स्ट्रीट वेंडर लोन योजना-केंद्र सरकार द्वारा देश के असंगठित क्षेत्रों से जुड़े कमजोर आय वर्ग नागरिकों को कोरोना संक्रमण के दौरान आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए स्ट्रीट वेंडर लोन योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना के माध्यम से देश के स्ट्रीट वेंडर्स के समग्र विकास और आर्थिक उत्थान के लिए सरकार आर्थिक तंगी से जूँझ रहे नागरिकों को योजना के तहत 10,000 रूपये के ऋण की सुविधा मुहैया करवा रही है, जिसे 10,000 रुपये स्पेशल क्रेडिट का नाम दिया गया है। जिससे ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में रहने वाले स्ट्रीट वेंडर्स बिना किसी समस्या के अपने व्यापार को फिर से शुरू कर सकेंगे।

देश के स्ट्रीट वेंडर्स किस तरह सरकार द्वारा शुरू की गई स्ट्रीट वेंडर लोन योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इस योजना के माध्यम से उन्हें क्या लाभ प्राप्त होगा, आवेदन हेतु आवेदक को इसकी किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और आवेदन की क्या प्रक्रिया है इसकी पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
स्ट्रीट वेंडर 10,000 रुपये स्पेशल क्रेडिट लोन योजना
स्ट्रीट वेंडर लोन योजना जैसा की हम सभी जानते हैं की कोरोना संक्रमण के दौरान देशभर में लॉकडाउन लगने से बहुत से कामगारों का रोजगार छूट जाने के कारण उनके पास आय का कोई साधन नहीं बचा और इससे उनके परिवारों को खाने-पीने की समस्या का समाना करना पड़ा। ऐसे में देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवारों को फिर से उनके कारोबार को दोबारा शुरू करने में सहयोग देने के लिए सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर 10,000 रुपये स्पेशल क्रेडिट लोन योजना की शुरुआत की गई है।
जिसके माध्यम से सरकार जरूरतमंद स्ट्रीट वेंडर्स, छोटी दूकान वाले, ठेले वाले, रेहड़ी वालों को 10,000 रूपये लोन की सुविधा दी जाएगी। यह लोन राशि न्यूनतम 2000 रूपये से 10000 रूपये के बीच होगी। इस योजना के माध्यम से देश के 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ दिया जाएगा।
Street Vendors Loan Scheme Details
योजना का नाम | स्ट्रीट वेंडर लोन योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
योजना के लाभार्थी | देश के सभी स्ट्रीट वेंडर्स |
उद्देश्य | नागरिकों को खुद के व्यवसाय की शुरुआत के लिए लोन की सुविधा प्रदान करना |
ऋण राशि | 10000 रूपये |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.india.gov.in |
pmsvanidhi.mohua.gov.in |
स्ट्रीट वेंडर लोन योजना के लाभ
योजना के अंतर्गत आवेदक लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- स्ट्रीट वेंडर लोन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के समय देश के स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
- Street Vendor Yojana के माध्यम से लभार्थियों को खुद के रोजगार की दोबारा शुरू करने के लिए 10,000 रूपये के ऋण की सुविधा दी जाएगी।
- योजना के माध्यम से देश के 50 लाख लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा।
- केंद्र सरकार द्वारा योजना के बेहतर संचालन के लिए 5000 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।
- Street Vendor Yojana के अंतर्गत मिलने वाला ऋण प्राप्त कर लाभार्थी अपने रोजगार की शुरुआत बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे।
- देश के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा।
Street Vendor Yojana की पात्रता
स्ट्रीट वेंडर लोन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले नागरिकों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा जो कुछ इस प्रकार है।
- Street Vendor Yojana के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- देश के स्ट्रीट वेंडर्स, ठेले, रेहड़ी वाले आदि योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
- योजना के तहत वह स्ट्रीट वेंडर्स जिन्होंने कोरोना के चलते अपना रोजगार खो दिया है या वह अपने रोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं।
Street Vendors Loan Yojana आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
स्ट्रीट वेंडर लोन योजना आवेदन प्रक्रिया
स्ट्रीट वेंडर लोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Apply loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज में अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना है। और send otp के विकल्प में क्लिक करना है।
- पंजीकृत मोबाइल में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपका नाम, पिता का नाम, पता, व्यवसाय आदि जानकारी सही से भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को उसके साथ अपलोड कर देना होगा।
- अब आखिर में फॉर्म की पूरी जाँच करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह आपकी Street Vendor yojana में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
स्ट्रीट वेंडर लोन योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।