Baal Aadhaar Card Registration link: बाल आधार कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

Baal Aadhaar Card-वर्तमान में माता पिता अपने 05 वर्ष तक के बच्चों का बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) बनवा सकते हैं। इस लेख में आपको बाल आधार कार्ड बनवाने (Baal Aadhaar Card Registration) के सम्पूर्ण दिशा निर्देशों की जानकारी दी जायेगी।

जैसा कि आप जानते हैं कि आज के दौर में भारत सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिये अधार कार्ड का होना अनिवार्य है। भारत में निवास करने वाला कोई भी नागरिक अपना आधार कार्ड बनवा सकता है। एक वयस्क व्यक्ति के लिये अपना आधार कार्ड बनवाने के लिये विभिन्न नियमों का पालन करना होता है। वहीं किसी शिशु जो कि 05 वर्ष से कम उम्र का हो तो उसका बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण (Baal Aadhaar Card Registration) करने के लिए सरकार के द्वारा बच्चे के माता पिता को यह अधिकार दिया गया है कि वे बच्चे के स्थान पर स्वयं आवेदन कर सकें।

Baal Aadhaar Card Registration link: बाल आधार कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
Baal Aadhaar Card Registration link

Baal Aadhaar Card क्या है?

जैसा कि नाम से स्पष्ट है, बाल आधार कार्ड 0-5 वर्ष तक के बच्चों के लिये बनवाया जाने वाला आधार कार्ड है। सरकार के द्वारा जारी किये गये नये नियमों के अनुसार अब प्रत्येक व्यक्ति को अपना आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य है।

अब बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने से लेकर उसके किसी स्कूल में एडमिशन लेने और सरकार के द्वारा बच्चों और उनके माता पिता के सम्बन्ध में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये माता पिता के आधार कार्ड के साथ साथ बच्चे के आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) को भी अनिवार्य कर दिया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India (UIDAI) के द्वारा देश में सभी आधार कार्ड बनाये जाते हैं और प्रमाणित किये जाते हैं।

Baal Aadhaar Card के लिये आवश्यक दस्तावेज

सर्वप्रथम यदि आपके बच्चे की उम्र 05 वर्ष से कम है और आप अर्थात बच्चे के माता पिता भारत के मूल निवासी हैं तो ही आप बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) के लिये आवेदन करने के पात्र हैं। बाल आधार कार्ड बनवाने के लिये बच्चे के माता पिता को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पडती है। यदि आप भी अपने बच्चे का बाल आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो बाल आधार कार्ड के लिये आवेदन (Baal Aadhaar Card Registration) करने से पूर्व इन जरूरी दस्तावेजों की जांच कर लें-

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
  • बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड
  • बच्चे का पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ।
  • बच्चे के माता पिता होने का प्रमाण
  • निवास स्थान से सम्बन्धित प्रमाणिक दस्तावेज।

Baal Aadhaar Card के लिये कैसे आवेदन करें

स्पष्ट है कि यदि बच्चा स्वयं 05 वर्ष से कम उम्र का है तो वह स्वयं आवेदन नहीं कर पायेगा। ऐसी स्थिति में बच्चे के माता पिता को बच्चे के स्थान पर आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गयी है। बच्चे के अभिभावक आफलाईन तथा आनलाईन दोनों माध्यम से बाल आधार कार्ड के पंजीकरण (Baal Aadhaar Card Registration) के लिये आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको आनलाईन माध्यम से आवेदन करना बताया जा रहा है। आप इन चरणों को क्रमबद्व तरीके से पालन करके बाल आधार कार्ड के पंजीकरण के लिये आवेदन कर सकते हैं-

  1. बाल आधार कार्ड के लिये आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाईट (uidai.gov.in) पर जाना होगा।
  2. जैसे ही आप उक्त वेबसाईट पर जायेंगे तो आपको अपनी स्क्रीन पर भाषा चुनने का विकल्प आयेगा। आप अपनी सहजता के अनुसार कोई भी भाषा चुन सकते हैं।
  3. भाषा चुनने के बाद आपकी स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाईट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  4. इसके बाद होम पेज के बांयी ओर My Aadhaar का सेक्शन आपको दिखायी देगा।
  5. My Aadhaar सेक्शन के नीचे आपको Book an Appointment का विकल्प दिखायी देगा
  6. Book an Appointment के विकल्प पर क्लिक करें
  7. इसके बाद नया पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा जिसमें आपको Select City/Location का विकल्प दिखायी देगा।
  8. अब अपने नजदीकी आधार केन्द्र (Aadhaar Centre) का पता दर्ज करें अथवा प्राप्त सूची में से चुन लें।
  9. इसके बाद (Proceed to Book Appointment) पर क्लिक करें।
  10. इसके बाद बच्चे के अभिभावक का मोबाईल नम्बर दर्ज करें।
  11. मोबाईल नम्बर डालने के पश्चात कैप्चा कोड भरें और Get OTP पर क्लिक करें।
  12. इसके बाद आपके द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा जिसे आप ओटीपी बाक्स में दर्ज कर दें और Submit OTP and Proceed के विकल्प पर क्लिक करें
  13. इसके बाद नये पेज पर आप अपनी सुविधा के अनुसार तिथि को चुन सकते हैं।
  14. अब आपको आपके द्वारा तय की गयी तिथि को सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर आधार केन्द्र जाना होगा जहां आप आपना पंजीकरण (Baal Aadhaar Card Registration) आसानी से करवा सकते हैं।

ऑफलाइन कैसे आवेदन करें?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा बाल आधार कार्ड के लिये आनलाईन के साथ आफलाईन आवेदन करने की सुविधा भी दी गयी है। आप नीचे दी गयी प्रक्रिया के अनुसार बाल आधार कार्ड के पंजीकरण के लिये आफलाईन आवेदन कर सकते हैं-

  • बाल आधार कार्ड के लिये आफलाईन आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेवा सेंटर या आधार केन्द्र जाना होगा।
  • अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज जैसे अभिभावकों का आधार कार्ड, अभिभावक के बच्चे से सम्बन्ध का प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आदि अवश्य लेकर जायें।
  • जिस बच्चे का बाल आधार कार्ड बनना है उस बच्चे को भी साथ लेकर जायें। लाईव फोटो के लिये।
  • इसके बाद आधार केन्द्र में सम्बन्धित कर्मचारी से बाल आधार कार्ड के लिये पंजीकरण का एप्लीकेशन फार्म लें और उसमें मांगी गयी सभी जानकारी को पूर्ण रूप से भरें।
  • दिये गये एप्लीकेशन फार्म को पूरी तरह से भरने के बाद एप्लीकेशन फार्म तथा सम्बन्धित दस्तावेज जमा कर दें।
  • दस्तावेज जमा करने के बाद आपके मोबाईल नम्बर पर एक मैसेज आयेगा जिससे आपके पंजीकरण की पुष्टि होगी।
  • इस पूरी प्रक्रिया के होने के बाद आपको एक रसीद दी जायेगी। इस रसीद को भविष्य में अपने बाल आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिये सुरक्षित रखें।
  • इस प्रकार आपके बाल आधार कार्ड के पंजीकरण के लिये आफलाईन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी और पंजीकरण के 2 महीने की अवधि के अन्दर आपका बाल आधार कार्ड आपके द्वारा दिये गये पते पर प्रेषित कर दिया जायेगा।

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप नये आधार कार्ड बनवाने के लिये पंजीकरण करवा चुके हैं और आपका आधार कार्ड आपके दिए गए पते पर नहीं पहुंचा है तो आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा जिससे आप आनलाईन माध्यम से घर बैठे अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बाल आधार तथा सामान्य आधार दोनों में उपयोगी है-

  • आधार कार्ड/ बाल आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाईट (uidai.gov.in) पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप उक्त वेबसाईट पर जायेंगे तो आपको अपनी स्क्रीन पर भाषा चुनने का विकल्प आयेगा। आप अपनी सहजता के अनुसार कोई भी भाषा चुन सकते हैं।
  • भाषा चुनने के बाद आपकी स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाईट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • इसके बाद होम पेज के बांयी ओर My Aadhaar का सेक्शन आपको दिखायी देगा।
  • My Aadhaar सेक्शन के नीचे आपको Download Aadhaar का विकल्प दिखायी देगा
  • Download Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद नया पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा जिसमें आपको Log in का विकल्प दिखायी देगा।
  • Log in के विकल्प का चयन करें और अपना आधार कार्ड नंबर और स्क्रीन पर दर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे OTP बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके बाद डैशबोर्ड में दिख रहे Download Aadhaar पर क्लिक करें और इसके बाद नीचे दिख रहे डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

बाल आधार कार्ड क्या है?

बाल आधार कार्ड 0-5 वर्ष तक के बच्चों के लिये बनवाया जाने वाला आधार कार्ड है। इसका रंग नीला होता है इसलिए इसे नीला बाल आधार कार्ड और नीला आधार कार्ड भी कहते हैं।

बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?

इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाकर पंजीकरण के लिए आवेदन करना होता है उसके बाद नज़दीकी आधार केंद्र में जाकर दस्तावेज जमा करने होते हैं।

बाल आधार कार्ड किसके लिए बनता है?

0-5 वर्ष तक की उम्र वाले बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड बनाया जाता है जिसे निश्चित समय के बाद अपडेट करवाना होता है।

आधार कितने साल में अपडेट होता है?

जब बच्चे की उम्र 5 साल पूरी हो जाती है तो आधार अपडेट करवाना अनिवार्य होता है। साथ ही 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर भी बच्चे का आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

आधार कार्ड कितने दिन में बनता है?

हालांकि आधार कार्ड के पंजीकरण से बनने तक की आधिकारिक अवधि 03 माह है, परन्तु सामान्यतः आधार कार्ड पंजीकरण करवाने की तिथि के लगभग 15-20 दिन में बनकर तैयार हो जाता है।

आधार कार्ड कौन बनाता है?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India (UIDAI) के द्वारा देश में सभी आधार कार्ड बनाये जाते हैं और प्रमाणित किये जाते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram