(रजिस्ट्रेशन) भारत जन कल्याण योजना 2023: अप्लाई ऑनलाइन, जन कल्याण सुविधा केंद्र

भारत सरकार द्वारा देश के नागरिको के लिए एक नयी योजना भारत जन कल्याण योजना की शुरुआत की गयी है। Bharat JanKalyan Yojana के अंतर्गत उन सभी नागरिकों को सुविधाएँ प्रदान की जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के है। योजना के माध्यम से नागरिकों को सस्ते मूल्य दर में किराने का सामान लेने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। किराने के सामान खरीदने हेतु राज्य वासियों के लिए जन कल्याण सुविधा केंद्र स्थापित किये गए है। इन केन्द्रो के माध्यम से नागरिक दैनिक दिनचार्य में इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरतों की चीजों को खरीद सकते है।

Bharat JanKalyan Yojana 2023 किराने का सामान की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रोजागर के साधन भी उपलब्ध करवाने में सहायक होगी। इसके साथ ही प्रदेश के लोगों को रोजगार के मौके भी दिए जायेगें इससे राज्य की बेरोजगारी दर में भी कमी होगी। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से भारत जन कल्याण योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करेंगे। अतः योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Bharat Jan Kalyan Yojana Highlights - भारत जन कल्याण योजना
Bharat Jan Kalyan Yojana Highlights

Table of Contents

(रजिस्ट्रेशन) भारत जन कल्याण योजना 2023 क्या है?

सरकार के द्वारा समय-समय पर नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करने हेतु कई योजनाएं शुरू की जाती है उन्ही योजनाओं में से एक योजना भारत जन कल्याण योजना योजना भी है इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के नागरिक जो मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवारों से संबंधित है उन सभी नागरिकों को घरेलू सामान की खाद्य उत्पादों में एक विशेष प्रकार की छूट प्रदान करने हेतु यह योजना जारी की गयी है।

योजना के माध्यम से लाभार्थी नागरिकों को जन कल्याण सुविधा केंद्रों से सामान खरीदने हेतु Bharat Jan Kalyan Yojana 2023 के तहत कार्ड वितरित किये जायेंगे जिससे वह केंद्रों में जाकर प्रतिमाह खाद्य उत्पादों एवं आर्युर्वेदिक उत्पाद ,कृषि बीज आदि प्रोडक्ट्स को कम मूल्य दर में खरीदने में सक्षम होंगे। साथ ही यह योजना नागरिकों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवाने में मदद करेगी। केंद्र स्थापित करके नागरिक अपने लिए स्वरोजगार को प्राप्त कर सकते है। Anjanaaim india pvt ltd का Bharat JanKalyan Yojana एक हिस्सा है जो भारत सरकार के द्वारा पंजीकृत किया गया है।

Bharat Jan Kalyan Yojana 2023 Highlights

स्कीम का नामभारत जन कल्याण योजना (Bharat JanKalyan Yojana)
योजना का शुभारम्भवर्ष 2019
राज्य  एमपी
वर्ष2023
खरीदारी में छूट20% से लेकर 50% डिस्काउंट
पंजीकरणऑनलाइन ऑफलाइन
डिपार्टमेंट  भारत सरकार द्वारा पंजीकृत एक ट्रस्ट
उद्देश्य राज्य के नागरिकों तक कम मूल्य दर में किराने का सामान उपलब्ध करना
एवं साथ ही रोजगार के नए साधनों की उत्पत्ति करना भी है।
लाभार्थी राज्य के माध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवार
आधिकारिक वेबसाइटbharatjankalyanyojna.co.in

BJKY Scheme

Bharat Jan Kalyan Yojana 2023 के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के निवासी जन सुविधा केंद्रों में या ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। पंजीकरण होने के पश्चात योजना से मिलने वाली सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु नागरिकों को कार्ड वितरित किये जायेंगे। इस कार्ड के माध्यम से नागरिक सस्ते दामों में किराने के सामान को प्राप्त कर सकते है। माध्यम परिवार एवं गरीब परिवार को इस योजना का पूर्ण लाभ प्रदान किया जायेगा। नागरिक कार्ड हेतु अपने आधार कार्ड एवं समग्र आईडी के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।आमजन नागरिकों को सुविधाएँ पहुंचाने हेतु अभी तक कई केंद्र राज्य में स्थापित किये गए है।

भारत जन कल्याण योजना क्या है ?

रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा भारत जन कल्याण योजना 2023 शुरू की गई है। यह योजना मध्य प्रदेश के कई जिलों में शुरू की गई है , प्रत्येक जन सुविधा केंद्र पर एक संचालक व 2 व्यक्तियों की होगी नियुक्ति की जाएगी जिससे राज्य के अन्य नागरिकों को भी योजना के तहत रोजगार प्राप्त होगा। बेरोजगारी जैसी समस्याओं में रोकथाम करने हेतु एमपी सरकार के द्वारा स्वरोजगार की तरफ यह एक पहल शुरू की गयी है।

राज्य के जो नागरिक जनकल्याण केंद्र से सस्ती दरों पर किराना और अन्य सामान खरीदना चाहते हैं, उन्हें अपना आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र केंद्र पर लाना होगा जिसके बाद उन्हें एक कार्ड जारी किया जाएगा। जिसे आधार कार्ड और कंपोजिट आईडी से जोड़ा जाएगा। इस कार्ड की सहायता से केन्द्रों पर वस्तुएँ प्राप्त की जा सकती हैं।

भारत जन कल्याण योजना 2023 के उद्देश्य

जन कल्याण सुविधा केंद्र – जन कल्याण योजना पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है राज्य के ऐसे परिवारों को कम मूल्य दर में सामान की सुविधा उपलब्ध करना जो आर्थिक रूप से निम्न वर्ग में शामिल है। अब नागरिक योजना के तहत जन कल्याण सुविधा केंद्रों से रोजमर्रे के जीवन में होने वाले सभी जरूरत के सामान को प्राप्त कर सकते है। यह सामान आमजन नागरिकों को 20% से लेकर 50% की एक विशेष प्रकार के डिस्काउंट के तौर पर वितरित किया जायेगा। यह केंद्र प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर “JANKALYAN SUVIDHA CENTER” को स्थापित किया गया है। नागरिक एक बेहतर क्वालिटी का सामान इस केंद्र के अंतर्गत खरीदने में सहायक होंगे। भारत जन कल्याण योजना 2023 विपणन और विनिर्माण के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन खोलने में भी मदद करेगी। जो देश की आर्थिक मजबूती के स्तर को मजबूत करेगी।

भारत जन कल्याण योजना के तहत डिस्काउंट

Bharat Bharat JanKalyan Yojana – जन कल्याण योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत किराने के सामान पर नागरिकों को 20% से लेकर 50% की छूट प्रदान की जाएगी। यह योजना माध्यम वर्गीय परिवार एवं गरीब परिवारों को बेहतर मूल्य में खरीदारी करने में मदद करेगी। अब बिना किसी आर्थिक परेशानी के नागरिक कम मूल्य में अपने लिए किराने के सामान को प्राप्त कर पाएंगे। योजना के अंतर्गत नागरिकों को उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए जायेंगे। भारत सरकार के द्वारा यह योजना को शुरू करने का लक्ष्य यह है की भारत जन कल्याण योजना उन्नति के लिए कार्य करेगी जिससे लोगो को उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट को प्राप्त करने के साथ नागरिकों तक रोजगार के नए नए साधन पहुंचाने में सहायक होगी।

“Jankalyan Suvidha Center” Available Product

Bharat JanKalyan Yojana में जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से राज्य के नागरिक सभी प्रकार के सामान की खरीदारी कर सकते है सभी जरूरतमंद सामान की सूची नीचे दर्शायी गयी है।

क्र संख्या प्रोडक्ट का नाम
1टॉयलेट क्लीनर
2रिफाइंड तेल
3अगरबत्ती
4दालें
5शकर
6चावल
7मसाला
8बेसन
9कपड़े धोने का सर्फ
10चाय की पत्ती
11नमक
12कोल्ड क्रीम
13फेस वॉश
14टूथब्रश
15टूथपेस्ट
16शैंपू
17फिनाइल आदि

जन कल्याण योजना सुविधा केंद्र में लाभार्थियों की खरीदारी के सामान की लिस्ट

राज्य के सभी लाभार्थी परिवारों को कार्ड के अनुसार Bharat JanKalyan Yojana में केंद्रों के माध्यम से प्रतिमाह मिलने वाले राशन सामग्री का विवरण नीचे दिया गया है। देखिये दी गयी सारणी के माध्यम से –

क्र संख्या उत्त्पाद का नाम प्रति किलोग्राम और ग्राम के अनुसार
1चीनी5 Kg
2रिफाइंड ऑयल2 Kg
3चाय500 gm
4हल्दी पाउडर250 gm
5लाल मिर्च पाउडर250 gm
6धनिया पाउडर250 gm
7जीरा साबुत200 gm
8चाट मसाला200 gm
9गरम मसाला200 gm
10छोले मसाला100 gm
11चिकन मसाला100 gm
12सरसों का तेल2 Kg
13नमक2 Kg
14चना दाल2 Kg
15अरहर दाल2 Kg
16मूंग दाल2 Kg
17मूंग2 Kg
18उड़द दाल2 Kg
19सफेद उर्द दल2 Kg
20मसरी दाल2 Kg
21अरहर दाल2 Kg
22चना बेसन2 Kg
23चावल20 Kg
24हॉर्लिक्स2 Kg
25सर्फ2 Kg
26टॉयलेट soap5 pcs
27नहाने का साबुन5 pcs
28डिटॉल का हैंड वॉश2 pcs
29शैंपू2 pcs
30विम बार5 pcs
31टूथपेस्ट2 pcs
32टूथ ब्रश5 pcs
33हेयर ऑयल2 pcs

भारत जन कल्याण योजना सुविधा केंद्र खोलने के लिए जॉब प्रोफाइल

S.NOविवरण District levelBlock levelPanchayat level
1पोस्ट का नाम डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसरजोनल ऑफिसरफील्ड ऑफिसर
2पोस्ट121 पोस्ट 2 पंचायत
3आयु21 से 35 वर्ष21 से 35 वर्ष21 से 35 वर्ष
4शैक्षिक योग्यताग्रेजुएशन/ एमबीएग्रेजुएशन/ एमबीए12th
5लिंगमहिला पुरुषमहिला पुरुषमहिला पुरुष
6अनुभव2 साल का2 साल1 साल
7सैलरीअट्ठारह हजार रूपएपंद्रह हजार रूपएदस हजार रूपए

जन कल्याण योजना जनकल्याण केंद्र में बिज़नेस मॉड्यूल

  • सरकार की ओर से खोले जा रहे जनकल्याण सुविधा केंद्र से कुल 5 प्रतिशत का ही लाभ कमा सकते है।
  • यदि किसी केंद्र में 2 हजार कार्ड धारक है और वह प्रत्येक माह 2 हजार रुपए की वस्तुओं की खरीद करता है तो इसमें कुल बिक्री मूल्य 40 लाख रुपए हो जाता है।
  • यदि इस 40 लाख रुपए की बिक्री में से 5 प्रतिशत लाभ राशि निकाले तो वह 2 लाख रुपए होगी।
  • इस प्रकार से जनकल्याण योजना में प्रत्येक महीना 2 लाख रुपए की धनराशि कमा सकते है।

जन कल्याण योजना के केंद्र में निवेश

जन कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र में आने वाले निवेश इस प्रकार से है –

  • प्रति महीना किराया – 4 हजार रुपए।
  • दुकानदार का प्रति महीना वेतन – 9 हजार रुपए।
  • बिजली एवं इंटरनेट का बिल – 2 हजार रुपए।
  • हर महीने का खर्चा – 15 हजार रुपए।

भारत जन कल्याण योजना विशेषताएं एवं लाभ

  • राज्य के सभी गरीब परिवार के नागरिकों को गुणवक्ता वाले उत्पाद खरीदने हेतु योजना का शुभारम्भ किया गया है।
  • जन कल्याण सुविधा केंद्र के अंतर्गत नागरिकों को खाद्य वस्तुएं ,आयुर्वेदिक प्रोडक्ट ,एवं कृषि बीज आदि लेने की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • योजना के अंतर्गत नागरिकों के लिए प्रतियेक प्रोडक्ट पर निश्चित छूट का प्रावधान किया गया है।
  • सुविधा केंद्रों में लाभार्थियों को कार्ड के अंतर्गत 20% से लेकर 50% तक की छूट उत्पादों की खरीद पर प्रदान की जाएगी।
  • बढ़ती महगाई से आमजन नागरिकों मुक्ति मिलेगी एवं योजना के तहत गुणवक्ता पूर्ण प्रोडक्ट्स खरीदने का लाभ मिलेगा
  • Bharat Jan Kalyan Yojana 2023 आम नागरिकों को कम मूल्य में घरेलू उत्पाद खरीदने में सहायक बनेगी।
  • भारत जन कल्याण योजना के अंतर्गत नागरिकों को रोजगार के संसाधन भी उपलब्ध होंगे।
  • राज्य के इच्छुक नागरिक जो अपने रोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं, वह जन सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
  • रोजगार प्राप्त करके राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करने में योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
  • योजना के तहत प्रत्येक Jankalyan Suvidha Center में 2 लोगो को नियुक्त किया जायेगा। जिससे प्रति केंद्र के आधार पर 3 नागरिकों को रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
  • राशन कार्ड एवं आधार कार्ड समग्र आईडी के आधार पर नागरिक किराने का सामान खरीदने के लिए कार्ड को बना सकते है।
  • योजना के अंतर्गत गृह उद्योग के लोगो को भी अपने प्रोडक्ट्स बेचने का अवसर प्रदान किया है।
  • गृह उद्योग के सभी प्रोडक्ट्स की पड़ताल प्रयोगशालों में की जाएगी यदि प्रोडक्ट गुणवक्ता पूर्ण वाले हुए तो इन सभी उत्पादों को केंद्रों में बेचा जायेगा।
  • जन कल्याण योजना के माध्यम से नागरिकों तक सस्ते व गुणवत्तापूर्ण सामान आम नागरिकों तक आसानी से जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से पहुँचाए जा सकेंगे।

जन सुविधा केंद्र खोलने हेतु पात्रता एवं मानदंड

एमपी राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी नागरिक भारत जन कल्याण योजना के अंतर्गत जन सुविधा केंद्र को स्थापित करना चाहते है उन्हें नीचे दी गयी निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा।

  • Jankalyan Suvidha Center को स्थापित करने हेतु आवेदक नागरिक को एमपी राज्य का मूल निवासी नागरिक होना अनिवार्य है।
  • जन सुविधा केंद्र स्थापित करने हेतु केंद्र में इंटरनेट एवं कंप्यूटर लैपटॉप की व्यवस्था होनी अनिवार्य है।
  • केंद्र स्थापित करने के लिए दूकान का साइज 15 बाई 15 वर्ग मीटर होना आवश्यक है।
  • भारत जन कल्याण योजना के तहत 35 हजार रूपए का शुल्क आउटलेट लाइसेंस के लिए देना होगा।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक नागरिक को दो लाख रूपए से अधिक इन्वेस्ट करना आवश्यक है।

BHARAT JANKLYAN YOJANA – पंजीकरण में जरुरी दस्तावेज

भारत जन कल्याण योजना में पंजीकरण के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके बिना पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक विवरण
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक नागरिक की पासपोर्ट साइज फोटो

PM Jan Kalyan Yojana Registration – सुविधा केंद्र की ऑनलाइन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश राज्य के जो नागरिक केंद्र स्थापित करने हेतु Bharat Jan Kalyan Yojana 2023 के तहत जन कल्याण योजना पोर्टल की आवेदन करना चाहते है वे नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो कर आसानी से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है –

  • जन सुविधा केंद्र के लिए PM Jan Kalyan Yojana Registration के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट bharatjankalyanyojna.co.in में जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में “Online Apply” के ऑप्शन में क्लिक करें। भारत-जन-कल्याण-योजना-सुविधा-केंद्र-ऑनलाइन-अप्लाई
  • अब Apply Jankalyan Suvidha Center के विकल्प को चुने।
  • Next Page में फॉर्म खुलकर आएगा। फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
  • जैसे डिस्ट्रिक्ट का नाम ,सप्लाई डिपो का नाम ,आवेदक का नाम ,पिता का नाम ,माता का नाम ,पते से संबंधित जानकारी ,मोबाइल नंबर आधार नंबर ,बैंक डिटेल ,नॉमिनी विवरण आदि। भारत-जन-कल्याण-योजना
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर I Agree वाले ऑप्शन को चुने।
  • और फिर फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस प्रकार से योजना में PM Jan Kalyan Yojana Registration की प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा।

Bharat Jan Kalyan Yojana 2023 Registration Certificate Download

  • जन कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए भारत जन कल्याण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट bharatjankalyanyojna.co.in में प्रवेश करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Registration के ऑप्शन में क्लिक करें। Bharat-Jan-Kalyan-Yojana-Registration-Certificate
  • अब अगले पेज में अपने पंजीकरण सख्या को दर्ज करें और search के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आवेदक की स्क्रीन में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट खुलकर आएगा।
  • सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखे।
  • इस प्रकार जन कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया आवेदक नागरिक की पूर्ण हो जाएगी।

भारत जन कल्याण योजना जॉब प्रोफ़ाइल कैसे डाउनलोड करें?

पोर्टल पर जॉब प्रोफाइल डाउनलोड के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • जॉब प्रोफ़ाइल डाउनलोड करने हेतु bharatjankalyanyojna.co.in पोर्टल में विजिट करें।
  • पोर्टल में विजिट करने के पश्चात होम पेज में Our Service के Section में Job Profile के ऑप्शन को चुने।
  • अब आवेदक नागरिक को डाउनलोड जॉब प्रोफाइल पीडीएफ के विकल्प को चुनना होगा।
  • Next Page में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • अब आवेदक नागरिक पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते है।

जनकल्याण योजना बिजनेस प्रोफ़ाइल को डाउनलोड करना

  • बिजनेस प्रोफ़ाइल के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट bharatjankalyanyojna.co.in में जाएँ।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में Our Service के सेक्शन में business Profile के विकल्प को चुने।
  • अब आवेदक की स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • नए पेज में Download Business Profile PDF के ऑप्शन में क्लिक करें। जनकल्याण-योजना-बिजनेस-प्रोफ़ाइल
  • लिंक में क्लिक करने के पश्चात पीडीऍफ़ फाइल खुल जाएगी।
  • अब इसको डाउनलोड करें।
  • इस तरह से बिजनेस प्रोफ़ाइल डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

भारत जन कल्याण योजना से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर

Bharat Jan Kalyan Yojana की शुरुआत कब की गयी ?

वर्ष 2021 में Bharat Jan Kalyan Yojana की शुरुआत की गयी।

भारत जन कल्याण योजना क्या है ?

यह आम जन नागरिक तक घरेलू सामान खाद्य पदार्थों एवं कृषि दवाइयों को उपलब्ध करवाने हेतु यह आवश्यक योजना है जिसमें नागरिकों को कम मूल्य दर में उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट लेने की सुविधा के साथ उनके लिए रोजगार के बेहतर अवसर भी प्रदान किए जाते है।

क्या भारत जन कल्याण योजना के अंतर्गत नागरिक जन सुविधा सेंटर की स्थापना कर सकते है ?

हाँ नागरिक भारत जन कल्याण योजना के अंतर्गत रोजगार के अवसर हेतु जन सुविधा सेंटर की स्थापना कर सकते है।

भारत जन कल्याण योजना के क्या फायदे है ?

इस योजना के कई फायदे है गरीब परिवारों को बढ़ती महंगाई से छुटकारा मिलेगा एवं साथ ही युवा वर्ग के नागरिकों को रोजगार के साधन की सुविधा प्राप्त होगी।

Bharat Jan Kalyan Yojana का क्या लक्ष्य है ?

जन कल्याण योजना का प्रमुख लक्ष्य यह है की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन नागरिकों को गुणवक्ता पूर्ण वाले प्रोडक्ट खरीदने का लाभ प्रदान करना एवं इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के संसाधनों की उत्पत्ति करना। जिससे बेरोजगारी जैसी समस्याओं में कमी आ सके।

जन कल्याण योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

जन कल्याण योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.bharatjankalyanyojna.in है।

क्या जन सुविधा केंद्रों में आयुर्वेदिक उत्पाद भी उपलब्ध किये जायेंगे ?

हाँ अन्य घरेलू उत्पादों के साथ नागरिकों को जन सुविधा केंद्रों में आयुर्वेदिक उत्पादों को लेने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। नागरिकों को केंद्रों के माध्यम से अच्छी क्वालिटी का सामान कम दामों में प्राप्त होगा।

क्या योजना के अंतर्गत खरीदारी करने हेतु नागरिकों को विशेष प्रकार की छूट प्रदान की जाएगी ?

हाँ जन कल्याण योजना के अंतर्गत नागरिकों को 20% से लेकर 50% तक की विशेष छूट कार्ड के माध्यम से नागरिकों को प्रदान की जाएगी।

घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए नागरिक कार्ड बनाने के लिए कहाँ से आवेदन कर सकते है ?

जन सुविधा केंद्रों में जाकर नागरिक खाद्य वस्तुओं को खरीदने के लिए कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते है।

क्या जन सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए नागरिक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ?

हाँ राज्य के जो युवा वर्ग के नागरिक जन कल्याण सुविधा केंद्र हेतु आवेदन करना चाहते है वह पोर्टल के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

भारत जन कल्याण योजना में आवेदन के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

भारत जन कल्याण योजना में आवेदन के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप आवेदन की प्रकरिया पूरी कर सकेंगे।

हेल्पलाइन नंबर

हमारे इस लेख में भारत जन कल्याण योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है अगर आवेदक नागरिक को आवेदन से संबंधी या अन्य प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो वह नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या के समाधान को प्राप्त कर सकते है।

Head Office Address
Office no 205,plot no 26 savitri epariyar IDA scheme no 54,mechanic nagar
extension – vijay nagar Indore near by nai duniya

Madhya Pradesh State Office Address
Plot No. 02, Rachna Nagar Near Bhopal
Co-operative Bank Bhopal (M.P) – 462023
+91-7314279161

Leave a Comment

Join Telegram