Himkosh : eSalary, HP IFMIS, himkosh e salary, ekosh hp, hp treasury

हिमाचल सरकार ने राज्य की जनता के लिए हिमकोष पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल से अधिकारी-कर्मचारी आसानी से सैलरी की जानकारी ऑनलाइन पा सकते है। राज्य सरकार ने जनता की सुविधा के लिए हिमकोष पोर्टल शुरू किया है।

हिमकोष पोर्टल में ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते है। इससे अब घर से ही ऑनलाइन काम होंगे जिसके लिए पहले ऑफिस जाना पड़ता था।

इस लेख में आपको आईएफएमएस क्या है, इससे क्या सुविधा मिलेगी और ई सैलरी कैसे चेक करना इत्यादि जानकारी आसानी से मिलेगी।

Himkosh eSalary HP IFMIS, himkosh e salary ekosh h, hp treasury
Himkosh eSalary HP IFMIS, himkosh e salary ekosh h, hp treasury

हिमाचल प्रदेश हिमकोष

आईएफएमएस का पूरा नाम इंटरग्रेटेड फाइनेंसियल मनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम है जिससे सरकारी अधिकारी कर्मचारी सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते है। इससे सरकारी अधिकारी कर्मचारी अन्य सुविधाओं का लाभ भी ले सकते है।

आईएफएमएस : ई-सैलरी

लेख का विषय हिमकोष पोर्टल
सम्बंधित विभागकोषागार लेखा लाटरी वित्त डिपार्टमेंट हिमाचल प्रदेश
लाभार्थीहिमाचल प्रदेश सरकारी अधिकारी कर्मचारी
उदेश्यसैलरी की ऑनलाइन सुविधा
ऑफिसियल वेबसाइट himkosh.nic.in

एचपी हिमकोष वेबसाइट को लॉन्च करने का उद्देश्य

जनता को सैलरी डिटेल्स के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है जिससे काफी परेशानियों होती है। हिमाचल सरकार हिमकोष वेबसाइट से जनता को वेबसाइट सुविधा देना चाहती है। पोर्टल से जनता घर बैठे-बैठे ऑनलाइन जानकारी और अनेक सुविधाएँ ले सकेगी। हिमाचल सरकार ने वोटर लिस्ट में अपने नाम को देखने का ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है।

हिमकोष : ई-सैलरी, एचपी आईएफएमआईएस पोर्टल के लाभ

  • सरकारी अधिकारी कर्मचारी वेबसाइट पर सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
  • पोर्टल से जनता को अनेक सुविधा मिलती है।
  • घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन सुविधा ले सकते है।
  • जनता के समय और पैसो की बचत होगी।
  • पोर्टल से जनता को पेंशन स्टेटमेंट, जीपीएफ स्टेटमेंट, ई सर्विस बुक का लाभ मिलेगा।
  • सैलरी स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।

हिमकोष सैलरी स्टेटमेंट चेक करना

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://himkosh.nic.in में जाए।
  • होम पेज में “ई सेलरी” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर “सेलरी स्टेटमेंट” ऑप्शन क्लिक करें।
  • यहाँ कुछ जानकारी जैसे एम्प्लॉई कोड़, एम्प्लोई नेम आदि जानकारी दर्ज करके “लॉगिन” ऑप्शन क्लिक करें। selry stets keise chek kren
  • स्क्रीन पर “व्यू सेलरी स्लिप” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन मिलेंगे अगर मंथ का सेलरी चेक करना हो तो मंथ का चेक कर सकते है अगर ईयर का सेलरी चेक करना हो तो ईयर को सेलेक्ट कर सकते है।
  • मंथ/ ईयर दर्ज करके “शो” ऑप्शन क्लिक कर दे।
  • अब स्क्रीन पर ई-सेलरी स्टेटमेंट होगी।

जीपीएफ विवरण चेक करना

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट himkosh.nic.in में जाए।
  • होम पेज पर “जीपीएफ” ऑप्शन पर क्लिक करें। GPF STETMENT CHECK KRNE KI PRKRIYA
  • कुछ जानकारी जैसे एम्प्लॉई नम्बर, एम्प्लॉई पिन आदि को दर्ज करके “सब्मिट” ऑप्शन क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर जीपीएफ विवरण ओपन होगा।

ई चालान भुगतान करना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट himkosh.nic.in में जाए।
  • होम पेज में “ई चालान” ऑप्शन क्लिक करें।
  • अब “क्लिक टू ई चालान – ऑनलाइन गवर्मेंट रिसिप्ट अकाउंटिंग सिस्टम” ऑप्शन क्लिक करें। e chlaan keise check kren hp himkosh
  • नए पेज की लॉगिन में “आईडी/ पासवर्ड” दर्ज करें।
  • अब भुगतान विवरण के सभी डिटेल्स दर्ज करें।
  • जिससे भुगतान करना चाहते है उस “भुगतान मेथड” सेलेक्ट करें।
  • भुगतान करने का प्रोसेस पूरा होता है।

ई-वितरण चेक करना

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट himkosh.nic.in में जाए।
  • होम पेज पर “ई वितरण” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब “क्लिक टू वितरण ऑनलाइन बजट डिस्ट्रीब्युशन” ऑप्शन पर क्लिक करें। HOW TO CHECK E VITRAN HIMKOS
  • अब कुछ जानकारी जैसे ट्री कोड, डीडीओ कोड आदि को दर्ज करके “व्यू सेंशन” ऑप्शन क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर ई वितरण की जानकारी ओपन हो जायेगी।

पेंशन स्टेटमेंट चेक करना

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट himkosh.nic.in में जाए।
  • होम पेज पर “पेंशन स्टेटमेंट” ऑप्शन क्लिक करें।
  • कुछ जानकारी जैसे पेंशन टाइप, पेंशनर नेम आदि को दर्ज करके “सर्च” ऑप्शन क्लिक करे। pension statement check krne ka process hp himkosh
  • स्क्रीन पर पेंशन से जुडी सारी जानकारी ओपन हो जायेगी।

वेबसाइट से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट himkosh.nic.in में जाए।
  • होम पेज पर “मोबाइल ऐप” ऑप्शन पर क्लिक करें। hp himkosh mobile ap downlod process
  • स्क्रीन पर मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के 5 विकल्प होंगे –
  1. ई-भुगतान फॉर मोबाइल डिवाइस
  2. ई-पेंशन फॉर मोबाइल डिवाइस
  3. ई-चालान फॉर मोबाइल डिवाइस
  4. माई जीपीएफ फॉर मोबाइल डिवाइस
  5. ई-सेलरी फॉर मोबाइल डिवाइस
  • इन ऑप्शन में जाकर “डाउनलोड नाऊ” ऑप्शन क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर “इंस्टाल नाउ” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

हिमकोष : ई सैलरी, एचपी आईएफएमआईएस से जुड़े प्रश्न

हिमकोष क्या है ?

हिमकोष हिमाचल प्रदेश सरकार का पोर्टल है जिससे सरकारी अधिकारी कर्मचारी को ऑनलाइन सुविधा प्राप्त होती है।

आईएफएमआईएस का पूरा नाम क्या है ?

आईएफएमआईएस का पूरा नाम ‘इंटरग्रेटेड फाइनेंसियल मनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ है।

हिमकोष पोर्टल से जनता को क्या-क्या सुविधा मिलती है ?

इस वेबसाइट के माध्यम से सरकारी अधिकारी कर्मचारी पेंशन स्टेटमेंट, ई वितरण, ई चालान भुगतान आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है।

हिमकोष पोर्टल से कौन सी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है ?

ई भुगतान फॉर मोबाइल डिवाइस, ई पेंशन फॉर मोबाइल डिवाइस, ई चालान फॉर मोबाइल डिवाइस , माई जीपीएफ फॉर मोबाइल डिवाइस, ई सेलरी फॉर मोबाइल डिवाइस डाउनलोड कर सकते है।

हिमकोष पोर्टल में हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

पोर्टल से जुडी किसी शंका अथवा सवाल के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0177-2622132 पर संपर्क कर सकते है। साथ ही ईमेल आईडी [email protected] पर लिख सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram