आमंत्रण पोर्टल 2023: Aamantran Portal @ aamantran.mod.gov.in Registration

इस समय भारत को तेज़ी से डिजिटल करने का कार्य सरकार जोरो से कर रही है। इस काम के लिए सबसे पहले डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम को शुरू किया गया था। इस क्रम में सरकार ने आमंत्रण पोर्टल को लॉन्च किया है जिसके माध्यम से देश के नागरिक गणतन्त्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में भागीदारी करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। इस प्रकार से कही जाए बगैर ही आप अपने घर से ही इन समारोह की टिकट बुक कर सकेंगे। और देश के राष्ट्रीय कार्यक्रम गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस का हिस्सा भी बन सकेंगे।

आमंत्रण पोर्टल 2023: Aamantran Portal @ aamantran.mod.gov.in Registration
आमंत्रण पोर्टल 2023: Aamantran Portal @ aamantran.mod.gov.in Registration

Table of Contents

आमंत्रण पोर्टल 2023

भारत सरकार में रक्षा मंत्री अजय भट्ट के द्वारा 6 जनवरी 2023 के दिन देश के लोगो की मदद करने के उद्देश्य से आमंत्रण पोर्टल को शुरू किया है। यह पोर्टल भविष्य में आने वाले गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाले है। इस प्रकार से लोगों को टिकट के मामले में कोई परेशानी नहीं होगी। कोई भी नागरिक किसी भी जगह रहकर इन टिकेटों की बुकिंग बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे। देश के रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने जानकारी दी है कि आमंत्रण पोर्टल सामान्य नागरिको और अतिथियों को ऑनलाइन पास लेने की सुविधा प्रदान करने जा रहा है। किंतु इस पोर्टल पर बुक होने वाली टिकट ना ही ट्रांसफर होगी और नाही इसको रद्द कर सकत है।

लेख का विषयआमंत्रण पोर्टल
सम्बंधित विभागरक्षा मंत्रालय
उद्देश्यगणत्रंत एवं स्वतंत्रता दिवस
कार्यक्रमों के समारोह की टिकट बुकिंग
लाभार्थीदेश के नागरिक
माध्यमऑनलाइन/ ऑफलाइन
श्रेणीसरकारी सुविधा
आधिकारिक वेबसाइटaamantran.mod.gov.in

आमंत्रण पोर्टल के उद्देश्य

केंद्र सरकार के पोर्टल आमंत्रण से देश के नागरिक आने वाले समय में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के समारोह के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। पोर्टल का सबसे बड़ा कार्य यह रहेगा कि इससे लोगों को बिना भटके ही अपने घर से टिकट बुकिंग की सुविधा मिल जाएगी। पोर्टल के होने के बाद से नागरिको को किसी अन्य स्थान पर जाकर टिकट बुक करने की जरुरत नहीं रहेगी। इस प्रकार से नागरिको को अपने टिकट के लिए कही जाने की भी जरुरत नहीं रहेगी। आमन्त्रण पोर्टल से देश के सभी नागरिक टिकट लेकर राष्ट्रीय पर्वों के साक्षी बनते हुए आनंदित हो सकते है।

यह पोर्टल नागरिक के भौगोलिक स्थिति को ध्यान में न रखते हुए उन्हें ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा देने के प्रावधान रखता है। पोर्टल यूजर के लिए पूरी प्रक्रिया को आसान एवं अनुकूल बनाने का कार्य करेगा।

आमंत्रण पोर्टल की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने अपने ब्राउज़र पर आमंत्रण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://aamantran.mod.gov.in/login को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “Don’t have an Account? Sign up for Buying Tickets” लिंक को चुनना है। aamantran portal registration - choosing sign up buying tickets option
  • नए वेब पेज में आपने अपना नाम, पिता/ पति का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता एवं कॅप्टचा कोड दर्ज़ करना है।
  • ये सभी विवरण दर्ज़ करने के बाद आपने “Register” बटन को दबाना है जिससे आपके मोबाइल पर एक OTP कोड प्राप्त होगा।
    aamantran portal registration - filling basic details in box to register
  • आपने इस ओटीपी नंबर को सत्यापित कर देना है।
  • इसके बाद आने पोर्टल के होम पेज पर आकर अपना मोबाइल नंबर एवं कॅप्टचा कोड टाइप करने के बाद “Request OTP” बटन को दबा देना है।
  • ओटीपी के सत्यापन के बाद आप पोर्टल पर रजिस्टर हो जायेंगे।

आमंत्रण पोर्टल की लॉगिन प्रक्रिया

  • पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लेने के बाद आपको लॉगिन पेज में अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करना है।
  • इसके बाद आपने प्रदर्शित होने वाले कॅप्टचा कोड को टाइप करके “Send OTP” बटन को दबाना है।aamantran portal registration - log in to portal
  • आपको डाले गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • आपको प्राप्त हुए ओटीपी को दिए गए बॉक्स में टाइप करके सत्यापित

आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया

  • आपने मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी कोड को टाइप करके खुद को लॉगिन करना है।
  • सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद आपने नए वेब पेज में आपने कार्यक्रम (Event) का चुनाव करना है
  • इसके बाद टिकट का प्रकार, जन्मतिथि, पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, कोई पहचान-पत्र एवं पहचान-पत्र का फोटो अपलोड करना है।
  • माने आपने 4 लोगो के लिए टिकटों की बुकिंग करनी है तो आपको नीचे दिए (+) बटन को दबाकर इन लोगों के विवरण देने है।
  • ये सभी स्टेप्स कर लेने के बाद आपने “Proceed To Payment” विकल्प को चुनकर ऑनलाइन फीस भुगतान करना है।

यह भी पढ़ें :- (रजिस्ट्रेशन) भारत जन कल्याण योजना 2023: अप्लाई ऑनलाइन

26 जनवरी एवं 15 अगस्त कार्यक्रम के लिए ऑफलाइन टिकट बुकिंग

  • सेना भवन (गेट संख्या 2)
  • शास्त्री भवन (गेट संख्या 3)
  • जंतर मंतर (मुख्य द्वार के निकट)
  • प्रगति मैदान (गेट संख्या 1)
  • संसद भवन : संसद भवन में सिर्फ सांसदों की टिकट मिल सकेगी।(18 जनवरी 2023 में खुलेगा)
  • ऑफलाइन टिकेटों की खरीद का समय प्रातः 10 बजे से दिन के 12:30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से साय 4:30 बजे तक हो सकेगी।

गणतंत्र दिवस के टिकट का मूल्य

  • आरक्षित शीट (मंच के नजदीक की शीटें जिनकी माँग ज्यादा रहती है) – 500 रुपए प्रति टिकट
  • अनारक्षित शीटें (पहले आओ, पहले पाओ व्यवस्था से) – 20 से 100 रुपए तक

आमंत्रण पोर्टल की विशेषताएँ और लाभ

  • यह पोर्टल देश के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रता दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के समारोह की टिकट बुकिंग की सुविधा देगा।
  • सुरक्षा की दृष्टि से इन टिकटों में QR कोड भी अंकित होंगे।
  • इन टिकेटों को एक बार खरीदने के बादरद्द नहीं किया जा सकेगा और ना ही किसी अन्य को हस्तांतरित कर सकेंगे।
  • किसी भी एक मोबाइल नंबर से सिर्फ 10 टिकटों की ही बुकिंग हो सकेगी।
  • कोई भी नागरिक देश में कही भी पोर्टल का प्रयोग करके टिकट बुकिंग कर सकेंगे।

आमंत्रण पोर्टल हेल्पलाइन नंबर

यदि किस यूजर को पोर्टल से जुडी किसी समस्या अथवा शंका की जानकारी देनी है तो वह आमंत्रण पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है। कॉल करके के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23010043, 011-23010075 है। इसके अतिरिक्त ईमेल के माध्यम से किसी सवाल के जवाब के लिए ईमेल पता invitationcell-mod@gov.in रहेगा।

आमंत्रण पोर्टल से जुड़े प्रश्न

आमंत्रण पोर्टल को कब और किसने शुरू किया है?

इस पोर्टल को देश के रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने 6 जनवरी 2023 के दिन नई दिल्ली में लॉन्च किया है।

आमन्त्रण पोर्टल पर अपना पंजीकरण कैसे करना है?

इसके लिए आपने सरकार द्वारा बनाये गए आमंत्रण पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर “sign up for Buying ticket” विकल्प को चुनकर अपना पंजीकरण करना है।

15 अगस्त एवं 26 जनवरी के लिए समारोह के स्थान पर ही टिकट कैसे ले?

इन दोनों ही कार्यक्रम के लिए आपने परेड मैदान के काउंटरों एवं बूथ से टिकट खरीदना है। इन विषय में आपको विस्तृत जानकारी लेख के ऊपरी भाग से प्राप्त होगी।

आमंत्रण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का पता क्या है?

देश में किस भी व्यक्ति के लिए टिकट की बुकिंग के लिए पोर्टल का पता  www.aamantran.mod.gov.in है।

आमन्त्रण पोर्टल पर रिपब्लिक डे की टिकट का क्या मूल्य है?

इस पोर्टल पर रिपब्लिक डे की टिकट का मूल्य 20, 100 एवं 500 रुपए है।

पोर्टल से एक मोबाइल नम्बर में कितनी टिकटें बुक हो सकती है?

कोई भी व्यक्ति एक मोबाइल नंबर से सिर्फ 10 टिकटे ही बुक कर सकता है।

Leave a Comment

Join Telegram