Photo से video बनाने वाले Apps Download करे | Download photo to video maker Apps.

अगर आपको फोटो एडिटिंग में रूचि या जरुरत पड़ती है तो आपको फोटो से वीडियो मेकिंग ऐप की जानकारी होनी चाहिए। कुछ समय पहले तक इसके लिए कंप्यूटर की जरुरत थी जोकि कुछ पेशवेर और कंप्यूटर रखने वाले लोगो तक सीमित था। फोटो से वीडियो मेकिंग ऐप ऐसी ऐप होती है जिसमे यूजर आसानी से फोटो अपलोड करके ऐप के सरल ऑप्शन का प्रयोग करके इनको एक वीडियों में कन्वर्ट करके डाउनलोड कर सकते है।

आज स्मार्टफोन पर कुछ ऐप को इंस्टाल करके बड़ी आसानी से किसी भी फोटो से वीडियो मेकिंग का काम हो सकता है। सही तकनीक की जानकारी होने पर ये सभी काम कुछ मिनटों में ही करे जा रहे है।

Download photo to video maker apps
फोटो वीडियो मेकिंग ऐप

फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप

सोशल मिडिया साइट्स पर फोटो/ वीडियो अपलोड करना कठिन टास्क है। अपने अकाउंट में आकर्षक और अलग वीडियो अपलोड करना भी जरुरी है। आप अपने बचपन, स्कूल, शादी, ट्रिप अथवा अन्य जरुरी प्रोग्राम की फोटोज को एक वीडियो फॉर्म में अपलोड कर सकेंगे। साथ ही आप वीडियो में अपना पसंदीदा सांग या थीम म्यूज़िक भी एड सकते है। तैयार वीडियों को फेसबुक अथवा यूट्यूब पर अपलोड करने के बाद सेव फ्रॉम नेट से डाउनलोड कर सकते है।

फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप की लिस्ट

Kinemasterquik
Power DirectorMusic Video Maker
GoPro QuikPixgram
Video Maker Music Video EditorPhoto Video Editor
Scoompa VideoMagisto
Photo Video MakerActionDirector

फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप के नाम

इंटरनेट पर आपको अपनी फोटोज को वीडियो में कन्वर्ट करने वाले बहुत से ऐप मिल सकते है। किन्तु यहाँ आपको केवल उन ऐप के बारे में बताया जा रहा है जोकि इस समय यूजर्स के बीच काफी ट्रेंड में है।

Kinemaster – Video Editor App

किंगमास्टर इस समय कस सबसे प्रभावी वीडियो एडिटिंग ऐप है जोकि किसी भी यूजर को फोटो से बहुत ही अच्छे वीडियो बनाकर देता है। इससे फोटो से बने वीडियो में अपने पसंद का म्यूजिक इसके बैकग्राउंड में एड कर सकते है। साथ ही आप अपना वॉइस-ओवर भी जोड़ सकते है। वीडियो में सांग के लिरिक्स या पसंद के टेक्स्ट को भी जोड़ सकते है। kinemaster बहुत ज्यादा लोकप्रिय ऐप है और यूट्यूब के लिए ये काफी इस्तेमाल हो रहा है। इसमें बहुत से फीचर है और विभिन्न प्रकार के एनीमेशन भी है जिनसे यूजर स्लाइडिंग भी कर सकते है।

यह ऐप Kinemaster Corporation ने विकसित किया गया है। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अभी तक इस ऐप को 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसको यूजर रेटिंग 4 स्टार मिली है।

Kinemaster app install
Kinemaster ऐप के फीचर्स
मल्टीपल लेयर्सरियल टाइम रिकॉर्डिंग
एनीमेशन स्टाइलइफेक्ट्स
टेक्स्ट एंड फॉण्टसोशल शेयरिंग
बैकग्राउंड म्यूजिकऑडियो फ़िल्टर
ट्रिंमिंगट्रांजीशन इफ़ेक्ट
स्टिकरस्पीड कण्ट्रोल

Power Director – Video Editor App

वीडियो की एडिटिंग के मामले में Power Director भी काफी उपयोगी है। ऐप का इंटरफ़ेस काफी सरल है और यूजर फ्रेंडली है। ऐप से अलग-अलग डिज़ाइन में फोटोज का स्लाइड शो वीडियो बना सकते है। ऐप के वाटरमार्क से बचने के लिए इसका प्रीमियर एडिशन खरीदना पड़ेगा। पावरडायरेक्ट वीडियो ऐप इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो रहा है।

इसको सायबरलिंक कॉर्प ने विकसित किया गया है। अभी तक ऐप को प्ले स्टोर से 60 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है जिससे प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग है।

powerdirect app
Power Director: ऐप के फीचर्स
क्रोमा कीड्रीम एंड रोटेट वीडियो
वीडियो फैक्टवीडियो स्टेबलाइजेशन
ओवरले और ब्लडिंग मोडमल्टीप्लेयर
टेक्स्ट एनीमेशन एंड वीडियोफोटो वीडियो एडिटर
वॉइस और म्यूजिक ओवरहाई क्वालिटी सेव एन्ड शेयरिंग

GoPro Quik: Video Editor

GoPro Quik एक बहुत ही शानदार और यूजर फ्रेंडली ऐप है। इसमें यूजर को अपनी फोटो सेलेक्ट करके करके ऐप से वीडियो में कन्वर्ट करना है। आप अपनी पसंद के स्टाइल को भी चुन सकते है साथ ही ऐप यूजर को सॉन्ग और म्यूजिक अपलोड की सुविधा मिलती है। बहुत से यूजर यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए वीडियो को एडिट कर रहे है। GoPro काफी लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप बन चुका है और इसको प्ले स्टोर से 10 मिलियन टाइम से भी अधिक इंस्टाल किया गया है। प्ले स्टोर पर इसने काफी मजबूत रेटिंग 4.7 बना रखी है।

gopro app
GoPro Quik: ऐप के फीचर्स
टेक्स्ट फोंट्सट्रिम शॉट्स मैन्युअली
ऑटो-सिंक तो म्यूजिकवीडियो एडिटिंग स्टाइल्स
फिल्टर्सऐड फोटो, म्यूजिक, वीडियोस टेक्स्ट

Video Maker Music Video Editor

यह वीडियो एडिटिंग ऐप यूजर्स को वीडियो एडिटिंग के बहुत से फीचर्स दे रहा है जिनसे कोई भी अपनी फोटोज से वीडियो तैयार कर सकता है। यह ऐप काफी लोकप्रिय हो रहा है। ऐप से अपनी फोटो एडिट करके सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते है। यूजर फोटो की विभिन्न स्लाइड भी बना सकते है। यह ऐप प्ले स्टोर से Filmigo नाम से भी सर्च कर सकते है। वीडियो मेकर म्यूजिक को Enjoy Mobi ने विकसित किया है। एप को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी अधिक टाइम पर डाउनलोड किया गया है। इस वजह से इसकी प्ले स्टोर रेटिंग 4.5 बन चुकी है।

video maker music editor
Video Maker Music: ऐप के फीचर्स
म्यूजिक गैलरीकट, मर्ज, ट्रिम, स्प्लिट
क्रिएटिव सबटाइटलडायरेक्टली शेयर ऑन सोशल मीडिया
एक्सपोर्ट वीडियो इन हाई क्वालिटीटेक्स्ट एंड फोंट्स स्टाइल

Scoompa Video: Slideshow Maker and Video Editor

फोटो से वीडियो बनाने वाला एक बहुत ही शानदार मोबाइल ऐप है जिससे फोटो से अच्छी क्वालिटी की वीडियो आसानी से बनती है। इस समय यह ऐप इंटरनेट पर वीडियो एडिटिंग ऐप की लिस्ट में टॉप 5 में आ रहा है। फोटो से स्लाइड शो बनाने में यह एक बहुत अच्छा वीडियो मेकिंग ऐप है। ऐप में बहुत से फ़िल्टर यूजर को अच्छी वीडियो बनाकर देते है। इस ऐप को स्कॉम्पा ने विकसित किया है और अभी तक इसको प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक टाइम बार इनस्टॉल किया जा चुका है। इसी वजह से यह ऐप 4.5 की रेटिंग बना पाने में सफल हो गया है।

scoompa video slideshow maker
Scoompa Video: ऐप के फीचर्स
स्टिकर्सफिल्टर्स
इंस्टेंट प्ले वीडियोऐड फोटो फ्रॉम वेब, गैलेरी और कैमरा
डिफरेंट वीडियो स्टाइल एंड एनिमेटेड वीडियो फ्रेम्समॉडिफाई सेव वीडियो
टेक्स्ट एंड फोंट्स

Photo Video Maker

ऐप के नाम से ही पता चल जाता है कि यह एक फोटो से वीडियो मेकिंग ऐप है। ऐप को यूजर के फोटो से वीडियो बनाने के लिए तैयार किया गया है। पहले तो ऐप से सिर्फ फोटो एडिट होती थी किन्तु बाद में इससे फोटो से वीडियो बनाने के फीचर भी डाले गए। बड़ी बात यह है कि फोटो से वीडियो तैयार करने से पहले फोटो की एडिटिंग भी की जाएगी। आप चाहे तो अपनी पसंद का सांग भी फोटो वीडियो से जोड़ सकते है। प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 मिलियन से अधिक टाइम बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग स्टार 4.1 है।

photo video maker
Photo Video Maker: ऐप के फीचर्स
सिंपल इंटरफ़ेससपोर्ट हाई रेसोलुशन इमेज
फोटो फ्रेम विथ डाइवर्स कलर्सऐड टेक्स्ट, स्टिकर्स एंड एडिट फोटोज
शेयर वीडियो ऑन फेवरेट ऍपऑटोमेटिकली सेविंग वीडियो तो एंड्राइड डिवाइस
फ्री थीम विथ स्टन्निंग एंड एडवांस इफ़ेक्ट

quik – free video editor for photo

क्विक ने अच्छे फोटो वीडियो मेकिंग ऐप की लिस्ट में अच्छी जगह बनाई है चूँकि ऐप में प्रभावी एवं शानदार फीचर है। एक यूट्यूब यूजर के लिए ये ऐप अच्छी वीडियो एडिटिंग में मदद देता है। यूजर अपनी वीडियो को हाई डेफिनेशन में भी एक्सपोर्ट कर सकेंगे। अपने नाम Quik की ही तरह ही ऐप फोटो से वीडियो क्रिएट करने में कम समय लेकर अच्छी क्वालिटी देता है। प्ले स्टोर पर ऐप को 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसको 4 से ज्यादा रेटिंग मिल रही है।

quik app
quik: ऐप के फीचर्स
एनिमेशनस्टीकर
इफैक्ट्सऑडियो फिल्टर
सोशल शेयरिंगबैकग्राउंड म्यूजिक
मल्टीपल लेयर्सरियल टाइम रिकॉर्डिंग
ट्रिंमिंग एन्ड कटिंग

Music Video Maker

यह दूसरे वीडियो ऐप की तुलना में थोड़ा नया लेकिन कारगर ऐप है जोकि अपनी विशेषताओं के कारण यूजर्स में काफी लोकप्रिय हुआ है। इसके इफेक्ट से फोटोज को एक नया फॉर्म दे सकते है। और तैयार वीडियो को भी बहुत तरह से एडिट कर सकते है। ऐप के फीचर्स से यूजर अपनी वीडियो को आकर्षक बना सकते है। खासकर सोशल मिडिया के यूजर अपनी फोटो को काफी शानदार कर सकते है। ऐप को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा टाइम डाउनलोड हुआ है और इसकी रेटिंग 4.5 है।

music video maker app
Music Video Maker: ऐप के फीचर्स
ऐड फोटो एंड वीडियो क्लिप्सरियल टाइम रिकॉर्डिंग
फ्री म्यूजिक क्लिप्सएनिमेशन
ट्रिमिंग एन्ड कटिंगस्टीकर
वीडियो कण्ट्रोलबैकग्राउंड म्यूजिक
सोशल मीडिया शेयरऑडियो फिल्टर
इफैक्ट्समल्टीपल लेयर्स
स्लो मोशन, टाइम लेप्स और हाइपर स्पीड

Pixgram- Video Photo Slideshow

फोटो एडिट करने और म्यूजिक को अपलोडिंग ऐप में यह ऐप टॉप 10 ऐप की लिस्ट में आता है। यह साइज (10 एमबी) में भी दूसरे ऐप से छोटा ही है। यूजर बड़ी सरलता से ऐप इस्तेमाल कर सकता है चूँकि ऐप का इंटरफ़ेस काफी यूजर फ्रेंडली है। Pixgram ऐप को Switt Computing Inc. कंपनी ने विकसित किया है। ऐप में आपको बहुत से खास इफेक्ट भी मिलेंगे जो वीडियो को ज्यादा रंगीन एवं आकर्षक बनाएंगे। ऐप बिना किसी चार्ज के प्ले स्टोर से डाउनलोड होगा। ऐप को प्ले स्टोर से 1.5 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4.3 स्टार है।

pixgram vidio photo app
Pixgram: ऐप के फीचर्स
मल्टीपल लेयर्सस्टीकर
ऑडियो फिल्टरसोशल शेयरिंग
इफैक्ट्सएनिमेशन
ट्रिमिंग एन्ड कटिंगरियल टाइम रिकॉर्डिंग
बैकग्राउंड म्यूजिक

Photo Video Editor

अपनी फोटोज से वीडियो बनाकर कोई सांग जोड़ने में ये ऐप काफी मददगार है। इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना भी आसान है जोकि बिल्कुल निःशुल्क होगा। फोटो वीडियो बनाने में यह अन्य ऐप से कम नहीं है। इसमें थोड़े फीचर कम-ज्यादा हो सकते है। Photo Video Editor को प्ले स्टोर से 10 मिलियन बार से ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4.1 आ रही है। ऐप में दिए गए अलग-अलग इफ़ेक्ट से बहुत अच्छे वीडियो बना सकते है।

photo video editor app
Photo Video Editor: ऐप के फीचर्स
ऐड फोटोएनिमेशन
स्टीकरस्टन्निंग फिल्टर्स
फ्री म्यूजिक क्लिपमल्टीपल लेयर्स
बैकग्राउंड म्यूजिकसोशल शेयरिंग
ऑडियो फिल्टरवीडियो कण्ट्रोल
रियल टाइम रिकॉर्डिंग

Magisto – Video Editor & Music Slideshow Maker

यह ऐप यूट्यूब के बाद ऑनलाइन वीडियो को शेयर करने के मामले में दूसरा सबसे अच्छा मंच है। किन्तु सिर्फ छोटे वीडियो बनाने में ही मदद करेगा। आज के समय में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर शॉर्ट्स वीडियो काफी चलन में है। इस प्रकार से छोटे वीडियो को एडिट करने ऐप काफी उपयोगी है। अभी इस ऐप से आप 10 मिनट से कम समय का ही वीडियो बना सकेगें और इससे ज्यादा समय के लिए आपको ऐप का सबक्रिप्शन लेना होगा।

इस ऐप को Vimeo नाम की कंपनी ने विकसित किया है। अभी तक प्ले स्टोर से 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इस वजह पर प्ले स्टोर पर ऐप को 4.3 रेटिंग मिल चुकी है।

magisto app
Magisto : ऐप के फीचर्स
फिल्टर्सट्रांजीशन
स्टीकरस्टाइलिस्ट इफेक्ट्स
टेम्पलेट

ActionDirector

वीडियो मेकिंग में दूसरी ऐप की ही तरह काफी शानदार एवं कारगर है। ऐप में आपको एनिमेटेड, रंगीन और आकर्षक ट्रांजीशन फीचर मिल जाते है। ऐप से यूजर को अपनी वीडियो को Slo-Mo इफेक्ट्स में बदलने का मौका रहता है। यह ऐप साइबरलिंक कॉर्प कम्पनी ने विकसित किया है। अभी तक प्ले स्टोर से ऐप को 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इससे प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 आ रही है।

ActionDirector: ऐप के फीचर्स
रंगीन फिल्टर्सरिपीट रिवर्स
स्लो-मो इफेक्ट्सस्टिकर्स
कूल ट्रांजीशन

FimoraGo

यह बहुत उम्दा वीडियो ऐप है जिसको इस्तेमाल करके आप बहुत ही पेशेवर अंदाज़ में वीडियो को एडिट कर सकते है। ऐप से यूजर अपनी बहुत सी फोटो से वीडियो क्रिएट कर सकेंगे। इस ऐप को Wondershare Software (H.K.) Co. Ltd. ने विकसित किया है। ऐप को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है जिससे इसकी रेटिंग 4 बनी हुई है।

FimoraGo: ऐप के फीचर्स
ट्रांजीशनरिवर्स
क्रॉप एन्ड ट्रिमस्टाइलिस्ट थीम्स
इफेक्ट्सटेक्स्ट एन्ड फोंट्स
बैकग्राउंड म्यूजिक
स्लो मोशन

photo to video maker apps से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर

इस समय सबसे अच्छा वीडियो ऐप कौन सा है?

फोटो से वीडियो बनाने के मामले में सबसे उपर्युक्त ऐप KineMaster, GoPro Quik और Music Video Maker है।

यूट्यूब यूजर के लिए सबसे अच्छा वीडियो ऐप कौन सा है?

वैसे तो लेख के सभी ऐप वीडियो एडिटिंग में अच्छे है। फिर भी यूट्यूब वीडियो के लिए KineMaster और PowerDirector ऐप काफी अच्छे रहेंगे।

फोटो वीडियो मेकिंग ऐप को कैसे डाउनलोड करते है?

फोटो विडीयो मेकिंग एन्ड एडिटिंग ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। ये सभी ऐप एंड्राइड एवं आईओएस के लिए इस्तेमाल होंगे।

इंस्टाग्राम रील मेकिंग में कौन-सा ऐप अच्छा रहेगा?

एक अच्छी इंस्टाग्राम रील बनाने में PowerDirector ऐप काफी अच्छा रहेगा। इसके अलावा कुछ अन्य ऐप जैसे VN Video Editor, FilmoraGo एवं InShot भी अच्छे रहेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram