rhreporting.nic.in सरकार की इस ग्रामीण आवास स्कीम को पहले ‘इंदिरा आवास योजना’ कहते थे, वर्तमान सरकार ने इस इसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया है।केंद्र सरकार ने देश के वंचित वर्ग के नागरिको के लिए पीएम आवास योजना को तैयार किया है। सरकार की आवास योजना में जिन लोगों ने आवेदन किया है, वे लाभार्थी सूची को ऑनलाइन पोर्टल पर चेक कर सकते है।
सरकार योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची अपलोड करती है, आवेदन करने वाले लोगों को यह जरूर देखना चाहिए। सरकार ने इस योजना के माध्यम से 2024 तक देश के प्रत्येक गरीब परिवार को अपना पक्का मकान दिलाना है।
इस लेख के अंतर्गत आपको पीएम आवास योजना में लाभार्थियों की लिस्ट देखने की जानकारी दी जा रही है।
पीएम आवास योजना
भारत सरकार ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको के अपना घर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए “प्रधानमंत्री आवास योजना” को शुरू किया है।
योजना का उद्देश्य सभी वंचित लोगो को अपना घर खरीदने में मदद देना है, यह योजना समाज के अति गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को अपना घर लेने में मदद करेगी।
सरकार की इस ग्रामीण आवास स्कीम को पहले ‘इंदिरा आवास योजना‘ कहते थे, वर्तमान सरकार ने इस योजना का लक्ष्य 2022 तक सभी नागरिको को घर देने का रखा था।
किन्तु समय के साथ इस योजना में लक्ष्य को साल 2024 तक बढ़ा दिया गया है, यह योजना लाभार्थी व्यक्ति को 25 मीटर का पक्का मकान (आधारभूत सुविधाओं के साथ) प्रदान करती है।
पीएम आवास योजना लिस्ट मुख्यबिंदु
लेख का विषय | पीएम आवास स्कीम लिस्ट |
सम्बंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
उद्देश्य | निर्धन नागरिक को आवास देना |
लाभार्थी | देश के गरीब नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | rhreporting.nic.in |
ग्रामीण पीएम आवास योजना में जरुरी पात्रताएँ
- जिस परिवार का कोई सदस्य 16 से 59 वर्ष के मध्य की उम्र का न होने पर प्राथमिकता के पात्र होंगे।
- जिन परिवार में एक महिला मुख्य सदस्य है, और कोई अन्य बालिक मेंबर नहीं है। तो वे परिवार प्राथमिकता के पात्र होंगे।
- परिवार का कोई भी सदस्य 25 साल से ज्यादा पढ़ाई ना किया हो।
- घर में कोई दिव्यांग सदस्य हो एवं कोई अन्य बालिक सदस्य न हों।
- कुछ ऐसे पात्र परिवार होंगे जिनको गाँव के क्षेत्र में तय किया जायेगा।
पीएम आवास योजना में दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- पता प्रमाण-पत्र
- घर का नक्शा
- स्टीमेट
- पक्का घर ना होने के प्रमाण-पत्र
पीएम ग्रामीण आवास स्कीम की लाभार्थी लिस्ट देखना
स्टेप – 1
- पीएम ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर दाई ओर “FTO Transation summary” विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर “स्वीकृत वित्तीय वर्ष के अनुसार” को टिक करें।
- अब “स्वीकृत वित्तीय वर्ष” को टिक दें।
- अब “प्रधानमंत्री आवास योजना” को चुने।
- अगले स्क्रीन पर लाभार्थी सूची में “अपना नाम” देख सकते है।
- चाहे तो ऊपर दायी ओर दिख रहे “डाउनलोड” बटन से लिस्ट को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है।
रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना लाभार्थी लिस्ट देखना
- सबसे पहले पीएम ग्रामीण आवास स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट rhreporting.nic.in पर जाए।
- होम पेज की मेनू में “Stakeholders” विकल्प चुने।
- इस विकल्प में ही “IAY/ PMAGY Beneficiary” विकल्प को चुने।
- रजिस्ट्रेशन मेनू में नीचे दायी ओर “Advanced Search” विकल्प को चुने।
- अब कुछ डिटेल्स जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत को दर्ज़ करें।
- इसके बाद पिता/ पति/ पत्नी का नाम, BPL खाता संख्या, स्वीकृति पत्र इत्यादि डिटेल्स देकर “Search” बटन दबा दें।
- अब आपको पीएम-ग्रामीण आवास की लिस्ट प्राप्त हो जाएगी।
फ़ोन नंबर से लाभार्थी सूची देखना
सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। इसके बाद प्रदान किये स्थान पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज़ करके “Submit” बटन दबा दें। अब पीएम आवास योजना की लिस्ट एवं इससे सम्बंधित विवरण को देख सकेंगे।
पीएम आवास योजना के लाभ
- यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को पक्का घर प्रदान करने में मदद करती है।
- केंद्र सरकार योजना से लाभार्थियों को 3 भिन्न किस्तों में वित्तीय सहायता देगी।
- यह योजना देश के ग्रामीण गरीब परिवार को अपने घर का सपना पूरा करने में मदद करेगी।
- लाभार्थी को 40 हजार रुपयों की 3 किस्ते मिलती है, यानी लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी।
- इस राशि की मदद से बेघर ग्रामीण नागरिक लाभार्थी अपने खुद का सपना पूरा कर सकेंगे।
योजना में अयोग्य नागरिको की जानकारी
- आवेदक के पास मोटर चलित गाडी, दो पहिला गाडी एवं खेती उपकरण हो।
- किसी आवेदक के पास 50 हजार रुपए के समान अथवा इससे भी अधिक सीमा का किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होने पर वह अयोग्य होगा।
- परिवार का कोई भी एक सदस्य सरकारी नौकरी में हो और 10 हजार रुपए से ज्यादा वेतन मिलता हो।
- प्रॉपर्टी टैक्स देने वाला व्यक्ति एवं उसके पास फ्रिज अथवा की लैंडलाइन सुविधा होने पर।
पीएम आवास योजना की लिस्ट कैसे तैयार होती है?
देश में साल 2011 में सामाजिक-आर्थिक और जाति की जनगणना में वित्तीय रूप से पिछड़े नागरिको को मदद देने के लिए 640 से ज्यादा जिलों में पहली पेपरलेस जनगणना हुई थी।
इस प्रकार से इन वित्तीय केटेगरी के अंतर्गत आने वाले नागरिको को घर दिलवाने में सहायता दी जाती है, केंद्र सरकार इस आवसीय स्कीम में पात्र उम्मीदवारों की पहचान एवं चुनाव करने में SECC 2011 को ध्यान में रखती है।
इसके अतिरिक्त योजना की लिस्ट को तैयार करने में पंचायतो एवं तहसीलों से विमर्श भी करते है।
PMAY ग्रामीण का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना
पीएम आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र के लिए किफायती मकान मुहैया करवाने में बहुत फायदा मिला है। इस कार्य को और सुविधाजनक तरीके से करने के उद्देश्य से सरकार ने “आवास” नाम की मोबाइल ऐप भी तैयार किया है।
सम्बंधित व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से स्कीम के कार्य एवं सब्सिडी के स्टेटस की जानकारी ले सकेंगे।
आवास ऐप के प्रयोग से मॉनिटरिंग लॉगिन, लाभार्थी लॉगिन, FTO ट्रैकिंग, लाभार्थी सर्च एवं वर्तमान मकान के स्टेटस को अपलोड करने के काम हो सकेंगे। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने आवास ऐप को विकसित किया है।
PMAY योजना की विशेषताएँ
- सभी को अपना घर – केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2024 तक दो फेज में 2.9 करोड़ पक्के मकान बनाने की योजना है। इस स्कीम में पहला फेज तो पूर्ण हो गया है, और दूसरे फेज की तैयारी है।
- रोजगार के अवसर – कम मूल्य के घरों के साथ ही योजना के लाभार्थियों को मनरेगा रोजगार अधिनियम के अंतर्गत 90 से 95 दिनों का रोजगार भी मिल जाएगा।
- लोन की सुविधा – घर निर्माण कार्य के लिए किसी भी फाइनेंसियल आर्गेनाईजेशन से लोन ले सकते है। यह संस्थान एवं लोन पूरी तरह से अधिकृत होना चाहिए। एवं लोन राशि 70 हजार रुपए तक हो।
- कैश मदद – पीएम ग्रामीण आवास योजना में मकान को बनाने के लिए 1.2 लाख रुपए (मैदानी क्षेत्र) एवं 1.3 लाख रुपए
( पर्वतीय क्षेत्र) की नकद मदद भी दी जाएगी। - शौचालय मदद – केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एवं दूसरी स्कीम से टायलेट को बनाने के लिए व्यक्ति को 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
- हाउसिंग इकाई का आकार – पुराने समय के हाउसिंग इकाई के कम से कम आकार 20 वर्ग मीटर में वृद्धि करके 25 वर्ग मीटर किया है।
- मकान का डिजाइन – योजना के लाभार्थी को मौषम, भौगोलिक स्थिति, संस्कृति एवं मकान को बनाने से जुड़े दूसरे प्रथाओं के अनुसार अपने मकान के डिजाइन को चुनने का विकल्प रहेगा।
पीएम आवास योजना में लाइट हाउस प्रोजेक्ट
आवास एवं शहरी मामलो की मिनिस्ट्री ने PMAY स्कीम में ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ नाम की स्कीम को भी शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत मंत्रालय के लक्ष्य विभिन्न नवीन निर्माण तकनीकों को पहचानना एवं उनको मुख्यधारा में लेकर आना है।
इस परियोजना का लक्ष्य पर्यावरण के अनुकूल, आपदारोधी, नवीन निर्माण तकनीक को सपोर्ट करना। यह एक प्रकार की वैकल्पिक मकान निर्माण तकनीक है, जिसको उस इलाके के भू-जलवायु एवं जोखिमयुक्त हालातों के अनुकूल बनाया गया है।
देश के छह प्रदेशों के भिन्न-भिन्न जगहों पर छह विभिन्न ‘लाइट हाउस प्रोजेट्स’ को बनाने के लिए कड़ी ऑनलाइन बिडिंग प्रक्रिया के पश्चात 6 प्रौद्योगिकी सप्लायर को काम दिया गया है।
इन प्रोजेक्ट्स में निर्माण एजेंसी को बनाने की समयसीमा साइट ट्रांसफर की तिथि से 12 माह से ज्यादा नहीं होगी। अपने मकान से वंचित रहने वाले नागरिक पीएम आवास योजना में आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके लाभ ले सकते है।
पीएम आवास योजना से जुड़े प्रश्न / उत्तर
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?
इस योजना के माध्यम से देशभर के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को अपना घर उपलब्ध करवाने के कार्य होता है।
पीएम आवास योजना में आवेदन कैसे करें?
कोई भी गरीब व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें और फिर आवेदन कर सकता है।
आधार कार्ड न होने पर पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा?
नहीं, पीएम आवास योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उम्मीदवार के आधार संख्या दर्ज़ करने पर ही खुलता है।
पीएम आवास योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?
योजना के विषय में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446 पर संपर्क कर सकते है।