SBI Amrit Kalash Scheme FD Scheme ; SBI अमृत कलश योजना, लाभ, पात्रता, अप्लाई?

हमारे देश के नागरिक फिक्सड डिपॉज़िट में पैसे का निवेश करना सबसे अच्छा मानते है। इसी बात को ध्यान में रखकर स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए SBI अमृत कलश योजना शुरू की है। यह स्कीम अपने लाभार्थी को थोड़े टाइम पीरियड में ज्यादा ब्याज पाने का मौका दे रही है। अमृत कलश योजना में निवेश का फायदा देशी एवं विदेशी एसबीआई ग्राहक ले सकेंगे और बैंक की ओर से स्कीम में 7.1 फीसदी ब्याज दर पर रिटर्न ले सकेंगे। इस स्कीम की एक अन्य खास बात है कि इसमें सीनियर सिटिज़न को 7.60 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा।

जो भी उम्मीदवार अपने बचे धन को निवेश करके अच्छा रिटर्न चाहते है तो वे देश की किसी भी एसबीआई शाखा में जाकर अमृत कलश योजना का अकाउंट ओपन आकर सकते है। इसके अतिरिक्त निवेशक SBI-Yono के जरिये भी अपना एफडी खाता खोल सकते है।

SBI Amrit Kalash Scheme FD Scheme - SBI अमृत कलश योजना
SBI Amrit Kalash Scheme FD Scheme

SBI अमृत कलश योजना (FD Scheme)

देश के बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई ने SBI अमृत कलश योजना नाम की सीमित समय सीमा की स्कीम को घोषित किया है। इस लाभकारी स्कीम में निवेशक को पूरे 400 दिनों के लिए अपने पैसे को फिक्स करना है और इसके लिए लाभार्थी को 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर का लाभ मिलेगा। योजना में वरिष्ठ नागरिको को 7.60 प्रतिशत का अधिक ब्याज दर का लाभ मिल रहा है और इसी प्रकार से बैंक के कर्मचारी एवं पेंशनभोगियों को 1 फीसदी ज्यादा ब्याज दर का फायदा हो रहा है। यह लेख आपको एसबीआई बैंक की इस अमृत कलश योजना के लाभ, पात्रताएँ, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जरुरी जानकारी देने जा रहा है।

SBI Amrit Kalash Scheme

योजना का नामSBI अमृत कलश योजना
सम्बंधित विभागभारतीय स्टेट बैंक (SBI)
उद्देश्यथोड़े समय में अधिक ब्याज का लाभ
लाभार्थीदेश-विदेश के भारतीय
टाइम पीरियड400 दिन
ब्याज दर7.10% (सामान्य नागरिक)
माध्यमऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.onlinesbi.sbi/

SBI बैंक का ब्रांच कोड कैसे पता करें |

SBI अमृत कलश योजना के उद्देश्य

देश के सरकारी बैंक एसबीआई का उद्देश्य ऐसी योजना का नागरिको को देना है जिसमे वे अपने बचत के पैसों को अच्छी ब्याज दर पर निवेश कर सके। इस प्रकार से लोगो में पैसे की बचत एवं निवेश करने की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहक निवेश करके एक अच्छे ब्याज का मुनाफा भी ले सकेगें। ध्यान रखते वाली बात यह भी है कि निवेशक लाभार्थी को SBI अमृत कलश योजना किसी भी प्रकार का जोखिम लिए बिना ही पैसों का लाभ मिल जायेगा।

अमृत कलश योजना के लाभ और मुख्य बिन्दु

  • यह एफडी स्कीम स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने शुरू की है।
  • Amrit Kalash Yojana के लाभार्थी निवेशक को SBI बैंक एक अच्छा ब्याज दर लेने का अवसर दे रहा है।
  • सामान्य निवेशक को मात्र 400 दिनों में 7.10 फ़ीसदी का ब्याज मिल जाएगा।
  • इसके अलावा एक वरिष्ठ नागरिक निवेशक को इसी समयसीमा में 7.60 फ़ीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा।
  • बैंक के स्टाफ और पेंशनभोगी निवेशक को एफडी स्कीम में 1 फ़ीसदी अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ मिल सकेगा।
  • जो भी निवेशक अपने पैसे को 1 से 2 वर्षों के लिए निवेश करने की योजना बना रहे है उनके लिए यह एफडी स्कीम काफी फायदेमंद है।
  • अमृत कलश योजना में 1,00,000 रुपए का निवेश करने पर एक सीनियर सिटिज़न को 8,600 रुपए का ब्याज मिल जाता है।
  • इसी प्रकार से एक सामान्य एफडी निवेशक को 8,017 रुपयों के ब्याज का लाभ मिलेगा।
  • बैंक ने 15 फरवरी 2023 से इस बेहतरीन एफडी स्कीम को शुरू किया है।

अमृत कलश योजना में जरुरी पात्रताएँ

जो भी निवेशक इस अमृत कलश योजना का लाभ लेने की इच्छा रखते है उनके लिए बैंक ने कुछ पात्रताएँ भी तय की है जोकि इस प्रकार से है –

  • इस एफडी स्कीम का खाता भारतीय नागरिक खोल सकते है।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 19 साल हो।
  • योजना में आम जनता, सीनियर सिटीजन, बैंक स्टाफ एवं पेंशनभोगी इत्यादि आवेदन कर सकेंगे।

अमृत कलश योजना में जरुरी प्रमाणपत्र

बैंक द्वारा एफडी स्कीम के लिए जरुरी पात्रताएँ पूरी करने वाले उम्मीदवार निम्न प्रमाण-पत्र के साथ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है –

  • आधारकार्ड
  • आईडी
  • आयु का प्रमाणपत्र
  • आय का प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • ईमेल आईडी

अमृत कलश योजना की आवेदन प्रक्रिया

बैंक द्वारा तय की गयी योजना सम्बंधित योग्यताएँ एवं प्रमाणपत्र रखे वाले उम्मीदवार नीचे दी गयी आवेदन प्रक्रिया से एफडी योजन के लाभार्थी बन सकते है –

  • सबसे पहले आप अपने क्षेत्र के एसबीआई बैंक की शाखा में जाए या जिस एसबीआई शाखा में अकाउंट है वहाँ जाये।
  • बैंक के सम्बंधित कर्मचारी से SBI अमृत कलश योजना (एफडी स्कीम) के लिए आवेदन फॉर्म को माँगे।
  • अब आपने आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
  • इसके बाद आपने फॉर्म के साथ मांगे गए सभी जरुरी प्रमाण पत्रों को संलग्न करना है।
  • इस प्रकार से तैयार फॉर्म को आपने सम्बंधित कर्मचारी के पास जमा कर देना है।

यह भी पढ़ें :- Amrit Mahotsav FD: आईडीबीआई बैंक की एफडी स्कीम,

एसबीआई ने एफडी-आरडी योजना के ब्याज बढ़ाये

  • इस वित्त वर्ष से एसबीआई बैंक ने अपने निवेशकों के लिए एफडी एवं आरडी योजनाओं में ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है।
  • अब एसबीआई बैंक के आम निवेशक को 2 करोड़ रुपयों से कम राशि की FD करने पर 7 दिन से 10 वर्षों के लिए 3 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक ब्याज दरों का रिटर्न मिलेगा।
  • इसी प्रकार से एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिक निवेशकों के लिए 3.50 फीसदी से 7.25 फ़ीसदी तक के ब्याज दर का रिटर्न देने की घोषणा की है।
  • इसके अतिरिक्त बैंक ने 1 वर्ष से 10 वर्षों की अवधि के लिए RD योजना में निवेशक को 6.80 से 6.50 प्रतिशत का ब्याज देना है।
  • इस प्रकार से एसबीआई बैंक के एफडी एवं आरडी निवेशकों के लिए यह सेविंग स्कीम काफी फायदेमंद होगी।

SBI अमृत कलश योजना से जुड़े प्रश्न

SBI अमृत कलश योजना क्या है?

एसबीआई की अमृत कलश योजना में एफडी करने के बाद ग्राहक अच्छी ब्याज दर का लाभ ले सकेंगे। इस योजना की कुल अवधि को 400 दिनों का रखा गया है। एक सामान्य ग्राहक को एफडी योजना में 7.1 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा।

SBI अमृत कलश योजना में क्या लाभ है?

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने कम समय (400 दिन) में अधिक ब्याज देना वाली एफडी स्कीम शुरू की है। यह स्कीम आम ग्राहक को 7.10 फ़ीसदी ब्याज और सीनियर सिटिज़न निवेशक को 7.60 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ दे रही है। इसके अतिरिक्त बैंक स्टाफ एवं पेंशनभोगियों को 1 फ़ीसदी अधिक ब्याज का लाभ मिलेगा।

SBI अमृत कलश योजना में पात्रताएँ क्या है?

एसबीआई की एफडी स्कीम में देश-विदेश के भारतीय नागरिक निवेश कर सकते है। निवेशक की आयु कम से कम 19 साल तो होनी चाहिए और बैंक के कर्मचारी एवं पेंशनभोगी भी निवेशक हो सकते है।

SBI अमृत कलश योजना में कैसे आवेदन करना है?

उम्मीदवार को सबसे पहले अपने क्षेत्र के एसबीआई बैंक की शाखा में जाना है और इस स्कीम के आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना है। आवेदन फॉर्म में जरुरी जानकरी दर्ज़ करके सभी प्रमाणपत्र संलग्न करके फॉर्म जमा करना है।

SBI अमृत कलश योजना के क्या उद्देश्य है?

यह स्कीम अपने निवेशकों को थोड़े समय में ही अधिक ब्याज का लाभ लेने का अवसर देना चाहती है। इसके साथ ही लोगो में पैसो को बचने एवं एफडी में निवेश करने की भावना का भी प्रचार होगा।

Leave a Comment

Join Telegram