Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जाने | Bank of Baroda Balance Check Number

ग्राहकों के पास समय की कमी को देखते हुए बैंक ऑफ बरोडा ने खाते की शेष राशि को देखने के लिए कुछ आसान तरीके दिए है। ग्राहक अपने फ़ोन और कंप्यूटर पर घर से ही बैलेंस के डिटेल्स पा सकते है।

पुराने समय में बैंक से जुड़े छोटे से बड़े कामो के लिए बैंक शाखा जाना पड़ता था। इसमें ग्राहकों का बहुत सा समय लगता था। ग्राहकों की इसी परेशानी के कारण सभी बैंकों ने बैंकिंग प्रणाली में ज्यादा तकनीक का इस्तेमाल शुरु कर दी है।

इस लेख में आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते का बैलेंस जानने के बहुत से आसान तरीको की जानकारी दी जाएगी।

Bank of Baroda Balance Check Number - बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक करने 8 आसान तरीके
Bank of Baroda Balance Check Number

Table of Contents

बैंक ऑफ बरोडा में बैलेंस चेक करना

सभी ग्राहको को अपने बैंक खाते के बैलेंस को जानने के लिए अपना मोबाइल नंबर को बैंक शाखा में पंजीकृत करवाना होगा। जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर लिंक नहीं है वो बैंक शाखा में केवाईसी आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर दे। इसके बाद से आप लोग अपने खाते का बैलेंस घर से ही जान लेना होगा। बैंक ग्राहक ऑनलाइन ही अपने खाते से आधार लिंक जाने का स्टेटस देख सकते है।

बैंक ऑफ बरोडा में बैलेंस चेक करने के तरीके

बैंक की सेवाविवरण
बैंक ऑफ बरोडा का टोल फ्री नंबर8468001111
बैंक ऑफ बरोडा में SMS अलर्ट नंबरBAL<Space>< खाते के अंतिम 4 अंक> To 8422009988
बैंक ऑफ बरोडा बैलेंस चेक मोबाइल ऐपmpassbook, M Connect Plus
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.bankofbaroda.in

बैंक ऑफ बरोड़ा में अपना नंबर पंजीकृत करना

बैंक ऑफ बरोडा के खाताधारको को बैंक की मिस कॉल, SMS सर्विस, इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, मोबाइल बैंकिंग इत्यादि का प्रयोग करने के लिए अपना एक्टिव मोबाइल नंबर निम्न प्रकार से पंजीकृत करना है –

  • सबसे पहले अपने नजदीक के बैंक ऑफ बरोडा शाखा में जाए।
  • बैंक में अपना BOB नंबर रजिस्ट्रेशन करने का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • फॉर्म में मांगी जाने वाले सभी जानकारियों को सभी प्रकार से दर्ज़ कर लें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा करवा दें।
  • कमर्चारी को अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर को अपडेट करने की रिक्वेस्ट कर दे।
  • बैंक खाते से मोबाइल नंबर अपडेट हो जाने पर आपके मोबाइल पर मैसेज भी प्राप्त होगा।
  • इस SMS में बैंक ऑफ बरोडा के खाते में आपके नंबर के अपडेट होने की जानकारी होगी।

मोबाइल की मिस कॉल से बैलेंस चेक करना

  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 8468001111 नम्बर को डायल करें।
  • फ़ोन के लगने और घंटी बजने के थोड़ी ही देर बाद फ़ोन स्वतः ही कट जायेगा।
  • कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS से बैंक खाता बैलेंस डिटेल्स प्राप्त होगी।

एसएमएस भेजकर बैलेंस चेक करना

  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से “BAL<स्पेस>बैंक खाते के अंतिम 4 नंबर्स” टाइप करके 8422009988 नंबर पर भेजे।
  • कुछ ही मिंटो में आपके मोबाइल पर एक SMS से आपके बैंक खाते के शेष बैलेंस की डिटेल्स होगी।

USSD कोड से बैलेंस चेक करना

  • सबसे पहले अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*48# डायल करें।
  • अब दिए जा रहे विकल्पों में से “बैलेंस चेक अथवा बैलेंस इन्क्वारी” में से एक विकल्प को चुन ले।
  • ऐसे आपके मोबाइल पर बैंक खाते का बैलेंस प्राप्त होगा।

बैंक पासबुक अपडेट करके बैलेंस चेक करना

यदि आपके पास इंटरनेट एवं मोबाइल सेवा उपलब्ध ना हो तो आपके लिए पासबुक अपडेशन प्रक्रिया काफी सरल एवं कारगर साबित होगी। बैंक खाते के शेष बैलेंस को जानने के चरणों निम्न है –

  • सबसे पहले आपको नजदीक की बैंक ऑफ बरोडा शाखा में जाए।
  • बैंक शाखा में जाते समय अपने साथ बैंक खाते की पासबुक अवश्य रख लें।
  • बैंक के कर्मचारी को अपनी बैंक खाता पासबुक को अपडेट करने के लिए कहे।
  • पासबुक अपडेट होने पर आपको पासबुक में लिखित रूप में खाते लेनदेन के डिटेल्स मिलेंगे।

इंटरनेट बैंकिंग से खाते का बैलेंस जानना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.bankofbaroda.in ओपन करें।
  • होम पेज पर अपने “यूजरनेम और पासवर्ड” से लॉगिन करें।
  • आपने बैलेंस इन्क्वारी सेक्शन में अपना “अकॉउंट बलैंसे चेक” करना है।

ATM से बैलेंस चेक करना

  • सबसे पहले बैंक ऑफ बरोदा एटीएम मशीन के पास जाए।
  • अपने एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करके “पिन कोड” दर्ज़ करें।
  • एटीएम स्क्रीन में “Account Balance” विकल्प को चुने।
  • आपको बैंक खाते का शेष बैलेंस प्राप्त हो जायेगा।

मोबाइल बैंकिंग से बैलेंस चेक करना

  • अपने स्मार्टफोन पर बैंक ऑफ बरोडा के खाते का बैलेंस आपने “M-Connect Plus” ऐप को इनस्टॉल होगा।
  • फिर ऐप ओपन करके “यूजरनेम एवं पासवर्ड” से लॉगिन करें।
  • लॉगिन होकर मेनू में से बैलेंस इन्क्वायरी सेक्शन में से अपना “Balance” चेक करना है।

भीम ऐप से बैलेंस चेक करना

  • सबसे पहले आपने अपने स्मार्टफोन पर UPI ऐप (पेटीएम, भीम ऐप, फ़ोन पे, गूगल पे) को इंस्टाल करना है।
  • इसमें प्रोफाइल सेक्शन में जाना है और “Bank of Baroda” को चुनना है।
  • इसके बाद “चेक बैलेंस” विकल्प को चुनकर 4 अथवा 6 डिजिट का पिन दर्ज़ करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर बैंक खाते का शेष बैलेंस प्रदर्शित होगा।
बैंक ऑफ बरोडा से जुड़े कुछ मुख्य तथ्य
  • बैंक की स्थापना साल 1908 में गुजरात राज्य के वड़ोदरा शहर हुई थी।
  • यह भारत के बड़े पब्लिक बैंको की सूची में आता है।
  • बैंक का मुख्यालय वडोदरा शहर में ही है।
  • देशभर में बैंक की करीबन 9,470 शाखाएँ है।
  • बैंक ऑफ बरोडा को फ़ोर्ब्स ग्लोबल ने 1145वीं रैंक दी है।

बैंक ऑफ बरोडा में बैलेंस देखने से जुड़े प्रश्न

बैंक ऑफ बरोडा खाते से मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करें?

जो भी ग्राहक बैंक ऑफ बरोडा की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते है उनको वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर चेंज और अपडेट करना है। इसके अतिरिक्त सामान्य बैंक ग्राहकों को अपने नजदीक की बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर फॉर्म के माध्यम से अपडेट करना है।

इंटरनेट के बिना बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को कैसे जाँचे?

आपको अपने बैंक खाते में एटीएम पर जाना है। अपना एटीएम डेबिट कार्ड एटीएम के स्लॉट में डालकर एटीएम पिन दर्ज़ करें। एटीएम मशीन मेनू में “Register Mobile Number” विकल्प चुने।

बैंक ऑफ बरोडा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आपको इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा एवं बैंकिंग से जुडी अन्य सेवाओं की जानकारी के लिए बैंक ऑफ बरोडा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर लॉगिन होना है।

बैंक ऑफ बरोडा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

बैंक से जुडी किसी समस्या को टोल फ्री नंबर 1800 102 4455 पर कॉल करके दर्ज़ करवाना है। डेबिट कार्ड से जुडी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800 220 400 पर संपर्क करना होगा।

1 thought on “Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जाने | Bank of Baroda Balance Check Number”

Leave a Comment

Join Telegram