(Rejected List) पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट 2023: ऑनलाइन चेक

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है। योजना के माध्यम देश के सभी किसानों को प्रतिवर्ष के अनुसार 6 हजार रूपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट 2023 से संबंधी जानकारी को साझा करेंगे। देश के सभी राज्यों के किसानों के द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए आवेदन किये गए है। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा कुछ किसानों के आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया गया है जिन किसानों के आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया गया है, उन्हें रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया गया है। आज हम उसी Rejected List से संबंधी जानकारी को इस लेख के माध्यम से साझा कर रहें है।

(Rejected List) पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट 2023: ऑनलाइन चेक
(Rejected List) पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट 2023: ऑनलाइन चेक

Table of Contents

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Rejected List 2023

पीएम किसान सम्मान निधि योजना– देश के सभी किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गयी है जिसमें किसानों को प्रत्येक 4 माह में 2 हजार रुपये की क़िस्त प्रदान की जाएगी। पहले केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत देश के सभी छोटे-बड़े सभी किसानों को शामिल किया गया था। जिससे 11 करोड़ से भी अधिक किसानों को योजना से लाभान्वित किया गया था। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा योजना में पहले की अपेक्षा संसोधन किये गए है। PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत, जो किसान कर का भुगतान कर रहे थे, उन्हें भी लाभान्वित किया गया था। लेकिन अब हाल ही में, 1 करोड़ 38 लाख किसानों को सरकार द्वारा लाभार्थियों की सूची से हटा दिया गया है। जिसमें से योजना के कुल 9 करोड़ 97 लाख पात्र लाभार्थी किसानों को योजना का लाभ वितरित किया जायेगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट

योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट
संबंधित विभाग कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार
योजना लॉन्च की गयी केंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के किसान नागरिक
लाभ किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
उद्देश्यरिजेक्ट आवेदनों की जानकारी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
वर्ष 2023

किसान सम्मान निधि रिजेक्ट लिस्ट उद्देश्य

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी करने का मुख्य उद्देश्य है की किसान नागरिकों तक सभी अपात्र किसानों की सूची को पारदर्शी रूप में उपलब्ध करना। जिससे किसानों को अपना नाम चेक करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता न पड़े। सरकारी दफ्तरों में किसी भी जानकारी प्राप्त करने के लिए किसानों का अधिक समय बर्बाद होता है। जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किसानों की इन सभी समस्याओं को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Yojana Rejected List 2023 को ऑनलाइन रूप में तैयार किया गया है। किसान नागरिक पोर्टल के माध्यम से सभी अपात्र किसानों की लिस्ट को ऑनलाइन रूप में देख सकते है।

केंद्र सरकार के माध्यम से पहले योजना के अंतर्गत देश के उन सभी किसान नागरिकों को लाभ प्रदान किया जा रहा था जो कर दाता है। लेकिन अब इस योजना में कई प्रकार के बदलाव केंद्र सरकार के माध्यम से किये गए है उन सभी किसान नागरिकों को पीएम किसान सूची से हटा दिया गया है। अब केवल लघु एवं सीमांत किसान नागरिक ही योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है। किसान नागरिक अपना नाम घर बैठे रिजेक्ट लिस्ट में देख सकते है।

पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट के कारण

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलने के कई कारण हैं, जो इस प्रकार निम्नवत है

  • आवेदन पत्र में आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम।
  • आवेदन पत्र में किसान द्वारा दर्ज गलत जानकारी।
  • आधार संख्या पंजीकृत नहीं होने पर
  • किसान द्वारा गलत बैंक खाता संख्या दर्ज की गई या गलत तरीके से IFSC कोड भरना।
  • किसान का बैंक खाता बंद होने के कारण
  • भूमि संबंधी कागज या खसरा पत्र की गलत जानकारी।
  • किसान का बैंक खाता नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है।
रिजेक्ट लिस्ट के देखने हेतु दस्तावेज
  • आधार कार्ड नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान नागरिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट  ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते है वह नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार आसानी से लिस्ट को चेक कर सकते है।

  • PM Kisan Samman Nidhi Yojana Rejected List चेक करने के लिए pmkisan.gov.in की वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में डैसबोर्ड के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • Next Page में State ,District ,Sub-District, Village का नाम सेलेक्ट करें। पीएम-किसान-सम्मान-निधि-योजना-रिजेक्ट-लिस्ट
  • सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद show के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदक की स्क्रीन में रिजेक्ट लिस्ट से संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगी।
  • इस प्रकार किसान नागरिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट राज्य वार

क्रम संख्याराज्यआधिकारिक वेबसाइट
1असमयहाँ पर देखे
2आंध्रप्रदेशयहाँ पर देखे
3अंडमान एंड निकोबारयहाँ पर देखे
4अरुणाचल प्रदेशयहाँ पर देखे
5छत्तीसगढ़यहाँ पर देखे
6चंडीगढ़यहाँ पर देखे
7बिहारयहाँ पर देखे
8दादरा एंड नगर हवेलीयहाँ पर देखे
9गुजरातयहाँ पर देखे
10दिल्लीयहाँ पर देखे
11गोवायहाँ पर देखे
12हरियाणायहाँ पर देखे
13जम्मू कश्मीरयहाँ पर देखे
14झारखण्डयहाँ पर देखे
15कर्नाटकयहाँ पर देखे
16हिमाचल प्रदेशयहाँ पर देखे
17केरलायहाँ पर देखे
18मध्य प्रदेशयहाँ पर देखे
19महाराष्ट्रयहाँ पर देखे
20लक्षद्वीपयहाँ पर देखे
21मणिपुरयहाँ पर देखे
22मेघालययहाँ पर देखे
23नागालैंडयहाँ पर देखे
24मिजोरमयहाँ पर देखे
25पंजाबयहाँ पर देखे
26ओडिसायहाँ पर देखे
27पुडुचेरीयहाँ पर देखे
28राजस्थानयहाँ पर देखे
29सिक्किमयहाँ पर देखे
30तेलंगानायहाँ पर देखे
31त्रिपुरायहाँ पर देखे
32तमिलनाडुयहाँ पर देखे
33उत्तराखंडयहाँ पर देखे
34वेस्ट बंगालयहाँ पर देखे
35उत्तर प्रदेशयहाँ पर देखे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पैसा रिफंड कैसे करें?

  • पैसा रिफंड करने हेतु Non Tax Recipt Portal की bharatkosh.gov.in आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Quick Payment के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात नए पेज में Ministry/Department और Purpose को सेलेक्ट कर Next के ऑप्शन को चुने। प्रधानमंत्री-किसान-सम्मान-निधि-योजना-पैसा-रिफंड
  • अब अगले पेज में एक फॉर्म प्राप्त होगा ,फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
  • रिफंड करने की संख्या दर्ज करें। और next ऑप्शन को चुने।
  • अब नए पेज में अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, इमेल आईडी आदि दर्ज करें
  • सभी जानकारी भरने के बाद next ऑप्शन को चुने।
  • इस प्रकार सभी जानकारी पूर्णतः सेव हो जाएगी। अब confirm ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात नए पेज में अपने बैंक तथा जिस बैंक से सरकार द्वारा आपको किस्त की राशि भेजी गई थी उसका चयन करें।
  • अब पेमेंट मेथड को चुने। और कैप्चा कोड दर्ज करके नीचे दिए गए घोषणा पत्र पर टिक करें और Pay के बटन पर क्लिक करें।
  • peyment वाले पेज में अपना क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Pay Now के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार किसान नागरिक रिफंड प्रक्रिया को पूर्ण कर पाएंगे।

पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें ?

  • पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक करने हेतु pmkisan.gov.in पोर्टल में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में Beneficiary Status के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • Next Page में स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर ,अकाउंट नंबर ,या मोबाइल नंबर में से किसी एक आईडी को दर्ज करें। पेमेंट-स्टेटस-चेक-पीएम-किसान
  • इसके बाद Get data के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब आवेदक की स्क्रीन में पेमेंट स्टेटस से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी दिखाई देगी।
आधार फेलियर रिकॉर्ड्स को एडिट कैसे करें ?
  • आधार फेलियर रिकॉर्ड्स को एडिट के लिए pmkisan.gov.in पोर्टल में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Edit Aadhaar Failure Records के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • next page में Edit Aadhaar Failure Records हेतु पूछी गयी जानकारी को दर्ज करें।
  • Aadhar Number ,Account Number ,Mobile Number,Farmer Name में से किसी एक कैटेगिरी को सेलेक्ट करें। आधार-फेलियर-रिकॉर्ड्स-पीएम-किसान-योजना
  • इसके पश्चात आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • और सर्च के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात नए पेज में आवेदक के स्क्रीन में एक फॉर्म प्राप्त होगा।
  • फॉर्म को एडिट करें और सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से लाभार्थी आवेदक किसान नागरिक आधार फेलियर रिकॉर्ड को एडिट कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

देश के किन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है ?

जिन किसानों के आवेदन पत्र में या दस्तावेजों में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पायी गयी है तो वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट में शामिल किये गए है।

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना क्यों शुरू की गयी है ?

देश के गरीब किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना को शुरू किया गया है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana को कब शुरू किया गया ?

वर्ष 2018 में केंद्र सरकार के द्वारा देश के किसानों को वित्तीय सहायता राशि वितरण करने के लिए PM Kisan Samman Nidhi Yojana को शुरू किया गया।

जिन किसानों का नाम अपात्रता सूची (Rejected List) में शामिल किया गया है ,क्या वह दोबारा से आवेदन करने हेतु पात्र है ?

हाँ देश के जिन किसानों को नाम अपात्रता सूची में शामिल किया गया है वह दोबारा से आवेदन कर पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

pmkisan.gov.in पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट है।

प्रतिवर्ष पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की कितनी राशि वितरित की जाएगी ?

6 हजार रूपए की राशि किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार प्रतिवर्ष वितरित की जाएगी।

Leave a Comment

Join Telegram