(Jan Aadhaar) राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण 2024 ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज

राजस्थान सरकार ने नागरिकों तक सरकार की योजनाओं का लाभ अच्छे से पहुँचाने के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 के परिवर्तित बजट में एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान की विचारधारा के तहत राजस्थान जन आधार कार्ड योजना की शुरु की है। योजना के पोर्टल से कोई भी नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

राजस्थान सरकार के जन आधार कार्ड को बनवाकर प्रदेश के सभी नागरिक सरकारी योजना से जुड़कर लाभान्वित होंगे। साथ ही इस कार्ड को नागरिक अपनी पहचान एवं पते के दस्तावेज़ के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। इस लेख में राजस्थान जन आधार, पंजीकरण प्रक्रिया, जरुरी दस्तावेज, लाभार्थ, उद्देश्य से सम्बंधित जानकारी विस्तार से मिलेगी।

(Jan Aadhaar) राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज
(Jan Aadhaar) राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज

राजस्थान जन आधार कार्ड

जन आधार कार्ड राजस्थान की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है। इस योजना में एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान की विचारधारा को अपनाया गया है। जन आधार कार्ड से नागरिक सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते है। राज्य सरकार भामाशाह कार्ड के स्थान पर जन आधार कार्ड बना रही हैं। जन आधार कार्ड को घर बैठे ही ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से बना सकते है। जन आधार कार्ड से भामाशाह कार्ड वाले लाभ ही मिलेंगे। राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल से नागरिक मूल निवास प्रमाण-पत्र का आवेदन कर सकते है।

राजस्थान जन आधार्ड रजिट्रेशन

लेख का विषयराजस्थान जन आधार्ड पंजीकरण
केटेगरीजन आधार कार्ड
उद्देश्यराज्य के नागरिको तक अनेक सुविधाओं का लाभ पहुँचाना
लाभार्थीराजस्थान के सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटjanaadhaar.rajasthan.gov.in

राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण के उद्देश्य

सरकार इस कार्ड से राज्य के परिवार को एकल रूप प्रदान करेगी और सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ आम जनता तक सुगमता एवं सफलतापूर्वक पहुँचेगा। अब राज्य का प्रत्येक इच्छुक एवं पात्र नागरिक सरकारी योजनाओं के लाभ पा सकेगा। इस योजना के उद्देश्य निम्न प्रकार है –

  • राज्य में रहने वाले नागरिको का जनसांख्यिकी और आर्थिक-सामाजिक डेटाबेस तैयार करना।
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको तक बीमा सुविधा का लाभ पहुँचाना।
  • राज्य में रहने वाले नागरिकों तक जनकल्याण हेतु शुरू की गयी योजनाओं का लाभ पहुँचाना।
  • ई-कॉमर्स की सुविधा प्रदान करना।
  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।

जन आधार कार्ड के लाभ

  • कार्ड से राज्य के नागरिक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
  • इसका प्रयोग पते और पहचान प्रमाण की तरह कर सकते है।
  • जन आधार कार्ड से भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
  • केवल राजस्थान के नागरिको को ही कार्ड का लाभ मिलेगा।

जन आधार कार्ड राजस्थान पंजीकरण हेतु निर्धारित पात्रता/ योग्यता

  • राजस्थान के स्थायी निवासी ही जन आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
  • राज्य का कोई भी नागरिक जन आधार कार्ड का पंजीकरण कर सकता है।
  • 18 साल से अधिक आयु की महिलाएँ आवेदन कर सकेंगी।
  • यदि परिवार में कोई महिला नहीं है तो 21 साल से ऊपर के पुरुष आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन में जरुरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. बीपीएल कार्ड
  3. नरेगा कार्ड
  4. राशन कार्ड
  5. मतदाता पहचान पत्र
  6. बिजली का बिल
  7. बैंक खाता पासबुक
  8. पानी का बिल
  9. मोबाइल नंबर
  10. पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान जन आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाए ।Rajasthan Jan Aadhaar Card Enrollment
  • होम पेज में नीचे की ओर “Jan Aadhaar Enrollment” ऑप्शन पर क्लिक करें। Rajasthan Jan Aadhaar Card Portal janaadhaar.rajasthan.gov.in
  • अगले पेज के कई ऑप्शन में से “Citizen Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण
  • आपको एक ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त होगा।  जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन
  • मिले फॉर्म में डिटेल्स जैसे – मुखिया का नाम, आधार संख्या, मोबाइल संख्या, लिंग और जन्मतिथि दर्ज करके “सबमिट” बटन क्लिक करें।
  • फिर “Citizen Enrollment” ऑप्शन क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर “Registration No.” दर्ज करने का ऑप्शन होगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके “खोजें” बटन क्लिक करें।
  • राजस्थान जन आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जन आधार कार्ड एकनॉलेज स्लिप लेना

  • सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में “Acknowledgement Receipt” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • आपके सामने रसीद खोजने का फॉर्म होगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन होंगे –
    • रसीद संख्या
    • रजिस्ट्रेशन संख्या
    • आधार संख्या
  • इनमें से किसी को भी चुनकर अपनी “Acknowledgement Receipt” पा सकते है।
  • जैसे रसीद संख्या दर्ज करके “खोजें” बटन क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर आपकी “Acknowledgement Receipt” होगी।

डाक्यूमेंट्स अपलोड करना

  1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें।
  2. नए पेज में “Upload Documents” ऑप्शन क्लिक करें।
  3. स्क्रीन पर “आधार संख्या” दर्ज करने का विकल्प होगा।
  4. अपना आधार नम्बर दर्ज़ करके “खोजें” बटन क्लिक करें।
  5. अब आप दस्तावेज अपलोड कर सकते है।

जन आधार स्टैटिक्स

क्रम संख्या जन आधार पर उपलब्ध आँकड़े
1परिवारों की संख्या1,83,19,273
2सदस्यों की संख्या6,85,88,555
3लेन-देन91,16,98,137
4अमाउंट4,11,16,51,33,058

अपनी जन आधार आईडी जानना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “जन आधार एनरॉलमेंट” विकल्प क्लिक करें।
  • अगले पेज में मिले कई ऑप्शन में से “Know Your Jan Aadhaar ID” विकल्प क्लिक करें।
  • मिले फॉर्म में मांगी गयी जानकारियाँ दर्ज करके “खोजें” बटन क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर “जन आधार आईडी” की डिटेल्स आ जाएगी।

जन आधार मोबाइल ऐप डाउनलोड करना

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर के होम पेज को ओपन करें।
    rajasthan-jan-aadhar-card
  2. प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Jan Aadhaar टाइप करके “सर्च” बटन दबाए।
  3. मिली बहुत सी ऐप में से सबसे ऊपर वाली ऐप के “आइकॉन” को क्लिक करें।
  4. आपके सामने “App Install” ऑप्शन होगा उसे क्लिक कर दें।
  5. मोबाइल ऐप डाउनलोड हो जाएगी।

SSO लॉगिन करना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर “SSO Login” ऑप्शन क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको “लॉगिन डैशबोर्ड” दिखाई देगा।
  • लॉगिन डिटेल्स जैसे – SSOID/ यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर “लॉगिन” बटन क्लिक करें।
  • ऐसे “SSO Login” प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जन आधार पहचान संख्या जानना

SMS द्वारा जाने

उम्मीदवार अपनी जन आधार नामांकन संख्या/ आधार संख्या/ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जन आधार संख्या जान सकते है। नीचे दिए गए किसी भी एक तरीके से 7065051222 नंबर पर एसएमएस भेज दें –

  • JAN<space>JID<space><15 अंकीय जन आधार नामांकन संख्या>
  • JAN<space>JID<space><12 अंकीय आधार संख्या > 
  • JAN<space>JID<space><10 अंकीय मोबाइल नंबर>

SSO द्वारा जानें

उम्मीदवार SSO Login करके प्रोफाइल सेक्शन में अपनी जन आधार पहचान संख्या जान सकते है। अगर एसएसओ प्रोफाइल पर जन आधार संख्या उपलब्ध नहीं है तो अपनी वर्तमान नामांकन संख्या को अपडेट करें। आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in में जाकर नामांकन संख्या अपडेट कर सकते है।

जन आधार कार्ड पंजीकरण से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

राजस्थान जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट क्या है ?

जन आधार कार्ड राजस्थान पंजीकरण से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in है।

क्या जन आधार कार्ड में संशोधन किया जा सकता है ?

जी हाँ, आप ई-मित्र के पास जाकर जन आधार में संशोधन कर सकते है।

जन आधार कार्ड के नामांकन में कौन-से दस्तावेज चाहिए?

जन आधार नामांकन के लिए दो प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होती है एक एड्रेस प्रूफ और एक आईडी प्रूफ।

जन आधार नामांकन का शुल्क कितना है ?

नामांकन फॉर्म के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, प्रपत्र निःशुल्क प्रदान किया जाता है।

राजस्थान जन आधार आईडी से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

जन आधार पंजीकरण से जुडी समस्या के लिए हेल्पलाइन नम्बर 18001806127 पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल कर सकते है।

1 thought on “(Jan Aadhaar) राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण 2024 ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज”

Leave a Comment

Join Telegram