“यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर 2023 | आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत कैसे करें?”

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में आंगनबाड़ी से सम्बंधित शिकायत दर्ज़ करने के लिए यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर जारी किया है। गर्भवती महिला और नवजात बच्चे को सेवाएँ देने के लिए सरकार ने आँगनवाड़ी स्कीम को शुरू किया है। इस समय सरकार ने यूपी आंगनबाड़ी केंद्रों की स्कीमो से छोटे शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण मिल रहा है।

इस लेख में यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है। जिसको पढ़कर यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर पर कंप्लेंट पहुँचाने के बारे में जानकारी प्राप्त ले सकते है।

anganwadi helpline number - यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर
anganwadi helpline number

यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर

सरकार की ओर से सभी इंतज़ाम देने के बाद भी बहुत बार इन योजनाओं में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की शिकायते आती है। बहुत बार यह शिकायत आती है कि आँगनवाड़ी कर्मचारी सही प्रकार से काम नहीं कर रहे है। किन्तु लोग नहीं जानते है कि इस प्रकार की परेशानी होने पर शिकायत कैसे कर सकते है और इस कार्य के लिए सम्बंधित टोल फ्री नंबर क्या है?

आंगनबाड़ी केंद्र क्या होता है?

आंगनबाड़ी केंद्र को एक तरह का मदर एवं चाइल्ड केयरिंग सेण्टर कहा जाता है। भारत सरकार ने इस योजना को 2 अक्टूबर 1975 के दिन लॉन्च किया था। इस योजना में जारी होने बजट में से 90 प्रतिशत भाग केंद्र सरकार एवं 10 प्रतिशत भाग प्रदेश सरकार देती है।

सभी जानते है कि एक गर्भवती महिला एवं नवजात बच्चे को सर्वाधिक देखभाल की जरुरत होती है। सही प्रकार से केयर न होने से ये कम उम्र में मर भी सकते है। इसी समस्या को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र इनके अच्छे स्वास्थ के लिए जरुरी योजनाएँ एवं सेवा प्रदान कर रहे है।

इसे भी जानें : यूपी आँगनबाड़ी भर्ती रिसल्ट को ऑनलाइन वेबसाइट से चेक कर सकते है।

यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर

यदि किसी महिला को आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर कोई शिकायत या सवाल है तो उस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाल विकास और पुष्टाहार विभाग से सम्बंधित आंगनवाड़ी टोल फ्री नंबर से सहायता लेनी है। उत्तर प्रदेश राज्य के निवासियों को यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर 1800-180-5555 पर संपर्क करना है।

यूपी के निवासी लखनऊ स्थित कॉल सेण्टर में फ़ोन करके अपनी समस्या बताने के साथ ही आंगनबाड़ी से जुडी अन्य जानकारी भी ले सकते है। आंगनबाड़ी कॉल सेंटर को चलाने की जिम्मेदारी फ़्यूचर इण्डिया कंपनी को दी गयी है। इस कॉल सेंटर में 40 प्रतिनिधियों स्टाफ है।

यहाँ कार्यरत प्रतिनिधि फ़ोन करने वाले लोगों को जानकारी देते है और पोषण से जुडी जानकारी भी प्रदान करते है। ये प्रतिनिधि फ़ोन कॉल पर मिलने वाली शिकायतों एवं परेशानी को अपने पास नोट भी करके रखेंगे। इस नंबर पर कॉल करने पर कोई चार्ज नहीं देने होंगे।

यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर पर ये शिकायत दर्ज करें

  • केंद्र से मिलने वाले पोषाहार के समय से न मिलने की।
  • कम मात्रा में पोषाहार दिया जाना या फिर वितरण न होना।
  • लाभार्थियों के पोषाहार को अधिकारियो की सहायता से बाहर बेचकर आना।
  • गर्भवती स्त्रियों एवं शिशुओं का सही से टीकाकरण करने में लाहपरवाही होना।
  • शिशुओ एवं माँ की देखरेख सही प्रकार से न होना।
  • केंद्रों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के बर्ताव और लापरवाही की शिकायत होने पर।

आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाली सुविधाएँ

  • कम से कम 63 वर्ग मीटर या फिर 650 वर्ग फुट क्षेत्रफल की बिल्डिंग और कमरे एक आकार XX3 वर्ग मीटर का हो।
  • 6X1.5 वर्गमीटर क्षेत्रफल का बरामदा हो और वह बाधा रहित हो।
  • खेलने के लिए मैदान, खेल की वस्तुएँ एवं बालक हितैषी खिलौने।
  • साफ़ पानी, स्वछता के लिए सुविधाएँ।
  • एक साफ-सुथरा रसोई कक्ष : रसोई एवं स्टोर 6X3 वर्ग मीटर के आधार का हो।
  • 2X3 वर्गमीटर आकार के 2 बालक हितैषी टॉयलेट।
  • केंद्र में पहुँच के लिए ढलानदार सुविधाएँ।
  • अच्छी एवं मजबूत खिड़की-दरवाजे।
  • बिजली एवं रौशनी उपकरण की सुविधा।
  • फर्नीचर, पँखे, बिस्तर की व्यवस्था।
  • पानी, बाल्टी, ब्रश, झाड़ू, साबुन, पढ़ने की सामग्री।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विशिष्ट भूमिका

  • हर महीने सभी शिशुओं के वजन को जाँचना और विकास कार्ड में अंकित करना।
  • सभी लाभार्थी बालकों (6 साल से कम) का मातृ और बाल सुरक्षा कार्ड की देखरेख करना और दौरे पर आने वाले मेडिकल एवं सेमि-मेडिकल स्टाफ को ये कार्ड दिखाना।
  • गर्भस्त स्त्रियों और 6 साल से कम उम्र के बच्चों को स्थानीय व्यंजनों के अनुसार भोजन की सूची तैयार करना। साथ में गर्भवती स्त्रियों को अनुपूरक पोषक भोजन प्रदान करने की भी व्यवस्था देखना।
  • स्त्रियों को अच्छे स्वास्थ्य की शिक्षा प्रदान करना और माताओं को अपने शिशु को दूध पिलाने और भोजन लेने की प्रक्रियाओं के परामर्श देना।
  • पब्लिक हेल्थ सेण्टर में कर्मचारियों को टिका लगाने, मेडिकल चेकअप और प्रसव पूर्ण-पश्चात चेक-अप में मदद करना।
  • घर में जाकर बच्चों में अपंगता की पहचान करना एवं नजदीक के पीएचसी या फिर विकलांगता पुनर्वास सेण्टर में पहुँचाना।
  • दस्त, हैजा इत्यादि में एमेर्जेन्सी केस होने पर स्वास्थ्य केंद्र में भेजना।
  • किशोरों के लिए चलने वाली विभिन्न स्कीमों को चलाने में सहायता देना।

यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर से जुड़े प्रश्न

आंगनबाड़ी योजना से लाभार्थी को क्या लाभ होगा?

इस स्कीम में लाभार्थी बनने वाली महिलाओं एवं 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पका हुआ भोजन, सूखा भोजन एवं अन्य सुविधाएँ मिलेगी।

लाभार्थी के बैंक खाते में कितने रुपए की राशि आएगी?

लाभार्थी बनने वाली महिला को बैंक खाते में 1,500 रुपए की धनराशि मिलती है।

इस समय देशभर में कितने आंगनबाड़ी केंद्र है?

इस समय देशभर में 13 लाख से भी ज्यादा आँगनबाड़ी केंद्र मौजूद है।

आंगनबाड़ी योजना में कौन से प्रमाण-पत्र जरुरी है?

सरकार की इस कल्याणकारी योजना में पंजीकृत होने के लिए आधार कार्ड (माता-पिता में से एक का), स्थाई निवास प्रमाण-पत्र, बैंक खाते की जानकारी, रजिस्टर मोबाइल नंबर, लाभार्थी शिशु का जन्म प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो की आवश्यकता होती है।

आंगनबाड़ी स्कीम के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी योजना के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.nic.in/ है।

2 thoughts on ““यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर 2023 | आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत कैसे करें?””

  1. सर हमारे यहा पर जो आंगनबाड़ी केंद्र बना है यूपी के एक छोटे से गांव में है नगनेधी ग्राम बान बाबा का पुरवा में स्थित है एक आंगनवाड़ी केंद्र उसे कभी कबार खोलते हैं और जो शिशु छोटे बच्चे हैं उनको आंगनबाड़ी केंद्र से शिक्षा नहीं देते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ना तो कभी खोलते हैं कभी कभार खोलते हैं उसका लाभ गरीब बच्चों को और माताओं बहनों को नहीं मिल पाता इसके लिए हम शिकायत कहां पर दर्ज कराएं इसके लिए हमें कोई टोल फ्री नंबर बताइए ताकि हम संपर्क करके उसका हल निकाल सकें और उनसे शिकायत दर्ज करा सकें धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram