मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी सामाजिक वर्गों के लिए समय समय पर नयी नयी योजनाएं लायी जाती हैं। ऐसे ही राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी निराश्रित और जरुरतमन्द बुज़ुर्गों को ध्यान में रखकर उनके लिए वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश 2023 शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत सभी बुज़ुर्गों को प्रतिमाह एक नियत राशि पेंशन के तौर पर प्रदान की जाएगी। प्रदेश के जितने भी बुज़ुर्ग हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष है या 60 वर्ष से अधिक है, वो सभी लोग इस पेंशन योजना (vridha pension yojana mp) के तहत लाभ लेने के अधिकारी होंगे।

इस योजना (vridha pension mp) के तहत लाभ लेने के लिए सभी पात्र बुज़ुर्गों को इसमें आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस योजना का लाभ प्रदेश के बुज़ुर्ग पुरुष और महिलाएं दोनों ले सकते हैं। मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।
वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश क्या है ?
वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश– योजना के माध्यम से सभी जरूरतमंद पुरुष और महिलाएं जिनकी उम्र 60 वर्ष या उस से अधिक है उन्हें मासिक पेंशन दी जाएगी। ये पेंशन राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस पेंशन स्कीम के तहत कुल 1000 रूपए प्रतिमाह हर बुज़ुर्ग व्यक्ति को मिलेंगे। जानकारी के लिए बता दें की केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना के तहत भी बुज़ुर्गों को प्रतिमाह 1000 रूपए प्रदान किये जाते हैं।
ये देश के हर राज्य की तरह मध्य प्रदेश में भी लागू है। ये पेंशन राशि विशेषतः बीपीएल कार्ड धारक वृद्धजनों को मिलती है। जबकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी योजना समग्र सामाजिक सुरक्षा वृद्वावस्था पेंशन योजना के नाम से जानी जाती है। इस स्कीम (vridha pension mp) के अंतर्गत राज्य के उन सभी वृद्धजनों को लाभान्वित किया जाता है जो निराश्रित हों।
MP Vridha Pension Yojana 2023 Highlights
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश 2023 से जुडी कुछ विशेष जानकारी प्रदान करने जा रहें है। आप इन जानकारियों को नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –
योजना का नाम | वृद्धा पेंशन योजना (vridha pension yojana mp) |
राज्य का नाम | मध्य प्रदेश |
सम्बंधित विभाग | सामजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग |
पोर्टल का नाम | सामाजिक सुरक्षा पोर्टल |
उद्देश्य | राज्य के सभी निराश्रित बुज़ुर्गों को प्रतिमाह पेंशन प्रदान करना |
लाभार्थी | प्रदेश के सभी निराश्रित वृद्धजन |
पेंशन राशि | 1000 रूपए प्रतिमाह |
योजना की स्थिति | जारी है |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | socialsecurity.mp.gov.in |
मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के उद्देश्य
Vridha Pension Yojana 2023 का उद्देश्य सभी प्रदेश में निवास करने वाले वृद्ध पुरुष और महिलाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर पेंशन प्रदान करना है। इस पेंशन राशि से सभी बुज़ुर्गों के जीवन को थोड़ा आसान और सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया गया है। इस आर्थिक सहायता से बुढ़ापे में कम से कम उन्हें अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ती करने के लिए आय का साधन मिल जाएगा। इस से उन्हें किसी अन्य व्यक्ति पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा।
ये तो सभी जानते हैं की इस उम्र में काम करने के लिए व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर से अशक्त हो जाता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति निराश्रित है और परिवार में भी कोई ख्याल रखने वाला न हो तो जीवन कठिन हो जाता है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के बुज़ुर्ग नागरिकों के लिए इस योजना (vridha pension mp) की शुरुआत की है। इस पेंशन राशि से वो बुढ़ापे में अपने दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। इस से वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे और अपनी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर भी नहीं रहेंगे।
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना से मिलने वाले लाभ
Vridha Pension Yojana मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के सभी निराश्रित बुज़ुर्गों के लिए शुरू की गयी है। सरकार ने इस योजना के तहत सभी पात्र बुज़ुर्गों को 1,000 रूपए प्रतिमाह की पेंशन धनराशि प्रदान करने का प्रावधान किया है। आगे हम आपको इस योजना से सम्बंधित अन्य लाभ और विशेषता बताने जा रहे है। एमपी वृद्धा पेंशन योजना के लाभ निम्न प्रकार है –
- वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश के अंतर्गत जितने भी निराश्रित बुज़ुर्ग हैं उन सभी को अब इस पेंशन राशि द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- वृद्धा पेंशन योजना मध्य प्रदेश के अंतर्गत मिलने वाली राशि से सभी बुज़ुर्ग नागरिक अपनी जरुरी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे।
- ये पेंशन धनराशि पात्र लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी। इस वजह से ये आर्थिक सहायता उन सभी लोगों तक सीधे तौर पर पहुंचेगी।
- Vridha Pension Yojana madhya pradesh 2023 के तहत मिलने वाली पेंशन या आर्थिक सहायता जब लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाएगी तो इसकी सूचना मोबाइल नंबर पर भी उपलब्ध हो जाएगी। योजना (vridha pension yojana mp) के अंतर्गत पंजीकरण और आवेदन करते वक्त दिए जाने वाला मोबाइल नंबर द्वारा ही लाभार्थी को सूचित किया जाएगा।
- आवेदक द्वारा जब वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश में पंजीकरण या आवेदन किया जाएगा तो उसके कुछ दिन बाद अकाउंट में वित्तीय राशि दे दी जाएगी।
- एमपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों की सुविधा उपलब्ध है।
- Vridha Pension Yojana में वृद्धजनों को जल्दी लाभान्वित करने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा पोर्टल शुरू किया गया है।
- इस पोर्टल के माध्यम से अब वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश या अन्य योजनाओं के लिए आवेदन करना आसान हो गया है।
एमपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन हेतु पात्रताएँ एवं शर्तें
अगर आप भी मध्य प्रदेश की वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश का लाभ लेना चाहते हैं तो आगे हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। वृद्धा पेंशन का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने आप को पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत करवाना होगा। इसके लिए जरुरी है की आप इस स्कीम निर्धारित पात्रता शर्तों को जान लें,जिनको पूरा करने के बाद ही आप Madhya Pradesh Vridha Pension Yojana का लाभ ले सकेंगे। नीचे दिए गए पॉइंट्स देखें –
- वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश में आवेदन करने वाला व्यक्ति मूल रूप से मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवदेन करने वाले बुज़ुर्ग की आयु 60 वर्ष या उस से अधिक होनी चाहिए।
- वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश के अंतर्गत वही वृद्धजन (महिला या पुरुष ) आवेदन कर सकते हैं जो निराश्रित हों।
- इसके अतिरिक्त ये आवश्यक है कि आवेदन करने वाले बुज़ुर्ग व्यक्ति का नाम समग्र पोर्टल पर पहले से अंकित हो।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति सरकारी कर्मचारी न रहा हो।
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन आवेदन हेतु दस्तावेज़
एमपी सरकार द्वारा शुरू की गयी वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश में आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी। अगर आप भी इस योजना की पात्रता शर्तों को पूरी करते हैं तो आप इस योजना में निश्चित तौर पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व सभी पात्र व्यक्तियों को कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को तैयार करना होगा। आगे हम उन्ही दस्तावेज़ों की सूची प्रदान कर रहे हैं। कृपया आवेदन से पूर्व इस सूची को पढ़कर अपने दस्तावेज़ों को जांच लें।
- आवेदक की 3 फोटो
- आवेदन करने वाले वृद्ध की निराश्रित होने का प्रमाण पत्र
- आवेदक व्यक्ति की आयु की पुष्टि के लिए प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड )
- समग्र आईडी जो 9 अंको की होती है।
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बुज़ुर्ग व्यक्ति का आधार कार्ड
- आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर
- आवेदक का बैंक खाता नंबर
- बीपीएल राशन कार्ड
मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा आपके पास समग्र आईडी होनी चाहिए। अगर आप भी इस योजना (vridha pension yojana mp) की पात्रता शर्तों पर खरे उतरते हैं तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आगे हम इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। आप चाहें तो यहाँ बताये सरल शब्दों में इस प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार सबसे पहले मध्य प्रदेश के सामाजिक सुरक्षा पोर्टल http://socialsecurity.mp.gov.in पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- यहाँ आपको 3 विकल्प दिखेंगे। आपको इन विकल्पों में से पहला विकल्प का चुनाव करना है। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएँ पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको सेवाएं के अंर्तगत कई विकल्प दिखाई देंगे।
- यहाँ पर आपको पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है। आप ऊपर दिए गए चित्र के माध्यम से भी देख सकते है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आप को कुछ जानकारियां भरनी होंगी। यहाँ आप पेंशन हेतु आवेदन के लिए सबसे पहले अपना जिला और स्थानीय निकाय सेलेक्ट करना होगा।
- और उसके बाद अपनी समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद “पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” के बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म खुल जाता है।
- अब आपको आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यान से सही सही दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है।
उम्मीदवार ध्यान दें आपको यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसको आप बाद में आवेदन की स्थिति देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
एमपी वृद्धा पेंशन योजना की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि कोई व्यक्ति वृद्धवस्था पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रकिया को पूर्ण करने में असमर्थ है तो वह ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते है, जो कि इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आप तहसील में जाकर योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर लें।
- इस आवेदन पत्र में माँगी जा रही जानकारियों को सही प्रकार दर्ज़ करके जरुरी प्रमाण-पत्र संलग्न कर दें।
- अपने आवेदन पत्र में एक नया पासपोर्ट आकार का फोटो लगा दें।
- इस प्रकार से तैयार आवेदन को तहसील में जमा कर दें।
- तहसील के कर्मचारी आपके फॉर्म की जानकारी और प्रमाण-पत्रों की जाँच करेंगे।
- सभी कुछ सही पाए जाने पर आपको योजना का लाभार्थी बना दिया जायेगा और आपकी पेंशन शुरू हो जाएगी।
एमपी वृद्धा पेंशन आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?
अगर आप भी वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश का लाभ लेने के लिए पेंशन योजना में आवेदन कर चुके हैं और अब आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं तो आगे पढ़ें। आगे हम आपको आप के आवेदन की स्थिति कैसे चेक करना है इस बारे में बताने जा रहे हैं। यहाँ बताये गयी प्रक्रिया से आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के सामाजिक सुरक्षा पोर्टल http://socialsecurity.mp.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर “सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएँ” पर क्लिक करें।
- अगले पेज खुलने पर आपको सेवाएं के अंतर्गत कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
- आपको आवेदन की स्थिति ट्रैक करें पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
- क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आपको कुछ जानकारियां भरनी है।
- आप यहाँ पर पोर्टल मेंबर आईडी दर्ज करें और दिया गया कैप्चा कोड एंटर करें। इसके बाद आप “Show Details ” पर क्लिक कर दें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
- क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
- अब आप यहाँ आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं और इस प्रकार आपकी आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
यह भी देखें :- मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट mp देखने की प्रक्रिया
अगर आप एमपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन कर चुके हैं और अब वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश के तहत अपना नाम लाभार्थी की सूची में देखना चाहते हैं तो आपको यहाँ बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- आपको इस योजना के तहत वृद्धा पेंशन लिस्ट mp में अपना नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- इस पेज के मध्य भाग में आपको पारदर्शी प्रशासन के अंतर्गत “पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची- जिले-वार, स्थानीय निकाय-वार, ग्राम पंचायत/वार्डवार” विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
- अब आपके सामने पेंशन हितग्राहियों की सूची देखने के लिए फॉर्म खुल जायेगा। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
- यहाँ आप जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, ग्राम/ वार्ड, पेंशन आदि ड्राप बॉक्स में से सेलेक्ट करने है।
- इसके बाद आपको सूची देखें के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने सम्बंधित लाभार्थी या पेंशनर्स की लिस्ट खुल जाएगी। पेंशनर्स लाभार्थी सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं।
- और इस प्रकार आप वृद्धा पेंशन लिस्ट mp देखने की प्रोसेस पूरी कर लेंगे।
एमपी वृद्धा पेंशन योजना में पेंशन पासबुक कैसे देखें ?
आप वृद्धा पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं और अपनी पेंशन पासबुक देखना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आगे बताये गए तरीके को फॉलो करें और अपनी पेंशन पासबुक को ऑनलाइन देखें।
- वृद्धा पेंशन योजना एमपी की पेंशन पासबुक देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल http://socialsecurity.mp.gov.in पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है।
- इसके बाद आपको इस पेज पर बांयी तरफ नीचे दिए गए पारदर्शी प्रशासन के अनुभाग पर जाना होगा।
- इसके अंतर्गत दिए गए “पेंशनर की पासबुक देखें” पर क्लिक कर दें। जैसे कि]नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
- उसके बाद अगले पेज में आपके सामने अपनी पेंशन पासबुक देखने के लिए फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
- आपको पेंशन पासबुक देखने के लिए यहाँ अपना अकाउंट नंबर या मेंबर आईडी दर्ज करनी होगी।
- और उसके बाद वित्तीय वर्ष सेलेक्ट करना होगा।
- अब आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करने “Show Details” बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुलेगा।
- अब आप यहाँ पर अपनी पेंशन बुक की जानकारी आसानी से चेक कर सकते हैं।
- इस प्रकार आपकी वृद्धा पेंशन योजना पेंशन पासबुक देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश 2023 से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है। इस वेबसाइट पर जाकर आप योजना से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।
वृद्धा पेंशन योजना मध्य प्रदेश क्या है ?
ये महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है। इस योजना में प्रदेश के सभी निराश्रित बुज़ुर्गों को प्रतिमाह वृद्धा पेंशन दी जाएगी। जिस से वो भरण पोषण कर सके वो भी बिना किसी पर आश्रित हुए कर सके।
एमपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ किसे मिलेगा?
प्रदेश के जितने भी बुज़ुर्ग हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष है या 60 वर्ष से अधिक है , वो सभी लोग इस पेंशन योजना के तहत लाभ लेने के अधिकारी होंगे। इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए सभी पात्र बुज़ुर्गों को इसमें आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ प्रदेश के बुज़ुर्ग पुरुष और महिलाएं दोनों ले सकते हैं। ये योजना महाराष्ट्र प्रदेश के लिए ही है।
मध्यप्रदेश में वृद्धा पेंशन कितनी मिलती है?
एमपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रतिमाह 1,000 रूपये मिलते है।
वृद्धा पेंशन योजना मध्य प्रदेश के लिए क्या पात्रता है ?
इस योजना के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
आवदेन करने वाले बुज़ुर्ग की आयु 60 वर्ष या उस से अधिक होनी चाहिए।
योजना के अंतरगत वही वृद्धजन (महिला या पुरुष ) आवेदन कर सकते हैं जो निराश्रित हों।
इसके अतिरिक्त ये आवश्यक है कि आवेदन करने वाले बुज़ुर्ग व्यक्ति का नाम समग्र पोर्टल पर पहले से अंकित हो।
आवेदन करने वाला व्यक्ति सरकारी कर्मचारी न रहा हो।
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने हेतु कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी ?
आवेदन करने से पूर्व सभी पात्र व्यक्तियों को कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को तैयार करना होगा। आगे हम उन्ही दस्तावेज़ों की सूची प्रदान कर रहे हैं। कृपया आवेदन से पूर्व इस सूची को पढ़कर अपने दस्तावेज़ों को जांच लें।
आवेदक की 3 फोटो , आवेदन करने वाले वृद्ध की निराश्रित होने का प्रमाण पत्र,आवेदक की आयु की पुष्टि के लिए प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड )
समग्र आईडी जो 9 अंको की होती है। मूल निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र
बुज़ुर्ग व्यक्ति का आधार कार्ड,आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर
आवेदक का बैंक खाता नंबर
बीपीएल राशन कार्ड
वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन कैसे करें ?
आपको इसके लिए समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। इसकी मदद से आप मध्य प्रदेश सरकार की सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। विस्तार से जानने के लिए कृपया हमारे आर्टिकल को पढ़ें। आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया को सरल शब्दों में बताया गया है।
क्या इस योजना में लाभार्थी सूची और पेंशन पासबुक ऑनलाइन माध्यम से देखे जा सकते हैं?
जी हाँ इसमें आपको ऑनलाइन माध्यम से अपनी पेंशन पासबुक और लाभार्थी सूची ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको मध्य प्रदेश की सामजिक सुरक्षा पोर्टल पर जाना होगा जहाँ से आपको इस बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
एमपी वृद्धा पेंशन का आवेदन किस वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है ?
वृद्धा पेंशन योजना मध्य प्रदेश में आवेदन करने के लिए आपको एमपी की सामजिक सुरक्षा पोर्टल socialsecurity.mp.gov.inपर जाना होगा। इस वेबसाइट का लिंक आप हमारे इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर
जैसा कि इस लेख में हमने आपको मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन करने और इससे संबंधित अनेक जानकारी उपलब्ध कराई है। यदि आप योजना से जुडी किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जायेगा। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी के माध्यम से सहायता मिलेगी।