उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों को परिवार रजिस्टर नक़ल को ऑनलाइन और ऑफलाइन देखने की सुविधा उपलब्ध कर रही है। अब राज्य का कोई भी नागरिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट esathi.up.gov.in पर जाकर परिवार रजिस्टर की नकल फार्म /कुटुम्ब रजिस्टर नकल / यूपी परिवार रजिस्टर नक़ल ऑनलाइन PDF फाइल को डाउनलोड कर सकता है।
इस लेख में परिवार रजिस्टर की नकल फार्म, परिवार रजिस्टर की नकल के लाभ, लॉगिन करना, ऑनलाइन पंजीकरण करना इत्यादि सभी विषय से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान कर रहे है।
यूपी परिवार/ कुटुम्भ रजिस्टर नकल
प्रदेश के नागरिकों के लिए परिवार सदस्यता प्रमाण-पत्र एक अच्छा दस्तावेज़ है। राज्य में निवास करने वाले सभी जाति, समुदाय एवं धर्म से सम्बंधित लोगों को परिवार रजिस्टर नकल की जरुरत होगी।
नागरिको के बहुत से जरुरी काम जैसे – पेंशन शुरू करना, किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना है आदि में यूपी परिवार रजिस्टर नकल/ परिवार रजिस्टर एक आवश्यक दस्तावेज़ होता है।
परिवार रजिस्टर की नकल फार्म
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी नागरिको को परिवार रजिस्टर नक़ल ऑनलाइन पीडीएफ देखने के लिये ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रही है। परिवार रजिस्टर पर परिवार के सभी सदस्यो के डिटेल्स होते है। नागरिकों को बहुत से आवश्यक व सरकारी कार्यों जैसे प्रमाण पत्र बनवाने, स्कॉलरशिप प्राप्त करने और सरकारी योजनाओं में लाभ इसका लाभ मिल सकेंगे।
अब सभी प्रदेश के नागरिक परिवार रजिस्टर नकल को ऑनलाइन घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है। परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त करने के लिये पात्र नागरिको को आधिकारिक वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। यूपी के सभी नागरिक ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में अपने निवास प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यूपी परिवार रजिस्ट्रेशन नकल ऑनलाइन पीडीएफ डाउनलोड ऑनलाइन
लेख का नाम | परिवार रजिस्टर की नकल फार्म |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | ऑनलाइन फॉर्म की सुविधा प्रदान करना |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
परिवार रजिस्टर की नकल फार्म पीडीएफ | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
परिवार रजिस्टर नक़ल यूपी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना
- सबसे पहले यूपी परिवार रजिस्टर नकल की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें ।
- होम पेज में लॉगिन डैशबोर्ड में जाना है।
- अगर पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें।
- यदि नए उपयोगकर्ता है और पहली बार पोर्टल पर आये हैं तो “नवीन उपयोगकर्ता” लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज में “ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु प्रपत्र” खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में लॉगिन आईडी, आवेदक का नाम, जन्मतिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी औरकैप्चा कोड आदि दर्ज करके “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- फिर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को भरकर सत्यापित करें।
- ऐसे लॉगिन प्रोसेस पूरी कर सकते है।
edistrict.up पोर्टल पर लॉगिन करना
- सबसे पहले ई-डिस्ट्रीक्ट यूपी की आधिकारिक वेबसाइट http://esathi.up.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर ही लॉगिन डैशबोर्ड मिलेगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद मोबाइल नंबर एक ओटीपी मिलेगा।
- फिर अपने यूजरनेम और ओटीपी से लॉगिन कर सकते है।
- लॉगिन करने के बाद अपना पासवर्ड बनाना है।
- ऐसे अपनी लॉगिन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
यूपी परिवार रजिस्टर की नक़ल हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरना
- सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाए।
- होम पेज में “सिटीजन लॉगिन (ई साथी)” विकल्प क्लिक करके “लॉगिन” करें।
- अगले पेज में “कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन” विकल्प को क्लिक करें।
- अगले पेज में “कुटुम्ब रजिस्टर से विवरण प्राप्त करने हेतु आवेदन-पत्र” खुलेगा।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – परिवार के क्षेत्र, परिवार प्रमुख का नाम, प्रार्थी का नाम, पता, मकान नंबर, जनपद, तहसील आदि दर्ज करें।
- अब सभी आवश्यक दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड करके “Submit” बटन क्लिक कर दें।
- स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू आएगा, इसमें सभी जानकारी की जाँच करें।
- फिर “सेवा शुल्क का भुगतान” ऑप्शन पर क्लिक करके इस फॉर्म का प्रिंट भी लेना है।
- इस तरह से यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
यूपी परिवार रजिस्टर्ड नक़ल ऑनलाइन पीडीएफ डाउनलोड के लाभ
- सभी नागरिक अपनी परिवार रजिस्टर नक़ल घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
- ऑनलाइन सुविधा मिलने से नागरिकों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिल सकेगी।
- सरकारी नौकरी के आवेदन में अपने परिवार रजिस्टर की नकल की जरुरत होगी।
- अपनी पेंशन लगाने में भी परिवार रजिस्टर की नक़ल चाहिए।
- परिवार रजिस्टर के जरिये ही उम्मीदवार व उसके परिवार के प्रत्येक सदस्य की आय का निर्धारण होता है।
- बहुत से सरकारी कार्यों के लिए परिवार रजिस्टर नक़ल की आवश्यकता होती है।
- ऑनलाइन नक़ल प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार नागरिकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- नागरिकों को सरकारी कार्यालयों और पटवारी के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा।
- ऑनलाइन नक़ल प्राप्त होने से नागरिकों के समय की भी बचत होगी।
यूपी परिवार रजिस्टर नकल में जरुरी दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (पैनकार्ड)
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पेमेंट करने की प्रक्रिया करना
परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन के बाद शुल्क भुगतान के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले ई-साथी यूपी की आधिकारिक वेबसाइट http://esathi.up.gov.in पर जाए।
- होम पेज में लॉगिन फॉर्म भरकर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- नए पेज में सेवा “शुल्क भुगतान” ऑप्शन को क्लिक करें।
- अगले पेज में आप आवेदन संख्या भरकर “सबमिट” बटन क्लिक करें।
- स्क्रीन पर पेमेंट डिटेल्स आ जाएगी जिसमे डेबिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट से आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
यूपी परिवार नकल फॉर्म पीडीएफ से जुड़े प्रश्न
परिवार रजिस्टर नक़ल क्या है ?
परिवार रजिस्टर नक़ल सरकार द्वारा जारी किया जाने वाले वैलिड डाक्यूमेंट्स है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज रहती है।
यूपी परिवार रजिस्टर की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट esathi.up.gov.in है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी परिवार रजिस्टर नक़ल देख सकते है।
यूपी परिवार नक़ल किस माध्यम से प्राप्त कर सकते है ?
राज्य के नागरिकों को अपनी परिवार रजिस्टर की नक़ल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमो से चेक करने की सुविधा प्रदान की गई है।
परिवार रजिस्टर नक़ल में क्या जानकारी दर्ज की जाती है ?
परिवार रजिस्टर नक़ल में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज किये जाते है। यह सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिससे वह विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
परिवार रजिस्टर उत्तर प्रदेश से जुडी समस्याओ के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706 है।
“आपके सवाल का जवाब अवश्य दिया जाएगा। यूपी परिवार रजिस्टर से जुड़ी समस्या समाधान या शिकायत के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर पर 0522-2304706 सम्पर्क पर सकते है।”
… lekin number hie nhi lagega, yaa call uthaya hie nhi jayega to jawab kahan se milega ?