SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? SC, ST And OBC Full Form and Meaning in Hindi

दोस्तों अगर देखा जाये तो भारत देश में विभिन्न जाति, धर्म और समुदाय के लोग निवास करते है। हर व्यक्ति किसी ना किसी धर्म जाति समुदाय का होता है, अनेकों जाति और धर्म होने की वजह से सरकार ने सभी जाति धर्म के लोगो को अलग अलग भागों में विभाजित कर दिया है।

SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? जैसा की देखा जाये सरकार के द्वारा विभिन्न प्रजाति, जाति और समुदाय को अलग अलग वर्गों में विभाजित किया गया है, अब अगर कोई भी सरकारी या गैर सरकारी फॉर्म को भरते है, तो उसमें बह्रामंड, क्षत्रिय, शूद्र आदि जाति की जगह SC ( अनुसूचित जाति ), ST ( अनुसूचित जनजाति ), OBC यानी ( पिछड़ा वर्ग ) आदि जानकारी को अपनी जाति के नाम पर दर्ज करते है, इन जातियों के अलावा अल्पसंख्यक श्रेणी के लोगों को भी इसी श्रेणी में रखा गया है। मुश्लिम धर्म के लोग OBC में आते है।

SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? SC, ST And OBC Full Form and Meaning in Hindi
SC, ST And OBC Full Form and Meaning in Hindi

आज आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से सभी जानकारी दी जाएगी, SC, ST और OBC क्या है, SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? इन सभी CATEGORIES के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर देखें।

यह भी देखें >>>eservices.uk.gov.in UK, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र

SC, ST और OBC क्या है?

SC, ST And OBC Full Form and Meaning in Hindi

SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? SC, ST और OBC के छात्र, छात्रा और नागरिको को सरकार के माध्यम से विभिन्न प्रकार का आरक्षण प्राप्त होता है, और सरकारी नौकरी में भी छूट मिलती है। इन जातियों को अलग अलग श्रेणियों में रखा गया है, क्यूंकि ये सामाजिक रूप से पिछड़ी हुई जातियाँ है। भारतीय संविधान में भी इन जातियों को आरक्षण दिया गया है, इन जातियों को आरक्षण देने के पीछे सरकार का मुख्य कारण है, इनको पहचान देना और समाज में अधिकार दिलवाना तथा सरकार के द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ देना है।

वर्तमान में भारत में जातियों को 4 भागों में विभाजत किया गया है। सामान्य जाति, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति। भारत के आज़ाद होने के बाद संविधान में सिर्फ SC और ST जाति को आरक्षण दिया गया है। लेकिन उसके बाद 1987 की रिपोर्ट के बाद OBC को भी आरक्षण प्राप्त हुआ है। आज हम आपको SC ( अनुसूचित जाति ), ST ( अनुसूचित जनजाति ), OBC यानी ( पिछड़ा वर्ग ) के बारे में विस्तृत से बताएँगे।

SC (Scheduled Cast) – अनुसूचित जाति

SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है?

SC का पूरा नाम अनुसूचित जाति है, sc की फुल फॉर्म scheduled cast है। सरकार के द्वारा इस श्रेणी में ऐसी जातियों को रखा गया है, जो सामाजिक रूप से पिछड़ी हुई है, और जिनका समाज में अपना कोई अस्तित्व नहीं है। देश के आज़ाद होने के बाद इन जातियों को बहुत अधिक निचली जाति समझा जाने लगा था, और दिन प्रतिदिन इन जातियों के साथ बहुत अत्याचार भी होते थे, छुआ – छूत भी होता था, कहा जाता है, अगर इस जाति के लोग किसी दूसरी बड़ी जाती के लोगों की कोई वस्तु अगर छू भी देते थे, तो वो उनको ख़राब मानते थे।

SC जाति के लोगों को दलित वर्ग भी कहाँ जाता है, यह समाज में बहुत पिछड़ी हुई जाति है, और साथ ही समाज में पहले इस जाति को बहुत अपमानजनक नजर से देखा जाता था, महात्मा गाँधी जी के द्वारा इन जातियों को हरिजन वा वाल्मीकि नाम दिया गया है।

SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? – SC जाति में 17 पिछड़ी जातियों को जोड़ा गया है, और अनुसूचित जाति में उन जातियों को भी शामिल किया गया है, जो कपडे धोना, नाली साफ करना, मत्स्य पालन आदि कार्य करते है, पहले बड़ी जाति के लोग इन जातियों को छूने भी नहीं देते थे, परन्तु अब समाज में ऐसी स्थिति नहीं है, अब वर्तमान में sc जाति के लोगो की स्थिति को सुधारा गया है, उनको समाज में उनका अधिकार भी दिया गया है, अलग अलग संस्थाओ और कार्यालय में अलग अलग प्रतिशतता के आधार पर SC जाति के लोगों को आरक्षण प्राप्त होता है।

ST (Scheduled Tribes) – अनुसूचित जनजाति

SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? – ST का पूरा नाम अनुसूचित जनजाति है, ST की फुल फॉर्म SCHEDULED TRIBES है। यह भारत की दूसरी आरक्षण जाति है, भारत सरकार के द्वारा इस जाति को भी आरक्षण दिया गया है। इस जाति से जुड़े अधिकतर लोगों को आदिवासी एवं मूल निवासी कहा जाता है, और इनके साथ में कुछ जातियों और भी होती है, जिनको खानाबदोश कहा जाता है। इन जातियों का सामाजिक रूप से बहिष्कार किया गया है, इसी वजह से यह जातियां अभी भी अधिकतर जंगलों में पायी जाती है, ST जाति की दशा SC से बहुत अधिक दयनीय है।

यह जातियां लोगो के द्वारा किये गए बहिष्कार की वजह से जंगलों में रहती है, जिसकी वजह से इनका बाहरी दुनिया से अधिक सम्पर्क नहीं हो पाता है। और सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी इस जाति के लोगों तक नहीं पहुँच पाता है, लेकिन ऐसी बहुत सी जगह है, जहाँ ST जाति के लोगों की स्थिति बहुत अच्छी है, भारत के पुर्वोत्तर में ST जाति के लोगों की स्थिति सही है, और सरकार के द्वारा इनकी स्थिति में सुधार लाने के निरंतर प्रयास भी किये जा रहें है,

भारतीय सरकार के द्वारा प्रयास किये जा रहें है, और भारत सरकार के प्रयास सफल भी हो रहें है। भारत सरकार के द्वारा ST जाति के बालकों को सरकारी नौकरी या प्रशिक्षण संस्थानों में 7.5 % का आरक्षण दिया जाता है। और उनको समाज में उनके अधिकार भी दिलाये जा रहें है।

इसे भी देखें >>>>दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र

OBC (Other Background Classes) – अन्य पिछड़ी जाति

SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? – OBC का पूरा नाम अन्य पिछड़ी जाती है, और OBC की फुल फॉर्म Other Background Classes है। sc और st के बाद यह तीसरी जाति है, जिसको भारतीय सरकार के द्वारा आरक्षण दिया गया है। उच्च और निम्न वर्ग की कई जातियाँ इस श्रेणी में आती है, इस श्रेणी में आने वाली जातियाँ आर्थिक रूप से कमजोर माना जाता है, और यह जाती अर्थी रूप से कमज़ोर होती भी है।

जब संविधान में sc और st को आरक्षण दिया गया था, तो उस समय obc आरक्षण की श्रेणी में नहीं आता था, लेकिन मोरारजी देसाई के द्वारा एक गठन की अगुवाई की गयी, जिसके बाद सबके द्वारा मिलकर सभी जातियों के ऊपर अध्ययन किया गया, इसके बाद इस अध्ययन से यह पता चला की कुछ जातियाँ ऐसी भी है, जो सामान्य जाति से पिछड़ी हुई है। इसके बाद मंडल के द्वारा एक सिफारिश लेटर बनाया गया, और लेटर का नाम OBC रखा गया था।

पिछड़ी जाती के अलावा मुस्लिम समाज यानी अल्पसंख्यक के लोग भी पिछड़ी जाति यानी OBC में ही आते है। पिछड़ी जाति में आने वाले लोगों को सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में आरक्षण दिया गया है। OBC में आने वाले सभी जाती धर्म के लोगों को सरकार के द्वारा 27% का आरक्षण दिया है।

SC, ST और OBC फुल फॉर्म

फुल फॉर्म हिंदी में नामइंग्लिश
ST Full form अनुसूचित जनजाति SCHEDULED TRIBES
SC Full form अनुसूचित जाति Scheduled Cast
OBC Full form अन्य पिछड़ी जाति Other Background Classes

SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

SC, ST And OBC Full Form ?

SC ( Scheduled Cast )
ST ( Scheduled Tribes )
OBC ( Other Background Classes )

SC श्रेणी में किन लोगों को रखा जाता है ?

SC का पूरा नाम अनुसूचित जाति है, sc की फुल फॉर्म scheduled cast है। सरकार के द्वारा इस श्रेणी में ऐसी जातियों को रखा गया है, जो सामाजिक रूप से पिछड़ी हुई है, और जिनका समाज में अपना कोई अस्तित्व नहीं है।

OBC ( Other Background Classes ) – अन्य पिछड़ी जाति में किस श्रेणी के लोगों को रखा जाता है ?

OBC का पूरा नाम अन्य पिछड़ी जाती है, और OBC की फुल फॉर्म Other Background Classes है। sc और st के बाद यह तीसरी जाति है, जिसको भारतीय सरकार के द्वारा आरक्षण दिया गया है।

SC, ST और OBC क्या है?

SC, ST और OBC के छात्र, छात्रा और नागरिको को सरकार के माध्यम से विभिन्न प्रकार का आरक्षण प्राप्त होता है, और सरकारी नौकरी में भी छूट मिलती है। इन जातियों को अलग अलग श्रेणियों में रखा गया है, क्यूंकि ये सामाजिक रूप से पिछड़ी हुई जातियाँ है।

Leave a Comment

Join Telegram