देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई 2021 में Academic Bank of Credit स्कीम को शुरू किया था। भारत के शिक्षा संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए प्रमुख वैधानिक संघठन है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी। शिक्षण प्रथाओं के मूलयांकन करने के लिए और शिक्षा में नवीनता लाने के लिए यूजीसी समय-समय पर बहुत सी योजनाएँ लाता रहा है। इसी क्रम में यूजीसी ने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) स्कीम के अंतर्गत छात्रों को ABC ID card ऑनलाइन देने की शुरूआत की है। इसके द्वारा फैकल्टी को विद्यार्थियों के पाए क्रेडिट का प्रबंधन एवं चेकिंग में सहायता मिलती है।

Academic Bank of Credit (ABC)
अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स स्कीम विद्यार्थी के क्रेडिट भण्डारण एवं ट्रांसफर के लिए एक शैक्षिक सर्विस मैकेनिज्म है। इस योजना को सरकार की नयी शिक्षा निति के अनुकूल तैयार करवाया गया है। क्रेडिट योजना हायर स्टडीज में विद्यार्थियों को गतिशीलता में सक्षम करती है और क्रेडिट बेस्ड निकाय में कौशल एवं अनुभव को जोड़ने में मदद देगा। छात्रों के पंजीकरण एवं लॉगिन प्रक्रिया को अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम के लिए एक ऑनलाइन वेबपोर्टल को शुरू किया है। इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ने के बाद आपको सरकार द्वारा शुरू की गयी एबीसी स्कीम के विषय में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स स्कीम के मुख्य उद्देश्य
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनआईपी 2020) को इन सभी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है और अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट योजना में भी ये एक जरुरी हिस्सा है –
- शिक्षा को विद्यार्थियों पर केंद्रित करना
- छात्रों के अनुकूल शिक्षण का दृष्टिकोण तैयार करना
- शिक्षा में आंतरिक अनुशासन का माहौल लाना
- विद्यार्थियों को रुचिनुसार अच्छा कोर्स सीखने देना
- विद्यार्थियों को अपनी गति के हिसाब से सीखने देना
अकादमिक बैंक एवं क्रेडिट योजना की कार्य-प्रणाली
विद्यार्थियों को एक अकादमिक बैंक अकाउंट खोलना है और सभी खाताधारक को एक विशिष्ट आईडी एवं स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) दिया जाता है। संस्थान छात्रों के खातों में क्रेडिट कोर्स दस्तावेज़ सब्मिट करेगा। अकादमिक बैंक और क्रेडिट योजना में एक शैक्षिक संस्थान से किसी प्रोग्राम में विद्यार्थी को मिले क्रेडिट को उसकी सहमति के बाद दूसरे संस्थान द्वारा ट्रांसफर अथवा इस्तेमाल किया जा सकेगा। एक कामयाब अध्ययन के लिए गतिशीलता कुंजी होती है इसको अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम के द्वारा हासिल कर सकते है।
अकादमिक बैंक क्रेडिट योजना के संक्षिप्त
- छात्र क्रेडिट संचय एवं मोचन
- ऑनलाइन केंद्रीकृत सिस्टम
- क्रेडिट ऑडिट ट्रेल मैनेजमेंट
- क्रेडिट लेखा
क्रेडिट्स योजना के अकादमिक बैंक में ABC ID पाना
- सबसे पहले आपको अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबपोर्टल के होम पेज के दायी तरफ Account सेक्शन के अंतर्गत “Student” विकल्प को चुन लें।
- छात्र को अपने मोबाइल नंबर/ आधार नंबर/यूजर नेम में से कोई एक दर्ज़ करके “Sign In” बटन दबाना है।
- अगले मेनू में आपने अपना मोबाइल नंबर टाइप करके “Generate OTP” बटन दबाना है।
- छात्र को अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको निर्धारित बॉक्स में टाइप करके सत्यापित कर देना है।
- नए वेब पेज में छात्र को अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, यूजर नाम, पिन इत्यादि को दर्ज़ करने के बाद I Agree को टिक मार्क करने के बाद “Verifiy” बटन दबाना है।
- अब अपने आधार नंबर को टाइप करके खाते को सत्यापित करने के लिए “Countinue” बटन दबा दें।
- आपको अपने आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
- प्राप्त ओटीपी को बॉक्स में टाइप करके “सबमिट” बटन दबाकर सत्यापित कर दें।
- इसके बाद आपको ABC ID कार्ड के सफलतापूर्वक बनने का सन्देश प्रदर्शित होगा।
क्रेडिट्स योजना के अकादमिक बैंक में छात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले आप अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ को ओपन कर लें।
- वेबपोर्टल के होम पेज पर My Account सेक्शन के अंतर्गत “Student” विकल्प को चुन लें।
- अगले वेब पेज में आपको स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन/ लॉगिन मेनू मिलेगी।
- इस मेनू में आपने “New User” विकल्प को चुनना है।
- अगले वेब पेज पर आपको स्टूडेंट रजिस्ट्रशन फॉर्म मिलेगा इसमें जरुरी डिटेल्स दर्ज़ कर दें।
- यदि किस छात्र के पास पहले से अकाउंट है तो वह सीधे ही लॉगिन करें।
- यूजर छात्र को अपने मोबाइल नंबर/ आधार नंबर/यूजर नेम में से कोई एक दर्ज़ करके अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम के वेबपोर्टल में विद्यार्थी लॉगिन करके के लिए “Sign In With OTP” बटन को दबाना है।
यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन | Yojana Registration Form 2023
अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) के मुख्य बिंदु
- छात्रों के शैक्षणिक अकॉउंट को खोलने, बंद करने एवं वैलिड कर के लिए एबीसी जिम्मेदार होगा।
- इसको विद्यार्थियों के क्रेडिट संचयन, क्रेडिटी वेरिफिकेशन, क्रडिट ट्रांसफर एवं मुक्ति इत्यादि काम करने होंगे।
- सरकारी एवं निजी संस्थानों में पढाये जाने वाले ऑनलाइन एवं दूरस्थ कोर्सों को सम्मिलित किया गया है।
- विद्यार्थी द्वारा अर्जित किये क्रेडिट की वैलिडिटी 7 वर्षों के लिए होगी।
- विद्यार्थी इन क्रेडिट को मुक्त कर सकते है।
अकादमिक बैंक के क्रेडिट योजना के लाभ
- विद्यार्थी गतिशीलता सक्षम होगी
- शिक्षण कार्य में लचीलापन
- विद्यार्थी को अपने आप सीखने के मार्ग को चुनने की आज्ञा देना
- छात्र के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण की उपलब्धि।
अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) सम्बंधित कुछ प्रश्न
अकादमिक क्रेडिट बैंक क्या है?
ये एक वर्चुअल स्टोर-हाउस है जोकि देश के सभी छात्रों के डेटा का रिकॉर्ड रखेगा। कॉलेज एवं विश्विद्यालय को अपना पंजीकरण अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट योजना में करना है। पंजीकरण हो जाने के बाद वहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डेटा संगृहीत होने लगेगा।
ABC ID क्या होती है?
यह अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के साथ खोला गया छात्र का व्यक्तिगत खाता है। इस खाते में छात्र के पढ़ें जाने वाले कोर्स में मिले सभी शैक्षिक क्रेडिट जमा, मान्य, रख-रखाव, एकत्रित, ट्रांसफर, वैलिड एवं मुक्त किये जाते है।
एबीसी की सुविधा किस शैक्षिक सत्र से मान्य होगी?
अकादमिक सत्र 2021-22 से और इसके बाद रजिस्टर्ड HEI में कोर्स पूर्ण करने से मिले क्रेडिट ही क्रेडिट ट्रांसफर, क्रेडिट ऐक्युरल एवं क्रेडिट के शैक्षिक बैंक के द्वारा क्रेडिट मोचन में योग्य होंगे।
क्या एबीसी से डिग्री/ डिप्लोमा/ प्रमाण-पत्र दिया जायेगा?
नहीं, एबीसी सिर्फ क्रेडिट संचय हस्तांतरण एवं मुक्ति की सुविधा प्रदान करता है। विधयर्थियों को रजिस्टर्ड HEI के माध्यम से डिग्री/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट दिए जायेंगे।