केंद्र सरकार देशभर के मध्यवर्गीय किसान नागरिको को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान योजना (Pm Kisan Yojana) शुरू कर चुकी है।
ये स्कीम अभी भी कार्यान्वित है और किसान नागरिको को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है। पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शुरू किया था।
इस स्कीम को सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े मध्यवर्गीय किसानो को वित्तीय मदद देने के लिए शुरू किया है। अभी तक यह योजना देशभर के बहुत से किसान नागरिको को लाभान्वित कर चुकी है।
कुछ समय पहले योजना में KYC की प्रक्रिया को शुरू किया गया था। जिसके बाद योजना में पंजीकृत सभी किसानों को रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित किये गए थे।
पीएम किसान योजना में स्टेटस, क़िस्त आदि की जानकारी चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी। इस प्रकार से सभी लाभार्थी किसान ऑनलाइन पोर्टल से अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर जान सकेंगे।
पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन नंबर
पीएम किसान योजना से देशभर के भूमिधारक किसान नागरिको को खेती एवं आर्थिक जरूरत को पूर्ण करने में सहायता देती है। योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक किसान नागरिक को एक रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलता है।
किंतु कुछ किसान आवेदन करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर भूल जाते है। इस तरह की समस्या को हल करने का भी मार्ग है।
1 फरवरी 2019 के दिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय बजट को पेश करते समय पीएम किसान योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। उस समय से अभी तक देशभर के लाखों पात्र किसानो ने इस आर्थिक मदद देने वाली योजना से लाभ लिया है।
कुछ किसान इस योजना के लिए अपात्र थे लेकिन उन्होंने आवेदन कर दिया सरकार ने पीएम किसान योजना के अयोग्य यानी रिजेक्ट किसानों के नाम ऑनलाइन अपडेट किये है।
Pm Kisan Registration Number
लेख का विषय | पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन नंबर |
सम्बंधित विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
लाभार्थी | मध्यवर्गीय किसान नागरिक |
लाभ | 3 किस्तों में 6,000 रुपए मिलेंगे |
आधिकारिक वेबसाइट | http://pmkisan.gov.in |
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन नम्बर देखना
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाए।
- वेबसाइट के होम पेज में फार्मर कार्नर में जाकर “Know Your Status” विकल्प चुने।
- नए पेज में “Know Your Registration Number” लिंक को चुने।
- अगले पेज में अपना मोबाइल नम्बर और कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Get Mobile OTP” बटन दबा दें।
- मोबाइल पर मिले ओटीपी को सत्यापित कर दें।
- आपको स्क्रीन पर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर प्रदर्शित होगा।
- यहाँ लाभार्थ किसान रजिस्ट्रेशन स्टेटस एवं किस्तों के डिटेल्स भी ले सकते है।
पीएम किसान योजना अपडेट
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना में उम्मीदवार किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख में बढ़ोतरी कर दी है। योजना से जुडी पात्रता रखने वाले सभी किसान पीएम किसान वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आवेदन कर सकते है। चाहे तो अपने निकटम जन सेवा केंद्र में प्रमाण-पत्रों को ले जाकर भी ऑफलाइन आवदेन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।
पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़े प्रश्न
पीएम किसान योजना क्या है?
इस योजना में केंद्र सरकार देश के भूमिधारक मध्यवर्गीय किसान को हर साल 6 हजार रुपए की सहायता राशि 2 हजार रुपयों की तीन किस्तों में प्रदान करती है।
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नम्बर खोजने में क्या चाहिए?
रजिस्ट्रेशन नम्बर खोजने के लिए उम्मीदवार किसान का आधार कार्ड अथवा आवेदन के समय रजिस्टर्ड किया गया मोबाइल नम्बर चाहिए।
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन नम्बर के क्या लाभ है?
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नम्बर की मदद से किसान योजना के पोर्टल से लाभार्थी स्थिति, लाभार्थी लिस्ट इत्यादि जरुरी चीजों की जानकारी ले सकते है।
पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं, यह कैसे जाने?
किसान अपने आधार नम्बर की मदद से पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते है।