Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2023: एकल द्वि पुत्री योजना आवेदन फॉर्म, लाभ

बालिकाओं के शिक्षा के प्रति बढ़ावा करने के लिए सरकार के द्वारा निरंतर प्रयास किये जाते है। ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana है।

इस योजना के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में नेशनल लेवल या स्टेट लेवल के मेरिट स्केल में निर्धारित किये अंक या उससे अधिक अंक हासिल करने पर योग्यता पुरस्कार और वित्तीय सहायता राशि वितरण की जाएगी।

एकल द्वि पुत्री योजना के तहत राजस्थान राज्य की ऐसी बालिकाओं को पुरस्कार दिया जाएगा ,जिन्होंने जिला स्तर या राज्य स्तर पर एक निश्चित स्थान प्राप्त किया है। राज्य की सभी बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना चलाई गई है।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana एकल द्वि पुत्री योजना आवेदन फॉर्म, लाभ
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana एकल द्वि पुत्री योजना आवेदन फॉर्म, लाभ

यदि आप राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2023:

बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के आवेदन हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

एकल द्वि पुत्री योजना में राज्य की जो बालिकाएं माध्यमिक व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा में राज्य स्तरीय योग्यता योजना में एक निश्चित रैंक तक कट-ऑफ अंक या या फिर जो लड़किया उससे भी अधिक अंक प्राप्त करेंगी उन्हें पुरस्कार के रूप में 31,000 रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी।

और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली सफल बालिका को 51,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी इसके अलावा कट-ऑफ अंक या अधिकतम अंक हासिल करने वाली लड़कियों को पुरस्कार के तौर पर 11,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।

योजना का नाम संस्थाराजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana
वर्ष 2023
राज्य राजस्थान
अधिकारी वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in
संस्था राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर  
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
लाभार्थीकक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड की बालिकाएं 
उद्देश्यकक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक लाने बालिकाओं को पुरस्कार राशि देना

एकल द्वि पुत्री योजना का उद्देश्य

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य की जो बालिकाएं कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य या जिला स्तर पर उच्च अंक हासिल करने पर प्रोत्साहन प्रदान करना है।

जिससे लड़कियों की आगे पढ़ने की इच्छा को बढ़ावा मिल सके। इससे बालिकाओं की शिक्षा के प्रति समाज में जगरूकता फैलेगी।

राज्य में लड़कियां भी आत्मनिर्भर बन सके किसी दूसरे पर निर्भर ना रहे इसलिए राजस्थान सरकार ने अपने राज्य की बालिकाओं के लिए एकल द्वि पुत्री योजना चलाई है।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना से लाभ

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के अंतर्गत मिलने वाली पुरस्कार राशि का लाभ राज्य सरकार द्वारा दो भागों में बाँटा गया है –

(i) राज्य स्तरीय -राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के तहत राज्य की जो बालिकाएं प्रवेश की परीक्षा राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में रैंक तक कट-ऑफ अंक प्राप्त करेंगी तो उन्हें 31,000 रुपए तक पुरस्कार राशि मिलेगी।

योजना के दौरान अगर राजस्थान राज्य की कोई बालिका हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक हासिल करती है। तो उसे राज्य सरकार द्वारा 51,000 हजार रुपए की पुरस्कार राशि का लाभ दिया जाएगा।

(ii) जिला स्तरीय -एकल द्वि पुत्री योजना में जब तह बालिका माध्यमिक प्रवेश परीक्षा जिला स्तरीय मेरिट चार्ट में एक निश्चित स्थान हासिल नहीं कर लेती तब तक उसे 11,000 रुपये की पुरस्कार प्रदान की जाएगी।

एकल द्विपुत्री योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना में आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी है

  1. बालिका का आधार कार्ड
  2. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  3. पहचान पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक पासबुक
  7. पिता का संतान संबंधी मूल शपथ पत्र
  8. बोर्ड परीक्षा सर्टिफिकेट
  9. संस्थान प्रधान का अनुशंसा पत्र
  10. पहचान पत्र

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana में आवेदन करने के लिए पात्रता

  • एकल द्वि पुत्री योजना का लाभ उठाने के लिए बालिका को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राएं आवेदन करने की पात्र है।
  • राजस्थान राज्य की जिन बालिकाओं ने जिला और राज्य स्तर पर कट मार्क्स या फिर उससे अधिक अंक हासिल किए हो।
  • योजना के अंतर्गत जिन परिवार में दो संताने हैं और दोनों ही पुत्रियां है या तीन पुत्रियां हैं जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वा पुत्रियां हैं वह आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना में आवेदन कैसे करें?

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana के दौरान ऑफलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

  • राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहाँ क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana Me Apply Kaise Kare
  • होम पेज में आपको (एकल पुत्री द्वि पुत्री पुरस्कार योजना) का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको उस पर क्लिक करना है जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने आधिकारिक नोटिफिकेशन आ जाएगा।राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना से क्या लाभ हैं?Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana se kya labh hain
  • जिसे आपको ध्यान से पढ़ना होगा उसके बाद “आवेदन फॉर्म” A4 साइज कागज पर प्रिंट कर लेना है।
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गए डिटेल्स भरनी है जैसे-छात्रा का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, कक्षा, रोल नंबर, बैंक खाता नंबर इन सभी जानकारी को भरना है।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अटैच करने हैं।
  • इतना करने के बाद आपको पंजीकृत डाक के माध्यम से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर के पते पर निर्धारित की गई डेट से पहले अपना फॉर्म भेजना होगा।
  • इस तरह से योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना क्या हैं?

राजस्थान राज्य की लड़कियों को  शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने के लिए अशोक गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत  कक्षा 10वीं और 12वीं में अधिकाधिक अंक लाने पर राज्य की बालिकाओं को पुरस्कार राशि का लाभ दिया जाएगा।

एकल द्वि पुत्री योजना के लिए आवेदन फॉर्म कहां जमा करना है?

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के लिए आवेदन फॉर्म आपको अपने पंजीकृत डाक के माध्यम से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर के पते भेजना होगा।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना हेतु पात्रता क्या है?

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के तहत जिन परिवारों में एकमात्र संतान है या दो संताने है और वह दोनों ही लड़कियाँ है या फिर तीन लड़कियाँ हैं जिसमें से दो जुड़वाँ हैं तो इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना में आवेदन कैसे करें?

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना में आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं जो ऊपर आर्टिकल में आपको बताई गई है।

Leave a Comment

Join Telegram