राजस्थान के वासियों के लिए भूलेख नक्शा राजस्थान से अपनी जमीन एवं खेत का मैप ऑनलाइन देखने की सुविधा हो गई है। भू नक़्शे की ऑनलाइन सुविधा से प्रदेश के करोडो लोग लाभान्वित होंगे। यदि प्रदेश का कोई नागरिक अपनी जमीन/ खेत का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की इच्छा रखता है तो इस पोर्टल की जानकारी को अच्छे से लेनी चाहिए।
सभी व्यक्ति अपने खेत/ जमीन/ प्लाट एवं भूखंड के मैप को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते है। इसके अतिरिक्त जमीन की जमाबंदी, नकल, खसरा, खतौनी के जानकारी भी ऑनलाइन ले सकते है।
इस लेख में राजस्थान के सभी जिलों में मौजूद भूमि के नक़्शे को डाउनलोड करने की जानकारी दी जाएगी।
![भू नक्शा राजस्थान 2023 चेक & डाउनलोड कैसे करें | Bhu Naksha Rajasthan 1 Bhu Naksha Rajasthan - भू नक्शा राजस्थान चेक और डाउनलोड करना](https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/uploads/2023/02/Bhu-Naksha-Rajasthan-1024x683.jpg)
भू नक्शा राजस्थान 2023 क्या है?
बोर्ड ऑफ राजस्थान ने प्रदेश में जमीन से जुडी जानकारियों को ऑनलाइन पोर्टल से देने की सुविधा शुरू कर दी है। इस कारण से प्रदेश के नागरिकों को जमीन से जुडी छोटी-मोटी जानकारियों के लिए कार्यालय नहीं जाना होगा। इन कामो के लिए बोर्ड ने भू नक्शा ऑनलाइन वेबसाइट जारी कर दी है।
इस वेबसाइट से बड़ी आसानी से भू नक्शा, खसरा एवं जमाबंदी की जानकारी मिल जाएगी। बड़ी प्रॉपर्टी रखने वाले लोग भी बड़ी आसानी से बँटवारे के लिए भूमि का मैप ले सकते है। जैसे कि सभी जानते है डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम में सभी कार्यों को कार्यालय के बजाय ऑनलाइन पोर्टल से करने के प्रयास हो रहे है। राजस्थान में जमाबंदी और नकल भूलेख को अपना खाता ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।
भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन
लेख का विषय | भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड |
सम्बंधित विभाग | राजस्व विभाग राजस्थान |
उद्देश्य | प्रदेश की जमीन के नक़्शे की ऑनलाइन जानकारी देना |
लाभार्थी | प्रदेश के निवासी |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://bhunaksha.raj.nic.in |
ऑनलाइन भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड करना
राजस्थान के नागरिक भू-नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट से भू नक्शा डाउनलोड की प्रक्रिया को बड़ी आसानी से कर सकते है।
भू नक्शा राजस्थान 2023 पोर्टल ओपन करना
सबसे पहले आपने भू नक्शा राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल http://bhunaksha.raj.nic.in में जाए।
डिटेल्स चुने
![भू नक्शा राजस्थान 2023 चेक & डाउनलोड कैसे करें | Bhu Naksha Rajasthan 2 bhunaksha rajasthan check and download - select jila tahsel](https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/uploads/2022/12/bhunaksha-rajasthan-check-and-download-select-jila-tahsel.png)
बॉक्स में जिले का नाम, तहसील RI और हल्का चुनने के बाद अपने गाँव को चुने।
खसरा संख्या अथवा मैप चुनें
नए पेज के बॉक्स में प्लाट के खसरा नंबर को दर्ज़ करे अथवा नक़्शे को चुने। खसरा नंबर जमीन के पेपर्स से देखें।
जानकारी देखकर ‘Nakal’ विकल्प चुने
![भू नक्शा राजस्थान 2023 चेक & डाउनलोड कैसे करें | Bhu Naksha Rajasthan 3 bhunaksha rajasthan check and download - choosind nakal option](https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/uploads/2022/12/bhunaksha-rajasthan-check-and-download-choosind-nakal-option.png)
पेज के बाए तरफ जमीन के मालिक के डिटेल्स मिलेंगे और मिली जानकारी को जांचने के बाद “Nakal” विकल्प चुने।
‘Show Report PDF’ विकल्प चुनना
![भू नक्शा राजस्थान 2023 चेक & डाउनलोड कैसे करें | Bhu Naksha Rajasthan 4 bhunaksha rajasthan check and download - choosing show report pdf option](https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/uploads/2022/12/bhunaksha-rajasthan-check-and-download-choosing-show-report-pdf-option.png)
प्लाट के मैप को देखकर “Show Report PDF” विकल्प चुने।
नक्शा चेकिंग और प्रिंटिंग
![भू नक्शा राजस्थान 2023 चेक & डाउनलोड कैसे करें | Bhu Naksha Rajasthan 5 bhunaksha rajasthan check and download - choosing download option in map](https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/uploads/2022/12/bhunaksha-rajasthan-check-and-download-choosing-download-option-in-map.png)
भू नक़्शे को चेक करने के बाद नक़्शे को डाउनलोड एवं प्रिंट करने के लिए “Print & Download” विकल्प चुने।
भू नक्शा राजस्थान पोर्टल पर लॉगिन करना
- सबसे पहले भू नक्शा राजस्थान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://bhunaksha.raj.nic.in पर जाए।
- होम पेज के दाई ओर “Login” विकल्प चुने।
- फिर “राजस्थान सिंगल साइन ऑन” पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंटिअल (यूजरनेम और पासवर्ड) से लॉगिन करें।
मोबाइल पर भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड और चेक करना
- सबसे पहले भू नक्शा राजस्थान की वेबसाइट http://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha पर जाना है।
- बॉक्स में जिला, तहसील एवं गाँव के नाम को चुने।
- इसके बाद नक़्शे में खसरा संख्या चुने।
- फिर प्लांट इन्फो में “Nakal” विकल्प चुने।
- दिख रहे मैप को डाउनलोड कर लें।
भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड पोर्टल में समान मालिकाना नकल को देखना
- सबसे पहले भू नक्शा राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल http://bhunaksha.raj.nic.in में जाना है।
- यहाँ जिला, तहसील, RI, हल्का, गाँव एवं शीट नंबर चुने।
- अब मैप में “प्लाट नंबर” चुने।
- प्लाट के डिटेल्स में “Nakal” एवं “Same Owner” लिंक मिलेंगे।
- मिले विकल्पों में से “Same Owner Nakal” लिंक को चुने।
भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड के लाभ एवं उद्देश्य
- भू नक़्शे का काम ऑनलाइन पोर्टल से करवाने में सरकार का मुख्य लक्ष्य आम आदमी को लाभ देना है।
- प्रदेश के निवासी अपने घर से ही किसी भी समय कुछ मिनटों में जमीन का नक्शा ले सकेंगे।
- प्रदेश सरकार ये सुविधा राजस्थान भूमि राजस्व अधिनियम के अंतर्गत दे रही है।
- इस अधिनियम में व्यवस्था है कि व्यक्ति अपनी जमीन से जुड़े प्रमाण-पत्रों जैसे कि भू नक्शा, भूलेख अपना खाता, खतियान, खतौनी इत्यादि की अप्रमाणित कॉपी ऑनलाइन पा सकते है।
- ऑनलाइन पोर्टल से जमीन के दस्तावेज़ी कार्यों के लिए आम जनता को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
- ऐसे पोर्टल के कामो से लोगों के समय, धन, परिश्रम की बचत होगी।
- साथ ही सरकार के कामों में पारदर्शिता आएगी एवं कागजी काम में कमी होगी।
भू नक्शा राजस्थान से जुड़े प्रश्न
नक़्शे की जानकारी के संशोधन एवं सत्यापन कैसे करें ?
यह काम और इस प्रकार की समस्या को आपने तहसील कार्यालय जाकर करवाना होगा।
मैप की ऑनलाइन कॉपी कोर्ट में प्रस्तुत कर सकते है?
नहीं, ऑनलाइन माध्यम से जमाबंदी कॉपी कोर्ट में प्रस्तुत नहीं कर सकते है। चूँकि इसके कुछ विवरणों में कुछ त्रुटियाँ हो सकती है।
भू नक्शा राजस्थान पोर्टल पर नाम से भू खण्ड को खोज सकेंगे?
आप भू नक्शा राजस्थान पोर्टल पर जमीन के मैप को दो तरीको से देख सकते है। पहला खसरा नंबर से और दूसरा लोकेशन से। पोर्टल में खेत के नक़्शे को देखने के लिए खसरा नंबर डालना है।
भू नक्शा राजस्थान पोर्टल से जुडी शिकायत कहाँ करें ?
भू नक़्शे पोर्टल पर आ रही नक़्शे की समस्या के लिए अपनी तहसील अथवा ब्लॉक में जाकर संपर्क करना है।