उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिको को राहत पहुँचाने के लिए एक बहुत लाभप्रद योजना को शुरू किया हैं। सरकार द्वारा समाज के कमज़ोर वर्ग से सम्बंधित लोगो की सहायता और सुधार के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को समय-समय पर लाने का कार्य किया जाता हैं।
इस क्रम में बिजली बिल माफ़ी योजना के अंतर्गत नागरिको को सिर्फ 200 रुपए के बिजली बिल को ही अदा करना होता हैं। यदि बिल की राशि 200 रुपयों से कम होती हैं तब सिर्फ मूल बिल राशि को ही देना होगा।
राज्य में जिन लोगो के बिजली बकाया बिल अधिक होता हैं तो उन पर अत्यधिक चार्ज लग जाता हैं। इस प्रकार की स्थिति में सरकार UP Bijli Bill Mafi Yojana के द्वारा चार्ज को माफ़ कर सिर्फ मूल बिल भरने का मौका देती हैं।योजना का लाभ लेने के लिए बिजली उपभोक्ता को सिर्फ एक पंखा, ट्यूबलाईट एवं टेलीविज़न विद्युत उपकरणों के प्रयोग करने वाला होगा।
योजना का लाभ उन लोगो को नहीं मिल सकेगा जो 1 हज़ार वाट से अधिक के एसी, हीटर आदि का इस्तेमाल कर रहे हो। जो घरेलू बिजली उपभोक्ता सिर्फ 2 किलोवाट अथवा उससे कम बिजली का प्रयोग करते हो वे ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
सरकार योजना के माध्यम से छोटे ज़िले एवं गांव के लगभग 1.70 करोड़ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में माफ़ी प्रदान करेगी। यदि कोई यूपी में कोई व्यक्ति बिजली बिल का भुगतान करने में असमर्थ हो रहा हो तो वे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़कर बिजली बिल माफ़ी योजना की जानकारी ले सकते हैं।
योजना का नाम | बिजली बिल माफ़ी योजना |
सम्बंधित विभाग | उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन |
कार्यान्वक | उत्तर प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निर्धन नागरिक |
माध्यम | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | uppcl.mpower.in |
यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना का उद्देश्य
वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री ने पद पर आने से पूर्व ही इस प्रकार की योजना का वादा किया था, जिसे सीएम ने पद सम्हालते ही पूरा किया हैं। चूँकि कोरोना काल के बाद राज्य की जनता को बहुत सारी आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा हैं। इसी वजह से राज्य में 1.70 करोड़ लोगों के बिजली बिल बकाया रह गए हैं।
लाभार्थी को प्रत्येक माह बिजली बिल की निर्धारित राशि के रूप में 200 रूपए ही अदा करने होंगे। UP Bijli Bill Mafi Yojana को लाने में सरकार का मुख्य उद्देश्य पिछड़े इलाक़ो में निवास करने वाले वंचित समाज के लोगो को आर्थिक रूप से मदद करके कुछ बिजली बिल से सम्बंधित परेशानी से बाहर लाना।
उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफ़ी योजना के लाभ
- UP Bijli Bill Mafi Yojana के अंतर्गत छोटे ज़िले और गांव के परिवारों को लाभार्थी बनाने का प्रयास किया हैं।
- लाभार्थी को प्रत्येक माह 200 रुपए बिजली बिल को ही अदा करना होगा।
- योजना के अंतर्गत 1.70 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ़ किया जायेगा।
- घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को कोरोना काल के बाद आर्थिक मदद होगी।
- बिजली बिल के भुगतान से सम्बंधित योजना से वंचित और पिछड़े वर्गों के लोगो को आर्थिक चिंता से मुक्ति मिलेगी।
- व्यावसायिक उपभोक्ताओं को योजना में नहीं लिया जायेगा जिससे अधिक घरेलू उपभोक्ताओं की सहायता होगी।
- योजना के अंतर्गत “वन टाइम सेटलमेंट” के द्वारा उपभोक्ता को चार्ज में 50 प्रतिशत की रियायत मिलेगी।
इसे भी पढ़े : उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऐसे करें आवेदन
यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना के लिए पात्रताएँ
- आवदेक को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना होगा।
- वह एक घरेलू बिजली उपभोक्ता हो।
- व्यावसायिक बिजली उपभोक्ता योजना के लिए अपात्र होंगे।
- व्यक्ति को छोटे ज़िले अथवा गाँव का निवासी होना चाहिए।
- उपभोक्ता के घर में सिर्फ 1 पंखा, ट्यूबलाईट एवं टेलीविज़न ही होना चाहिए।
- घर का बिजली खर्च सिर्फ 2 किलो वाट या उससे कम होना चाहिए।
बिजली बिल माफ़ी योजना के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पुराने बिजली बिल की रशीदें
- उपभोक्ता के बैंक खाते का विवरण
- मोबाइल नंबर
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
राज्य के वे व्यक्ति जो योजना के लिए तय की गयी आवश्यक पात्रताओं को पूर्ण करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके लाभार्थी बन सकते हैं। वेबसाइट से UP Bijli Bill Mafi Yojana के लिए आवदेन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं –
- सर्वप्रथम आवदेक अपने ब्राउज़र पर यूपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm को ओपन कर लें।
- वेब साइट के होम पेज पर आवेदन प्रपत्र को विकल्प को चुने।
- आवेदन प्रपत्र पीडीएफ रूप में दिखाई देगा इसको डाउनलोड करके प्रिंट लें लें।
- मांगी जा रही सभी जानकारियों को भर दे और सभी जरूरी प्रमाण पत्र को संलग्न कर दें।
- इस प्रकार से तैयार आवेदन प्रपत्र को अपने पास के बिजली विभाग में जमा कर आये।
- आपके आवेदन प्रपत्र की जाँच और सत्यापन के बाद आपको बिजली बिल माफ़ी योजना का लाभार्थी बना दिया जायेगा।
यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में उपभोक्ता से सम्बंधित बिल भुगतान एवं अन्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आवदेक उत्तर प्रदेश कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
- वेबसाइट की होम मेनू में ओटीएस/बिल भुगतान विकल्प को चुन लें।
- आपको एक नई विंडो में अपना अकाउंट नंबर के साथ कॅप्टचा कोड को टाइप करके “सबमिट” बटन दबाना होगा।
- आपको अपने अकाउंट से सम्बंधित पुराने सभी बिल, ब्याज दरे एवं किश्तों की राशि प्रदर्शित होगी।
- आपको तारीख के अनुसार अपनी किश्तों हो अदा करना होगा।
उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफ़ी योजना के कुछ तथ्य
- डिफॉल्टेर उपभोक्ता के विवादित बिल राशि के कटे संयोजन पर बिल आते रहने पर बिल का संयोजना करवाना होगा।
- बिजली बिल के संशोधन एवं अवास्तविक बिल राशि के सुधार के लिए उपखण्ड अधिकारी/जेई से निम्न पद का कर्मचारी मान्य नहीं होगा।
- यदि किसी उपभोक्ता के परिसर में बिजली के संयोजन के मामले में राजस्व निर्धारित कर बिल बनाया हो तो वे योजना के अंतर्गत आएँगे।
- सरकार को जमा की जाने वाली न्यूनीकरण शुल्क राशि भी योजना के अंतर्गत आएगी।
- स्थाई रूप से काटे गए बकायेदारों के कनेक्शन भी इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित होंगे।
- बिजली बिल से सम्बंधित न्यायालयों में लंबित मामलों को भी योजना से समाधान के ओर ले जाया जायेगा यद्यपि उपभोक्ता को एक शपथ पत्र देना होगा कि समाधान होने पर वे न्यायालय से अपना वाद ले लेंगे।
यूपी बिल माफ़ी योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न
यूपी बिजली माफ़ी योजना का लाभार्थी कौन हो सकते हैं?
उत्तर प्रदेश राज्य के छोटे ज़िले और गांव के वे नागरिक जो 2 किलो वाट से कम क्षमता वाले बिजली मीटर या इससे कम वाले उपभोक्ता हो।
क्या बिजली माफ़ी योजना का लाभ इसी वर्ष मिलेगा?
वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ भविष्य के वर्षो में भी मिलने वाला हैं, यद्यपि कोई अन्य योजना आने पर ही इसे रोका जा सकेगा।
योजना के लिए बीपीएल कार्ड धारक लोग भी कर सकते हैं?
जी हाँ, बीपीएल श्रेणी में आने वाले नागरिक भी इस योजना के लिए आवदेन करके लाभान्वित हो सकते हैं।
यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना से सम्बंधित समस्या आपने पर हेल्प लाइन नंबर क्या होगा?
बिजली बिल माफ़ी योजना के सम्बन्ध में किसी अन्य प्रकार की जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करना होगा।