Shirdi Darshan Ticket Booking: – हैलो दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की महाराष्ट्र के शिरडी साई धाम में प्रत्येक वर्ष लाखों साईं भक्त बाबा के दर्शन को आते हैं। शिरडी का साईं बाबा मंदिर का एक बहुत प्रसिद्ध और विश्वविख्यात धाम है। आपको बता दें की अब साईं भक्तों के लिए महाराष्ट्र सरकार के आधीन “श्री साईंबाबा संस्थान” ने फिर से एक बार शिरडी साईं धाम दर्शन सेवा शुरू कर दी है। महामारी के समय के बाद 7 अक्टूबर 2021 से श्री साईं बाबा दर्शन सेवा भक्तों के लिए शुरू कर दी गई है। इस लेख में आपको शिरडी के साईं बाबा के दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Shirdi Darshan Ticket Booking) से जुडी जानकारी दी जा रही है।

Shirdi Darshan Ticket Booking
Shirdi Darshan Ticket Booking – साईं धाम के दर्शन के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको श्री साईं संस्थान दर्शन की आधिकारिक वेबसाइट online.sai.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आगे आर्टिकल में आप श्री साईं संस्थान दर्शन की सभी ऑनलाइन सेवाएँ (जैसे :- पूजा, आरती, सदस्यता, कमरा व रहने की व्यवस्था, डोनैशन आदि ) के बारे मैं जान पायेंगे। इसलिए कृपया Shirdi Darshan Ticket Booking आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
श्री साईं बाबा का संक्षिप्त परिचय
Shirdi Darshan Ticket Booking – साईं बाबा के भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भक्त व अनुयायी हैं बाबा के भक्त व श्रद्धालु बाबा को “शिरडी के साईं बाबा ” के नाम से भी जानते हैं। ऐसा माना जाता है की साईं बाबा एक संत, साधु व फकीर थे। साईं बाबा कौन थे, कहाँ के रहने वाले थे , उनके माता – पिता कौन थे, इन सभी चीजों के बारे में कोई भी प्रमाणिक दस्तावेज व जानकारी आज तक उपलब्ध नहीं है। साईं बाबा के जन्म और माता – पिता के विषय में जानकारी हमेशा से ही एक विवाद का विषय रहा है।
बस आप यह समझ लीजिए की साईं बाबा महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले के रहटा तहसील के अंतर्गत शिरडी गावं में रहने वाले लोगों को सन 1854 में एक नीम के पेड़ के नीचे लगभग सोलह साल के बालक के रूप में दिखाई दिए थे जहां बाबा ने बहुत समय तक रहकर लोगों की सेवा, धरम उपदेश आदि का कार्य किये और शिरडी के लोग बाबा को प्यार से साईं या साईं बाबा कहकर बुलाया करते थे जिसके बाद से एक संत फकीर साईं बाबा के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गए। बाबा ने अपना पूरा जीवन सादगी पूर्ण तरीके से बिताया।
15 अक्टूबर सन 1918 को साईं बाबा ने शिरडी धाम में ही अंतिम समाधि ली जिसके बाद यह स्थान शिरडी साईं मंदिर के नाम से जाना जाने लगा। बाबा के पहने जाने वाले कपड़े व बाबा से संबंधित निशानियाँ शिरडी बाबा के धाम में बहुत सहेज के रखी हुई हैं जिसके दर्शन हेतु भक्त व श्रद्धालु आज भी बहुत दूर-दूर से आते हैं।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना रजिस्ट्रेशन
श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान का विवरण
Shirdi Darshan Ticket Booking – श्री साईं बाबा मंदिर धाम की देख रेख का सारा कार्य अब श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान के द्वारा किया जाता हैं। यदि आप भी साईं बाबा के भक्त हैं और बाबा के दर्शन हेतु शिरडी आना चाहते हैं तो आप श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर रेजिस्ट्रैशन कर सकते हैं। श्री साईं धाम की वेबसाइट पर आप मंदिर की आरती व पूजा हेतु ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
साईं संस्थान ने बहुत दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने हेतु कमरों की भी व्यवस्था की हुई है जिसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। धाम आने वाले श्रद्धालु साईं संस्थान के द्वारा पब्लिश किए जाने वाली धार्मिक किताबें ,डायरी, कैलंडर आदि संस्थान के बुक स्टाल से खरीद सकते हैं।
आप इस बात का जरूर ध्यान रखें की साईं संस्थान किसी थर्ड पार्टी या एजेंट के द्वारा पूजा, आरती, कमरों, डोनैशन, सदस्यता आदि की ऑनलाइन बुकिंग नहीं करता है। कोरोना की तीसरी लहर महाराष्ट्र के अंदर कोरोना के नए वैरीयंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने मंदिरों में बटने वाले प्रसाद, शॉल /कपड़े और फूलों पर फिलहाल कुछ समय के लिए बैन लगाया हुआ है। साईं धाम की वेबसाइट पर आप निः शुल्क और पेड दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
क्रम संख्या | श्री साईं बाबा संस्थान के बारे में | संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयां |
1 | संस्थान का नाम | श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान |
2 | शिरडी मंदिर/धाम के स्थान की Location | साईं बाबा का शिरडी धाम मंदिर महाराष्ट्र प्रांत के अहमदनगर जिले के अहमदनगर-मनमाड़ राजमार्ग संख्या-10 पर अहमदनगर जिले से लगभग 83 कि॰मी॰ दूर रहटा तहसील के शिरडी गावं में स्थित है |
3 | साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान का उद्देशय | बाबा के साईं धाम आने वाले साईं भक्त श्रद्धालुओं को ऑनलाइन माध्यम से मंदिर की आरती, पूजा और निः शुल्क दर्शन और अन्य सेवाएँ उपलब्ध करवाना |
4 | ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत | अगस्त 2011 |
5 | पोर्टल की शुरुआत किसके द्वारा की गई | शिरडी के श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान के द्वारा |
6 | श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट | online.sai.org.in |
7 | हेल्पलाइन फोन नंबर | 02423-258956, 02423-258963 +91 7588375204 +91 7588371245 +91 7588373189 +91 7588374469 |
8 | संस्थान का व्हाट्सप्प नंबर | 07720077203 |
9 | साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान के कार्यालय का पता | Chief Executive Officer Shri Saibaba Sanathan Trust (Shirdi) PO – Shirdi, तहसील – Rahata , District – Ahmednagar Pin code – 423109 |
10 | साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान की ऑफिसियल ई – मेल आईडी | saibaba@sai.org.in |
Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online @online.sai.org.in
Shirdi Darshan Ticket Booking – साईं मंदिर के दर्शन श्रद्धालु सिर्फ दिन के समय कर सकते हैं। राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू होने श्रद्धालु रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक मंदिर के दर्शन नहीं कर पाएंगे। यह बात आपको जरूर ध्यान में रखनी है की मंदिर दर्शन के लिए जाते वक्त आपको वही आईडी अपने साथ रखनी हैं जो आपने ऑनलाइन आवेदन के वक्त अपलोड की थी, आईडी के नहीं दिखाए जाने पर या आईडी की सूचनाओं में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर आपको मंदिर दर्शन नहीं करने दिया जाएगा। यदि आप साईं मंदिर के निः शुल्क दर्शन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बाताई गई प्रक्रिया से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- Step 1: – सबसे पहले आपको साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट http://online.sai.org.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Free Darshan” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- Step 2: – इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। फॉर्म में मांगी गई डीटेल जैसे दर्शन की डेट , टाइम स्लॉट , दर्शन करने वालों की संख्या आदि को भरें। तथा इसके बाद अपना और सदस्यों का फोटो आईडी (जैसे :- आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस) अपलोड करें (आईडी फोटो फाइल का अपलोड साइज़ 1 MB से अधिक नहीं होना चाहिए )। फिर इसके बाद “Login” के बटन पर क्लिक कर दें।
- Step 3: – लॉगिन के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपना मंदिर के फ्री दर्शन का पास निकाल पाएंगे । पास को आप एक पीडीएफ़ फाइल के रूप में प्रिन्ट कर सकते हैं ।साईं बाबा मंदिर के दर्शन के वक्त आपको यह पास दिखाना होगा । इस तरह से आप फ्री दर्शन पास के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर पाएंगे।
साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान में पेड दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया तो वही रहेगी जो फ्री दर्शन की है बस आपको दर्शन करने वाले प्रति सदस्य के हिसाब से ₹200/- ऑनलाइन संस्थान को भुगतान करना होगा।
Shirdi Darshan Ticket Booking
साईं ट्रस्ट संस्थान में ऑनलाइन आरती हेतु आवेदन प्रक्रिया
यदि आप साईं बाबा मंदिर की ऑनलाइन आरती सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं आप साईं संस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन आरती में सिर्फ आप मंदिर की मध्याहन आरती जो की दोपहर 12 बजे से लेकर 12.30 बजे तक आधे घंटे की होती है लेकिन आप मंदिर की ऑनलाइन पूजा का लाभ नहीं उठाया पाएंगे क्योंकि महाराष्ट्र राज्य सरकार ने कोरोना गाइड लाइन के तहत अभी कुछ समय के लिए मंदिर की पूजा पर पाबंदी लगाई हुई है। यहाँ नीचे दी गई प्रक्रिया में आप जान पाएंगें की ऑनलाइन मंदिर आरती के लिए कैसे अप्लाइ करना है –
- Step 1: – सबसे पहले आपको साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट http://online.sai.org.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको ” Aarti” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- Step 2: – इसके बाद ओपन हुए फॉर्म में डेट और आरती में मध्याहन आरती के विकल्प को चुनकर बाकी सभी डिटेल्स को भरें। डिटेल्स भरने के बाद आपको आरती के ऑनलाइन बुकिंग के लिए साईं ट्रस्ट संस्थान को ₹400/- का भुगतान करना होगा।
- Step 3: – भुगतान के बाद आप ऑनलाइन आरती बुकिंग की स्लिप का प्रिन्ट निकाल लें। इसके बाद मंदिर में पुजारी को स्लिप दिखाकर आप आरती कर पाएंगे।
शिरडी ट्रस्ट रूम बुकिंग ऑनलाइन प्रक्रिया
यदि आप शिरडी में रहने की व्यवस्था के लिए ‘शिरडी ट्रस्ट रूम बुकिंग’ करना चाहते हैं तो साईबाबा संस्थान ने शिरडी भक्त निवास बुकिंग की व्यवस्था दी हुई है। यहाँ हम आपको शिरडी ट्रस्ट रूम बुकिंग ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे –
- Step 1: – सबसे पहले आपको साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Accommodation” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- Step 2: – इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। फॉर्म में आपको AC और NonAC दोनों तरह के रूम के विकल्प दिख जाएंगे आप अपनी सुविधा अनुसार रूम बुक कर सकते हैं। रूम का किराया ₹200/- से लेकर ₹900/- तक हो सकता है।
- Step 3: – कमरे आप साईबाबा ट्रस्ट के निमलिखित आश्रमों में बुक कर सकते हैं –
- साईं भक्त निवास
- द्वारवाती
- साईं आश्रम भक्तनिवास
- साईं आश्रम धर्मशाला
- साईं प्रसाद निवास स्थान
- साईं उद्यान
- कमरों के ऑनलाइन बुक करने के कुछ दिशा निर्देश इस प्रकार से हैं –
- महराष्ट्र में पानी की कमी के कारण कमरे पर आपको सिर्फ रात के 3 बजे से लेकर सुबह के 9 बजे तक ही गरम पानी का उपयोग करने को मिलेगा।
- श्रद्धालु कमरे का चेक इन सुबह 11 बजे से लेकर अगले दिन चेक आउट सुबह 11 बजे तक कर सकते हैं ।
- कमरा किसी एक सदस्य को अकेले रहने के लिए नहीं दिया जाएगा।
- यदि आपने कमरा बुक किया है और आपके साथ अन्य सदस्य हैं तो सदस्य आपके परिवार वाले होने चाहिए तभी आपको कमरा रहने के लिए दिया जाएगा।
- कमरे की बुकिंग के वक्त एक श्रद्धालु कमरा चेक इन के लिए एक ही टाइम स्लॉट बुक कर सकता है।
- कमरे के चेक इन के वक्त अपने साथ अपना आईडी साथ में जरूर रखें।
- Step 4: – इस तरह से आप शिरडी में रहने की व्यवस्था हेतु शिरडी भक्त निवास बुकिंग ऑनलाइन व्यवस्था कर पाएंगे।
साईं बाबा ट्रस्ट में दान की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप अपनी इच्छा अनुसार साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान में दान करना चाहते हैं तो आप साईं ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। दान करने की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से है –
- Step 1: – सबसे पहले आपको साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in पर जाना है । वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Donation” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
- Step 2: – इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा । फॉर्म में आप डोनैशन की अलग निम्नलिखित केटेगरी के लिए दान कर सकते हैं ।
- Donation for Charitable/Development Purpose
- Donation for Religious Purpose
- Donation for Free Prasad Bhojan
- Step 3: – इसके बाद बाकी सभी डिटेल्स भरकर “Login” के बटन पर क्लिक कर दें । इस तरह से आप साईं बाबा ट्रस्ट को दान कर पायेंगे ।
साईं बाबा संस्थान ऐप
साईं बाबा संस्थान एप :- साईंबाबा शिरडी” श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी द्वारा विकसित की गई आधिकारिक एप है। एप के माध्यम सभी भक्तगण और श्रद्धालु साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के द्वारा प्रकाशित साहित्य (साई-सचरित्र, साई लीला, आरती) आदि पढ़ सकते हैं। एप की सहायता से आप संस्थान की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। संस्थान के मीडिया के द्वारा प्रसारित साई बाबा के ऑनलाइन दर्शन को (लाइव) देख सकते हैं। एप को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया है। एप डाउनलोड का लिंक आपको नीचे दिया गया है।
आईओएस यूजर के लिए एप डाउनलोड का लिंक :- यहाँ क्लिक करें
एंड्रॉयड यूजर के लिए एप डाउनलोड का लिंक :- यहाँ क्लिक करें
ऑनलाइन फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया
आप चाहें तो वेबसाइट के माध्यम से फीडबैक भी दर्ज कर सकते हैं, जिसके लिए आप यहाँ बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in पर जाना है ।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको नीचे Feedback का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर फीडबैक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डिवोटी रजिस्ट्रेशन, सजेशन आदि भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- इस तरह आपकी ऑनलाइन फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
साईंबाबा संस्थान से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है। और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या आपके मन में कोई डाउट रह गया है और इससे सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं. तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
हेल्पलाइन नंबर
साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान से संबंधित सभी जानकारी लेख में प्रदान कर दी गई है, इसके अतिरिक्त यदि आपको आर्टिकल से संबंधित कोई डाउट हो तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर : +91 7588375204 / 7588371245 / 7588372254 / 7588373189 / 7588374469पर संपर्क करके या ईमेल आईडी : saibaba@sai.org.in पर मेल कर डाउट क्लियर कर सकते हैं।
Shirdi Darshan Ticket Booking से संबंधित प्रश्न
साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान के पोर्टल पर कौन सी सेवाएँ ऑनलाइन उपलब्ध है ?
आगन्तुओं को ये सेवाएँ संस्थान उपलब्ध करवाता है – दर्शन, आरती, रहने के लिए कमरे की बुकिंग, दान, साईं लीला सदस्यता, जीवन सदस्यता, किताबें इत्यादि।
साईं ट्रस्ट संस्थान में पेड दर्शन के लिए शिरडी दर्शन टिकट प्राइस कितना है ?
साईं धाम मंदिर में शिरडी दर्शन टिकट प्राइस प्रति व्यक्ति 200 रुपये शुल्क लिया जाता है।
शिरडी में रहने की व्यवस्था की एडवांस बुकिंग कितने दिन पहले होती हैं ?
साईं ट्रस्ट संस्थान के अंतर्गत शिरडी में रहने की व्यवस्था के लिए कमरों की बुकिंग आप 60 दिन पहले से करा सकते हैं।
ऑनलाइन आरती बुकिंग कैसे करें ?
यदि आप साईं धाम के ऑनलाइन आरती बुकिंग करना चाहते हैं तो आप साईं ट्रस्ट की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आरती के लिंक पर क्लिक कर बुक करा सकते हैं ऑनलाइन आरती बुकिंग मंदिर के मध्याहन आरती के लिए होगी जो दोपहर 12 बजे की जाती है।
आरती बुकिंग के लिए शुल्क कितना है ?
साईं मंदिर में आरती बुकिंग का शुल्क 400 रुपये है जो ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
साईं ट्रस्ट संस्थान में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?
कमरे की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया के बारे में हमने ऊपर आर्टिकल में आपको बताया है आप पढ़ सकते हैं।
साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है?
साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान की ऑफिसियल वेबसाईट online.sai.org.in है
क्या मैं दर्शन/आरती का डेट और टाइम स्लॉट बदल सकता हूँ ?
नहीं एक बार ऑनलाइन तरीके से डेट और टाइम स्लॉट बुक हो जाने पर आप इसको चेंज नहीं कर सकते।
दान करने की रसीद कैसे प्राप्त करें ?
आपके दान की रसीद आपके एड्रैस पर उड़ी – प्रसाद के माध्यम से आप तक पहुंचा दी जाएगी।