(rajssp.raj.nic.in) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2023: Rajssp Apply Online

राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के हित में समय समय पर विभिन्न योजनाएं लायी गयी हैं। जिनके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का उत्थान हो सके। इन्ही योजनों में से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान भी है। आप को बताते चलें की इसके अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, तलाकशुदा / परित्यक्ता पेंशन और निराश्रित बुज़ुर्गों हेतु पेंशन इत्यादि हैं। इस योजना के माध्यम से समाज के अलग अलग वर्गों को पेंशन के तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ये आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती हैं जिनमें से कुछ में केंद्र सरकार भी कुछ अंशदान करती है।

इस के माध्यम से वो सभी पात्र लोगों तक ये सहायता पहुंचा कर उनकी मुश्किलें आसान करते हैं। आज हम आप को इस लेख के माध्यम से इन सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। कृपया जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान - Rajssp Apply Online
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान – Rajssp Apply Online

Table of Contents

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2023

सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाली सभी पेंशन योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्तियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रयास किया है। इन योजनाओं में सरकार ने सभी जाति धर्म के लोगों को शामिल किया है। सभी लोगों को समान सुविधा दी जाएगी। आप को बता दें की Rajssp के अंतर्गत विभिन्न योजनायें हैं जो समाज के अलग अलग वर्गों को फायदा पहुँचाती हैं।

Rajasthan Social Security Pension Scheme का लाभ लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को योजना में आवेदन करना होगा। इसके साथ ही जो पंजीकृत हैं उन्हें भी हर साल सामाजिक पेंशन का सत्यापन कराना होगा। अन्यथा उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ये पेंशन राशि सभी लाभार्थियों को उनके बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होगी। सरकार द्वारा ये धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डाली जाएगी।

Rajasthan Social Security Pension Scheme highlights

योजना का नाम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
राज्य का नाम राजस्थान
समबन्धित विभाग सामजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
उद्देश्य प्रदेश के सभी बुज़ुर्ग, विधवा, दिव्यांग व अन्य सभी
जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता करना
लाभार्थी प्रदेश के सभी बुज़ुर्ग, विधवा, दिव्यांगजन आदि
योजना की श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन मोड ऑनलाइन मोड से आवेदन
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट RajSSP

राजस्थान मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उद्देश्य

सामाजिक सुरक्षा पेंशन राज्य के उन सभी लोगों को ध्यान में रखकर चलाई गयी है जो निसहाय हैं और आर्थिक रूप से भी कमज़ोर हैं। जो स्वयं अपने जीवन यापन हेतु भी मूलभूत जरूरतें पूरी नहीं कर पाते। ऐसे लोगों की इस योजना के तहत आर्थिक सहायता की जाती है। ये आर्थिक सहायता इन्हे पेंशन के रूप में दी जाएगी। जो की प्रतिमाह एक निश्चित राशि मिलेगी ताकि वो अपनी जरूरतें पूरी कर सकें और इसके लिए उन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े। सरकार की तरफ से मिलने वाली वित्तीय सहायता से वो आत्मनिर्भर और सशक्त हो सकते हैं। इस से उनकी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में कुछ सुविधा हो जाएगी।

जैसा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 41 में बताया गया है की राज्य अपने बेसहारा, वृद्ध , बीमार, विकलांग एवं अन्य अभावग्रस्त नागरिकों को आर्थिक सहायता और उनके विकास और बेहतरी हेतु कदम उठाएगा। इसी अनुच्छेद के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा राज्य के गरीबों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी जिसके लिए राष्ट्रीय नीति के अंतर्गत 1995 में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) की शुरुआत की गयी थी। समाज की बैहतरी के उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरुआत हुई थी।

सामाजिक पेंशन योजना के लाभ

  • पेंशन योजनाओं से राज्य के सभी बुज़ुर्ग, दिव्यांग, विधवा महिलाएं व अन्य लोगों को लाभ होगा।
  • इस से सभी पात्र लोगों की आर्थिक सहायता हो सकेगी।
  • पेंशन के रूप में मिलने वाली आर्थिक सहायता से सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में थोड़ी सुविधा हो जाएगी।
  • इस से सरकार की कोशिश यही है की ऐसे सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों को किसी पर निर्भर न रहना पड़े और और वो आत्मनिर्भर बन सके और उनकी स्थिति पहले से बेहतर हो सके।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्रता

सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ पाने के लिए आप को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। अगर आप इस योजना के तहत पात्रता रखते हैं तो आप भी इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आप को योजना के अंतर्गत तय की गयी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। आगे हम इन्ही पात्रता शर्तों के बारे में बता रहे हैं। कृपया आवेदन से पूर्व आप इन्हे जांच लें।

  • इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • Social Security Pension के तहत बुज़ुर्गों को दी जाने वाली मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के लिए महिलाओं की उम्र 55 वर्ष या उस से अधिक और पुरुषों की उम्र 58 वर्ष या उस से अधिक होनी चाहिए।
  • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के लिए विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्ता महिला की उम्र 18 वर्ष या उस से अधिक होनी चाहिए।
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार हैं –
    • किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निःशक्तता 40 प्रतिशत से ज्यादा होनी चाहिए।
    • जो लोग प्राकृतिक रूप से बौने हों जिनकी हाइट 3 फ़ीट 6 इंच से कम हो।
    • जो व्यक्ति हिजडापन से ग्रसित हों।
  • लघु एवं सीमान्त कृषक वृद्धजन पेंशन योजना :
    • महिला लाभार्थी की उम्र 55 वर्ष या उस से अधिक होनी चाहिए।
    • पुरुष लाभार्थी की उम्र 58 वर्ष या उस से अधिक होनी चाहिए।
    • लघु एवं सीमान्त कृषक की परिभाषा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्ध्यादेश 2013 के तहत खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार के परिपत्र दिनांक 31 अगस्त 2018 के अनुरूप।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पात्रता जांच कैसे करें ?

अगर आप Social Security Pension Scheme के तहत विभिन्न योजनाओं में पात्रता की जांच करना चाहते हैं तो हम यहाँ इस की प्रक्रिया बता रहे हैं। आप को बता दें की इस योजना में पात्रता जांच आप दो तरीकों से कर सकते हैं। जिसे हम यहाँ बताने जा रहे हैं।

राजस्थान जनाधार की मदद से पात्रता की जांच करें।

  • सबसे पहले आपको योजना से सम्बंधित पात्रता की जांच करने के लिए आप को योजना के आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल पर जाना होगा।
  • आप की सुविधा के लिए हम यहाँ डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं। डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • आप को होम पेज पर दिख रहे विकल्पों में से Eligibility Criteria के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लीक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को Report के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज पर आप को check eligibility through janaadhar पर क्लिक करन होगा।
  • क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को अपना जनाधार आईडी और कैप्चा कोड को भरना है। सोशल सिक्योरिटी पेंशन योजना
  • इसके बाद आप “चेक “के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप के सामने सम्बंधित जानकारी आ जाएगी।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पेंशन योजना से पात्रता की जांच करें

  • पात्रता जांच के लिए आप को सबसे पहले राजस्थान सामाजिक सुरक्षा स्कीम के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। डायरेक्ट लिंक के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से आप को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आप को कुछ अन्य विकल्प दिखेंगे। जिनमे से आप को चेक पेंशनर एलेजिबिलिटी थ्रो क्राइटेरिया के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आप के सामने अगले पेज पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आप को पूछी गयी सभी जानकारी भरनी है।
  • इसमें gender, age, category, marital status इत्यादि जानकारी भरनी होगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • इसके बाद अंत में आप को चेक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सम्बंधित जानकारी आप के सामने होगी।

Rajasthan Social Security Pension Scheme documents

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करते हुए सभी आवेदकों को कुछ जरुरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी। हम यहाँ आप को उन सभी दस्तावेज़ों की सूची प्रदान कर रहे हैं जिनकी आवश्यकता आप को social security pension scheme के तहत विभिन्न योजनाओं में पड़ेगी। कृपया आवेदन से पूर्व एक बार इस सूची को अवश्य जांच लें।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास / स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग /विकलांग प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक (बैंक अकाउंट नंबर व IFSC code)
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • तलाकशुदा महिला के तलाक़ का प्रमाण पत्र

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ लेने हेतु आप को आवेदन से पूर्व  ई-मित्र और SSOID में पंजीकरण करवाना होगा। पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत किसी भी योजना में आसानी से आवदेन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने नज़दीकी सबडिविशनल ऑफिस (SDO) के कार्यालय में जाएँ।
  • SDO ऑफिस में जाकर आप को सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (जिसमें भी आप आवेदन करना चाहते हैं।) का आवेदन पत्र ले लें।
  • इसके बाद आप को आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • पूछी गयी सभी जानकारी भरने के बाद आप को सभी आवश्यक दस्तावेज़ भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न / अटैच करने होंगे।
  • इसके बाद आप अपने आवेदन पत्र को एक बार फिर से चेक कर सकते हैं ताकि कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसे ठीक कर सकते हैं साथ ही कुछ जानकारी अधूरी रह गयी हो तो आप उसे पूरा कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप इस आवेदन पत्र को सब डिविशनल अफसर के पास जमा कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप के आवेदन पत्र में भरी गयी सभी जानकारी की सम्बंधित अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी। और आपके द्वारा भरी गयी जानकारी का सत्यापन किया जाएगा।
  • इसके बाद जानकारी के सत्यापित होने के बाद आप की पेंशन जल्द यही शुरू कर दी जाएगी।

लॉगिन की प्रक्रिया

  • आप को पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे।
  • होम पेज पर आप को लॉगिन वाले सेक्शन में जाना है। सामाजिक सुरक्षा योजना राजस्थान
  • वहां आप को यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना है।
  • इस के बाद आप को लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप की लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

RAJSSP योजना के तहत लाभार्थी सूची देखें

  • सबसे पहले आप को राजस्थान सोशल सिक्योरिटी पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने आधिकरिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आप को सामने दिए गए विकल्पों में से Report के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लीक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को बेनेफिशरी रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। beneficiary list sspy
  • क्लिक करने के बाद आप के सामने अगले पेज पर राजस्थान राज्य के जिलों के नाम की सूची खुल जाएगी। samajik suraksha yojna
  • यहाँ आप दो तरह की लिस्ट देख सकते हैं। जिसमे स्टेट पेंशन योजना और सेंटर पेंशन योजना की लिस्ट होगी, जिसमें सोशल सिक्योरिटी पेंशन के तहत आने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची होगी।
  • अब आप डिस्ट्रिक्ट के नाम पर क्लिक करें। यहाँ आप को ग्रामीण और शहरी क्षत्रों की लिस्ट दिखेगी। आप को अब ग्राम पंचायत और ग्राम का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आप के सामने लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2023 ऑनलाइन स्टेटस देखना

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। इसके लिए आप ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक का प्रयोग कर सकते हैं।
  • क्लिक करते ही आप के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आप को होम पेज पर दिख रहे रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • क्लीक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को ऑनलाइन पेंशनर स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है।
    pensioner status rajasthan
  • क्लिक करते ही अगले पेज पर आप को एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड डालना है। इसके बाद आप चेक स्टेटस पर क्लिक कर दें।
    पेंशनर स्टेटस राजस्थान
  • अब आप के सामने पेंशन स्टेटस की जानकारी खुल जाएगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में क्या सुविधा मिलती है ?

आप की जानकारी हेतु बता दें की इस योजना के अंतरगत सभी बुज़ुर्गों, दिव्यांगों, विधवा महिलाओं और अन्य जरूरतमंदों के लिए चलाई जाने वाली योजनाएं शामिल हैं। सभी योजनाओं में अलग अलग वर्गों के जरूरतमंदों को राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में कौन कौन सी पेंशन स्कीमें आती हैं ?

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में : मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना आदि आते हैं।

Rajasthan Social Security Pension Scheme में आवेदन कैसे करें ?

आप इस योजन का लाभ लेने के लिए इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में इसकी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है। आप वहां से इसे पढ़ सकते हैं।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें ?

इसके लिए आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप होम पेज पर Report के विकल्प पर क्लिक करें। अगले पेज पर आप को ऑनलाइन पेंशनर स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है। फिर एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड को डालें। और चेक पर क्लिक कर दें। फिर आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इस योजना के तहत लाभार्थियों की सूची कैसे देखें ?

इसके लिए आप हमारे लेख में दी गयी जानकारी को देख सकते हैं। वहाँ हमने पूरी प्रक्रिया विस्तार से बतायी है।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख के माध्यम से हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में हमने सभी आवश्यक जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं की आप को सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसके अतिरिक्त अगर आप कुछ पूछना चाहें तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। या फिर आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Help Desk Phone No :0141-5111007, 5111010, 2740637 
Help Desk Email-Id : ssp-rj[at]nic.in

Leave a Comment

Join Telegram