मध्य प्रदेश सरकार की समग्र आईडी में रजिस्ट्रेशन करते समय कुछ नागरिको के नाम गलत टाइप हो जाते है। किन्तु इस बात की जानकारी कुछ लोगो को बाद में ही होती है। ऐसे नागरिक समग्र पोर्टल पर गलत हुए नाम को सही कर सकते है। मध्य प्रदेश सरकार समग्र आईडी के माध्यम से ही राज्य के परिवारों को विभिन्न सेवाएँ प्रदान करती है। Samagra ID Me Name Sudhare
बहुत बार ऐसा देखा गया है कि समग्र आईडी में व्यक्ति का नाम गलत होने से अनुदान का लाभ नहीं मिल पाता है। समग्र पोर्टल पर विशेष दिशा-निर्देश एवं प्रमाण-पत्रों के जानकारी दी गई है जिनसे नागरिक अपनी समग्र आईडी में नाम ठीक कर सकते है। समग्र पोर्टल से राज्य के वंचित वर्ग, विधवा, बूढ़े एवं दिव्यांग इत्यादि को समग्र आईडी से मदद मिलती है।
इस लेख के अंतर्गत आपको अपनी समग्र आईडी में गलत नाम को सुधारने की ऑनलाइन प्रक्रिया, जरुरी प्रमाण-पत्र एवं दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
समग्र आईडी में नाम सुधारना
मध्य प्रदेश में नागरिको को सरकार की लाभकारी योजनाओ से जुड़ने के लिए समग्र पोर्टल का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। राज्य सरकार के अनुसार प्रदेश में निवास करने वाले परिवारों की समग्र आईडी एवं परिवार के अन्य सदस्यों की समग्र आईडी जरुरी है।
परन्तु समग्र आईडी हो और उसमे नाम में गलती होने पर योजनाओं का लाभ लेने में रूकावट होगी। साथ ही इस समग्र आईडी को दूसरे सरकारी कामो में भी नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे। नागरिक ऑनलाइन पोर्टल से अपनी समग्र आईडी को जान सकते है।
Samagra ID Me Name Kaise Sudhare.
लेख का विषय | समग्र आईडी में नाम सुधारना |
सम्बंधित विभाग | समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, एमपी |
उद्देश्य | ई-केवाईसी से नाम सुधारना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | http://samagra.gov.in |
समग्र आईडी में नाम को सुधारने के दिशा-निर्देश
- सुधार के अनुरोध को रजिस्टर करने के लिए एक एक्टिव मोबाइल नम्बर की जरुरत होगी।
- अपने नाम में सुधार के अनुरोध को करते समय सावधानी बरतते हुए ध्यान से करें।
- पोर्टल पर अपलोड किये जा रहे जरुरी प्रमाण-पत्र की फाइल 200 KB या इससे कम हो।
- नाम सुधारने के अनुरोध के सबमिट होने पर एक 6 अंको का पिन मोबाइल पर आएगा।
- मिले ओटीपी के द्वारा अपनी पहचान का सत्यापन करना जरुरी होगा।
समग्र आईडी में नाम सुधारने में जरुरी प्रमाण-पत्र
- कक्षा-10 की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- पैनकार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- शासकीय परिचय पत्र
- सार्वजानिक क्षेत्र की इकाई से मिला पहचान पत्र
- चिकित्सा बोर्ड से मिला निःशक्तता प्रमाण-पत्र
समग्र आईडी में नाम ठीक करना
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
- वेबसाइट के होम पेज में ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ सेक्शन के अंतर्गत “e-KYC करें” विकल्प को क्लिक करें।
- समग्र आईडी में नाम सुधारने का कार्य e-KYC से हो रहा है।
- नए पेज में अपनी समग्र आईडी दर्ज़ करके उसको दुबारा सत्यापित करें और कैप्चा कोड डालकर “देखें” बटन दबाए।
- अलगे पेज में समग्र आईडी के डिटेल्स प्राप्त होंगे और इसमें नाम सुधारने के विकल्प को चुने लें।
- नए पेज में मिले फॉर्म में सही होने वाला नाम दर्ज़ कर दें।
- फिर मांगे जा रहे प्रमाण-पत्र अपलोड कर दें।
- इसके बाद मोबाइल नम्बर पर मिले ओटीपी को सत्यपति करें।
- ओटीपी के सत्यापन के बाद “Request Change of Name” होगा।
- ऐसे स्टेप्स करने के बाद समग्र आईडी में नाम सुधारने की प्रक्रिया हो जाएगी।
नाम परिवर्तन के अनुरोध को स्वीकारने के बाद दिए प्रमाण-पत्रों से नाम के बदलने की प्रोसेस में सामान्यता अधिकारी 2 से 3 दिनों का समय लेते है। इसके बाद नाम बदलने पर आप अपनी समग्र आईडी को जाँचकर प्रिंटआउट ले सकते है।
समग्र आईडी का प्रिटआउट लेना
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- वेबसाइट के होम पेज पर “समग्र नागरिक सेवा” के सुचना बॉक्स में जाए।
- प्रिंटआउट लेने के लिए कार्ड का चुनाव करें।
- मिले फॉर्म में अपनी समग्र आईडी संख्या दर्ज़ करें।
- फिर कैप्चा कोड दर्ज़ करके “देखे” बटन को क्लिक करें।
- स्क्रीन पर समग्र आईडी की डिटेल्स प्रदर्शित होगी।
- इस डिटेल्स का प्रिंट लेकर रख सकते है।
समग्र आईडी में नाम सुधारने से जुड़े प्रश्न
समग्र आईडी में अपना नाम कहाँ सुधारना है?
समग्र आईडी में अपने नाम को सुधारने के लिए माँगे गए प्रमाण-पत्रों की स्कैन फाइल की मदद से समग्र पोर्टल पर इसकी प्रक्रिया करनी होगी।
समग्र आईडी में सही नाम कितने समय में अपडेट हो जायेगा?
पोर्टल पर समग्र आईडी के नाम करेक्शन करवाने के 15 दिनों में नाम सही हो जायेगा।
समग्र आईडी में से नाम कैसे हटाते है?
समग्र आईडी में नाम के हटाने की कुछ वजहें होती है – सदस्य का देहांत होने पर, लड़की के विवाह होने पर ससुराल जाने पर इत्यादि। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन माध्यम से नाम को सुधार सकते है।
समग्र आईडी का हेल्पलाइन नम्बर क्या है?
समग्र आईडी में समस्या या जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0755- 2558391 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर आप ई मेल आईडी : [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं।