पीएफएमएस स्कॉलरशिप – PFMS Scholarship Apply – Payment Status 2023 pfms.nic.in

भारत सरकार देश के कमजोर वर्ग के छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए PFMS यानि Public Financial Management System पोर्टल के माध्यम से इन्हे आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है। इसके लिए सरकार PFMS Scholarship द्वारा देश के उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित छात्रों को लाभान्वित करेगी, जो अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए फीस वहन करने में असमर्थ होते हैं। देश के सभी पात्र कमजोर वर्ग के आवेदक छात्र सार्वजनिक वित्तरण वित्तीय प्रणाली स्कॉलरशिप के तहत खुद को pfms.nic.in पर पंजीकृत कर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को PFMS स्कॉलरशिप योजना की किन पात्रताओं को पूरा करना होगा। PFMS Scholarship 2023 उन्हें क्या लाभ प्राप्त होगा और वह किस प्रकार योजना में आवेदन कर सकेंगे, इससे जुडी सभी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

पीएफएमएस स्कॉलरशिप - PFMS Scholarship Apply - Payment Status 2021 pfms.nic.in
PFMS Scholarship Apply – Payment Status pfms.nic.in

Table of Contents

पीएफएमएस स्कॉलरशिप 2023 क्या हैं ?

देश के गरीब व वंचित (unprivileged) छात्रों को आर्थिक सहयोग देने के लिए सरकार द्वारा PFMS स्कॉलरशिप योजना का लाभ दिया जाता है, सार्वजनिक वित्तरण वित्तीय प्रणाली स्कॉलरशिप योजना (PFMS) का सँचालन सामजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना में देश के अनसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को निर्धारित छात्रवृत्ति दी जाती है, जिससे वह छात्र जो पीएफएमएस के अंतर्गत आते हैं वह सभी अपनी उच्च शिक्षा को योजना में मिलने वाली सहायता राशि से बिना किसी आर्थिक परेशानी के पूरी करने में सक्षम हो सकेंगे, पीएफएमएस में देश के 90 बैंकों को शामिल किया गया है जिसमे 59 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 26 पब्लिक सेक्टर बैंक5 प्राइवेट बैंक है, जिनमे आवेदकों का जिस भी बैंक में खाता होगा, उन्हें योजना के अंतर्गत दी जाने वाली स्कॉलरशिप सहायता सीधे उनके बैंक खतों में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जाती है।

PFMS Scholarship 2023: Details

योजना का नाम Public Financial Management System Scholarship (PFMS)
विकसित किया गयापीएफएमएस महालेख नियंत्रक कार्यालय, वित्तीय मंत्रालय
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
योजना के लाभार्थीदेश के कमजोर व पिछड़े वर्ग के छात्र
उद्देश्यछात्रों को उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक सहयोग देना
योजना श्रेणीकेंद्र सरकार द्वारा
आशिकारिक वेबसाइटpfms.nic.in

पीएफएमएस स्कॉलरशिप योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

पीएफस के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र /छात्राओं को दिए जाने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार हैं।

  • PFMS Scholarship योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व होनहार छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • पीएफएमएस को वित्तीय मंत्रालय के व्यय विभाग के महालेख नियंत्रक कार्यालय द्वारा विक्सित किया गया है।
  • योजना में एससी, एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्रों को उनकी शैक्षणिक शिक्षा स्तर के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • देश के वह उद्यमी छात्र जो आगे पढ़ना चाहते हैं, परन्तु परिवार की स्थिति बेहतर ना होने के कारण अपनी आगे की पढाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं वह भी अब अपनी शिक्षा जारी कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे।
  • PFMS के अंतर्गत आने वाले पात्र विद्यार्थियों को उनके विश्वविद्यालयों व कॉलेज द्वारा छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा।
  • आवेदकों को दी जाने वाली सहायता उनके खातों में DBT (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • आवेदक छात्र मिलने वाली सहायता राशि से अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगे।

स्कॉलरशिप योजना लिस्ट

पीएफएमएस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आने वाली 8 योजनाओं की स्कॉलरशिप सूची की जानकारी यहाँ प्रदान की गई है।

स्कॉलरशिप योजनाओं का नाम शैक्षणिक योग्यता स्तरचयन प्रक्रियास्कॉलरशिप भुगतान की अवधिसहायता राशिप्रशासन विभागपरिवार की आय
कॉलेज एवं विश्वविद्यालय छात्रों के लिए स्कॉलरशिपबारहवीं कक्षा के 18 से 25 वर्ष तक आयु केसीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणामों के आधार पर शीर्ष 20% से, राज्य के प्रतियेक बोर्ड से 41000 छात्राएँ व 82000 छात्रों का चयन किया जाएगा।एक शैक्षणिक वर्ष में छात्रों को अधिकतम 10 महीने स्कॉलरशिप का भुगतान किया जाएगाकॉलेज या यूनिवर्सिटी में
ग्रेजुएशन स्तर के पहले तीन महीने के पाठ्यक्रम के लिए 1000 रूपये/माह और के पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के चौथे व पाँचवे वर्ष के पेशवर पाठ्यक्रम के लिए 2000 रूपये/माह
केंद्र सरकारपरिवार की सालाना आय 6 लाख रूपये या इससे कम
SC/ST छात्रों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रों के लिए स्कॉलरशिपदसवीं कक्षासीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (कक्षा 11 वीं
व 12 वीं) के SC छात्र, ग्रेजुएशन, CS, डिप्लोमा, प्रोफेशनल कोर्स आदि कोर्स के लिए
कोर्स पूरा होने तकनिजी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए पूरी कोचिंग फीस (गैर वापसी शुल्क सहित), पुस्तक भत्ता कॉरेस्पोंडेंस कोर्स के लिए, पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए अलग से भत्ता, रहने का खर्चराज्य एवं केंद्र सरकार दोनों के (अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय विभाग द्वारा)परिवार की सालाना आय ढाई लाख रूपये या इससे कम
SC/ST छात्रों के लिए मेट्रिक पूर्व छात्रों के लिए स्कॉलरशिप9 वीं व 10 वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थीएएससी/एसटी वर्ग के सभी छात्रसाल के 10 महीने तकशिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के साथ पुस्तक एवं तदर्थ अनुदानराज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारावार्षिक आय 2.5 लाख रूपये
(NMMS) नेशनल मीन्स कम मेरिट योजनाकक्षा 8 वीं के लिए सातवीं कक्षा में सामान्य विद्यार्थी द्वारा 55% सुरक्षित किए हो और SC/ST के लिए 5% अंक की छूट यानि 50% अंकराज स्तरीय मानसिक क्षमता परीक्षण व स्कॉलिस्टिक क्षमता परीक्षण1500 रूपये किश्त हर तीन महीने में (पूरे चार साल तक)6000 रूपये वार्षिक छात्रवृत्तिप्रारंभिक शिक्षा वभागवार्षिक आय 1.50 लाख रूपये
राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना आठवीं कक्षा उत्तीर्ण 16 वर्ष या इससे कम आयु की छात्राओं के लिएदेश की सभी बालिकाएँदो साल3000 रूपये एकमुश्तराज्य सरकार व केंद्र शासित शासित प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा वभाग
SC छात्रों के लिए उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति दसवीं पास छात्रों के लिएसभी SC छात्रों के लिएछात्रों की शिक्षा का पूरा शुल्क भुगतान, प्रतियेक छत्र को हर महीने 2200 रूपये/माह, नए कंप्यूटर खरीदने पर 45000 रूपये पुस्तकों व 3000 वार्षिक,राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों चयनित विद्यालयों के प्रमुखो, अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय विभाग द्वारावार्षिक आय 4.50 लाख रूपये
अनुसूचित जाति के छात्रों का विकास SC निरक्षक आबादी के आधार पर अलग-अलग जिलों व इलाकों से चयनित स्कूलों के छात्रों को ऑल राउंड सुविधा, छात्रावास की सुविधा के साथ केंद्र विद्यालय की सुविधाचार साल के लिएराज्य एवं केंद्र सरकार दोनों अधिकारिता मंत्रालय के प्रमुख व सामाजिक न्याय विभाग द्वारा
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) छात्रों के लिए पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग)सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (कक्षा 11 वीं
व 12 वीं) के सभी OBC छात्र
राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों अधिकारिता मंत्रालय के प्रमुख व सामाजिक न्याय विभाग द्वारावार्षिक आय सालाना 1 लाख रूपये

पीएफएमएस स्कॉलरशिप योजना हेतु पात्रता

पीएफएमएस स्कॉलरशिप के लिए आवेदक छात्रों को योजना की निर्धारित पात्रताओं को पूरा करने होगा, जिसे पूरा करने वाले छात्रों को ही योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र/छात्राएँ भारतीय नागरिक होने आवश्यक हैं।
  • आवेदक छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परिवार के होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन हेतु आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 25 के बीच होनी आवश्यक है।
  • आवेदक छात्र का बैंक में खाता होना अवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक्ड होना चाहिए।
  • यदि आवदेक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये या इससे कम है तभी वह योजना में आवेदन कर सकेंगे।

PFMS Scholarship में आवेदन हेतु दस्तावेज

स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास आवेदन हेतु सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेज़ों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी इसके लिए आवेदक सभी दस्तावेजों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

1. आवेदक का आधारकार्ड6. कॉलेज में प्रवेश की रसीद
2. पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड)7. जन्म प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र8. जाति प्रमाण पत्र
4. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र9. मोबाइल नंबर / पासपोर्ट साइज फोटो
5. परिवार का आय प्रमाण पत्र10. बैंक की पासबुक

PFMS Scholarship के अंतर्गत शामिल बैंक सूची

सार्वजनिक वित्तरण वित्तीय प्रणाली के अंतर्गत शामिल किए गए बैंकों की सूचीय कुछ इस प्रकार है।

1. अबू धाबी कॉमर्सियल बैंक16.बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र31. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक46. निगम बैंक
2. इलाहाबाद बैंक17. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड32. मणिपुर राज्य कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड47. जर्मन बैंक
3. इलाहाबाद ग्रामीण UP बैंक18. डीसीबी बैंक33. न्यू इंडिया कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड48. इंडियन बैंक
4. आंध्रा बैंक19. देना बैंक34. एनकेजीएसबी सह-ऑप बैंक लिमिटेड
49. धनलक्ष्मी बैंक समिती
5. आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक20. एचडीएफसी बैंक35. ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स50. कलुपुर कॉमर्सियल बैंक लिमिटेड
6. बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB)21. एचसबीसी बैंक36. पंजाब & सिंध बैंक51. लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड
7. एक्सिस बैंक22.आईसीआईसीआई बैंक37. पंजाब नेशनल बैंक52. जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड
8. बैंक ऑफ़ बहरीन&कुवैत23. एचडीएफसी बैंक38. आरबीएल बैंक53. यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
9. बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI)24. आईडीबीआई बक39. साउथ इंडियन बैंक54. सारस्वत कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड
10. बॉम्बे मर्केटाइल
कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड
25. इंडियन ओवरसीज बैंक40. स्टैण्डर्ड चार्टर बैंक55. द ठाणे जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
11. बेससीन कैथोलिक कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड26. इंडसइंड बैंक लिमिटेड41. Svc कॉपरेटिव बैंक
लिमिटेड
56. यूको बैंक
12. कैनरा बैंक27. झारखंड ग्रामीण बैंक42. सिंडिकेट बैंक57. यस बैंक लिमिटेड
13. कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड28. कर्नाटक बैंक43. तमिलनाडु मर्चेंटाइल बैंक लिमिटेड58. यूनियन बैंक लिमिटेड
14. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (CBI)29. करूर वैस्य बैंक44. कॉस्मॉस कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड59. विजय बैंक
15. सिटी बैंक30. कोटक महिंद्रा बैंक45. फ़ेडरल बैंक लिमिटेड

PFMS Scholarship का उद्देश्य क्या है ?

दोस्तों हमारे देश में आज भी बहुत से गरीब बच्चे ऐसे हैं, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह अपनी शिक्षा अधूरी छोड़कर अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मेहनत मजदूरी का काम करना शुरू कर देते हैं और पूरी तरह शिक्षित नहीं होने से उनका भविष्य खराब हो जाता है, ऐसे सभी कमजोर व पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा में सहयोग देने के लिए सरकार उन्हें PFMS स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान करवा रही है, जिसका केवल यही उद्देश्य है की देश के ऐसे सभी कमजोर छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए सहयोग मिल सके जिससे इन छात्रों को आर्थिक तंगी के कारण अपनी शिक्षा अधूरी न छोड़नी पड़े और मिलने वाली सहायता राशि से यह अपने कॉलेज या विद्यालयों के शुल्क का भुगतान कर अपनी शिक्षा जारी रख सकें इससे देश में बच्चों को शिक्षा में बढ़ावा मिल सकेगा, जिससे यह भी भविष्य में पढ़-लिखकर बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगे।

PFMS Scholarship ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

पीएफएमस स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह दिए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर विजिट करना होगा। PFMS-पोर्टल
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पीएफएमस स्कॉलरशिप स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, जिसमे आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी योजना का चयन करना होगा, जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे छात्र द्वारा इंटरमीडिएट 12 वीं कक्षा से जुडी जानकारी जैसे कक्षा कब और किस बोर्ड द्वारा की गई।
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे आपका बैंक खाता नंबर IFSC कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको ड्राप डाउन मेन्यू में अपनी श्रेणी के चयन करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपकी सारी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी, जिसमे आपके द्वारा यदि कुछ गलती हुई है तो आप उसमें सुधार कर सकते हैं।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।अब
  • अपने मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करके आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन हो जाएगा, जिसमे आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी, इसके लिए आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
  • अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का चयन करके, कैप्चा कोड को दर्ज करके Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को इसके साथ अपलोड कर देना होगा।
  • सारी जानकारी भर जाने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PFMS लॉगिन कैसे करें ?

पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर लॉगिन करना होगा।

  • सबसे पहले आवेदक को PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। PFMS-लॉगिन
  • अब अगले पेज पर आपको वित्त्तीय वर्ष का चयन करके, अपने यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।
PFMS Scholarship पेमेंट स्टेटस देखने की प्रक्रिया

PFMS Scholarship के लिए आवेदन करने वाले आवेदक अपने आवेदन स्थिति की जाँच दी गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको Know Your Payment के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
    अपना-पेमेंट-स्टेटस-जाने
  • अब अगले पेज पर आपको बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर देना होगा। पेमेंट-स्टेटस-जाने
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

NSP पेमेंट ट्रैक करने की प्रक्रिया

NSP के तहत जारी पेमेंट को ट्रैक करना चाहते हैं, वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर को पढ़कर इसे देख सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पर आपको ट्रैक NSP पेमेंट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।NSP-पेमेंट-ट्रैक
  • इसके बाद आपको नए पेज पर अपने बैंक अकाउंट नंबर और अपनी NSP एप्लीकेशन आईडी दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक आकर देना होगा, जिसके बाद आप अपने पेमेंट स्टेटस को ट्रैक कर सकेंगे।

नया PFMS रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको बहुत से विकल दिखा देंगे, जिसमे आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    नई-यूजर-रजिस्ट्रेशन-फॉर्म
  • जिसके बाद विकल्प पर क्लिक करते ही आपके फॉर्म पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवाकर उसमे पूछी गई जानकारी दर्ज करके उसे संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।
  • जिसके बाद आपको आपकी ईमेल आईडी पर आपका एप्लीकेशन आईडी नंबर प्राप्त हो जाएगा।

मैनेज रजिस्टर्ड एजेंसी जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.inपर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Manage Registered Agency के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपने योजना, एजेंसी स्टेटस, टाइप, जिला, एजेंसी का नाम आदि दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने मैनेज रजिस्टर्ड एजेंसी से सम्बंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।
यूनिक एजेंसी कोड द्वारा पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन करके अगले पेज पर Get Password by Unique Agency Code के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
    यूनिक-एजेंसी-कोड-द्वारा-पासवर्ड-जाने
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको यूनिक एजेंसी कोड, ईमेल आईडी और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर देना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपको यूनिक एजेंसी कोड द्वारा पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

लॉगिन यहाँ क्लिक करें
Know Your Payment यहाँ क्लिक करें
ट्रैक NSP पेमेंट यहाँ क्लिक करें
न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन फॉर्म यहाँ क्लिक करें
Get Password by Unique Agency Codeयहाँ क्लिक करें

PFMS Scholarship से जुड़े प्रश्न/उत्तर

पीएफएमएस स्कॉलरशिप योजना में देश के किन छात्रों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा ?

पीएफएमएस स्कॉलरशिप योजना में देश के कमजोर वर्ग के वह छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं है, की वह अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकें उन सभी को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

PFMS Scholarship योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जाता है ?

सामजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय विभाग द्वारा योजना का संचालन किया जाता है।

PFMS Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

PFMS Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

योजना में आवेदन के लिए कितनी आयु के छात्र आवेदन करने के पात्र होंगे ?

योजना में 18 से 25 वर्ष तक की आयु के छात्र आवेदन करने के पात्र होंगे।

इस योजना में बैंक मर्जर IFSC मैपिंग चेक करने की क्या प्रक्रिया है ?

इस योजना में IFSC मैपिंग चेक करने के लिए आवेदक को पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब होम पेज पर आपको बैंक/पोस्ट ऑफिस के सेक्शन में बैंक मर्जर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब अगले पेज पर आपको Merge Bank Name, Lead Bank Name दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा
इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना होगा, इस तरह आप बैंक मर्जर IFSC मैपिंग चेक कर सकेंगे

स्कॉलरशिप योजना में किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?

स्कॉलरशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप योजना में आवेदन कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

PFMS स्कॉलरशिप से संबंधित किसी भी तरह की समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक इसके टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर : 1800 118 111 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram