वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें-हमारे देश में वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र का किसी भी नागरिक के लिए बहुत महत्त्व है। इसके साथ ही सरकार के लिए भी उसके नागरिक का वोटर कार्ड बहुत मूल्यवान है चूँकि इसी के माध्यम से विभिन्न चुनावों में वोटिंग के अधिकार का प्रयोग होता है। जिन भी नागरिकों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो गयी है, वे अपना मतदाता पहचान पत्र बना सकते है। वोटर आईडी कार्ड जारी करने का कार्य भारतीय निर्वाचन आयोग के माध्यम से होता है। वर्तमान समय में देश में नकली वोटर आईडी को पकड़ने एवं उनको बंद करने के लिए आधार कार्ड और वोटर कार्ड को जोड़ने का अभियान चलाया है। वोटर कार्ड-आधार लिंकिंग के महत्व को जानने के बाद आप जानना चाहते होंगे वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ।

वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
Voter Card Aadhar Card Link-वर्तमान समय में आधार कार्ड को विभिन्न प्रमाण पत्रों जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, सिम कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि से एवं अपने बैंक खाते, पीएफ खाते से जोड़ने के बारे में सुना होगा। इसी प्रकार से वोटर आईडी जैसे आवश्यक प्रमाण पत्र से भी आधार को लिंक करना अनिवार्य हो गया है। वर्ष 2015 में सर्वोच्च न्यायालय ने आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने के निर्णय को रोका था। किन्तु वर्ष 2017 में एक बार फिर चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए अपील की। इस लेख के अंतर्गत आपको जानकारी प्राप्त होगी कि वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ?
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें
लेख का विषय | वोटर कार्ड से आधार कार्ड जोड़ना |
सम्बंधित विभाग | भारतीय निर्वाचन आयोग |
उद्देश्य | वोटर कार्ड से आधार लिंकिंग की जानकारी देना |
लाभार्थी | देश के व्यस्क नागरिक |
श्रेणी | सरकारी योजना |
माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.nvsp.in/ |
वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया
किसी भी व्यक्ति के लिए अपने वोटर आईडी से आधार कार्ड को लिंक करने के चार मार्ग है जो कि है – एसएमएस, फ़ोन कॉल, बीएलओ के द्वारा और ऑनलाइन माध्यम से।
- एसएमएस के द्वारा – सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में EPIC<Number Adhaar Number> टाइप करे और नंबर 166 और 51969 पर एसएमएस भेज दें।
- आईवीआर के माध्यम से वोटर आईडी का आधार से लिंकिंग – आईवीआर (IVR) माध्यम से आधार लिंकिंग के लिए अपने फ़ोन से 1950 नंबर पर कॉल करें और अपने मतदाता पत्र एवं आधार कार्ड की जानकारी देकर लिंकिंग कर लें।
- चुनाव आयोग की वेबसाइट के द्वारा (ऑनलाइन) – वोटर आईडी में आधार लिंक करने का यह सबसे आसान माध्यम है चूँकि यह ऑनलाइन माध्यम से मतदाता को आधार लिंकिंग का प्रोसेस करने का मौका देता है। इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –
- सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र पर NVSP की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ को ओपन करें।
- नए उपयोगकर्ता को वेबसाइट पर अपनी उपयोगकर्ता आईडी एवं पासवर्ड बनाना होगा।
- लॉगिन आईडी बनाने के बाद मतदाता डिटेल्स पाने में आसानी होगी।
- वेबसाइट के होम पेज पर दायी ओर “Login” विकल्प को चुनें।
- लॉगिन मेनू पर नीचे की ओर “डोन्ट हैव अकाउंट” विकल्प को चुनना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर “Send OTP” बटन दबाना है।
- मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को बॉक्स में टाइप करके सत्यापित करवा दें।
- आईडी और पासवर्ड बन जाने के बाद एक बार दुबारा लॉगिन कर लें।
- वेबपोर्टल के होम पेज पर दायी ओर “Information of Adhaar Number by Existing Electors” विकल्प को चुनना है।
- नए विंडो में मतदाता पंजीकरण मेनू के अंतर्गत “Form 6B” विकल्प को चुन लें।
- आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारी फॉर्म 6बी के अंतर्गत प्रदर्शित हो।
- वेबपेज के नीचे की ओर अपना आधार नंबर, स्थान, कैप्चा कोड टाइप करने के बाद “Preview” बटन दबा दें।
- आपको एक इन्फॉर्मेशनल फॉर्म प्राप्त होगा इसके पढ़कर “Submit” बटन दबा दें।
- आपको फॉर्म जमा होने का धन्यवाद सन्देश मिलेगा और अपना “Reference Number” नोट कर लें।
- आवेदन स्थिति को देखने के लिए के लिए रेफ़्रेन्स नंबर डालकर “Track Status” बटन दबा दें।
- बीएलओ अधिकारी के द्वारा (ऑफलाइन माध्यम) –
- सबसे पहले अपने क्षेत्र के बूथ लेवल कार्यालय से संपर्क करें।
- सम्बंधित कर्मचारी से वोटर आईडी से आधार लिंकिंग का आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- आवेदन पत्र की सभी जानकारियों को सही प्रकार से भरें।
- आपके द्वारा दी गयी जानकारियों को सत्यापित किया जायेगा।
- इसके बाद बूथ अधिकारी एडिशनल सत्यापन के लिए आपके स्थान पर आएंगे।
- सत्यापन प्रक्रिया सही प्रकार से हो जाने पर आपके वोटर आईडी से आधार लिंकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मोबाइल ऐप से वोटर आईडी-आधार कार्ड लिंकिंग
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर “Voter helpline” ऐप इंस्टॉल कर लें।
- मोबाइल पर ऐप ओपन करने इसकी मेन मेनू में “Voter Registration” विकल्प को चुन लें।
- अगली मेनू प्राप्त होने पर “Electoral Authentication Form (Form 6B)” को चुन लें।
- आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ निर्देश प्राप्त होंगे इन्हे पढ़ने के बाद “Let’s Start” बटन दबा दें।
- एक मेनू के बॉक्स में मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद “Sent OTP” बटन दबाए।
- ओटीपी प्राप्त होने पर प्रकार से सत्यापन कर दें।
- आपको एक प्रश्न (Do You already have Voter ID number) के उत्तर में पहला विकल्प “Yes” चुनना है।
- अगले बॉक्स में अपना वोटर आईडी नंबर एवं राज्य का नाम डालकर “Fetch Details” बटन दबा दें।
- सही जानकारी होने पर आपको अपने वोटर आईडी की मुख्य जानकारी प्राप्त होगी, इसके बाद “Next” बटन दबा दें।
- आधार डिटेल्स बॉक्स में अपना “आधार नंबर”, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं स्थान का नाम टाइप कर दें।
- आपको अपने फॉर्म 6 का भरा हुआ प्रारूप दिखाई देगा।
- इसको प्रकार से पढ़कर “Confirm” बटन दबा दें।
- आपको आवेदन पत्र जमा होने की सफलता का सन्देश प्राप्त होगा।
- अब ऐप की मेन मेनू में आकर नीचे की ओर “थ्री लाइन” को चुन लें।
- नयी मेनू खुलने पर “status of Application” चुनने पर एक बॉक्स में “Reference ID” नंबर टाइप करके “Track Status” बटन दबा दें।
वोटर आईडी को आधार से जोड़ने के लाभ
भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले का लाभ सरकार के साथ-साथ एक आम नागरिक को भी है। नीचे दिए गए बिंदुओं में वोटर आईडी को आधार से जोड़ने के फायदे बताये गए है –
- एक ही वोटर आईडी की किसी अन्य नक़ल को रोककर इसके नुकसान को कम करता है।
- एक मतदाता की सही प्रकार से पहचान करने में सफलता मिलती है।
- भविष्य में होने वाले चुनावों में मतदाता अपना मतदान अपनी आजादी से अपने पसंद के उमीदवार को दे सकेंगे।
- अब निर्वाचान आयोग की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता और अधिक प्रामाणिक हो जाएगी।
- गलत विधियों से मतदान करने एवं आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर अधिक कार्यवाही की जा सकेगी।
वोटर आईडी-आधार कार्ड के सीडिंग की स्थिति देखना
यदि कोई नागरिक ऊपर बताए गए विकल्पों में से किसी भी एक के माध्यम से लिंकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लेता है। तब विभाग के माध्यम से आपके आवेदन पर कार्यवाही होगी। अपने आवेदन की स्थिति को जानने के लिए एनवीएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “NVSP वेबपोर्टल के माध्यम से सीडिंग” अनुभाग में जानकारी डाल सकते है। प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एक सूचना मिलेगी कि आपका अनुरोध पहले से पंजीकृत हो चुका है एवं प्रक्रियाधीन है।
वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक सम्बन्धी प्रश्न
क्या वोटर आईडी से आधार कार्ड की लिंकिंग अनिवार्य हो गयी है?
ऐसा नहीं है, परन्तु एक जिम्मेदार नागरिक होने पर लिंकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहिए।
वोटर आईडी और आधार कार्ड को जोड़ने में कितना शुल्क देना होगा?
यह एक निःशुल्क प्रक्रिया है जो विभिन्न सरकारी माध्यमों से की जा सकती है।
क्या वोटर-आधार लिंकिंग की स्थिति को जाँच सकते है?
जी हाँ, आपको NVSP वेबपोर्टल पर जाकर “एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से सीडिंग” अनुभाग के अंतर्गत जरुरी जानकारी देकर अनुरोध की प्रगति की सुचना मिलेगी।
ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड की लिंकिंग वोटर आईडी से कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर फॉर्म-6बी प्राप्त करें और स्वप्रमाणित करने के बाद मतदाता पोर्टल या ऐप पर ऑनलाइन फॉर्म-6 भरें। आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी सत्यापन करके स्वप्रमाणन करें।
वोटर आईडी से आधार कार्ड की लिंकिंग में समस्या आने पर सहायता नंबर क्या होगा?
वोटर आईडी से आधार लिंक करने में अधिक जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1800111950 पर संपर्क कर सकते है।