प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन – [Apply Online] PM Scholarship Yojana Registration Form

2006 में भारत सरकार द्वारा देश के सुरक्षा बल के सैनिकों के आश्रितों (बच्चों और पत्नी) के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना शुरू की गयी थी। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना से सरकार सैनिकों के बच्चों और विधवाओं के लिए तकनीकी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायता करती है।

योजना के अंतर्गत उन सुरक्षा बल के सैनिकों के परिवारों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी, जो ऑन ड्यूटी शहीद हो चुके हैं। योजना में छात्र एवं छात्रों को अलग-अलग मात्रा में छात्रवृति की राशि प्राप्त होगी। इस प्रकार की योजना से ऐसे शहीद सैनिक के बच्चों को समुचित शिक्षा मिल सकेगी। आज हम आपको अपने आर्टिकल की सहायता से बताएँगे प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना क्या है।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन – [Apply Online] PM Scholarship Yojana Registration Form
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन – [Apply Online] PM Scholarship Yojana Registration Form

Table of Contents

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2024

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना सुरक्षा बल के सैनिकों जैसे : एक्स-सर्विसमैन, एक्स-कोस्ट गार्ड और ऑन ड्यूटी शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लिए हैं। इस योजना से सैनिकों के वार्ड और उनकी विधवाओं को तकनीकी उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के तहत सभी को प्रोफ़ेशनल कोर्स करने की सहूलियत होगी। योजना में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का इस्तेमाल वो अपनी शिक्षा हेतु कर सकते हैं।

योजना के तहत हर वर्ष लगभग 4,000 छात्र / छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना में चुने हुए बालकों को प्रति माह 2,500 रुपये मिलते हैं, वहीँ बालिकाओं को 3,000 रूपए प्रति माह मिलते हैं। इस योजना का प्रतिभागी बनने के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। साथ ही सभी डाक्यूमेंट्स भी ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत पात्रता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं। सरकार इंस्पायर स्कॉलर शिप के द्वारा देश के 1 लाख स्कूली बच्चों को आर्थिक मदद दे रही है।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना हाईलाइट

लेख का विषयप्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
सम्बंधित विभागभूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, भारत सरकार
उद्देश्यभूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को उच्च
तकनीकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना।
लाभार्थीभूतपूर्व सैनिकों के वार्ड , बच्चे
छात्र को मिलने वाली मासिक धनराशि2,500 रूपए प्रति माह
छात्र को मिलने वाली मासिक धनराशि3,000 रूपए प्रति माह
आधिकारिक वेबसाइट(scholarships.gov.in)

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में मिलने वाली स्कॉलरशिप

  • WARB, मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स को योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि लाभार्थी छात्राओं के लिए 3,000 रूपये प्रतिमाह है, जो उन्हें प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है।
  • लाभार्थी छात्रों के लिए 2,500 रूपये प्रतिमाह जो उन्हें प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है।
  • RPF/ RPSF, मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे को योजना के तहत दी जाने वाली राशि लाभार्थी छात्राओं के लिए 2,250 रूपये प्रतिमाह है जो उन्हें प्रतिवर्ष मिलती है।
  • लाभार्थी छात्रों के लिए 2,000 रूपये प्रतिमाह जो उन्हें प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत टाइमपीरियड

स्कॉलरशिपअवधि
WARB, Ministry of Home Affairs5 साल
RPF/RPSF, Ministry of Railways 5 साल

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति संख्या

छात्रवृत्तिसंख्या
CRPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फाॅर्स) और असम राइफल्स हेतु दी जाने वाली पीएम छात्रवृत्ति योजना2,000
आतंकवाद/ नक्सली हमलों में शहीद होने वाले राज्य/संघ क्षेत्र से संबंधित पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए दी जाने वाली पीएम छात्रवृत्ति योजना1,000
RPF/ RPSF के जवानों को दी जाने वाली पीएम छात्रवृत्ति योजना150

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना में जरुरी पात्रताएँ

  • आवेदक के 12 वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक आने चाहिए।
  • आवेदन से पूर्व किसी स्नातक स्तर के प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन ले चुके हों ,और प्रथम वर्ष के छात्र हों।
  • आवेदक के पिता एक्स-सर्विसमैन, एक्स-कोस्ट गार्ड या सुरक्षाबल के वो सैनिक हों जो ऑन ड्यूटी शहीद हुए हों।
  • सिविलियन्स और पैरा मिलिट्री के वार्ड शामिल नहीं किये जाएंगे।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • 10वीं की मार्कशीट
  • बैंक खाता संख्या / पासबुक
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (बोनफाइड सर्टिफिकेट , प्रिंसिपल / हेड ऑफ़ इंस्टीटूशन द्वारा हस्ताक्षरित)
  • छात्र/ छात्रा की फोटोग्राफ
  • एक्स-सर्विसमैन, एक्स-कोस्ट गार्ड सर्टिफिकेट, कोस्ट गार्ड द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए। (Annexure 1 के अनुसार)

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप में आवेदन करना

स्टेप – 1

  • सबसे पहले केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट (scholarships.gov.in) पर जाएं।
  • होम पेज में “PMSS” विकल्प पर क्लिक करने पर ड्रापडाउन मेन्यू में 3 विकल्प आएंगे।pradhanmantri scholarship scheme

स्टेप – 2

  • यहाँ विकल्प पर क्लिक करें।
  • पहला विकल्प “जनरल इनफार्मेशन” से इस योजना की सभी जानकारी देख सकते हैं।
  • इसके बाद वापस PMSS पर आकर दूसरे विकल्प “न्यू एप्लीकेशन” पर क्लिक करने पर सामने 3 विकल्प खुलेंगे जिनमे से “apply” पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को दर्ज करें – फॉर्म को दो भागों में बाँटा गया है। PMSS panjikaran form

स्टेप – 3

  • पहले भाग में अपनी केटेगरी और अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • अपने आधार नंबर, ESM से सम्बंधित जानकारी भरें।
  • दूसरे भाग में अपने घर का पता और अपने बैंक से सम्बंधित जानकारी भरें।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर “सबमिट” बटन क्लिक कर दे।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना लॉगिन प्रक्रिया

  • केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज में दाहिने तरफ “लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले पेज के लॉगिन सेक्शन में पूछी हुई जानकारी भरें।
  • यहाँ अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज़ करके “लॉगिन” बटन क्लिक करें।प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति स्कीम

पीएम छात्रवृत्ति योजना एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज में “स्टेटस एप्लीकेशन” विकल्प पर क्लिक करें।
  • नए पेज में DAK ID और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस खुलकर आ जाएगा।filling application details in box

पीएम छात्रवृत्ति योजना स्कालरशिप कोर्सेस लिस्ट देखना

स्टेप – 1

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज पर आप “PMSS” के विकल्प क्लिक करें।
  • नए पेज में 3 विकल्प दिखेंगे, जिनमे से “general information” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर ड्राप डाउन मेनू में कुछ और विकल्प खुलेंगे, इनमे से “eligible courses” विकल्प पर क्लिक करें। choosing eligible courses option

स्टेप – 2

  • अगले पेज में संबंधित जानकारी आ जाएगी।
  • चाहें तो पूरी सूची भी डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए “Click here” विकल्प पर क्लिक करें। choosing click here option for pdf file

पीएम स्कॉलरशिप रिन्यू करना

  • सबसे पहले सैनिक बोर्ड सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट (scholarships.gov.in) पर जाए।
  • लॉगिन फॉर्म में अपना यूज़र नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर “लॉगिन” विकल्प क्लिक करें।
  • रिन्युअल फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर “सबमिट” ऑप्शन क्लिक कर दें।

शिकायत दर्ज़ करने की प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज पर “grievances” विकल्प क्लिक करें।
  • ड्रापडाउन मेन्यू में 2 विकल्प में से “post grievance” पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज कर दें और शिकायत दर्ज करते हुए verification कोड डालकर “submit” बटन दबाएं।
शिकायत की स्थिति चेक करना
  • सबसे पहले प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट (scholarships.gov.in) पर जाए।
  • होम पेज पर “Grievance” के ऑप्शन पर जाए।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते है 2 विकल्प दिखेंगे।
  • यहाँ दूसरे विकल्प “track grievance” को चुने।
  • अगले पेज में माँगी गई डिटेल्स grievance number और वेरिफिकेशन कोड दर्ज़ कर “search” बटन क्लिक करना है।

नेशनल स्कॉलरशिप (NSP) मोबाइल ऐप डाउनलोड करना

  • अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • सर्च बॉक्स में “National Scholarship (NSP)” टाइप करके सर्च करें।
  • स्क्रीन पर मोबाइल ऐप खुलकर आ जाएगा जिसको “Install” बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल करें।
  • जिसके बाद इसे उपयोग कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप में कांटेक्ट नम्बर

  • सबसे पहले सैनिक बोर्ड सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज पर “Contact us” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी कांटेक्ट की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • जिनमे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर सम्पर्क कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना से जुड़े प्रश्न / उत्तर

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप में कौन आवेदन कर सकते है ?

इस योजना के तहत आवेदन एक्स-सर्विसमैन, एक्स-कोस्ट गार्ड के वार्ड और विधवा पत्नियाँ कर सकती हैं, जो टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सेस में पंजीकृत हों।

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप के लिए कहाँ आवेदन करें ?

इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।

क्या प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में डिप्लोमा के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं ?

जी नहीं, इस योजना में सिर्फ प्रोफ़ेशनल डिग्री कोर्सेस वाले ही आवेदन कर सकते हैं।

क्या प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में पीजी कोर्सेस वालों को भी लाभ मिलेगा ?

इसमें सिर्फ एमबीए/ मैनेजमेंट और एमसीए वालों को ही लाभ मिलेगा। इ

Leave a Comment

Join Telegram