राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना | Rajasthan Kamdhenu Pashu Bima Yojana

देश की ही तरह से राजस्थान में भी एक बड़ी आबादी खेती एवं पशुपालन के काम को अपना व्यवसाय बनाए हुए है। ऐसे ही नागरिको के लिए प्रदेश की सरकार ने राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना को शुरू किया है। इस स्कीम की घोषणा स्वयं प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने की है। यह योजना प्रदेश के पशुपालको को अपने दुधारू पशुओं का निःशुल्क बीमा करवाने की सुविधा देगी।

इसके बाद अगर किन्ही परिस्थितियों में पशुपालक के पशु की मौत हो जाती है तो इस स्कीम से लाभार्थी पशुपालक को मदद धनराशि सीधे ही उनके बैंक खाते में मिल जाएगी। इस लेख में आपको राजस्थान की इस पशुपालक लाभकारी योजना के उद्देश्य, जरुरी योग्यताएं एवं प्रमाणपत्र और आवेदन सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी।

Rajasthan Kamdhenu Pashu Bima Yojana - राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना
Rajasthan Kamdhenu Pashu Bima Yojana

राजस्थान की सरकार ने अपने साल 2024 के वित्तीय बजट को घोषित करने के दौरान ही कामधेनु पशु बीमा योजना को जारी किया है। यह स्कीम प्रदेश के सभी पशुपालको को वित्तीय सुरक्षा की गारंटी के रूप में देखी जा रही है चूँकि सरकार प्रदेश के पशुपालको को किसी प्रकार के नुकसान होने पर आर्थिक मदद देगी। पशुपालको को अपने पशुओं का बीमा किस प्रकार से करना है और इसमें क्या नियम-निर्देश है, इसके लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ना जरुरी हो जाता है।

Table of Contents

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना

इसी साल की शुरुआत में 10 फरवरी के दिन राजस्थान के सीएम श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना की घोषणा की है। इसके लिए सरकार ने पूरे 750 करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित किया है जिससे योजना का लाभ अधिक से अधिक पशुपालक नागरिको को मिलने लगेगा। इस प्रकार से अब राज्य में किसी पशुपालक के पशु की मृत्यु होने की दशा में वह 40 हजार रुपयों का बीमा मदद राशि की तरह से प्राप्त कर सकेगा।

इस तरह से प्रदेश में जितने भी पशुपालक है उनका किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में फैले हुए लम्पी वायरस से पशुओं की मृत्यु होने के बाद से इस योजना को लाने का निर्णय लिया है।

Rajasthan Kamdhenu Pashu Bima Yojana

योजना का नामराजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना
सम्बंधित विभागपशुपालन विभाग,राजस्थान सरकार
उद्देश्यपशुपालको के पशुओं का बीमा करना
लाभार्थीप्रदेश के सभी पशुपालक
लाभ राशि80,000 रुपए का बीमा दो पशुओं के लिए
आधिकारिक वेबसाइटजल्द जारी होगी

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना के उद्देश्य

Rajasthan Kamdhenu Pashu Bima Yojana को लाने में प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य के पशुपालको को उनके दुधारू जानवरो की असमय मृत्यु होने पर बीमे के रूप में वित्तीय मदद पहुँचाना है। यह स्कीम लम्पी नामक जानलेवा रोग के लिए भी गोवंश मालिकों को भी 40 हजार रुपए की मदद राशि देगी। इस वित्तीय मदद में 2 दुधारू पशुओं के लिए 80,000 रुपए का पशु बीमा मिलेगा।

इस प्रकार से पशुओं की असमय मौत होने के मामले में पशु मालिकों को बहुत हद तक आर्थिक नुकसान की भरपाई हो जाएगी। यह स्कीम प्रदेश के सभी किसान और पशुपालक को लाभान्वित करने का प्रयास करेगी। इस प्रकार से प्रदेश में पशु व्यवसाय को विकास एवं सुरक्षा का माहौल मिल सकेगा।

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना में पात्रताएँ

Rajasthan Kamdhenu Pashu Bima Yojana में कुछ योग्यताएं भी तय कर रखी है जिनको पूरा कर लेने के बाद ही योजना में लाभार्थी चुना जाएगा। इस प्रकार जो भी पशुपालक इस बीमा योजना का लाभ लेने की इच्छा कर था है वो निम्न योग्यताओं को अवश्य जाँच लें –

  • आवेदन करने वाला पशुपालक राजस्थान राज्य का स्थायी नागरिक होना अनिवार्य है।
  • इस स्कीम में आवेदक किसान अथवा पशुपालन के काम से जुड़ा हो।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 साल हो चुकी हो।
  • उम्मीदवार के पशु का दुधारू होना जरुरी है।

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना में प्रमाण-पत्र

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना में सभी योग्यताएं पूर्ण करने वाले आवेदक पशुपालक को कुछ प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे जिनके सत्यापन के बाद ही बीमा योजना में लाभार्थी बनाया जायेगा। इस स्कीम में जरुरी प्रमाण-पत्रों के विवरण निम्न प्रकार से है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • आय का प्रमाणपत्र
  • पशु बीमे के दस्तावेज़
  • बैंक खाते की डिटेल्स
  • मोबाइल नम्बर
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटो
  • राशन कार्ड

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना में आवेदन प्रक्रिया

हमने आपको बता ही दिया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना को शुरू किया है। किन्तु अभी तक की जानकारी के मुताबिक योजना की आवेदन प्रक्रिया को अभी तक शुरू नहीं किया गया है। बहुत जल्दी ही राजस्थान सरकार इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को सार्वजानिक करने वाली है। इसी के साथ ही सरकार योजना की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को भी लॉन्च करेगी। सभी इच्छुक उम्मीदवारो को ऑनलाइन अपडेट रहते हुए आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने पर योजना में आवेदन करना है।

यह भी पढ़ें :- Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023

कामधेनु बीमा योजना – लम्पी त्वचा रोग

अभी कुछ महीनों पहले ही देश भर के बहुत से राज्यों में लम्पी नाम का त्वचा रोग फैला था जोकि गायों की खाल को बुरी तरह से प्रभावित करता था। इस बीमारी के आने के बाद से ही उत्तर भारत के लाखों जानवर इस त्वचा सम्बंधित रोग की चपेट में आकर बीमार होने लगे थे। यह बीमारी काफी घातक तरीके से पशुपालको के जानवरो की मृत्यु का कारण बनती जा रही थी। इसी बीमारी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पशुपालको के जानवरों के लिए बीमा योजना की शुरुआत की है।

सरकार पूर्व समय मे भी इस जानलेवा बीमारी के प्रकोप से उबरने के लिए बहुत से पैकेज की घोषणा कर चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने अन्य प्रकार की सहायता देने के लिए इस बीमा योजना को भी शुरू किया है जिससे पशुओं की असमय मौत होने पर मालिक को आर्थिक नुकसान से उबारा जाएगा।

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • प्रदेश के सीएम श्री अशोक गहलोत ने वित्तीय बजट 2023-24 में सीएम कामधेनु योजना की शुरुआत की घोषणा की है।
  • यह स्कीम प्रदेश के 20 लाख पशुपालको को सरकार से लाभ पहुँचाएगी।
  • पशुपालक इस पशु बीमा को पाकर आर्थिक रूप से सुरक्षित एवं मजबूत होंगे।
  • लाभार्थी को 2 दुधारू पशुओं के लिए 80 हजार रुपए का बीमा कवर मिलेगा।
  • यह सीएम कामधेनु पशु बीमा योजना सभी लाभार्थी पशुपालक को 40 हजार रुपए का पशु बीमा प्रदान करती है।
  • प्रदेश सरकार ने योजना का अधिक से अधिक लाभ देने के लिए 750 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया है।
  • यह स्कीम स्थानीय लेवल पर ब्लॉक या जिला पशुपालन विभाग के द्वारा किया जायेगा।
  • बीमे में दी जाने वाली आर्थिक मदद राशि सीधे ही लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचेगी।
  • सभी उम्मदवारो को स्कीम एक लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया करनी होगी।
  • राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना के आने के बाद से प्रदेश में गौ पालन के काम में प्रोत्साहन मिलेगा।
  • प्रदेश में दूध के उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी होगी और आय के नए स्रोत भी पैदा होंगे।
  • इस प्रकार की योजना से प्रदेश में डेयरी सेक्टर में भी उन्नति होगी।
राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना
राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना से जुड़े प्रश्न

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना क्या है?

यह स्कीम राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश के पशुपालको के पशुओं को बीमा कवर देने के लिए शुरू की है। इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी को 2 दुधारू पशुओं के लिए 80 हजार रुपए की राशि बीमे के कवर के रूप में मिलेगी।

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना की शुरुआत अब और किसके द्वारा हुई?

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 10 फरवरी 2023 के दिन इस लाभकारी योजना को शुरू किया था।

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना से क्या लाभ होगा?

यह स्कीम राज्य के पशुपालको में पशु पालन के काम में उत्साह एवं प्रोत्साहन में वृद्धि करेगी। इसके अतिरिक्त योजना से लाभार्थी पशुपालक को अपने पशुओं की मृत्यु होने पर आर्थिक कवर मिलेगा।

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना में कहाँ आवेदन करना है?

अभी सरकार ने इस योजना के लिए सिर्फ घोषणा की है और इसके दिशा-निर्देश ही जारी किये है किन्तु बहुत ही जल्दी सरकार योजना की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर देगी और इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल को भी लॉन्च कर देगी।

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना में कौन लाभार्थी होंगे?

राजस्थान ने के सभी किसान एवं पशुपालक जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और जो कम से कम 2 दुधारू पशुओं को रखते है, इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया कर सकते है।

राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना में पशु बीमा कैसे करते है?

सबसे पहले पशुपालक को अपने क्षेत्र के पशु हॉस्पिटल में जाकर पशु बीमा करने के लिए सुचना देनी है। इसके बाद पशु के डॉक्टर और योजना से जुड़े बीमा कम्पनी के अभिकर्ता पशु के मालिक के घर पर आएंगे। यहाँ पर पशु की सेहत की जाँच पशु डॉक्टर द्वारा की जाएगी और ‘स्वास्थ्य प्रमाणपत्र’ भी जारी किया जायेगा।

Leave a Comment

Join Telegram