देश में केंद्र सरकार ने वर्ष 2009 में एक अधिनियम के तहत शिक्षा का अधिकार प्रणाली को शुरू किया था। इसको RTE (Right To Education) के नाम से जानते हैं। इसमें देश के सभी राज्यों के विद्यालयों में प्रवेश दिए जाते हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश राज्य में RTE के अंतर्गत छात्रों को प्रवेश मिल रहा हैं।
यूपी आरटीई प्रवेश में सामाजिक रूप से वंचित परिवारों के बच्चो को निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों में प्रवेश मिलता हैं। योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को यूपी आरटीई 25 प्रवेश आवेदन भरना हैं। ये आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से मिलेगा।
यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे को इस आयु में प्रवेश दिलाने में रूचि रखता हो तो वे इस लेख में बताई जा रही आवदेन एवं अन्य जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन 2023
सभी बच्चो के लिए शिक्षा एक अनिवार्य तत्व हैं। शिक्षा के बिना एक भावी नागरिक और समाज की कल्पना करना नामुमकिन हैं। इसी कारण से यूपी आरटीई प्रवेश प्रणाली में 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे आवदेन के पात्र होंगे। अधिनियम आने के समय आरटीई में कक्षा-8 ही आती थी परन्तु 2019 में संसोधन के बाद कक्षा-12 तक की मान्यता मिल गयी हैं। यूपी सरकार छात्रों के बेसिक शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए मिशन प्रेरणा भी शुरू कर चुकी है।
आरटीई यूपी प्रवेश
लेख का विषय | RTE प्रवेश आवदेन प्रपत्र |
लाभार्थी | राज्य के निर्धन बच्चे |
उद्देश्य | निर्धन परिवार के बच्चो को शिक्षित करना |
श्रेणी | राज्य सरकार स्तरीय |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rte25.upsdc.gov.in/index.aspx |
यूपी आरटीई आवेदन के लिए निर्देश
- अभिभावकों को अपने बच्चे को अधिनियम 2009 की धारा 12-1 (ग) के तहत प्रवेश के लिए पोर्टल में उपलब्ध ई-प्रपत्र से आवेदन करना होगा।
- आवदेन से पहले पोर्टल पर उपलब्ध “यूजर मैन्युअल” विकल्प से सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
- आवेदन में अभिभावक अपनी रूचि से वरीयता क्रम में आसपास के विद्यालय चुनेगे।
- यूपी निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार नियमावली 2011 के अनुसार आसपड़ोस विद्यालय परिभाषा के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी छात्र के प्रवेश में उचित कार्यवाही करेंगे।
- यदि आवदेक के समीप ऐसा कोई विद्यालय पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हैं किन्तु अभिभावक उसे चुनना चाहते है तो विद्यालय का नाम एवं डिटेल्स पोर्टल में डालना होगा।
- इस प्रकार के विद्यालयों को बेसिक शिक्षा अधिकारी से जांचने के बाद प्रामाणिक रूप से पोर्टल के मुख्य डाटा में शामिल किया जायेगा।
- अभिभावको को ऑनलाइन आवेदन करने का अधिकतम प्रयास करना होगा।
- यदि कोई अभिभावक ऑफलाइन आवेदन करता हैं तो बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारी से आवेदन प्रपत्र को सत्यापित करवाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
- बेसिक शिक्षा निदेशक के पास पोर्टल के सही प्रकार से क्रियान्वन की जिम्मेदारी होगी।
यूपी आरटीई में जरुरी पात्रताएँ
- अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी हो।
- अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख से कम हो।
- आवेदन करते समय आवेदक के पास जरुरी प्रमाण पत्र उपलब्ध हो।
- आरटीई में बिना माता-पिता के बच्चे, अकेली माता के बच्चे, बेसहारा बेघर बच्चे, विधवा के बच्चो को प्रवेश मिलेगा।
- दिव्यांश बच्चा प्रवेश के लिए आवदेन कर सकेगा यद्यपि दिव्यांश प्रमाण पत्र हो।
- आवेदन के समय बच्चे की आयु के आधार पर निम्न कक्षाओं में प्रवेश मिलेगा
- एलकेजी/ यूकेजी – शैक्षिक सत्र (1 अप्रैल) को बच्चे की आयु 3 वर्ष से 6 वर्ष के मध्य हो।
- पहली कक्षा – बच्चे की आयु 6 वर्ष हो।
यूपी आरटीई में प्रवेश में जरुरी प्रमाण पत्र
- बच्चे का नवीनतम पासपोर्ट फोटो।
- आवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली/ पानी बिल की रसीद इत्यादि)
- बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड इत्यादि)
- स्व प्रमाणित शैक्षिक प्रमाण पत्र।
- अभिभावक का पेन कार्ड।
- जाति प्रमाण पत्र।
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
- बैंक पासबुक
- अभिभावक का आय प्रमाण पत्र।
यूपी आरटीई पोर्टल पर मैप्ड विद्यालय लिस्ट देखना
- सर्वप्रथम यूपी आरटीई पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/index.aspx ओपन करें।
- होम पेज के बाई ओर “List Of Mapped School” विकल्प चुने।
- नए पेज में मैप्ड स्कूल मेनू के अंतर्गत सम्बंधित फ़ील्ड्स (ज़िले का नाम, एरिया टाइप -ग्रामीण/ शहरी, ब्लॉक, ग्राम पंचायत/वार्ड) भरकर विद्यालय डिटेल्स देखे
- विद्यालय को चुनकर नोट कर लें और आवेदन करने में प्रयोग करें।
यूपी आरटीई प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आरटीई यूपी की आधिकारिक वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/ ओपन करें।
- होम पेज में दायी ओर “ऑनलाइन आप्लिकेशन/ स्टूडेंट लॉगिन” विकल्प चुने।
- स्टूडेंट पंजीकरण फॉर्म में ज़िले का नाम, छात्र का नाम, जन्मतिथि, शहर/ ब्लॉक का नाम, मोबाइल नंबर, लिंग और कॅप्टचा कोड आदि जानकारी को सही प्रकार से भरकर “Register” बटन दबा दें
- मिले पंजीकरण संख्या को नोट कर ले और “Complete The Form” बटन दबा दें
- नए पेज में बच्चे के माता-पिता के व्यक्तिगत जानकारी जैसे – पिता-माता का नाम, मोबाइल नंबर, पता, स्थाई पता, वार्ड इत्यादि को भरें।
- फिर मांगे जा रहे प्रमाण पत्रों के इमेज (साइज 100 KB हो) अपलोड करें।
- अगले विंडो में छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो (साइज 100 KB हो) अपलोड करें।
- आपको स्क्रीन पर आवदेन प्रपत्र सभी जानकारियों के साथ प्रदर्शित होगा।
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ‘ना’ लें अपितु सही प्रकार से जाँच करे और गलत होने पर “एडिट” करें।
- सही पाने पर या एडिट के बाद आवदेन प्रपत्र का “फाइनल प्रिंट” विकल्प से प्रिंट कर लें।
- आवदेन प्रपत्र का फाइनल प्रिंट लेने के बाद आपको स्क्रीन पर आवेदन पूर्ण होने का सन्देश प्राप्त होगा।
- ऐसे छात्र का यूपी आरटीई आवेदन पूर्ण हो जायगा।
यूपी आरटीई प्रवेश के आवेदन की स्थिति देखना
- सर्वप्रथम यूपी आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/index.aspx पर जाए।
- होम पेज के बाई ओर “स्टूडेंट एप्लीकेशन स्टेटस” विकल्प चुने।
- आवेदन स्थिति मेनू में ज़िले, पंजीकरण आईडी, सुरक्षा कोड दर्ज़ करके “सर्च” बटन दबा दे।
- आवदेन की स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायगी।
आवदेन की सत्यापन प्रक्रिया
- बच्चे के प्रवेश का आवेदन सफलतापूर्वक करने के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा सफल बच्चो की सूची पोर्टल पर अपलोड की जायगी।
- अभिभावक द्वारा बच्चे के प्रवेश के लिए पोर्टल पर एक से ज्यादा आवदेन जमा करने पर सभी आवेदनों में से अंतिम आवदेन के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
- असफल/ अयोग्य आवेदन पत्रो के सूची अलग निरस्ती का कारण के साथ पोर्टल पर अपलोड होगी।
यूपी आरटीई में प्रवेश की लॉटरी प्रक्रिया
अभिभावकों द्वारा विद्यालय में प्रवेश के लिए किये गए आवदनो पर प्रवेश के आवंटन का काम ज़िले स्तर पर केंद्रीकृत लॉटरी के से होता हैं। लॉटरी की प्रक्रिया निम्न बिंदुओं में होगी –
- जिलाधिकारी के द्वारा पोर्टल पर लॉटरी की तिथि एवं प्रक्रिया प्रेषित होगी जिसे अभिभावक लॉगिन करके देख सकते हैं।
- सबसे पहले सभी सफल आवेदकों को एक रैंडम नंबर मिलेगा।
- प्राप्त लॉटरी नंबर के आरोही क्रम में अभिभावकों को उनकी वरीयता सूची के आधार पर विद्यालय मिलेगा।
- विद्यालय आवंटन का काम होने पर चुने गए विद्यालयों को पंजीकृत ईमेल से बच्चो के नामो की सूची पहुंचाई जायगी।
- सम्बंधित विद्यालय पोर्टल से अपना नाम एवं उसमे प्रवेश लेने वाले बच्चो के नाम की सूची ले सकते हैं।
- लॉटरी का कार्य पूर्ण होने के बाद चयनित एवं असफल आवेदकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचना मिलेगी।
यूपी आरटीई में विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया
जो अभिभावक लॉटरी प्रक्रिया में सफल हो जायगे उनको विद्यालय द्वारा लॉटरी परिणाम के अनुसार सम्बंधित विद्यालय प्रवेश प्रदान करेंगे। बच्चे के प्रवेश प्रक्रिया निम्न बिन्दुओं में होगी –
- आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार सम्बंधित विद्यालय की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शैक्षणिक स्तर आरम्भ होने पर (1 अप्रैल) बच्चे की उम्र 03 वर्ष से 06 वर्ष पाए जाने पर प्रवेश मिलेगा।
- बच्चे की उम्र 1 अप्रैल में 6 वर्ष से अधिक होने पर विद्यालय बच्चे का नामांकन कक्षा 1 में करेगा।
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालयों को एनआईसी से प्रेषित एक विद्यालय लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सूचना दी जायगी।
- प्रवेश प्रक्रिया के दौरान पोर्टल पर लॉगिन आईडी से लॉगिन करके अभ्यर्थी की आवदेन संख्या डाली जायगी जिसकी सूचना ओटीपी/ एसएमएस से पंजीकृत मोबाइल नंबर मिलेगी।
- अभ्यर्थी द्वारा ओटीपी सत्यापित करके प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी।
- अभ्यर्थी की उपस्थिति में पोर्टल पर डाले गए प्रमाण पत्रों को डाउनलोड किया जायगा।
- प्रवेश प्रक्रिया के पूर्ण करने के बाद विद्यालय प्रवेश की स्थिति को पोर्टल पर प्रदर्शित करेगा।
- विद्यालयों द्वारा अभ्यर्थी को प्रवेश ना देने पर इसका कारण प्रधानाचार्य द्वारा पोर्टल पर डाला जायेगा।
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों की सूची का सत्यापन करने के बाद डिजिटल हस्ताक्षर के साथ पोर्टल पर डालेंगे।
- नामांकन की यह सूची शिक्षा निदेशक (बेसिक) एवं राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान को सौप दी जायगी। इसके आधार पर वे विद्यालयों को छात्रों की फीस आवंटित कर देंगे।
यूपी आरटीई प्रवेश से जुड़े प्रश्न
यूपी आरटीई के लिए किन बच्चो का चयन होता हैं?
योजना के अंतर्गत वे बच्चे जो वित्तीय रूप से कमज़ोर परिवारों से सम्बंधित हैं उन्हें इस अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अंतर्गत 25 प्रतिशत आरक्षण के द्वारा निजी विद्यालयों में शिक्षा का अवसर दिया जायगा।
आरटीई प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनने के लिए यूपी बेसिक शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर आरटीई प्रवेश आवदेन लिंक प्रदर्शित हो रहा होगा, इसको क्लिक कर लें। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व सभी निर्देश पढ़कर ही आवदेन करें और आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने पर अपना पंजीकरण नंबर अवश्य प्रिंट करके सुरक्षित रख लें
क्या यूपी RTE में विद्यालय प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं?
यदि अभिभावक ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो पोर्टल पर इसकी प्रक्रिया दी गई हैं।
यूपी आरटीई में हेल्पलाइन नम्बर क्या है?
यूपी आरटीई में कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0522-2782853 पर संपर्क करना हैं। या ईमेल एड्रेस [email protected] पर मेल भेज सकते हैं।