Rajasthan Forest Guard Syllabus 2023 राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का सिलेबस यहां से देखें

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे सभी नौजवान ध्यान दे जो भी उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की फारेस्ट गार्ड में सम्मिलत होने जा रहे है। उन्हें राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड करने की जानकारी लेनी चाहिए। इस परीक्षा में वनपाल की पोस्ट के लिए 18 से 40 साल तय की गयी है और वनरक्षक के पद के लिए उम्र 18 से 24 साल रखी गयी है। इन दोनों पदों की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबपोर्टल से फारेस्ट और फोरेस्टर परीक्षा के परीक्षा-प्रारूप को डाउनलोड कर सकते है।

लेख का विषयराजस्थान फारेस्ट गार्ड भर्ती सिलेबस
पद का नामफारेस्ट गार्ड
श्रेणीसरकारी परीक्षा
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबपोर्टलhttp://forest.rajasthan.gov.in

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का सिलेबस

  • फारेस्ट गार्ड की इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता एवं पात्रता परीक्षा (PST एवं PET), इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट, प्रमाण-पत्र एवं चरित्र वेरिफिकेशन जैसी पुरे पांच चरणों से गुजरना होगा। जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेगा उसे इसके अगले दौर की चयन प्रक्रिया में PST और PET के लिए जाना होगा।
  • उम्मीदवार लिखित परीक्षा में फारेस्ट गार्ड के सिलेबस के प्रमुख विषयों जैसे जनरल नॉलेज, इलिजिबिलिटी, सामान्य विज्ञान, सोशल नॉलेज, संस्कृति एवं आर्ट, भूगोल और समसामयिक विषय से प्रश्न मिलने वाले है।
  • राजस्थान फारेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार से होगा कि अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में 100 अंकों की परीक्षा देनी है और इसमें इंटरव्यू की परीक्षा भी 10 अंकों की रहेगी।
  • लिखित परीक्षा में कुल 100 अंकों के प्रश्न होने।
  • इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • ये सभी प्रश्न 1 अंक के रहने वाले है।
  • इस लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को पुरे 2 घंटों का समय दिया जायेगा।

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के सिलेबस टॉपिक नेम

डेटा इंटरटेरप्रिटेशनएचसीएफ और एलसीएमव्यवस्था
सामान्य बुद्धिसमय व दूरीसरलीकरण
खून के रिश्तेसाधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याजदशमलव भाग
एंबेडेड आंकड़े आदिसमय और कार्यदिशा
नंबर रैंकिंगयुगों पर समस्याएंघड़ियाँ और कैलेंडर
दर्पण छवियांसमय और अनुपातएनलोगिस
अंकगणितीय तर्कप्रतिशतविजुअल मेमोरी
क्यूब्स और डाइसऔसतसिलोलिस्टिक रीजनिंग
संख्या श्रृंखलामिश्रण और आरोपअनुपात एवं अनुपात
गैर-मौखिक श्रृंखलागणितवर्णमाला श्रृंखला
लाभ व हानिसंख्या प्रणालीकोडिंग-डिकोडिंग

शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण

उम्मीदवारऊँचाई (सेमी)सीने की माप (सामान्य)सीने की माप (फैलाव)
पुरुष16384 सेमी5 सेमी
महिला15079 सेमी5 सेमी

पद-चाल परीक्षण

इस परीक्षण में पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी को 25/16 किमी की दूरी को 4 घंटों के समय में पैदल चलकर पूरा करना है। यह एक शारीरिक परीक्षण टेस्ट होगा। इस भर्ती परीक्षा में वनरक्षक पद के लिए उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता टेस्ट के अंतर्गत निम्न मापदण्ड को उत्तीर्ण करना होगा। सभी उम्मीदवारों को अपने स्वयं के खतरे पर शारीरिक परीक्षा में सम्मिलत होना है। ये परीक्षण इस प्रकार से है –

पुरुष अभ्यर्थी के लिए

  • सिट-अपस – उम्मीदवार 25 राउंड को 1 मिनट की अवधि में पूरा करेगा।
  • क्रिकेट बॉल को फेंकना – 55 मीटर

महिला अभ्यर्थी के लिए

  • खड़ी लम्बी कूद – 1.35 मीटर तक
  • गोला फेंक – 4.5 मीटर

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का सिलेबस डाउनलोड प्रक्रिया

फारेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी उम्मीदवार बताये गए चरणो को फॉलो करके फारेस्ट गार्ड सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आप कर्मचारी चयन बोर्ड, राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट http://forest.rajasthan.gov.in को ओपन कर लें।
  • वेबपोर्टल के होम पेज पर कैंडिडेट कार्नर में “सिलेबस” सेक्शन को चुनना है।
  • यहाँ पर आपने “Rajasthan Forest Guard Syllabus 2023” लिंक को चुनना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर फारेस्ट गार्ड भर्ती का सिलेबस प्रदर्शित होगा।
  • आप अपनी इच्छा के अनुसार इसको डाउनलोड एवं प्रिंट प्रारूप में ले सकते है।

यह भी देखें
रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करें हिंदी में
इंडियन आर्मी में कौन-कौन से पद और रैंक होती हैं
यूपी में कितने जिले हैं उनके नाम
एनसीसी की फुल फॉर्म क्या है?

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती सम्बंधित प्रश्न

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में सिलेबस क्या होगा?

भूगोल, गणित, दैनिक जीवन का विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास, कला एवं संस्कृति एवं समसामयिक ज्ञान इत्यादि विषयों से जुड़े प्रश्न भर्ती परीक्षा में आएंगे।

क्या फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंकीय प्रणाली होगी?

जी हाँ, प्रत्येक परीक्षार्थी को एक गलत उत्तर देने पर 0.25 नकारात्मक अंक मिलेगा।

बन रक्षक एवं वनपाल परीक्षा का प्रश्न पत्र कितने प्रश्नों का होगा?

लिखित परीक्षा में आपको 100 बहुविकल्पीय प्रश्न मिलेंगे जिसमें हरेक प्रश्न पर 1 अंक मिलेगा।

Leave a Comment

Join Telegram