Chief Justice of India : राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए चंद्रचूड़ को न्योता मिला, लेकिन वे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में व्यस्त रहे।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता डीवाई चंद्रचूड़ को भी दिया गया था। चंद्रचूड़ राम मंदिर पर फैसला सुनाने वाले बेंच का हिस्सा था। इस बेंच में जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस.ए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर शामिल थे।

Chief Justice of India : राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए चंद्रचूड़ को न्योता मिला, लेकिन वे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में व्यस्त रहे।
Chief Justice of India : राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए चंद्रचूड़ को न्योता मिला, लेकिन वे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में व्यस्त रहे।

अयोध्या में राम मंदिर में बाल राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया चंद्रचूड़ जी को भी इस शुभ कार्यक्रम का न्योता भेजा गया था। चीफ जस्टिस अयोध्या पर शीर्ष अदालत की फैसला सुनाने वाली बेंच का हिस्सा रहे थे। आज के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम चल रहा है। इधर, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ को सुप्रीम कोर्ट में कार्य करते देखा गया है। वैसे तो देशभर में आधे दिन की छुट्टी घोषित की गयी है, परन्तु आज अदालत में छुट्टी नहीं है और चीफ जस्टिस किसी मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट में आज छुट्टी नहीं है। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ समेत अन्य जज मामलों की सुनवाई में व्यस्त दिखे।

सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था। राम मंदिर का फैसला देने वाली पांच जजों की संविधान पीठ में उस समय के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस.ए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर शामिल थे। राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इन सभी जजों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला था। परन्तु इनमे से कुछ ही आज वहां पहुंचे हैं।

  • MP Scholarship Portal 2.0: Registration, E-KYC & Track Status
    MP Scholarship Portal 2.0: The state government of Madhya Pradesh has excelled in governance under the leadership of Mr. Shivraj Singh Chouhan within a decade. It has been assured to make MP rise in all the sectors of public welfare. One such is education which has been the foremost priority of Mamaji’s government. Recently the
  • नरेगा झारखण्ड 2024 | Jharkhand NREGA Job Card List
    झारखण्ड में आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिको को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड दिए जाते है। इससे भारी संख्या में लोगो को मनरेगा स्कीम का लाभ मिल रहा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय नरेगा पोर्टल पर राज्य के राँची, गढ़वा एवं अन्य जनपदो की नरेगा जॉब कार्ड सूची जारी
  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन – [Apply Online] PM Scholarship Yojana Registration Form
    2006 में भारत सरकार द्वारा देश के सुरक्षा बल के सैनिकों के आश्रितों (बच्चों और पत्नी) के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना शुरू की गयी थी। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना से सरकार सैनिकों के बच्चों और विधवाओं के लिए तकनीकी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायता करती है। योजना के अंतर्गत उन सुरक्षा बल
  • Bhoomi RTC Karnataka 2024: Online Land Record RTC, Pahani Report
    Karnataka Bhoomi RTC 2024: The portal was launched by the Government of Karnataka, to move ahead with the process of digitalization. The motto behind launching the portal is to manage land records. By using this portal, the citizen of Karnataka can easily take the advantage of the various services related to the land. The portal
  • भारत में एक ट्रेन चालक के वेतन के बारे में जानें – Train Driver Salary Per Month in india
    बहुत से बच्चे रेलवे की नौकरी की तैयारी करते रहते है किन्तु कम ही लोगो को यह जानकारी होगी कि एक रेलवे चालक की सैलरी (Train Driver Salary) कितनी होती है। और जो लोग भी रेलवे की परीक्षा देकर ट्रेन के ड्राइवर बनाना चाहते है उनको इस पोस्ट के लिए मिलने वाली सैलरी के बारे

Leave a Comment

Join Telegram