल वार्षिक आय 15000 रूपए से अधिक न हो।
  • छोटे और सीमांत किसान
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर
  • ग्रामीण कारीगर या शिल्पकार जैसे कुमार, बुनकर, लोहार, बढ़ाई और झुग्गीवासी।
  • विधवा महिलाएं

अंत्योदय अन्न योजना आवेदन हेतु दस्तावेज़

अंत्योदय अन्न योजना सूची में जिन व्यक्तियों का नाम आ जाता है , वो सभी व्यक्ति अंत्योदय कार्ड बनवाने के पात्र होते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ती है। उन सभी कागज़ातों की सूचि आपको आगे दी जा रही है।

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • लाभार्थी का नाम अंत्योदय अन्न योजना की सूची में होना चाहिए।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • सम्बंधित अधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र
  • एफिडेविट जिसमे इस बात की पुष्टि हो कि लाभार्थी को पहले कोई और राशन कार्ड जारी नहीं किया गया है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना में आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है। आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। ये आवेदन खाद्य आपूर्ति विभाग में करना होगा।

  • सबसे पहले अपने क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति विभाग में जाएँ।
  • वहां जाकर आपको अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • उस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को उसके साथ संलग्न करें।
  • अब आपको आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी के पास वहीँ जमा कर देना है।
  • आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होती है।
  • अब आपके द्वारा आवेदन पत्र में दी गयी सभी जानकारी की जांच विभाग के अधिकारी करेंगे।
  • सभी जानकारी की पुष्टि करने के बाद अगर आप पात्रता शर्तों पर खरे उतरते हैं तो आपका नाम इस योजना की सूची में आ जाएगा।

Antyodaya Anna Yojana से सम्बंधित प्रश्न

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना योजना क्या है ?

ये एक केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है। इसे देश के अत्यंत गरीब लोगों को ध्यान में रखकर लाया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के उन गरीब तबके को आजीविका के लिए राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सभी पात्र परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जाएगा। जिसपर उन्हें प्रत्येक महीने की राशन आसानी से सरकारी दुकानों से न्यूनतम दामों में प्राप्त हो जाएगी।

अंत्योदय अन्न योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य देश के सभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों और दिव्यंजनो को कम से कम दामों में राशन उपलब्ध कराना है।

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी ?

लाभार्थी का आधार कार्ड ,लाभार्थी का नाम अंत्योदय अन्न योजना की सूची में होना चाहिए। स्थायी निवास प्रमाण पत्र ,मतदाता पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, सम्बंधित अधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र
एफिडेविट जिसमे इस बात की पुष्टि हो कि लाभार्थी को पहले कोई और राशन कार्ड जारी नहीं किया गया है।,पासपोर्ट साइज फोटो

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना से क्या क्या लाभ मिलेगा?

इस योजना के अंतर्गत सभी गरीबी रेखा से नीचे वाले व्यक्तियों और सभी दिव्यांगजनों को 35 किलो राशन दी जाएगी।

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

इसके लिए आप लेख में दिए पात्रता मानदंडों को पढ़कर समझ सकते हैं। अगर आप आवेदन करते हैं तो ,इसका निर्णय राज्य सरकार के ऊपर होगा की आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं या नहीं।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें ?

इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना होगा। आवेदन पत्र लेने के बाद उसे पूरा भरें और साथ ही सभी मांगे गए दस्तावेज़ों को संलग्न कर दें। अंत में आवेदन पत्र को वहीँ सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
विस्तार से जानने के लिए कृपया आप लेख को पढ़ें

अंत्योदय कार्ड कौन सा होता है ?

अंत्योदय एक राशन कार्ड है जिसे सामान्य वितरण कार्ड या पीला कार्ड भी कह सकते हैं।

Antyodaya Anna कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई थी ?

केंद्र सरकार के द्वारा 25 दिसंबर 2000 को खाद्य आपूर्ति मंत्रालय द्वारा अंत्योदय अन्न योजना की शुरुआत हुई।

AAY का फुल फॉर्म क्या है ?

AAY का फुल फॉर्म अंत्योदय अन्न योजना है।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख के माध्यम से हमने आप को अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आप इस लेख से संबंधित कुछ और जानकारी चाहते हैं या किसी प्रकार के प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। हम आप की समस्या का समाधान करने का प्रयास अवश्य करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram